आज के समय बहुत लोग अपने करियर को लेकर काफ़ी चिन्तित रहते हैं क्या करें और क्या नहीं ? यदि जोब के बारे में सोचते हैं तो वहां कम्पटीशन और क्वालिफ़िकेशन के चलते 8 से 12 घंटे तक काम करना होता है और ऑफ़लाइन बिजनेस करने के बारे में सोचते हैं तो इसके लिए पैसा चाहिए ।
लेकिन – आज के डिजिटल युग में, इंटरनेट ने व्यक्तियों के लिए अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने और महत्वपूर्ण आय उत्पन्न करने के लिए अनगिनत अवसर खोले हैं । बहुत सारे लोग प्रति माह 1 लाख रुपये या उससे अधिक कमाना चाहते हैं, जो एक सराहनीय गोल है ।
हालाँकि, यह समझना आवश्यक है कि कोई भी काम ऐसा नहीं है जिसे शुरू करते ही आप एक लाख रुपए कमा लेंगे बल्कि सबसे पहला गोल हर व्यक्ती का यह होना चाहिए कि जिस काम से वह पैसे कमाना चाहता है उसे पूर्ण रूप से सीखे ।
तो आज का हमारा विषय है 2024 में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं – Unique Tips चलिए जानते हैं कि एफीलिएट मार्केटिंग क्या है कैसे काम करती है और इससे पैसे कैसे कमाएं ।
यह बिजनेस लगातार ग्रो होता जा रहा है और पूरी दुनिया में लोकप्रिय है l एफीलिएट मार्केटिंग का मार्किट साइज़ सन् 2022 की रिपोर्ट के अनुसार 8.2 बिलियन डॉलर था 2023 में यह बढ़कर 17 बिलियन डॉलर हो गया और एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि 2030 तक यह मार्किट 40 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी ।
इस रिपोर्ट से पता चलता है कि यह इंडस्ट्री लगातार ग्रो कर रही है और इसमें पैसा भी बहुत अधिक मात्रा में है और यह एक ग्रीन सिग्नल है क्योंकि कोई भी ऑनलाइन बिज़नेस शुरु करने से पहले उस बिज़नेस के पैरामीटर्स को जानना होता है और उस मार्किट या इंडस्ट्री का लगातार ग्रो होना यह बहुत आवश्यक पैरामीटर है ।
Table of Contents
Affiliate Marketing क्या है ?
Affiliate का अर्थ होता है संबद्ध तथा Marketing का अर्थ होता है विपणन, चलिए आसान भाषा में समझते हैं ‘किसी कंपनी के प्रॉडक्ट को कस्टमर को बेचना’ विपणन कहलाता है इन दोनों शब्द के अर्थों से आप एफिलिएट मार्केटिंग का अर्थ समझ गए होंगे चलिए एक बार आपकों इसे उदाहरण के द्वारा समझाते हैं ।
मान लीजिए एक कंपनी X है जिसका कोई प्रॉडक्ट Y है आपने इस प्रॉडक्ट को अपने ब्लॉग या इंस्टाग्राम पेज या फेसबुक पेज या यूट्यूब चैनल या कोरा अकाउंट या अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करके बेच दिया तो आपकों कंपनी एक फिक्स्ड अमाउंट कमीशन देगी यह एक सरल भाषा में एक उदाहरण था अब एफीलिएट मार्केटिंग को स्टेप बाई स्टेप समझते हैं ।
एफिलिएट मार्केटिंग को कोई भी स्टार्ट करके पैसे कमा सकता है चाहे आप स्टूडेन्ट हैं, एंप्लॉय हैं, हाउसवाइफ या अन्य क्षेत्र से जुड़े हैं l जब आप इस क्षेत्र में अच्छा अनुभव प्राप्त कर लेते हैं तब आप करोड़ों तक का सफ़र तय कर सकते हैं ।
Affiliate Marketing कैसे करें ?
एफिलिएट मार्केटिंग को शुरू करने के लिए यहाँ कुछ स्टेप दिए गए हैं जिन्हें फ़ोलो करके आप इसे शुरू कर सकते हैं और लाखों कमा सकते हैं –
Step 1
एफ़िलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको इसे अच्छे से समझना होगा यह क्या है ? एफ़िलिएट मार्केटिंग एक प्रकार की मार्केटिंग है जिसमें आप इंटर्नेट के द्वारा डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करके किसी प्रॉडक्ट, सर्विस या कोर्स आदि को ऑनलाइन प्रमोट करके सेल करते हैं जिसके लिए आपको प्रति सेल पर कमीशन प्राप्त होता है l
एफ़िलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास किसी भी ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर फ़ोलोवर्स या ज्यादा लोगों के साथ जुड़े रहना बहुत जरूरी है खास तौर से जब आप पार्ट टाइम या एक्सट्रा इनकम के लिए एफ़िलिएट मार्केटिंग के बिजनेस को शुरु कर रहे हैं l
Step 2
अगर आप इस बिजनेस को फ़ुल टाइम में करना चाहते हैं या इस बिजनेस में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो एफ़िलिएट मार्केटिंग को हलके में बिल्कुल न लें l एफ़िलिएट मार्केटिंग बहुत ही लोकप्रिय और लगातार ग्रो होने वाला बिजनेस है l इसलिए पहले आप एफ़िलिएट मार्केटिंग करना सीखे, इसके लिए आप फ़्री या पेड कोर्स से सीख सकतें हैं और एक अच्छे एफ़िलिएट मार्केटर बन सकते है ।
Step 3
एफ़िलिएट मार्केटिंग सीखने के बाद आपको किसी अच्छी ई-कॉमर्स वेबसाइट के एफ़िलिएट प्रोग्राम को जोइन करना होगा l वर्तमान में बहुत सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट उपलब्ध हैं जहाँ आप इनके एफ़िलिएट प्रोग्राम को जोइन करके अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं l यह एक बहुत ध्यान देने वाली स्टेप है, यहाँ पर आपको किसी अच्छी एफ़िलिएट कमीशन प्रदान करने वाले कंपनी, ई-स्टोर, ई-कॉमर्स का चुनाव करना है l
जैसे – Clickbank, ShareASale, CJ Affiliate, Shopify, eBay आदि ये काफ़ी अच्छा कमीशन प्रदान करते हैं और इसके अलावा आप Amazon, Flipkart, EarnKaro, Myntra, Shopsy आदि को आसानी जोइन कर सकते हैं । बस आपको इनके एफ़िलिएट प्रोग्राम को जोइन करके अपने एफ़िलिएट लिंक को लोगों को शेयर करना होगा l
Step 4
एक एफ़िलिएट प्रोग्राम को जोइन करने के बाद आपका सबसे महत्त्वपूर्ण काम है कि आप एक स्ट्रेटजी के साथ प्रॉडक्टस को प्रमोट करें l समझ नहीं आया, पढ़िए समझाते हैं – यहाँ पर आपको अपनी स्किल का इस्तेमाल करना है जो आप कोर्स में सीखेंगे l आज के समय में कुछ न कुछ नया ट्रेंड चलता ही रहता है, आपको यहाँ पर ऐसे प्रॉडक्ट, समान को सर्च करना है जिसे लोग ज्यादा प्रचेस कर रहे हैं या मार्केट में आए नए अच्छे प्रॉडक्ट जो लोगों को खरीदना चाहिए l
दूसरी सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण बात है कि आप अपनी ऑडियंस को पहचाने कि आपकी ऑडियंस कैसी है ? मान लीजिए आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स हैं और आप एजुकेशन से संबंधित कॉन्टेंट शेयर करते हैं तो आपको अपनी ऑडियंस को मद्देनजर रखते हुए एजुकेशन से संबंधित प्रॉडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट करके एफीलिएट करना है । इस पर अच्छे से रिसर्च करें और पता लगाए कि आपकी ऑडियंस या लोगों को किस चीज की जरूरत है l
Step 5
आप जान चुके हैं कि एफ़िलिएट मार्केटिंग क्या है और इसे कैसे करते हैं । यही हमारी 5वीं स्टेप है अब आपको एक स्ट्रेटजी बनानी होगी l जिससे आप ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़कर एफ़िलिएट मार्केटिंग कर सकें, इसके लिए आप अपनी एक प्रोफ़ेशनल वेबसाइट डेवलप करें और इसके डिजाइन को अच्छे से कस्टमाइज करें कर सकते हैं जो आपकी ब्रांड पहचान को दर्शाता है l
सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेन्ट मार्केटिंग, ऑनलाइन विज्ञापन, ईमेल मार्केटिंग स्ट्रेट्जी, या अपना यूट्यूब चैनल, ब्लॉग, ई-कॉमर्स स्टोर बनाने पर विचार करें । ये काफ़ी अहम पहलु हैं इन सभी पर धीरे धीरे काम करें और उसमें अच्छी ग्रोथ हासिल करें l एक अच्छी स्ट्रेट्जी बनाएं और ऐसे प्रॉडक्टस को सर्च करें जिसमें आपको अच्छा कमीशन प्राप्त हो l
Last Step
इस प्रकार आप पहले फ़्री में एफ़िलिएट मार्केटिंग को गहराई से समझें और इन स्टेप को फ़ोलो करके स्ट्रेटजी बनाकर काम करें l यह एक बहुत ही बढिया ऑनलाइन बिजनेस हैं और जब आप एफ़िलिएट मार्केटिंग के मास्टर बन जाएंगे, फ़िर आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि आप कितना पैसा कमाएंगे l
इसलिए सबसे पहले आपको मोटिवेट रहना है और लगभग 6 महीने तक लगातार काम करना है l इन 6 महीने के अंदर ही आपको रिजल्ट मिलना शुरू हो जाएगा l यहाँ पर आपको इंटर्नेट से ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर नए ट्रेंड से अपडेट अपडेट रहना है और एफ़िलिएट मार्केटर्स की कम्यूटी, ग्रुप को जोइन करना है LinkedIn, Facebook, Google, Youtube आदि प्लेटफ़ार्म पर ।
अन्य पढ़ें – Clickworker से पैसे कैसे कमाएं – Review By Team X
Affiliate Marketing से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
किसी भी ऑनलाइन बिजनेस को शुरु करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने होते हैं ताकि लंबे समय के लिए अपने बिजनेस को चला सकें और अपने बिजनेस में एक एम्पलोई टीम बनाकर घर बैठे इनकम कर सकें l चलिए जानते हैं कैसे आप अपने ऑनलाइन बिजनेस (एफीलिएट मार्केटिंग) को शुरू करके, इन टिप्स को फ़ॉलो करके ऑनलाइन क्षेत्र में अपने बिजनेस को सफल बना सकते हैं। यहाँ कुछ महत्वपूर्ण टिप्स है –
मार्केट रिसर्च – अपनी टार्गेट ऑडियंस को ट्रैक करें और उनके ऑनलाइन खरीददारी के बिहेवियर(व्यवहार), प्राथमिकताओं को समझने के लिए अच्छे से ऑनलाइन मार्केट पर रिसर्च करें। लोगों की प्रॉडक्टस खरीदने की स्ट्रैटजी को समझे, अपने competitors की पहचान करें और उनकी ऑनलाइन उपस्थिति और स्ट्रेटजी को एनालाइज़ करें। आपकी यह रिसर्च मार्केट में लोगों की जरूरतों को पूरा करने और दूसरे मार्केटर्स से खुद को अलग करने के लिए मदद करेगी।
अपने गोल्स और स्ट्रेट्जी बनाएं – अपने ऑनलाइन बिजनेस गोल्स को स्टार्ट करने के लिए छोटे छोटे स्टेप बनाएं और उन्हें फ़ॉलो करें क्योंकि अक्सर लोग बड़े बड़े स्टेप बना लेते हैं लेकिन उन्हें पूरा करना मुश्किल हो जाता है l इसलिए अपने बिजनेस के लिए गोल्स सेट करें कि आप क्या हासिल करना चाहते हैं और एफ़िलिएट मार्केटिंग करने के लिए स्ट्रेटजी बनाएं चाहे वह किसी ब्रांड को लोगों में प्रमोट करके फ़ेमस करना हो, बिक्री बढ़ाना हो या अपने कस्टूमर बेस को बढ़ाना हो आदि चीजों पर ध्यान दें और एक बेहतर मार्केटिंग स्ट्रेटजी को बनाएं l
अपनी प्रोफ़ेशनल वेबसाइट बनाएं – ऑनलाइन क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए अपनी खुद की प्रोफ़ेशनल वेबसाइट बनाएं । अपनी प्रोफ़ेशनल वेबसाइट डेवलप और डिजाइन करने में पैसा इन्वेस्ट करने से न डरे क्योंकि यह आपको आगे चलकर दुगना रिटर्न देगी l यही वेबसाइट ऑनलाइन क्षेत्र में आपकी पहचान और ब्रान्ड को दर्शाता है l आपनी वेबसाइट को मोबाइल-रिस्पोन्सिव बनाएं जो लोगों के मोबाइल पर जल्दी लोड होती है और नेविगेट करने में आसान है। वेबसाइट बनाने के साथ ही साइट पर High-quality content पब्लिश करें ताकि लोग आपसे जुड़े l
एसईओ (SEO) : सर्च इंजन रिजल्ट में अपनी वेबसाइट की visibility(स्थान) में सुधार करने के लिए इफ़ेक्टिव एसईओ स्ट्रेट्जी को इम्प्लेमैन्ट करें(लागू करें)। अपने बिजनेस के लिए रेलेवैन्ट सर्च टर्म कीवर्ड्स की पहचान करने के लिए कीवर्ड रिसर्च करें और अपनी वेबसाइट कंटेन्ट को एसईओ फ़्रैन्ड्ली बनाएं । मेटा टैग, हेडिंग और ऑल्ट टैग जैसे ऑन-पेज एसईओ एलिमेन्ट पर ध्यान दें। नियमित रूप से अपनी वेबसाइट के एसईओ प्रफ़ोमैन्स की निगरानी करें और सर्च इंजन एल्गोरिदम में परिवर्तन के आधार पर अपनी strategies को डेवलप करें।
ऑनलाइन मार्केटिंग और प्रचार : अपने बिजनेस को सही ढंग से प्रमोट(प्रचार) करने के लिए एक ऑनलाइन मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाएं । अपने टार्गेट दर्शकों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग और ऑनलाइन विज्ञापन जैसे विभिन्न चैनलों का उपयोग करें और whatsapp group, Telegram channel, Facebook page,group, Youtube channel बनाएं । प्रत्येक प्लेटफॉर्म के लिए अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी तैयार करें और रिजल्ट प्राप्त करने के लिए अपने अभियानों और मार्केटिंग के प्रदर्शन को लगातार एनालाइज़ करें।
डेटा एनालिटिक्स और मीजर्मेन्ट : ऑनलाइन बिजनेस को मैनेज करने और नजर रखने के लिए डेटा एनालिटिक्स टूल्स द्वारा कही से भी, कभी भी ऑनलाइन बिजनेस को अच्छे से मैनेज किया जा सकता है और निगरानी, प्रोफ़िट, लोस और वर्तमान में चल रहे बिजनेस की प्रफ़ोमैन्स को लाइव देख सकते हैं l
Key performance indicators (केपीआई) को ट्रैक और मापने(measure) के लिए एनालिटिक्स टूल का लाभ उठाएं । अपने ऑनलाइन प्रदर्शन में insight प्राप्त करने के लिए वेबसाइट ट्रैफ़िक, कन्वर्जन रेट, इंगेजमेन्ट मेट्रिक्स और बिक्री डेटा की निगरानी करें । इस डेटा का उपयोग inform decision लेने, इम्प्रुवमेन्ट एरिया की पहचान करने और अपनी ऑनलाइन स्ट्रेटजी को बेहतर करने के लिए करें ।
डिजिटल लैंडस्केप लगातार विकसित हो रहा है, इसलिए उभरते ट्रैन्ड्स, तकनीकों और कंज्यूमर बिहेवियर में बदलाव के साथ अपडेट रहना बहुत जरूरी है। नई स्ट्रेटजी और प्लेटफार्मों का यूज करने के लिए तैयार रहें। बिजनेस कम्पटीशन से आगे रहने के लिए लगातार मार्केटिंग ट्रैन्ड्स और नई नई चीजों को सीखें और प्रोफ़ेशनल डेवलपमेन्ट के अवसरों की तलाश करें।
कस्टूमर फ़ीडबैक : किसी भी बिजनेस को अच्छे से ग्रो करने के लिए कस्टूमर फ़ीडबैक सबसे ज्यादा पावरफ़ुल तरीका है l अपने प्रॉडक्ट, सर्विस के लिए ग्राहकों से फ़ीडबैक प्राप्त करें और उनकी जरूरतों और प्राथमिकताओं को सुनें। नियमित रूप से सर्वेक्षणों, रिव्यूज और सोशल मीडिया इंटरैक्शन के माध्यम से फ़ीड्बैक प्राप्त करें। अपने प्रॉडक्ट ,सर्विसेज़ और ऑनलाइन बिजनेस को और बेहतर बनाने के लिए इन फ़ीडबैक का उपयोग करें ।
इस तरह आप इन स्टेप और स्ट्रेटजी को फ़ोलो करके, अपने बिजनेस को ऑनलाइन क्षेत्र में ग्रो कर सकते हैं, बड़े दर्शकों को आकर्षित कर सकते हैं और हाई रिवेन्यू जनरेट कर सकते हैं। धीरे धीरे आपको अच्छा एक्सपीरियन्स हो जाएगा फ़िर आप अपना खुद का ई-कॉमर्स स्टोर भी ओपन कर सकते हैं और एक प्रोफ़ेशनल एफ़िलिएट मार्केटर बनकर अपनी सर्विस लोगों को प्रोवाइड कराकर उनके प्रॉडक्ट, सर्विसेज़ को प्रमोट करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं l
आख़िरी शब्द – जरूर पढ़े
दोस्तों इस लेख में आपने जाना कैसे आप इस ऑनलाइन बिजनेस (एफीलिएट मार्केटिंग( को करके लाखों कमा सकते हैं l लेकिन यह बात ध्यान रखें कि आप एफीलिएट मार्केटिंग से इंस्टेंट पैसे नहीं कमा सकते, इसमें समय लगता है l इसलिए आपको मोटिवेट रहना है और कुछ भी हो जाए आपको हार नहीं मानना है, लगातार, मेहनत के साथ काम करना है l इस लेख में बताई गईं स्ट्रेटजी को अपना कर आप जल्दी ग्रो कर सकते हैं l
आशा करते हैं कि आपको इस ऑनलाइन बिजनेस को करने से संबंधित यह पूरी जानकारी पसंद आई होगी l दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछिए हम आपको अवश्य जवाब देगें ।
Top 10 Affiliate Program