एग्रीश्योर फंड योजना : सरकार दे रही कृषि स्टार्टअप को 25 करोड़ तक का वित्तीय समर्थन, संपूर्ण जानकारी

AgriSure Fund Scheme : आज के समय में भारतीय विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं, चाहे एडवांस टेक्नोलॉजी हो या स्टार्टअप । शहरी क्षेत्रों में काफ़ी तेज़ी से लोग स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं लेकिन वहीं बहुत लोग ऐसे भी हैं जो स्वयं स्टार्टअप शुरु करना चाहते हैं परंतु उनके पास पर्याप्त निवेश राशि उपलब्ध नहीं होती।

इसलिए भारत सरकार ने नाबार्ड के साथ मिलकर AgriSURE योजना की शुरूआत की है, जिसके माध्यम से कृषि क्षेत्र से संबंधित स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए ₹750 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी, ताकि प्रत्येक स्टार्टअप मालिक को स्वयं का स्टार्टअप शुरु करने के लिए वित्तीय सहायता मिले। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कैसे आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं?

AgriSure Fund Yojana क्या है?

एग्रीश्योर योजना की शुरूआत कृषि मंत्री “शिवराज सिंह चौहान” ने दिल्ली में की थी, जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवाचार और स्थायी व्यवहार को बढ़ावा देना है। ₹750 करोड़ रुपए की फंडिंग पूल के साथ यह स्कीम विशेष रूप से उन कृषि स्टार्टअप, एफपीओस और को-ऑपरेटिव के लिए बनी है जो खेती के पारंपरिक तरीकों को टेक्नोलॉजी और नए तरीकों से आगे बढ़ा रहे हैं।

इस योजना के तहत, हर पात्र नागरिक को 10 लाख से 25 करोड़ रुपए तक का वित्तीय समर्थन प्रदान किया जाएगा। इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 2025 तक 1 हज़ार स्टार्टअप को फंडिंग किया जाएगा, जो भारत के खेती के लैंडस्कैप को सुधारने में मदद करेगा।

योजना का नामAgriSURE Fund Scheme
आरंभ हुई3 सितंबर, 2024
जारीकर्ताकृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
विभागकृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास  
Fund₹750 करोड़ निर्धारित किए
AgriSURE Full FormAgriculture Fund For Startup and Rural Enterprises
उद्देश्यभारत में कृषि और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना और वित्तीय सहायता देना
लाभार्थीअनुभवी किसान, स्टार्टअप मालिक
लाभ10 लाख से ₹25 करोड़ तक का वित्तीय समर्थन
आवेदन कैसे करेंऑफलाइन
Official Websitewww.nabard.org/agrisure.aspx https://www.nabventures.in/  
Contact Email agrisure@nabard.org

एग्रीश्योर योजना के प्रमुख लाभ

  • एग्रिश्योर फंड स्कीम के तहत ₹25 करोड़ रुपए की बड़ी फंडिंग के अतिरिक्त खाद, बीज आदि के लिए लोन एवं 30% से 50% तक जी सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • एग्रीश्योर फंड के जरिए उन स्टार्टअप्स को तकनीकी एवं वित्तीय सहायता मिलेगी, जो कृषि और ग्रामीण व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीकें और सेवाएँ ला रहे हैं।
  • इस फंड का उपयोग किसानों के लिए खेत स्तर पर किराए पर मशीनरी देने, एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन) का समर्थन करने, और आईटी आधारित सेवाएं प्रदान करने जैसे कामों में किया जाएगा।
  • नाबार्ड की एक सहायक कंपनी “नैबवेंचर्स लिमिटेड” इस फंड की निवेश प्रबंधक है।
  • यह फंड सेबी में “श्रेणी-II वैकल्पिक निवेश फंड” के रूप में पंजीकृत है।
  • सरकार का लक्ष्य है कि यह स्कीम भारत के 15000 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचे ताकि आने वाले वर्ष में इसका प्रभाव किसानों पर हो।
  • यह योजना किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।
  • सरकारी सहायता कई राज्य सरकारें द्वारा इस योजना के लिए किसानों को सब्सिडी भी देती हैं।

AgriSURE Fund के उद्देश्य

  • कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में स्टार्टअप्स को निवेश के लिए अनुकूल माहौल और संसाधन उपलब्ध कराना।
  • एग्रीकल्चर ईकोसिस्टम में नए स्टार्टअप्स को तेजी से विकसित करना।
  • ऐसे क्षेत्रों में AIF के लिए पूंजी बढ़ाना, ताकि वे किसानों और एफपीओ जैसी संस्थाओं के लिए बेहतर सेवाएं दे सकें।
  • नए, तकनीक आधारित, और उच्च जोखिम वाली परियोजनाओं को प्रोत्साहन देना, ताकि युवा उद्यमी कृषि क्षेत्र में काम करें।
  • कृषि और एग्रीटेक स्टार्टअप्स को वित्तीय मदद देकर उनकी ग्रोथ में सहयोग करना।
  • ग्रामीण इलाकों में आधुनिक तकनीक और मशीनरी तक पहुंच को बढ़ावा देना, जिससे कृषि मूल्य श्रृंखला को और मजबूत बनाया जा सके।
  • तकनीकी रूप से योग्य युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करना, ताकि वे कृषि को एक पेशे के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित हों।
  • शहरी युवाओं को कृषि में स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना, जिससे ग्रामीण और शहरी युवा मिलकर लाभ उठा सकें।

एग्रोश्योर फंड के लक्षित लाभार्थी कौन है?

एग्रीश्योर फंड के तहत लगभग 85 स्टार्टअप्स को समर्थन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है, ये स्टार्टअप्स कृषि, खाद्य प्रसंस्करण (फूड प्रोसेसिंग), पशुपालन, मछली पालन, कृषि मशीनीकरण, जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी), अपशिष्ट प्रबंधन (वेस्ट मैनेजमेंट), और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में काम करेंगे।

इस स्कीम का लाभ किसानों, एफपीओ, और अन्य प्राथमिक सहकारी समितियों को दिया जाएगा है, जिससे कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास हो सके। साथ ही जिनके पास मजबूत व्यवसाय मॉडल और और उच्च प्रभाव वाले तकनीक समाधान होगा।

AgriSURE Fund के लिए आवेदन कैसे करें? (AgriSURE Fund का लाभ कैसे लें?)

यदि AgriSure  Fund के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा क्योंकि इसमें आवेदन करने के लिए कोई ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है।

  • एग्रीश्योर योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं
  • www.nabard.org/agrisure.aspx  और www.nabventures.in पर यहां आपको सभी गाइड लाइन और एप्लिकेशन फॉर्म मिल जाएगा।
  • जिसे आपको अपने नज़दीकी नाबार्ड ऑफिस जाकर जमा करना होगा, आवेदन से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण भी आप प्राप्त कर सकेंगे।
  • यदि आप नहीं जानते कि आपके जिले में नाबार्ड ऑफिस कहां हैं तो आप निम्न चरणों का पालन करके पता लगा सकते हैं 👇
  • गूगल पर जाएं और Nabard district office सर्च करें, पहले आए वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां अपना जिला चुनें, इस तरह आपको नज़दीकी नाबार्ड ऑफिस का पता चल जाएगा।
  • ध्यान रखें दो जिलों के लिए एक ही नाबार्ड ऑफिस हो सकता है।

Read Also 👇🏻

महत्त्वपूर्ण शब्द

एग्रीश्योर योजना एक सभी कृषि स्टार्टअप मालिक के एक महत्त्वपूर्ण स्कीम है जो अनुभवी किसानों को स्टार्टअप क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए वित्तीय समर्थन प्रदान करती है। यदि आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो अपने नज़दीकी नाबार्ड ऑफिस में जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment