घर बैठे पैसे कमाएं : Excel Work Home Jobs

Forrester की रिपोर्ट के अनुसार 81% बिजनेसेज Excel का इस्तेमाल करते हैं और दुनियां के 75 करोड़ से ज्यादा लोग एक्सेल टूल का इस्तेमाल करते हैं । आज के समय में लोगों के मन में एक सवाल बना रहता है कि क्या यह टेक्नोलॉजी डिमांड में है, क्या इसका कोई फ़्यूचर है, क्या हम इस क्षेत्र में इस स्किल से काम कर सकतें हैं या नहीं ?

इस प्रकार के सवाल एक्सेल को लेकर भी लोग करते रहते हैं कि क्या एक्सेल आज भी रिलेवेंट है या नहीं, तो आपकों बता दें कि 81 प्रतिशत कंपनियां एक्सेल का इस्तेमाल करती हैं और इस क्षेत्र में इसका कोई कंपटीटर क्या इसके आस पास भी कोई नहीं है यह अपने क्षेत्र का बादशाह है न इसके आगे कोई न इसके पीछे कोई ।

एक्सेल एक महत्त्वपूर्ण और प्रभावी टूल है जो बहुत सारे काम आसानी से कर देता है जैसे डेटा एंट्री स्टार्ट, स्टोरेज, डाटा एनालिसिस, बजटिंग, फाइनेंशियल मॉडलिंग, चार्ट्स, ग्राफ्स, प्रॉजेक्ट मैनेजमेंट, रिपोर्टिंग, डैशबोर्ड, इन्वेंटरी मैनेजमेंट, प्लानिंग, फॉर्मूलास, कैलकुलेशंस, डेटा क्लीनिंग, डेटा ट्रांसफॉर्मेशन, सेल्स, मार्केटिंग एनालिसिस तथा डेटाबेस मैनेजमेंट आदि ।

इस प्रकार के सभी काम कंपनियों में एक्सेल टूल की सहायता से किए जाते हैं और इस टूल को ऑपरेट करने वाला व्यक्ती एक्सेल टूल में एक्सपर्ट होना चाहिए । आज के समय और आने वाले समय में भी एक्सेल से संबंधित सभी जॉब्स डिमांड में हैं यदि आपने एक्सेल को अच्छे लेवल पर सीख लिया है तो यह बहुत ज्यादा अवसर देने वाली स्किल है ।

एक्सेल से संबंधित जॉब्स

आपने एक्सेल को जिस लेवल पर सीखा है आपकों उसी प्रकार की जॉब प्रदान की जाएगी लेकिन याद रखें कि आपका लेवल इंटरमीडिएट कम से कम होना चाहिए क्योंकी मार्किट में दो लोगों की सबसे ज्यादा मांग है इंटरमीडिएट और प्रो (एक्सपर्ट) ।

यदि आप ग्रेजुएट (B.com) हैं और आपने एक्सेल को प्रो लेवल पर सीखा है और आप ऑफलाइन 9 टू 5 जॉब करना चाहता है रोजाना ऑफिस जाना और बाहार के वातावरण से अपने आप को खुश रखना या उसमें इंटीग्रेट होना चाहते हैं तो आप विभिन्न कंपनियों में जाकर जॉब के लिए अप्लाई करें ।

किसी भी कंपनी में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑफलाइन जाकर इंटरव्यू दे, सिलेक्शन के बाद अपनी जॉब शुरू करें ।

लेकिन यहां पर हमारा मुख्य विषय यह है कि एक्सेल से वर्क फ्रॉम होम जॉब्स कैसे करें तो सबसे पहले आपकों इस स्किल में एक्सपर्ट होना पड़ेगा और अपनी एक ऑनलाइन उपस्थिति बनानी होगी ।

इस स्किल से आप यदि ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस स्किल को सीखना होगा, इसमें आपकों एक्सपर्ट होना पड़ेगा और अपना पोर्टफोलियो बनाना होगा । पोर्टफोलियो रेज्यूमे को ही कहते हैं लेकिन इसमें फर्क यह है कि यहां पर आपकों अपना पुराना काम दिखाना होता है जो भी आपने कभी किसी भी क्लाइंट का किया है या किसी कंपनी में जॉब की हो या अन्य ।

इसके बाद अपनी ऑनलाइन पहचान बनाइए जैसे इंस्टाग्राम पेज – यहां पर अपने काम से सम्बन्धित कॉन्टेंट शेयर कीजिए आपके इस कॉन्टेंट को हाई क्वालिटी में बनाना होगा । यहां से आपकों कोई कंपनी या क्लाइंट एप्रोच कर सकते हैं । इसके अलावा फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल बनाइए और एक्सेल से संबंधित काम के लिए बिड कीजिए ।

Linkedin एक बेहतर प्लेटफॉर्म जहां पर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं यहां पर एक्सेल से संबंधित बहुत सारी जॉब्स उपल्ब्ध हैं और इन सभी पर अप्लाई करना आसान है । लिंकडिन पर अप्लाई करें और यहां पर अपना अकाउंट बनाएं, लोगों से कनेक्ट करिए और उनसे बात करिए कि वो कहां जॉब करते हैं, सैलरी क्या है, किस प्रकार का काम किया जाता है आदि ।

जब आप इस प्रकार लिंकडिन पर कनेक्शन बनाएंगे और लगातार जॉब ढूंढते रहेगें तो आपकों कम समय में एक जॉब या कोई पोटेंशियल क्लाइंट मिल जाएगा, याद रखें हमेशा पहली जॉब या क्लाइंट में समय लगता है उसके पश्चात् आपके पास जॉब या क्लाइंट की कोई कमी नहीं होगी ।

Naukri, Upwork, glassdoor, internshala, indeed etc. इन सभी प्लेटफॉर्म पर आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं । एक्सेल से संबंधित जॉब असीमित हैं आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर अप्लाई करें आपकों जल्द ही जॉब मिल जाएंगी ।

Work from Home में आने वाली चुनौतियां

प्रत्येक काम में चुनौतियां आती हैं जिनका सामना करना होता है, इसी प्रकार वर्क फ्रॉम होम में भी कुछ चुनौतियां आती हैं जैसे –

  1. घर से काम करने की वजह से आपकों अकेलापन महसूस हो सकता है, खासकर जब आप ऐसी जगह काम करते हों जहां साझा कार्यालयी परिवेश हो । यह मनोबल और प्रेरणा पर असर डाल सकता है । लेकिन एक बार जब आपकों आदत पड़ जाएगी फिर आपकों इसमें ही मज़ा आने लगेगा ।
  2. घर में बड़े परिवार, पालतू जानवर या घरेलू काम के कारण ध्यान भटक सकता है, जो प्रोडक्टिविटी पर असर डाल सकता है । इससे बचने के लिए आपकों एक प्राइवेट रूम में कार्य करना होगा ।
  3. दूरस्थ (दूर से) कार्य अक्सर डिजिटल कम्युनिकेशन उपकरणों पर निर्भर करता है । इसलिए आपके उपकरण हाई क्वालिटी होने चाहिएं ।
  4. टेक्नोलॉजी पर निर्भरता का मतलब है कि आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी, सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर खराबी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जो आपके काम को बाधित कर सकती है लेकिन ऐसा बहुत कम होता है ।
  5. दूरस्थ कार्य तत्परता और टाइम मैनेजमेंट को मैनेज करने के लिए सेल्फ कंट्रोल की मांग करता है जो कि आप आसानी से कर सकते हैं ।

Work from home जॉब के फ़ायदे

  1. वर्क फ्रॉम होम काम करने का एक प्रमुख लाभ है कि आप अपने समय सारणी को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं और कहीं से भी इंटरनेट कनेक्शन के साथ काम कर सकते हैं घर हो या कोई अन्य स्थान ।
  2. घर से काम करने से बचत होती है, जैसे कि यातायात, बाहर खाने का सर्चार, और प्रोफेशनल यूनिफॉर्म पर ।
  3. वर्क फ्रॉम होम काम काम-जीवन संतुलन को बेहतर बना सकता है, क्योंकि आपका यातायात का समय बचता है और व्यक्तिगत प्रयासों के लिए अधिक समय मिलता है । जैसे की आप फ्री टाइम में अपने स्वस्थ पर ध्यान दें योगा और एक्सरसाइज करें ।
  4. वर्क फ्रॉम होम काम विश्वभर में कंपनियों के साथ नौकरी के अवसर खोलता है, जिससे आपको अपनी स्किल और रुचियों के अनुसार भरपूर नौकरियां खोजने में सुविधा होती है ।
  5. वर्क फ्रॉम होम काम आमतौर पर डिजिटल उपकरणों और कम्युनिकेशन मैथड्स को डिसिप्लिन करने की आवश्यकता होती है, जो आपकी स्किल को सुधारती है ।

अन्य फायदे

  1. वर्क फ्रॉम होम काम अक्सर टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री के नए ट्रेंड्स को जानने की आवश्यकता होती है, जिससे आपकी स्किल में सुधार होता है ।
  2. आपके स्थान और प्रोवाइडर के स्थान के आधार पर, वर्क फ्रॉम होम काम से संबंधित कानूनी और टैक्स संबंधित पहलुओं के बारे में सोचना होगा ।
  3. जबकि वर्क फ्रॉम होम काम पर्सनल नेटवर्किंग के अवसरों को कम करता है, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे LinkedIn और प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म आपको संबंधित क्लाइंट से मिलने के अवसर प्रदान करते हैं ।

आखिरी शब्द

इस प्रकार आपको एक्सेल सम्बंधित जॉब्स मिल जाएंगी और आप अपने जीवन को फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं और हर क्षण का आनंद लें सकते हैं क्योंकि कॉरपोरेट जगत के टॉक्सिक माहौल से आप दूर रहेगें । कहीं भी घूमने जा सकतें हैं और वहीं से काम भी कर सकते हैं इसलिए बताई गई स्ट्रेटजी के अनुसार चलें ।

Leave a comment