हर व्यक्ति आज के समय में पैसा कमाने के लिए मेहनत करता है और निरंतर पैसा कमाने के निरन्तर ही मेहनत करता रहता है । कैसा हो अगर आप एक ऐसा काम करें जहां आपको एक बार मेहनत करने बाद निरंतर काम करने की आवश्यकता हो या बहुत कम काम करना पड़े ।
ऐसे ही कमाई के जबरदस्त आइडियाज लेकर आएं हैं हम इस पैसिव इनकम सीरीज में, जिससे आप पैसिव इनकम उत्पन्न कर सकते हैं । आज हम आपके लिए एक ऐसा ही अद्भूत आइडिया लाएं हैं जिससे आपको काम न करने पर भी इनकम होगी, यदि आप इसके लिए परिश्रम से सभी पैरामीटर्स को फॉलो करते हैं । चलिए जानते हैं एक अद्भूत
Passive income idea
यह पैसिव इनकम आइडिया है म्यूजिक या वीडियो लाइसेंसिंग बिज़नेस, जहां आप अपने म्यूजिक और वीडियो को कई अलग अलग प्लेटफॉर्म या अन्य उद्देश्य में उपयोग करने के लिए लाइसेंस देकर पैसिव इनकम अर्जित कर सकते हैं, जैसे फिल्म, टेलीविजन, गेमिंग, कॉमर्शियल यूज़ या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आदि ।
लाइसेंसिंग वह लीगल कॉन्ट्रैक्ट या एग्रिमेंट होता है जिसके अंतर्गत आप किसी अन्य प्लेटफॉर्म या व्यक्ति को अपने म्यूजिक या वीडियो को यूज़ करने की अनुमति प्रदान करते हैं और इसके लिए आप उनसे रॉयल्टी या फीस चार्ज करते हैं ।
आज के डिजिटल दौर से तो आप अच्छी तरह वाकिफ हैं जहां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएटर्स प्रतिदिन कंटेंट बनाने के लिए, गेम डेवलपर्स को गेम, फिल्मेमकर को फिल्म के लिए उन्हें कॉपीराइट फ्री म्यूजिक या वीडियो फुटेज की आवश्यकता होती है ।
वेरिफाइड मार्केट रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 में म्यूजिक लाइसेंसिंग सर्विस का मार्केट साइज़ 100 बिलियन डॉलर था जो तेज़ी से बढ़ रहा है और आने वाले 7 सालों में 627 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है और वीडियो प्रोडक्शन का मार्केट साइज़ भी इसके क़रीब ही है । आइए जानते हैं कैसे आप इसे शुरू कर सकते हैं।
Music or Video लाइसेंसिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें
म्यूजिक और लाइसेंसिंग बिज़नेस, म्यूजिक क्रिएटर और वीडियोग्राफर के लिए एक कमाई एक शानदार विकल्प है, इसे शूरू करने के लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा
Step 1
सबसे पहले आपको म्यूजिक और वीडियो फुटेज बनाने होंगे जिन्हें आप लाइसेंस देकर इनकम करने वाले हैं । म्यूजिक बनाने के लिए आपको कुछ उपकरण और सॉफ्टवेयर, टूल्स की आवश्यकता होगी ताकि अच्छा क्वालिटी का म्यूजिक बने । जैसे ड्रम, गिटार, पियानो, हार्मोनियम और डिजिटल म्यूजिक इक्विपमेंट सिस्टम ।
वीडियो फुटेज शूट करने के लिए आपके पास अच्छा कैमरा या उच्च गुणवत्ता के कैमरे वाला स्मार्टफोन होना चाहिए । इंडस्ट्री के ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए कुछ आवश्यक और रेयर वीडियो फुटेज शूट करें जैसे ऑफिस वर्किंग, टीमवर्क, फन एंड जॉय, अन्य फीलिंग्स और टेक्नोलॉजी से संबंधित ।
म्यूजिक और साउंड या वीडियो फुटेज बनाना एक कला (स्किल) है, यदि आपको नहीं आती तो आप सीख सकते हैं । इंटरनेट पर आपको बहुत से म्यूजिक क्रिएटर और फील्ड के एक्सपर्ट, वीडियोग्राफर मिल जाएंगे जिनसे आप सीख सकते हैं ।
Step 2
मार्केट रिसर्च – मार्केट में किस तरह के म्यूजिक और वीडियो की डिमांड है यह पता लगाने के लिए आपको मार्केट रिसर्च करने की आवश्यकता होगी । इसके लिए आपको अलग अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, यूट्यूब चैनल्स, विज्ञापन एजेंसियों आदि का अध्ययन कर करना है किस प्रकार के म्यूजिक या वीडियो की डिमांड है और अन्य क्रिएटर कैसा म्यूजिक या वीडियो क्रिएट कर रहें हैं । गूगल सर्च और Ai प्लेटफॉर्म की मदद लें ।
अन्य क्रिएटर्स से इंस्प्रेशन लेकर और अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए कुछ यूनीक म्यूजिक और वीडियो फुटेज बनाए जो लोगों के लिए उपयोगी साबित हो और उनकी आवश्यकता को पूरा करें ।
Step 3
आपके द्वारा क्रिएट किए गए म्यूजिक और वीडियो को किसी फॉर्मेट में सेव करें जैसे MP3, WAV, MP4 आदि । अब आपको इसका प्रूफ तैयार करना है कि यह म्यूजिक या वीडियो फुटेज आपने बनाए हैं, इसके लिए आप अपनी वेबसाइट, यूट्यूब, सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स, या म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवाओं पर अपलोड कर सकते हैं या DIPP कॉपीराइट ऑफिस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लाई कर सकते हैं ।
यहां आपको अपना ओरिजनल म्यूजिक या वीडियो, इनके प्रूफ डॉक्यूमेंट और फीस जमा करने की आवश्यकता होगी इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट की जांच सफ़ल हो जानें पर आपको कॉपीराइट सर्टिफिकेट मिल जाएगा ।
इसके अलावा आप अल्टरनेटिव मेथड्स का यूज़ कर सकते हैं, अपने कंटेंट की एक कॉपी ख़ुद को ईमेल कर सकते हैं यह थोड़ा ओल्ड लेकिन प्रभावी तरीका जिससे आपके पास तारीख के साथ प्रूफ होगा । अपने कंटेंट को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का यूज़ करके अपने कंटेंट को सुरक्षित और अपना प्रमाणित कर सकते हैं । इंटरनेट ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं जो आपको ब्लॉकचेन सर्विस ऑफर करते हैं ।
यह कदम उठाना आपके लिए बहुत जरूरी है ताकि कोई आपके म्यूजिक का गलत इस्तेमाल कर पाए यदि कोई आपके आज्ञा के खिलाफ़ म्यूजिक चोरी या यूज़ करता है तो आप उसे कॉपीराइट क्लेम भेज सकते हैं ।
Step 4
लाइसेंसिंग मॉडल – जिस भी तरह यूज़ के लिए आप लोगों को म्यूजिक लाइसेंस देंगे उसके अनुसार आपको लाइसेंसिंग मॉडल चुनना हो । “सिंक्रेनाइज लाइसेंस” (वीडियो, फ़िल्म, विज्ञापन) विज़िबल मटेरियल में म्यूजिक यूज़ करने के लिए होता है ।
“मैकेनिकल लाइसेंस” किसी फिजिकल सीडी या डिजिटल फॉर्मेट में म्यूजिक को सेल करने के लिए होता है। “परफॉर्मेंस लाइसेंस” रेडियो, टीवी, लाइव इवेंट आदि के जरिए पब्लिक में म्यूजिक यूज़ करने के लिए होता है ।
अब आपको म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मिलकर, कॉन्फ़्रेंस, वर्कशॉप और नेटवर्किंग इवेंट्स में भाग लेकर नेटवर्किंग बनानी है और सोशल मीडिया, वेबसाइट और अन्य माध्यमों से अपनी लाइसेंसिंग सर्विस की मार्केटिंग करें ताकि लाइसेंस म्यूजिक लोग आपसे संपर्क करें ।
लाइसेंसिंग एग्रीमेंट्स – म्यूजिक यूज़ के लिए लाइसेंसिंग एग्रीमेंट्स तैयार करें, जिसमें आपको म्यूजिक यूज़ करने की सभी शर्तें लिखीं हो, जैसे लाइसेंस लेने वाले की पहचान, कहां यूज़ करना करने की इजाज़त है और कहां नहीं, समय अवधि (लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म) भुगतान शर्तें और अन्य अधिकार । इसके लिए आप किसी कानूनी सलाहकार की भी सहायता ले सकते हैं ताकि लाइसेंसिंग एग्रीमेंट सही और सुरक्षित रहें और दोनों पक्षों के बीच कोई विवाद न हो ।
Sample PDF of music licensing agreement
Step 5
अपनी म्यूजिक और वीडियो लाइसेंसिंग सर्विस सेल करने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और एजेंसियों का यूज़ कर सकते हैं जहां कंटेंट क्रिएटर्स, फिल्ममेकर, एडवर्टाइजर, गेम डेवलपर्स अन्य व्यक्ति आपसे म्यूजिक और वीडियो फुटेज खरीदने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं ।
इन प्लेटफॉर्म पर अपने म्यूजिक और वीडियो फुटेज को अपलोड करके लाइसेंस कर सकते हैं और लाइसेंसिंग के जरिए से अच्छी कमाई कर सकते हैं । इस प्रकार आप कुछ हाई क्वॉलिटी और डिमांडेबल म्यूजिक और वीडियो फुटेज बनाकर लाइसेंसिंग बिज़नेस शुरू करके पैसिव इनकम अर्जित कर सकते हैं ।
इन फ्यूचर आप जैसे-जैसे आपका बिज़नेस ग्रो होगा, अपनी लाइसेंसिंग सर्विसेज को और अधिक क्लाइंट्स और प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने के लिए अपनी प्रोफेशनल बिज़नेस वेबसाइट बनाकर लाइसेंसिंग एजेंसी शुरू सकते हैं ।
Read Also 👇
How to Earn Money By Music or Video Lisencing? Roadmap
महत्त्वपूर्ण शब्द
म्यूजिक और वीडियो लाइसेंसिंग बिज़नेस पैसिव इनकम के लिए एक शानदार विकल्प है, आवश्यकता है तो सही दिशा में मेहनत करने क हर कार्य मुश्किल लगता है जब तक उसे करने के लिए कदम न उठाएं । धीरे धीरे आप सीखेंगे और निरंतर प्रयास से फील्ड के अनुभवी बन जाएंगे ।