Timebucks से दो घंटे काम करके कमाए हजारों रुपए – Review By Team X

आज के डिजिटल दौर में इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कमाने वाले बहुत ऐप्लिकेशन और वेबसाइट उपलब्ध हैं जिनमें से कुछ आपको सही में पैसे कमाने का अवसर प्रदान करते हैं और कुछ फ़ेक होते हैं l अगर आप एक एजुकेटिड व्यक्ति या कॉलेज, स्कूल में स्ट्डी करने वाले छात्र है तो Timebucks नामक प्लेटफार्म आपके लिए पैसे कमाने का बेहतर तरीका हो सकता है l

यहाँ पर हम आपको “Timebucks से दो घंटे काम करके कमाए हजारों रुपए” इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे, Timebucks क्या है?, Timebucks वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाएं?, क्या इस वेबसाइट से सच में पैसे कमाए जा सकते हैं?, इस वेबसाइट से पैसे कैसे निकाले जाते हैं? आदि सभी सवालो के जवाब आपको आज के इस लेख में मिल जाएंगे ताकि आपका समय बर्बाद न हो l

Timebucks क्या है? (what is Timebucks?)

टाइमबक्स एक GPT (गेट पेड टू) रिवार्ड साइट है जहां सर्वेक्षण करने, वीडियो देखने, ऐप इंस्टॉल करने, गेम खेलने आदि विभिन्न कार्यों और गतिविधियों को करने के लिए आप रियल कैश कमा सकते हैं l टाइमबक्स अन्य इनाम साइटों से अलग है क्योंकि यहाँ आप रियल कैश में भुगतान प्राप्त करते हैं, उपहार कार्ड में नहीं । Timebucks का स्वामित्व ऑस्ट्रेलियन क्लियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के पास है। आज के समय में दुनिया के अलग अलग देशों से लोग इस वेबसाइट से पैसे कमा रहे हैं l

Website NameTimeBucks.com
TaglineChanging the world , one task at a time
Referral ProgramAvailable
Join FeeFree
Sign up Bonus$0.700 USD
All Right ReservedAustralian Clearing Pty Ltd

वर्तमान में इस वेबसाइट की ऐप्लिकेशन प्ले स्टोर पर अवैलेबल है और 3.7/5.0 रेटिग, 500k+ डाउनलोड्स हैं l

TimeBucks पर अकाउंट बनाएं और $0.700 डॉलर प्राप्त करें

टाइमबक्स वेबसाइट पर अकाउंट बनाने का तरीका आसान है, चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप आपको क्या करना होगा –

  1. सबसे पहले आप वेबसाइट को इस लिंक से timebucks ऑपन करें l
  2. अब यह साइट आपके फ़ोन के ब्राउजर पर ओपन हो जाएगी l
  3. यहाँ पर Sign up और login का ओपशन दिखाई देगा, अब आप sign up पर क्लिक करें l
  4. इसके बाद अपनी ईमेल, पासवर्ड और फ़िर रिपीट पासवर्ड में वही पासवर्ड को डाले और कैपचा फ़िल करके Sign up now पर क्लिक करें l
  5. अगर आपके पास ईमेल नही है तो आप फ़ेसबुक से भी साइन अप कर सकते हैं l
  6. Sign up करते ही आप इस साइट पर पहुंच जाएंगे यहाँ पर आपको टर्म ऑफ़ सर्विस और प्राइवेसी पॉलिसी को एग्री करना होगा, इसके लिए “I agree” पर क्लिक करें l

इस तरह अकाउंट बनाते ही आपके वॉलेट में $0.500 डॉलर ऐड हो जाएगा l जिस ईमेल से आपने यहाँ पर साइन अप किया है उस पर एक वेरिफ़ाई मेल भेजा जाएगा l ईमेल में जाकर अपना अकाउंट वेरिफ़ाई करें l अब आप इस वेबसाइट के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे l

अब सबसे ऊपर लेफ़्ट में थ्री लाइन पर क्लिक करें और “Earn” पर जाए l अब सर्वे टैब पर क्लिक करें यहाँ आपको एक सर्वे दिखाई देगा इसे पूरा करें, इसमे आपको तीस सवालो के जवाब देने होंगे और इनके जवाब सवालो में ही छिपे होते हैं l

अगर आपको इन्ग्लिश नहींं आती तो आप इन्हें हिन्दी में कर सकते हैं, इसके लिए अपने ब्राउजर के सबसे ऊपर राइट में तीन डोट पर क्लिक करें और “Translate” पर क्लिक करें l आप चाहे तो इन्हें किसी और से भी इस सर्वे को पूरा करा सकते हैं l इसके लिए आपको 0.100 डॉलर मिलेंगे l

अब आप सबसे ऊपर लेफ़्ट में थ्री लाइन पर क्लिक करें और सेटिंग में जाएं l अपना नाम, एड्रेस, डेट ऑफ़ बर्थ, पोस्टकोड, कंट्री, स्टेट, जेन्डर डालकर अपनी प्रोफ़ाइल को अपडेट करे l इसके लिए आपको $0.100 डॉलर मिलेंगे l इस तरह आप यहाँ पर $0.700 डॉलर बिल्कुल फ़्री में प्राप्त कर सकते हैं l

Timebucks वेबसाइट से पैसे कमाएं (How to Earn money From Timebucks website?)

यहाँ पर आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं जैसे सर्वे करके, टास्क पूरे करके, ऐड देखकर, गेम खेलकर, वीडियोज देखकर, रेफ़र करके आदि कई तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं l चलिए जानते हैं इन फ़ीचर्स के बारे में –

Timebucks वेबसाइट पर कमाई के फ़ीचर्स

Surveys – यह इस वेबसाइट का मुख्य फ़ीचर है, यहाँ पर आप सर्वे करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं l इन सर्वे के द्वारा आपको आसान से सवालो के जवाब देने होते हैं, जैसे किसी प्रोडक्ट के बारे में, आपके द्वारा यूज किए जाने वाले घर के सामान के बारे में, लाइफ़ इन्सोरेन्स, स्ट्रीमिग प्लेटफ़ार्म के बारे में और आपके बारे में आदि सवालो के जवाब देने होते हैं l सर्वे करके लोग यहाँ पर सबसे ज्यादा पैसे कमाते हैं l एक दिन में आप कितने भी सर्वे कर सकते हैं और एक सर्वे करके आप अधिकतम 4 डॉलर तक कमा सकते हैं l प्रत्येक सर्वे के लिए भुगतान और समय भिन्न होता है l

Tasks – यहाँ पर आपको टास्क दिए जाते हैं जैसे किसी ऐप को इंस्टाल करना, किसी वेबसाइट पर साइन अप करना, यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करना, इंस्टाग्राम पर फ़ोलो करना आदि कई तरह के छोटे छोटे टास्क करने होते हैं l टास्क करने के लिए, Earn पेज पर टास्क के ओपशन पर क्लिक करें अब आपको tasks, submissions, Dispute के ओपशन दिखाई देंगे l tasks में आप टास्क करेंगे, Submission में आप अपने टास्क के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कौन से टास्क आपने किए हैं? कौन से टास्क पैन्डिग में हैं? आदि, Dispute में आप वह टास्क देख सकते हैं जिन्हें आप रिजेक्ट होने के बाद दोबारा Dispute करते हैं l

Refer – यहाँ पर आप अपने दोस्तों को रेफ़र करके, उनके द्वारा कमाए पैसो पर 15% प्रतिशत कमीशन कमा सकते हैं l लेकिन जब आप किसी को रेफ़र करते हैं तो आपको तुरंत कमीशन नहीं मिलेगा, जब वह अपने पैसे निकलने के लिए अपनी आई डी वेरिफ़ाई करेगा तब आपको $0.750 डॉलर मिलेंगे l इसके बाद आपको रेफ़र किए गए व्यक्ति द्वारा कमाए हर काम के लिए तुरंत कमीशन मिलता रहेगा l

Also Read : URL Shortner से पैसे कैसे कमाएं – Start Your Passive Income

Content – यहाँ पर आपको चार विकल्प दिखाई देंगे जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं –

  1. Clicks – यहाँ पर आप ऐड देखकर पैसे कमा सकते हैं l कितने टाइम तक ऐड देखना है यह आपको दिखाई देगा, “play sound when timer is finished” इसके सामने बॉक्स पर क्लिक करें इससे टाइम पूरा होने पर आवाज होगी, View पर क्लिक करके आप ऐड देख सकते हैं l
  2. Slideshows  – यहाँ पर आप फ़नी, टेकनोलोजी, नेचर आदि के स्लाइडशोज देखकर पैसे कमा सकते हैं l लेकिन हर 10 मिनट बाद एक, view पर क्लिक करके आपको 7 page तक next करना होगा फ़िर आप खुद TimeBucks के स्लाइडशो पेज पर पहुंच जाएंगे और पैसे आपके वॉलेट में जमा हो जाते हैं l
  3. Push clicks – यह टाइमबक्स साइट का नोटिफ़िकेश्न होता इसे क्लिक करके आपको एक कैपचा फ़िल करना होगा और आप टाइमबक्स साइट के किसी पेज पर रिडयरेक्ट हो जाएंगे और पैसे आपके वॉलेट में जमा हो जाते हैं l इसके लिए आपको साइट के नोटिफ़िकेश्न को allow करना होगा, हर दो घंटे बाद आप एक push click कर सकते हैं l
  4. Engage – जब आप Daily goal checklist से कोई चार काम पूरा कर लेते हैं या एक सर्वे पूरा कर लेते हैं तो आप यहाँ पर वीडियोज देखकर पैसे कमा सकते हैं l इसके बारे आप इस पेज से पढ़ सकते हैं और engage tab से पैसे कमाने के बारे में इस वीडियो से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l

Games – यहाँ पर आप गेम खेलकर मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं l इन गेम में आपको एक निश्चित स्कोर बनाना होता है और इसके लिए आपको पैसे मिलते हैं l

Offerwalls –  यहाँ पर आप सर्वे करके, टास्क करके, वीडियोज देखकर आदि कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं l इसके अंदर आपको 13 विकल्प दिए गए हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं l

Ali express – यहाँ आप कोई प्रोडक्ट खरीद सकते हैं या अपने किसी दोस्त, फ़ेमिली रिलेटिव्स को लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं l जब आपके लिंक से कोई व्यक्ति समान खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा l

Sweepstake – यहाँ पर हर सप्ताह शुक्रवार के दिन लोटरी निकलती है, जिसमे 1st prize – $250, 2nd prize – $50, 3rd prize – $30, 4th to 10th – $10, 11th to 30th – $5 डॉलर दिए जाते हैं l यहाँ पर आपको हर काम करने के लिए स्वीपस्टेक (entries) टिकेट मिलते हैं जिन्हें आप my entries में जाकर देख सकते हैं और इसके बारे में पढ़ सकते हैं, प्रिवियस विनर पर क्लिक करके आप पिछले सप्ताह के विनर्स को देख सकते हैं l

Note :- इस साइट पर नए अपडेट होते रहते हैं जिसके चलते कुछ टैब को हटा दिया जाता है और कुछ नया एड कर दिया जाता है l हाल ही के नए अपडेट के दौरान Games, Ali Express, Sweepstake और Slideshow टैब को साइट से हटा दिया गया है, भविष्य में इन्हें दुबारा लागू किया जा सकता है l

Extra Money Earning Trick

यहाँ पर आप ज्यादा पैसे कमाने के लिए Dashboard पेज पर दी गई Daily checklist के 6 कामो में से कोई पांच काम पूरे करके अधिक पैसे कमा सकते हैं l यहाँ पर आपको इन 5 टास्क करने के लिए भी पैसे दिए जाते हैं और इनके पूरे हो जाने पर आप बॉनस प्राप्त करते हैं l इसके अलावा आप हर एक घंटे में सर्वे टैब पर सर्वे करने के लिए चैक आउट करते रहे और महँगे टास्क करके, engage टैब से वीडियो देखकर आप यहाँ से अच्छे पैसे कमा सकते हैं l

Read Also 👇

Timebucks वेबसाइट से पैसे कैसे निकाले? Full Process (How to withdraw money from timebucks?)

Timebucks वेबसाइट पर से आप पैसे तभी निकाल सकते हैं जब आपके वॉलेट में $5 डॉलर हो जाते हैं l पैसे निकालने के लिए आप सेटिग में जाए यहाँ पर आपको पेमेन्ट मैथड में निम्न ओपशन दिए गए हैं – AirTM, PayPal, Bank transfer, PayTM, Bitcoin, Payeer आदि से पैसे निकाल सकते हैं l

भारतीय लोगों के लिए Bank transfer पैसे निकालने के लिए अच्छा विकल्प रहेगा l बैंक ट्रान्सफ़र पर क्लिक करके अपने बैंक खाते की डिटेल को फ़िल कर दे, आप चाहे तो 10 डॉलर कमाने से पहले भी बैंक डिटेल फ़िल कर सकते हैं l अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो आप अपने घर के किसी सदस्य के अकाउंट में पैसे ट्रान्सफ़र करा सकते हैं l

अब अपनी आई डी वेरिफ़ाई करनी होगी, इसके लिए सेटिग में जाकर वेरिफ़ाई आईडी पर क्लिक करें l यहाँ पर आपको तीन स्टेप में से दो फ़ोलो करने होंगे – Step 1 में आपको एक पेपर पे TimeBucks लिखकर अपनी एक फ़ोटो क्लिक करनी होगी, जिसमें आपका फ़ेस और Timebucks लिखा पेपर साफ़ दिखाई दे l अब यह फ़ोटो यहाँ सब्मिट करना होगा, यह कम्पल्सरी है l

Step 2 में आपको Government issued id का फ़ोटो सब्मिट करना होगा जैसे आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पहचान पत्र आदि में से से कोई एक, Step 3 में आपको Facebook profile लिंक को सब्मिट करना होगा l Step 2 और Step 3 में से आप किसी एक को कर सकते हैं l अब आपकी आईडी वेरिफ़ाई होने पर ईमेल द्वारा जानकारी दी जाएगी l

यह प्रोसेस आपको बस एक बार करने की आवश्यकता होगी फ़िर आपको $5 डॉलर होते ही हर Thursday को पेमेन्ट प्राप्त हो जाएगी l इसके अलावा आप पेटीएम की सहायता से भी यहाँ से पैसे निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ सेंट चार्ज के रूप में देने होंगे l

Read Also : SuperPay वेबसाइट से कमाएं 15 डॉलर रोजाना – Review By Team X

क्या यह वेबसाइट सच में भुगतान करती हैं? (Timebucks payment proof)

जी हां, यह वेबसाइट सच में भुगतान करती हैं हर Thursday को payment sent हो जाती है l यहाँ पर आप अर्निग प्रुफ़ देख सकते हैं l

महत्त्वपूर्ण शब्द

दोस्तों इस तरह आप कई तरीके से TimeBucks वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं l यहाँ पर ऐसा हो सकता है कि आप कम या ज्यादा पैसे कमाए लेकिन आप यहाँ से पैसे जरुर कमा पाएंगे l यह एक बिल्कुल रियल वेबसाइट है दुनिया के अलग अलग देशों से लोग इस वेबसाइट से पैसे कमा रहे हैं l

आशा करते हैं कि आपको Timebucks वेबसाइट से संबंधित यह लेख पसंद आया होगा l अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपको उचित रूप से जवाब देगें । यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे l

Timebucks पर सर्वे कैसे करें ?

सर्वे करने के लिए आपको सवालो के सही जवाब देने होंगे, अगर आप बिना सोचे समझे सवालो के जवाब देंगे तो आपको सर्वे से डिसक्वालिफ़ाई कर दिया जाएगा l लेकिन और साइट के मुकाबले में यह साइट आपको डिसक्वालिफ़ाई बोनस भी प्रदान करती हैं l
सर्वे में आपके बारे में पूँछे गए सवालो के जवाब एक अमीर व्यक्ति की तरह दे, इससे आपको सर्वे मिलने के चांस बढ़ जाएंगे l

Timebucks पर टास्क कैसे करें?

सबसे पहले आप टास्क टैब पर जाएं, अब आपको टास्क और उनके सामने रेट दिखाई देंगे l “View” पर क्लिक करके टास्क को पूरा करने के नियमों को ध्यान से पढ़े, अगर आपको ठीक से समझ में आ जाता है कि क्या करना है तो आप “Start campaign” पर क्लिक करें l अब आप नए पेज पर Proof Instructions में देखे क्या प्रूफ़ आपको सब्मिट करना है l फ़िर प्रूफ़ को ब्राउज इमेज या टेक्स करके “Submit for approval” पर क्लिक करें l

इस वेबसाइट को यूज कौन-कौन कर सकते हैं?

आप चाहे स्टूडेन्ट हो, हाउसवाइफ़ हो या आप कोई पार्ट टाइम, फ़ुल टाइम जोब करते हो आदि सभी लोग इस वेबसाइट को यूज करके पैसे कमा सकते हैं l

टाइमबक्स पर न्यूनतम भुगतान की लिमिट क्या है?

टाइमबक्स वेबसाइट पर हाल ही में हुए बदलाव से इसकी न्यूनतम भुगतान लिमिट को 10 डॉलर से $5 डॉलर में बदल दिया गया है ताकि यूजर्स जल्दी अपनी राशि प्राप्त कर सकें l

Leave a comment