प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना: सरकार देगी सभी नागरिकों 2 लाख का बीमा कवरेज, जानें आवेदन प्रक्रिया

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana – आज के समय में हर व्यक्ति अपने परिवार के अच्छे पालन पोषण के लिए मेहनत कर रहा है लेकिन हमारे जीवन का कोई भरोसा नहीं है अर्थात् किसी दुर्घटना, बीमारी या अन्य कारण से कभी भी अपने परिवार को छोड़ कर जा सकते हैं।

हर व्यक्ति के पास स्वयं का जीवन बीमा होना चाहिए ताकि उसके जाने के बाद परिवार को आर्थिक मदद मिले, लेकिन सभी व्यक्ति जीवन बीमा को नहीं ले पाते हैं विशेष रूप से आर्थिक रुप से कमजोर एवं गरीब वर्ग के परिवार।

भारत सरकार ने इस समस्या को लेकर एहम कदम उठाया है और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की है। इस लेख में आप इस स्कीम से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे, चलिए जानते हैं आसान शब्दों में –

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana क्या है?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक जीवन बीमा योजना है जिसके अन्तर्गत गरीब वर्ग के भारतीय नागरिकों को न्यूनतम प्रीमियम के साथ 2 लाख रुपए तक का बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत आपके ना होने पर (मृत्यु के पश्चात्) परिवार को सरकार की तरफ से ₹200000 रुपए की आर्थिक मदद मिलती है। इसके अलावा आपको PMJJBY के तहत कई लाभ मिलते हैं –

PMJJBY Benefits

⭐न्यूनतम बीमा प्रीमियम में आपको ₹2,00,000 का रिस्क कवर मिलता है जिसमें आपका एक्सीडेंटल केस और नेचुरल डेथ (आकस्मिक मृत्यु) दोनों शामिल हैं।

⭐PMJJBY के तहत आवेदक को 1 साल में मात्र ₹436 रुपए का प्रीमियम देना होता है। यह हर वर्ष आपके बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट फीचर द्वारा कट जाता है, आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती।

⭐यदि योजना के बीमा धारक की दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है या आकस्मिक निधन हो जाता है तो दोनों ही स्थिति में आपने अपने बीमा पॉलिसी में जिस व्यक्ति को उम्मीदवार (नॉमिनी) बनाया होता है उसे सरकार द्वारा 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

⭐इस योजना के अंतर्गत आपको अन्य बीमा कंपनी की तुलना में बहुत कम प्रीमियम देना होता है।

⭐एक परिवार के में पति/पत्नी दोनों इस योजना का लाभ ले सकते हैं और 2 लाख रुपए तक का बीमा कवरेज प्राप्त कर सकते हैं।

⭐प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की अवधि एक साल है, इसलिए हर वर्ष आपको प्रीमियम का भुगतान करके इसे रिन्यू कराना होता है अन्यथा आप इस योजना से बाहर हो सकते हैं।

योजना का नामप्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
आरंभ तिथि9 मई, 2015 
जारीकर्ताकेंद्र सरकार
उद्देश्यगरीब वर्ग के भारतीय नागरिकों की आर्थिक मदद  करना
लाभार्थीभारतीय नागरिक
लाभन्यूनतम प्रीमियम, ₹2,00,000 रूपए का बीमा कवरेज
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन, ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटmyscheme.gov.in, jansuraksha.gov.in
टोल फ्री नंबर18000801111 या 1800110001

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए पात्रता एवं ज़रूरी दस्तावेज़

PMJJBY पात्रता मानदंड

  • गरीबी रेखा से नीचे वर्ग के परिवार मुखिया, किसान, मज़दूर या अन्य भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास स्वयं का बचत बैंक खाता होना चाहिए, जो वर्तमान में एक्टिव (चालू) हो।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने वाले भारतीय नागरिक की आयु 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक का बैंक अकाउंट में ई-केवाईवी, आधार सीडिंग सक्रिय होनी चाहिए।

PMJJBY आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • लिंक मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया होगी क्योंकि इसका सीधा कनेक्शन बैंक से होता है, हालांकि इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट है लेकिन वहां जाकर आपको सिर्फ़ आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होता है, इसे आप बैंक शाखा में जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।

  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को प्रिंट कराकर, उसमें अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार, सही जानकारी दर्ज कीजिए।
  • अब जिस बैंक खाते से आप लेन देन करते हैं उस बैंक शाखा में जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा करा दीजिए।
  • यदि आपसे किसी अन्य दस्तावेज की मांग की जाए तो उपलब्ध कराएं और बैंक कर्मचारी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आवेदन करा लीजिए।
  • इसके बाद वह आपको “एक्नोलेजमेंट स्लिप कम सर्टिफिकेट ऑफ इंश्योरेंस” प्राप्त होगा इसे सुरक्षित रखें।
  • आवेदन कराते समय आप अपने साथ किसी परिवार के सदस्य को ले जा सकते हैं जिसे आप अपना नॉमिनी (उम्मीदवार) बनाना चाहते हैं।
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Apply online

Online Apply Process – इस योजना में आप सरकार की अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन नहीं कर पाएंगे लेकिन यदि आप किसी बैंक में नेट बैंकिंग सर्विस का उपयोग करते हैं तो ऐसे में आप उस बैंक की वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करने के लिए पर्याप्त धनराशि खाते में जमा रखनी होगी अन्यथा आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। यह प्रीमियम सरकार आपके बैंक खाते से लेने के लिए ऑटो डेबिट फैसिलिटी का उपयोग करती है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा कैसे प्राप्त करें?

जब योजना के अंतर्गत आवेदक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी द्वारा बीमा क्लेम किया जा सकता है। बीमा क्लेम करने के लिए आपको बैंक शाखा में जाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म, डिस्चार्ज रसीद प्राप्त करनी होगा और इसमें आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद, आवेदक के मृत्यु प्रमाणपत्र, फोटो और कैंसल चेक को बैंक में जमा करा देना है।

Download PMJJBY CLAIM-FORM

✍🏼 Note 

यह ध्यान रखें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने और रजिस्टर्ड होने के पश्चात् आप 45 दिन तक बीमा क्लेम नहीं कर सकते।
PMJJBY की ऑफिशियल वेबसाइट कभी कभी स्लो काम करती है, इसलिए आवश्यक लिंक ओपन करने के लिए साइट सर्च करें।

Read Also 👇🏼

महत्त्वपूर्ण शब्द

यदि आप एक किसान, मजदूर या कोई लघु व्यवसाय चलाने वाले व्यक्ति हैं तो इस योजना में आपको आवश्यक रुप से आवेदन करना चाहिए ताकि अपने परिवार के भविष्य के लिए आप कुछ आर्थिक सहायता का इंतजाम कर जाएं।

Leave a comment