क्या आज आपके पास पैसा है और क्या आप अपने जीवन को अपने अनुसार व्यतीत कर पा रहे हैं या नहीं, यदि नहीं कर पा रहे हैं तो आपको ऐसा कार्य करने की आवश्यकता है जो आपको पैसे कमाने के साथ फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट बनाए ।
ऐसा ही जबरदस्त कमाई का तरीका है पैसिव इनकम स्रोत, जहां आप अपने अनुसार इंडिपेंडेंट रहते हुए निरंतर काम किए बिना या बहुत काम करके अच्छी आय उत्पन्न कर सकते हैं । बहुत लोग आज कमाई के लिए इसी तरह का काम करना पसंद करते हैं जो आपके सपनों को साकार करने की स्वतंत्रता प्रदान करे ।
आज आप एक ऐसा ही अद्भूत पैसिव इनकम आइडिया के बारे में जानेंगे जो आपको नई नई जगहों पर घूमने की आज़ादी देगा और अपने अनुसार आनंदपूर्वक जीवन व्यतीत करने का अवसर प्रदान करेगा । चलिए जानते हैं आसान शब्दों में
Passive income idea
आज का अद्भूत पैसिव इनकम आइडिया है व्यवसाय के लिए एआई चैटबॉट विकसित करना, एआई से आप परिचित होंगे जैसे Chatgpt एक प्रचलित एआई चैटबॉट है जिसने बिज़नेस के क्षेत्र में काफ़ी लोकप्रियता हासिल की है और बहुत लोग इसके उपयोगी कार्यों, क्षमता को देखते हुए अपने बिज़नेस में इंटिग्रेट कर रहे हैं । आइए समझते हैं यह क्या है ?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Ai) एक ऐसी स्मार्ट टेक्नोलॉजी है जिसमें दिमाग होता है अर्थात् यह तर्क कर सकता है, सीख सकता हैं और स्वयं से कार्य कर सकता है, कंप्यूटर साइंस की सहायता से Ai को ऐसे बनाया गया है जिससे कि वह ख़ुद काम कर सकें ।
एआई चैटबॉट 24/7 एक समय पर कई लोगों की समस्याओं को समझकर उनका हल या सुझाव दे सकता है एक इंसान की तरह, जैसे ग्राहक के सवालों, शिकायतों को दर्ज करके उनका समाधान प्रदान करना, अपॉइंटमेंट्स के लिए रिमाइंडर, प्रॉडक्ट सजेशन, पर्सनल मार्केटिंग, ग्राहक के लिए प्रॉडक्ट सर्च करना, डेटा का विश्लेषण, ग्राहक सेवा प्रदान करना आदि ।
एक्सप्लोडिंग टॉपिक्स के अनुसार, आज के समय में 266 मिलियन से ज्यादा कंपनी, अपने बिज़नेस में एआई का यूज़ कर रही या इसे यूज़ करने की संभावनाएं ढूंढ़ रही हैं । इन कम्पनी और बिज़नेस की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आप बिज़नेस से रिलेटिड एआई विकसित कर सकते हैं और पैसिव इनकम उत्पन्न कर सकते हैं । चलिए जानते हैं इससे जुड़े सभी पैरामीटर्स, कैसे आप यह बिजनेस शूरू कर सकते हैं –
बिज़नेस के लिए एआई चैटबॉट कैसे विकसित करें ?
किसी भी बिज़नेस के उपयोगी और स्मार्ट चैटबॉट विकसित करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है लेकिन यदि आपको टेक्निकल क्षेत्र में रुचि है यह आपके लिए एक रोमांचक और ज्ञान से परिपूर्ण होगा और यदि कम नॉलेज है आपको यहां दिए गए सभी पैरामीटर्स को फॉलो करने की आवश्यकता होगी, आइए समझते हैं स्टेप बाय स्टेप
Step 1
सबसे पहले आपको यह समझने की आवश्यकता है कि आप किस लक्ष्य और उद्देश्य के लिए बिज़नेस से संबंधित एआई चैटबॉट बनाना चाहते हैं, यह किस कार्य के लिए होगा? जैसे ग्राहक सेवा, विक्रय सहायता, जानकारी प्रदान करना आदि और क्या लाभ देगा? जैसे कि ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाना, समय बचाना, बिक्री बढ़ाना आदि ।
इसके लिए आपको अच्छी तरह रिसर्च करनी होगी और व्यवसायों को किस तरह के उपयोगी चैटबॉट की आवश्यकता है, किन व्यवसायों के लिए आप कुछ उपयोगी एआई चैटबॉट विकसित कर सकते हैं आवश्यक जानकारी इकट्ठा करनी होगी ।
Step 2
एआई चैटबॉट विकसित करने के लिए एक यूजर्स फ्रेंडली और सरल प्लेटफॉर्म का चयन करना होगा जो आपकी टेक्निकल नॉलेज के अनुकूल हो । यहां हम आपको कुछ AI चैटबॉट प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं जिनकी मदद से आप एआई चैटबॉट डेवलप कर सकते हैं
सभी पर प्लेटफॉर्म जाकर फीचर्स, प्राइसिंग अन्य फैसिलिटी पर रिसर्च करें और सही प्लेटफॉर्म को चुनें । अब अपने लक्ष्य, क्रिएटिव आइडिया लगाकर चैटबॉट डिजाइन करना शुरू करिए, प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध फीचर्स, टूल्स और फेसेलिटी का लाभ उठाएं, यदि इंटरफेस समझ ना आए तो कुछ वीडियो ट्यूटोरियल की सहायता ले सकते हैं । वेलकम मैसेज, यूजर के प्रश्नों का फ्लोचार्ट, FAQ से संबंधित प्रश्नों के उत्तर, अन्य कम्युनिकेशन प्रॉम्प्ट चैटबॉट में एड करें ताकि चैटबॉट अच्छे से यूज़र के साथ कम्युनिकेट कर सके ।
अपने मशीन लर्निंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे टेक्निकल स्किल्स की मदद से एक अधिक इंटेलिजेंट चैटबॉट डेवलप करने का प्रयास कीजिए जो यूजर्स के सवालों का सटीक उत्तर दे सके । यदि आपको कोडिंग की नॉलेज नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां आपको बिना कोडिंग के चैटबॉट बनाने से रिलेटिड जानकारी भी देंगे ।
Step 3
अब आपको अपने चैटबॉट को एजुकेट (ट्रेन) करना होगा, अपने डेटा का यूज करके बॉट को अलग अलग तरह के प्रश्न और उत्तर देने के लिए तैयार करें । चैटबॉट के प्रदर्शन को अच्छे से मॉनिटर करें और बग, अन्य कमियों को दूर करें ।
इसके बाद एआई चैटबॉट को अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट करें या API के जरिए CRM, ERP जैसे सर्विस से चैटबॉट जोड़ने पर विचार कर सकते हैं ।
अब यह देखें आपका एआई चैटबॉट प्लेटफॉर्म पर किस तरह कार्य कर रहा है ताकि आप पूरी तरह चैटबॉट को लाइव कर सकें ।
Step 4
यदि आपका एआई चैटबॉट अलग अलग उद्देश्य के टेस्ट में अच्छे रिजल्ट प्रदान करता है, अब यह लांच करने के लिए तैयार है, चैटबॉट को लाइव करें और नई जानकारियों, फीचर्स से अपडेट करने तथा मेंटेनेंस का ख्याल रखें । अपने यूजर्स/ग्राहकों से फीडबैक लें 👍/👎 इससे आपको यूज़र फ्रेंडली चैटबॉट बनाने में हेल्प मिलेगी ।
Step 5
अब आप जानेंगे बिज़नेस मॉडल के बारे में, जिससे आप पैसिव इनकम जनरेट कर पाएंगे । यहां आपके लिए चार विकल्प हैं
पहला विकल्प – यदि आप एआई चैटबॉट विकसित करने में अच्छी स्किल्स रखते हैं, पहले से बिज़नेस, वेबसाइट, ईकॉमर्स इत्यादि के लिए चैटबॉट डिज़ाइन करके तैयार कर सकते हैं और फ्रीलांस के रुप में इंडस्ट्री या बिज़नेस के लिए चैटबॉट विकसित करने की सर्विस प्रदान कर सकते हैं ।
दूसरा विकल्प – अपने बिज़नेस एआई चैटबॉट्स को डिजाइन करके सॉफ़्टवेयर-एज़-ए-सर्विस (SaaS) मॉडल के तहत आप इसे सेल कर सकते हैं और अच्छी इनकम उत्पन्न कर सकते हैं ।
तीसरा विकल्प – आप अपने विकसित किए गए चैटबॉट को लाइसेंसिंग के जरिए से लोगों को सेल कर सकते हैं ।
चौथा विकल्प – आप चाहें तो इसे पब्लिकली लॉन्च कर सकते हैं, जहां आप बेसिक वर्जन फ्री में प्रदान कर सकते हैं और प्रीमियम वर्जन में सभी आकर्षक फीचर्स, फेसिलिटी और उपयोगी टूल्स प्रदान करने के लिए निश्चित मात्रा में फीस चार्ज कर सकते हैं ।
इस तरह आप आसानी बिज़नेस या अन्य इंडस्ट्री के लिए चैटबॉट डिजाइन करके उपरोक्त इनकम सोर्स से पैसिव इनकम उत्पन्न कर सकते हैं ।
बिना कोडिंग के एआई चैटबॉट कैसे बनाएं ?
यदि आपको कोडिंग की नॉलेज नहीं है या कम नॉलेज है तो भी आप अपनी स्किल्स का उपयोग करके हार्डवर्क और स्मार्टवर्क के संयोग से बेहतर एआई चैटबॉट डेवलप कर सकते हैं । यहां हमने आपके लिए कुछ विशेष प्लेटफॉर्म को चुना है जहां बिना कोडिंग के कई प्रकार के एआई चैटबॉट डिजाइन कर सकते हैं ।
इन प्लेटफॉर्म में से कुछ आपको एक बॉट फ्री, निश्चित समय के लिए फ्री ट्रॉयल या पेड सब्सक्रिप्शन ऑफर कर सकते हैं, इसलिए अपने अनुसार एक प्लेटफॉर्म चुनें जो आपको उपयोग करने में आसान हो और शून्य स्तर से शुरुआत करने के लिए आप कुछ वीडियो ट्यूटोरियल की मदद ले सकते हैं, निरंतर प्रयास करके अपनी स्किल मज़बूत कर सकते हैं ।
Read Also 👇
How to Earn Money By Making Ai Chatbot? Full Roadmap
महत्त्वपूर्ण शब्द
बिज़नेस के लिए एआई चैटबॉट विकसित करना पैसिव इनकम अर्जित करने का एक बेहतर विकल्प है, अपनी स्किल को मज़बूत करने में आपको थोड़ा समय लगेगा इसके बाद यह आपके लिए काफ़ी आसान कार्य बन जाएगा और आप सोते सोते पैसा कमा रहे होंगे । Best of luck 👍