#28 Passive income idea – By Team X

दुनिया का हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपना जीवन अपने अनुसार व्यतीत करे और अपने रचनात्मक और अद्वितीय सपनों को पूरा कर सकें, एक सुंदर और प्यारा सा बड़ा घर जिसमें एक बगीचा हो जहां आप एक चेयर पर बैठकर हाथ में चाय लिए न्यूज़पेपर पढ़ रहे हो, एक चमकदार गाड़ी सैर करने के लिए हो ।

इसके बारे में आप क्या सोचते हैं? क्या ऐसा संभव है? जी हां! पैसिव इनकम द्वारा, पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका जहां पर आपको काम ना करना पड़े या कम काम करना पड़े और ज्यादा पैसे कमा सको, करोड़ों लोग पैसिव इनकम बनाने का तरीक़ा ढूंढते रहते हैं और वो ऐसा तरीका ढूंढ़ कर सच में पैसिव इनकम बना पाते हैं ।

आज आप एक ऐसे पैसिव इनकम बिज़नेस के बारे में जानेंगे जो कि अद्भुत है उत्कृष्ट है और उच्च स्तरीय है इस बिज़नेस को आप कम इंवेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकतें हैं तो चलिए जानते हैं इस बेहतरीन पैसिव इनकम आइडिया के बारे में जो आपकी जिंदगी बदलने के लिए पर्याप्त है ।

Amazing Passive income idea

वर्चुअल कोचिंग या कंसल्टिंग, आज के समय में यह बिज़नेस बहुत ज्यादा चलन में है, बहुत प्रॉफिटेबल है और छात्रों, व्यवसायों के द्वारा इसे पसन्द किया जा रहा है । इस बात से तो आप परिचित होंगे कि कोविड-19 महामारी, लॉकडाउन द्वारा कितने व्यवसाय और छात्रों की पढ़ाई को प्रभावित किया था । जिसके चलते बहुत से छोटे व्यवसाय बंद हो गए और कुछ ने वर्चुअल कोचिंग या कंसल्टिंग द्वारा अपने बिज़नेस को ऑनलाइन शिफ्ट किया ।

आज कुछ वर्षों में ही वर्चुअल कोचिंग/कंसल्टेंट बिज़नेस का मार्केट साइज़ तेज़ी से बढ़ रहा है, बिज़नेस रिसर्च इनसाइटस के अनुसार, वर्चुअल कंसल्टिंग का मार्केट साइज़ 2021 में $91229.77 मिलियन था जो 11% की तेज़ी से बढ़ रहा है 2031 तक $267323.8 मिलियन पहुंचने की संभावना है ।

वर्चुअल कोचिंग या कंसल्टिंग एक ऐसी ऑनलाइन सर्विस है जिसमें किसी विशेष क्षेत्र में एक्सपर्ट एक कोच या कंसल्टेंट लाइव मीटिंग, वीडियो कॉल, फोन कॉल, या चैट के माध्यम अपने क्लाइंट को मार्गदर्शन, ट्रेनिंग और सलाह प्रदान करता है । एक वर्चुअल कंसलटेंट किसी कंपनी के कर्मचारी नहीं होते बल्कि स्वतंत्र होकर अपने क्लाइंट्स के साथ प्रोजेक्ट या कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कार्य करते हैं । चलिए जानते हैं यह ऑनलाइन बिज़नेस कैसे कार्य करता है ।

Virtual Coaching/Consulting बिज़नेस कार्यविधि

  • एक वर्चुअल कंसलटेंट अपनी विशेषज्ञता और अनुभव के आधार पर सलाह और समाधान प्रदान करता है । मान लीजिए किसी क्लाइंट को बिज़नेस में प्रॉफिट नहीं मिल रहा तो आपको उसे कारण और समाधान दोनों प्रदान करने हैं ।
  • कंसलटेंट अपने क्लाइंट के विशेष प्रॉजेक्ट के लिए प्रॉफिटेबल प्लान बनाना, उन्हें मैनेज करना और उनके लिए सही बिज़नेस स्ट्रेटजी तैयार करना इत्यादि कार्य करते हैं ।
  • कंसलटेंट, क्लाइंट्स की समस्याओं का अच्छी तरह समझकर उनके लिए प्रभावी समाधान प्रस्तुत करते हैं, जिससे कि आपका क्लाइंट प्रसन्न हो जाए ।
  • कंस्लटेंट, क्लाइंट्स और उनके कर्मचारियों को आवश्यक ट्रेनिंग देते हैं जिससे कि कम्पनी की ग्रोथ हो और विकास के अवसर प्रदान करने हैं अर्थात् क्लाइंट्स आपसे हमेशा इस चीज़ की मांग करेगा कि हमारी कंपनी/स्टार्टअप का विकास करो ।
  • कंस्लटेंट, क्लाइंट्स को प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस के बारे में लगातार रिपोर्ट और फीडबैक प्रदान करते हैं । अर्थात् आपको पूरे बिज़नेस पर पैनी नज़र रखनी है कि ग्रोथ हो रही है या नहीं, आपके बिज़नेस के बारे में ऑडियंस का क्या रिस्पॉन्स है आदि ।

वर्चुअल कोचिंग/कंसल्टिंग बिज़नेस कैसे शुरु करें

वर्चुअल कोचिंग/कंसल्टिंग ऑनलाइन बिज़नेस बनने के लिए आपको अपने क्षेत्र में गहरा ज्ञान, अनुभव, और एक्सिलेंट कम्युनिकेशन स्किल्स की आवश्यकता होगी । इसके साथ ही, नेटवर्किंग और मार्केटिंग स्किल भी महत्वपूर्ण होते हैं ताकि आप अपने लिए नए क्लाइंट्स पा सकें । चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप

Step 1

सबसे पहले आपको एक ऐसा क्षेत्र या स्किल चुनना है जिसमें अच्छा ज्ञान, अनुभव हो या उस क्षेत्र से अच्छी तरह परिचित हो । यह ऑफ़लाइन बिज़नेस से लेकर स्टार्टअप बिज़नेस, ऑनलाइन बिज़नेस या कोई डिजिटल स्किल्स हो सकती है । यदि आपको कम ज्ञान है या बिल्कुल भी नहीं है तो पहले आप सीख सकते हैं और एक्सपीरियंस प्राप्त करने के पश्चात् यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं ।

वर्चुअल कंसल्टेंट बनने के लिए आपको किसी विषय/क्षेत्र से संबंधित उस विषय की सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए अर्थात् आपको उस विषय या क्षेत्र का स्पेशलिस्ट होना आवश्यक है l साथ ही आपके पास अपने क्षेत्र से सम्बंधित डिग्री या किसी कोर्स का प्रोफेशनल सर्टिफिकेट होगा तो क्लाइंट आप पर विश्वास करेंगे ।
Education
Startup Business
Real Estate Business
Share Market
Blogging
Freelance Consultant
Digital Marketing
Graphic Designing
Dropshipping
Video Editing

Step 2

वर्चुअल कंसल्टिंग टेक्नोलॉजी और डिजिटल उपकरणों पर सबसे अधिक निर्भर करती है, इसलिए आपको टेलीकांफ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म, मैसेजिंग ऐप और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड सिस्टम का उपयोग सीखना होगा ताकि आप अच्छी तरह ऑनलाइन अपने क्लाइंट्स के साथ संवाद कर सकें ।

Zoom, Skype, और Google Meet जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करना आसान है, खुद को ऑनलाइन कंसल्टिंग प्रदान करने के लिए तैयार करें ।

Step 3

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने आप को एक 'प्रॉफेशनल वर्चुअल कंसल्टेंट' के रुप में प्रदर्शित करें और अपने टार्गेट कस्टमर, ऑडियंस को आकर्षित करें । लिंकडिन, यूट्यूब, फैसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रॉफेशनल अकाउंट बनाएं या “प्रॉफेशनल वेबसाइट” बनाएं और कुछ वेल्युएबल कंटेंट पब्लिश करें ।

अपनी ऑनलाइन रेप्युटेशन बनाने और अपनी टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया, कंटेंट मार्केटिंग और ऑनलाइन नेटवर्किंग का उपयोग करें, ताकि अधिक लोगों आपकी कंसल्टिंग सर्विस के बारे में जागरूक हों ।

Step 4

ऑनलाइन कंसल्टिंग सर्विस प्रदान करने के लिए प्रैक्टिस करें । आप अपने क्लाइंट को किस प्रकार सर्विस ऑफर करेंगे, कितना चार्ज लेंगे, अपॉइंटमेंट शेड्यूलिंग सिस्टम स्थापित करना आदि महत्त्वपूर्ण तथ्यों पर विचार करें और आपके अभ्यास के लिए पॉलिसीज और प्रक्रियाएं विकसित करें ।

अपने क्षेत्र से सम्बंधित सभी कानूनी और नैतिक मानदंडों का पालन अवश्य करें । अपने क्लाइंट की प्राइवेसी की रक्षा करें, उचित दस्तावेज बनाए रखें, और डेटा सिक्योरिटी और सूचित सहमति के संबंध में कानूनी आवश्यकताओं का पालन करें ।

Note : वर्चुअल कंसल्टेंट बनने के लिए यह आवश्यक स्टेप, प्रॉसेस आपके क्षेत्र या उद्योग के अनुसार कुछ अलग भी हो सकते हैं । इसलिए अपने क्षेत्र से सम्बंधित गाइडलाइन और रेगुलेशंस पर रिसर्च करना और उन्हें फॉलो करना आवश्यक है ।

इस प्रकार यहां बताएं गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने सपनों को साकार करना शुरू कर सकते हैं, इसके अलावा आप किसी विशेष क्षेत्र में ऑनलाइन कंसल्टेंट बनने के लिए गूगल या यूट्यूब कॉर्स की तरफ़ जा सकते हैं । चलिए अब जानते कैसे आप पैसिव इनकम अर्जित कर सकते हैं ।

Passive income source

ऑनलाइन कोर्स - जिस क्षेत्र के आप एक्सपर्ट हैं, उस से संबन्धित विषय पर एक विस्तृत ऑनलाइन कोर्स तैयार करके विभिन्न प्लेटफार्म्स (जैसे Udemy, Coursera, या अपनी वेबसाइट) पर बेच सकते हैं ।

वेबिनार और वर्कशॉप्स - अपने लाइव वेबिनार और वर्कशॉप्स रिकॉर्ड करें और उन्हें बाद में देखने के लिए भुगतान के आधार पर उपलब्ध कराएं यह आपके अनुसार एक निश्चित फीस हो सकती है ।

ई-बुक्स और गाइड्स - अपने ज्ञान, अनुभव और विचारों को ई-बुक्स या गाइड्स के रूप में सवारें अर्थात् कुछ महत्त्वपूर्ण विषय, समस्या और उनके समाधान के संबंध में ई-बुक या गाइड्स लिखें और इन्हें Amazon Kindle, instamojo जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन बेचें ।

मेंबरशीप मॉडल - आप एक मेंबरशिप मॉडल तैयार कर सकते हैं जहां लोग आपके कॉन्टेंट, सलाह और संसाधनों तक नियमित रूप से पहुंच के लिए “Monthly or Yearly Fee” का भुगतान कर सकते हैं ।

ऑटोमेटेड कोचिंग प्रोग्राम्स - अपने क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं के समाधान या अन्य संबंध में आप एक ऑटोमेटेड कोचिंग प्रोग्राम तैयार कर सकते हैं जहां लोग आपकी प्री-रिकॉर्डेड वीडियो, वर्कबुक्स, और अन्य संसाधनों का यूज़ कर सकते हैं ।

यदि आप काम करना चाहते हैं तो फ्रीलांसिंग की ओर जा सकते हैं और अपने क्लाइंट से कंसल्टिंग सर्विस के आधार पर फीस चार्ज कर सकते हैं या कुछ क्लाइंट आपसे सोशल मीडिया द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं ।

उपरोक्त पांच इनकम तरीकों से आप एक बार मेहनत करके बार-बार इनकम कमा सकते हैं, जिससे आपको पैसिव इनकम होती रहेगी ।

Read Also 👉 Mobilancer क्या होता है, कैसे बनें – Complete Roadmap

How to Make Money From Virtual Coaching/Consulting? Roadmap

महत्त्वपूर्ण शब्द

यदि आप इस ऑनलाइन बिज़नेस में झंडे गाड़ना चाहते हैं और अपने सपने साकार करना चाहते हैं, इसके लिए सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण है किसी क्षेत्र में आपका पूर्ण रूप से “मास्टर” होना जिसके बारे में आपको A टू Z जानकारी हो ।

इसलिए मेहनत करिए और किसी विशेष स्किल या क्षेत्र का ख़ुद को खिलाड़ी बनाइए और अपने क्षेत्र के प्रोफेशनल्स से कनेक्ट रहिए साथ ही मार्केट ट्रेंड्स से ख़ुद को परिचित रखें Best Of Luck 👍

Leave a comment