E Kisan Upaj Nidhi Yojana 2024 – केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया है, इस फैसले बाद किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। अब किसानों को फसल की कटाई के तुरंत बाद कम दाम में बेचने की आवश्यकता नहीं होगी।
अपनी फ़सल को डबल्यूडीआरए पंजीकृत गोदामों में रखकर “ई किसान उपज निधि योजना” के तहत न्यूनतम ब्याज दर पर बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं और अपनी नई फसल की उपज तैयार कर सकते हैं। आइए इस योजना से जुड़े सभी महत्त्वपूर्ण तथ्य, अद्भूत लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में आसान शब्दों में जानते हैं –
ई–किसान उपज निधि योजना क्या है?
ई-किसान उपज निधि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित एक ऐसी योजना है जिसके अन्तर्गत किसानों को डबल्यूडीआरए रजिस्टर्ड गोदामों में अनाज भंडारण पर बैंक से ऋण लेने की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के लिए यह सुविधा आसान करते हुए डिजिटल गेटवे ई-किसान उपज निधि लांच किया गया है।
New Update : WDRA रजिस्टर्ड गोदामों में किसानों को अनाज भंडारण के लिए अब तक 3 प्रतिशत की सिक्योरिटी देनी पड़ती थी लेकिन इसे घटाकर 1% कर दिया है, साथ ही किसान अपने अनाज भंडारण पर बिना किसी गारंटी के 7% ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकता है, इसकी घोषणा ख़ुद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की।
ई किसान उपज निधि के तहत मिलने वाले लाभ
- ई किसान उपज निधि योजना के अंतर्गत किसानों को बिना किसी गारंटी बैंक से न्यूनतम 7% ब्याज दर से ऋण प्राप्त करने की सुविधा मिलती है।
- लघु एवं मध्य वर्ग के किसान इस योजना का लाभ लेकर अपने अनाज भंडारण पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं और नई फसल के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
- अब किसानों को अपना अनाज भंडारण के लिए WDRA रजिस्टर्ड गोदामों पर सिर्फ़ एक प्रतिशत सिक्योरिटी देनी होगी, जहां आपका अनाज वेयरहाउस में सुरक्षित रहता है।
- किसानों को कटाई के तुरंत बाद कम क़ीमत पर फसल बेचने की आवश्यकता नहीं होगी।
- वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) के तहत किसान अपनी फसल भंडार कर सकते हैं और जब बाजार में सही क़ीमत मिले उसे बेचकर फसल की उचित क़ीमत प्राप्त कर सकते हैं।
- ई-किसान उपज निधि योजना के तहत, किसानों को इलेक्ट्रॉनिक नेगोशिएबल वेयरहाउस रसीद (ई-एनडब्ल्यूआर) मिलती है।
- ई-एनडब्ल्यूआर की वैलिडिटी, वस्तु की वैलिडिटी या गोदाम से वस्तु की पूरी तरह वापसी के साथ खत्म होती है, ई-एनडब्ल्यूआर की वैलिडिटी किसी भी स्थिति में 12 महीने से ज़्यादा नहीं होती।
- JanSamarth पोर्टल पर पंजीकरण के लिए, किसानों को उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होता है जो रिपॉजिटरी में पंजीकृत है।
योजना का नाम | ई-किसान उपज निधि |
जारीकर्ता | केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल |
घोषणा | 4 March, 2024 |
उद्देश्य | WDRA रजिस्टर्ड गोदामों में रखे भंडार पर बैंक से ऋण लेने की सुविधा प्रदान करना |
WDRA Full Form | Warehousing Development and Regulatory Authority (WDRA) |
लाभार्थी | भारतीय किसान |
लाभ | 7% की सालाना ब्याज दर लोन की सुविधा, कोई कोलेटरल एवं सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
Official website | wdra.gov.in, JanSamarth.in |
Contact number & Email | +91 79690-76111 Contact.support.@jansamarth.in |
ई किसान उपज निधि योजना के लिए पात्रता एवं ज़रूरी दस्तावेज़
पात्रता मानदंड
ई किसान उपज निधि योजना के अंतर्गत कोई विशेष पात्रता मानदंड नहीं रखा गया है, भारतीय किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। लेकिन इस योजना का लाभ आप तभी ले सकते हैं जब आप किसी WDRA पंजीकृत गोदाम में अपनी फ़सल/अनाज को भंडार करते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें – JanSamarth
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
- अन्य दस्तावेज
E Kisan Upaj Nidhi Yojana Online Apply Process
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं https://wdra.gov.in/digital/index.html
- यहां Register के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप JanSamarth नामक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, अपना मोबाइल नंबर और captcha code दर्ज करें और टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करके Get OTP के बटन पर क्लिक करें।
- अपने मोबाइल नम्बर पर आए OTP को दर्ज करके ओटीपी सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर अपना ईमेल एड्रेस दर्ज करें, ईमेल पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें प्राइवेसी पॉलिसी, टर्म एंड कंडीशन, रिजेक्शन को पढ़कर स्वीकार करना होगा।
- इसके बाद आपको पासवर्ड सेट करना होगा न्यूनतम 8 अंक और अधिकतम 20 अंक जिसमें नंबर, छोटे एवं बड़े अक्षर, स्पेशल अक्षर शामिल हों।
- रजिस्टर होने के पश्चात् होम पेज पर “e-Kisan Upaj Nidhi” को तलाश करें और Apply Now के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट दिखाई देगी इस दस्तावेज के बगैर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे, यहां Proceed के बटन पर क्लिक करें और टर्म एंड कंडीशन को पढ़कर स्वीकार करें।
- इसके बाद आपके सामने आए एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और Proceed बटन पर क्लिक करें। यह एप्लीकेशन फॉर्म आपको 14 आसान से स्टेप में आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए आगे बढ़ना होगा।
- इस तरह आप इस योजना में स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अन्यथा किसी जन सेवा केन्द्र (सीएससी सेंटर) पर जाकर भी आवेदन करा सकते हैं।
- जब आपका एप्लीकेशन फॉर्म लॉन के अप्रूव हो जाएगा तो आपको सूचना दी जाएगी कि आप अपने इलाके में फलां बैंक के माध्यम से लॉन ले सकते हैं।
Read Also 👇🏼
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना : किसानों को मिलेगी मुफ़्त सिंचाई और घर बैठे होगी कमाई, जानिए आवेदन प्रक्रिया
- PM Kisan Mandhan Yojana : सरकार देगी भारतीय किसानों को ₹36 हज़ार सालाना पेंशन, जानिए पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया
- PM Kisan Tractor Yojana : क्या सरकार दे रही है किसानों को ट्रैक्टर के लिए 50% सब्सिडी?, सम्पूर्ण जानकारी
अंतिम शब्द
यदि आप एक किसान हैं और अपने अनाज को WDRA पंजीकृत गोदाम में रखते हैं तो इस योजना का लाभ लेकर, आप बिना किसी कोलेटरल, सिक्योरिटी बैंक में जमा किए न्यूनतम ब्याज दर से बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं।