#24 Passive income idea – By Team X

क्या आप अपना जीवन अपने अनुसार आनंद लेकर व्यतीत करना चाहते हैं अर्थात् अपने मनमर्जी के मालिक, नियमित रूप से काम किए । आज हर व्यक्ति एक ऐसा काम चाहता है जिसे करने के पश्चात् उसे पैसिव इनकम प्राप्त हो ।

इस पैसिव इनकम आइडिया सीरीज़ में हम आपको ऐसे ही आइडियाज से संबन्धित जानकारी देते हैं जिनसे आप पैसिव इनकम अर्जित कर सकें । आज हम आपको एक दमदार पैसिव इनकम का तरीका बताने वाले हैं जिसे जानकर आपका मन मोहित हो जाएगा तो चलिए जानते हैं इस अद्भुत तरीक़े के बारे में जो आपकों फाइनेंशियली स्वतंत्रता प्रदान करेगा ।

आज आप “वर्चुअल गुड्स” ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में जानेंगे जो आज के डिजिटल दौर में बहुत ट्रेंड में है इस दमदार बिज़नेस को करके आप इनक्रेडिबल इनकम जेनरेट कर सकते हैं । वर्चुअल गुड्स इंडस्ट्री का ग्लोबल मार्केट साइज 2023 में 81 बिलियन डॉलर था, यह तेजी से बढ़ रहा है 2030 तक 294 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है ।

वर्चुअल गुड्स, ऐसी वस्तुएँ या आइटम्स हैं जो केवल डिजिटल फॉर्म में मौजूद होते हैं और इन्हें आप इंटरनेट के माध्यम से खरीद सकते हैं । यह वस्तुएँ असली दुनिया में नहीं होतीं, लेकिन इन्हें कई अलग अलग प्रकार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यूज़ किया जाता है जैसे वीडियो गेम्स, सोशल नेटवर्क्स, और वर्चुअल वर्ल्ड्स आदि ।

उदाहरण – वीडियो गेम्स में यूज़ किए जाने वाले वैपन, स्किन्स अन्य पावर-अप्स आइटम्स जो गेम्स के करेक्टर को शक्तिशाली बनाते हैं। फेसबुक पर दोस्तों को भेजे जाने वाले वर्चुअल गिफ्ट्स, Second Life जैसे प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल लैंड या प्रॉपर्टी खरीदना ।

आजकल बड़ी संख्या में लोग पसंदीदा गेम्स व अन्य ऐप में स्पेशल बेनिफिट्स या सुविधाएँ के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस और इन-गेम स्टोर से वर्चुअल गुड्स की खरीद-बिक्री करते हैं ।

वर्चुअल गुड्स द्वारा सबसे अधिक रेवेन्यू वीडियो गेम्स में खरीदे जाने वाले वर्चुअल आइटम्स से उत्पन्न होता है । चलिए जानते हैं कैसे आप भी वर्चुअल गुड्स क्रिएट और सेल करके पैसिव इनकम अर्जित कर सकते हैं ।

अगर आप आर्ट एंड ग्राफिक डिजाइन या गेम्स में रूचि रखते हैं तो वर्चुअल गुड्स बनाने में आपको काफ़ी आनंद आएगा । यदि आपको ग्राफिक डिजाइन के बारे में नॉलेज है तो यह आपके लिए लाभदायक होगा, चलिए जानते हैं चरण दर चरण कैसे आप हाई क्वॉलिटी वर्चुअल गुड्स क्रिएट कर सकते हैं –

Step 1

वर्चुअल गुड्स बनाने के लिए पहले इस पर विचार करें कि आप किस प्रकार के वर्चुअल गुड्स बनाएंगे जैसे एक गेम आइटम, डिजिटल आर्ट, वर्चुअल गिफ्ट, या NFT इत्यादि ।

साथ ही यह समझें कि आप किन दर्शकों के लिए  वर्चुअल गुड्स क्रिएट कर रहें हैं । उदाहरण – अगर आप कुछ गेम आइटम क्रिएट कर रहे हैं, तो आपके लक्षित दर्शक गेम खेलने वाले खिलाड़ी होंगे ।

Step 2

वर्चुअल गुड्स क्रिएट करने के लिए कुछ स्पेशल टूल्स और सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है जैसे –

अगर आप कोई "डिजिटल आर्ट" डिजाइन कर रहे हैं, इसके लिए Adobe Photoshop, Illustrator, या GIMP जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं । "3D मॉडल" डिजाइन करने के लिए Blender, Maya, या 3ds Max जैसे सॉफ्टवेयर उपयोग करना होगा ।

"Game items" क्रिएट करने के लिए Unity या Unreal Engine जैसे गेम डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं । "NFTs" बनाने के लिए OpenSea, Rarible, या Foundation जैसे प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर सकते हैं।

Step 3

अब अपने क्रिएटिव माइंड और स्किल का उपयोग करके डिजिटल गुड्स डिजाइन करिए, अपने माइंड में कुछ यूनीक आइडिया सोचे और उसे डिजिटल फॉर्म में लाएं या कई प्लेटफॉर्म पर जाकर वर्चुअल गुड्स क्रिएट करने के लिए अन्य लोगों द्वारा डिज़ाइन किए गए वर्चुअल गुड्स से आइडिया लेकर कुछ यूनीक क्रिएट कर सकते हैं ।

यदि आप कोई आर्ट क्रिएट करना चाहते हैं तो उसे डिजिटल फॉर्म में डिज़ाइन करिए, अगर 3D मॉडल बनाने का विचार है, तो उसे 3D सॉफ्टवेयर की मदद से डिजाइन करें । पूर्ण रूप से अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग करें ।

कलर, टेक्सचर, डिस्क्रिप्शन और छोटे-छोटे एलिमेंट का उपयोग करके कुछ ऐसे क्वॉलिटी वर्चुअल गुड्स डिजाइन करें जो रियलस्टिक, यथासंभव, हाई क्वॉलिटी हो और लोगों को आकर्षित करते हो ।

Step 4

अपने हाई क्वॉलिटी वर्चुअल गुड्स को सेल करने के लिए प्लेटफॉर्म चुनें, यह आपके बनाए गए वर्चुअल गुड्स के प्रकार से संबन्धित होना चाहिए जैसे अगर आपने गेम आइटम डिजाइन किए हैं तो इन्हें किसी गेम के इन-गेम स्टोर या अन्य वर्चुअल वर्ल्ड मार्केटप्लेस पर सेल कर सकते हैं ।

वर्चुअल गुड्स प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर गेम्स आइटम्स, डिजिटल आर्ट एंड एनएफटी बाई और सेल किए जाते रहे हैं, यहाँ कुछ विभिन्न प्रकार वर्चुअल गुड्स खरीदने और बेचने वाले प्लेटफॉर्म की लिस्ट दी गई है –

Platform NameFor
OpenSeaDigital arts, NFTs, Game items
RaribleNFT, collectibles
FoundationNFT Marketplace
DecentralandVirtual World platform
Roblox MarketplaceVirtual items (skins, Clothes, accessories) use in game
Second life Marketplace Virtual land, cloth, accessories other virtual goods
Unity Assets StoreGaming (3D Model, Scripts, tool other items)
Steam Community MarketIn-Game items (various games)
Etsy (Digital Goods Section)Digital arts, pintables & other virtual goods
RedbubbleDigital Arts or other items

इन मार्केटप्लेस पर वर्चुअल गुड्स बेचने के लिए आपको अकाउंट क्रिएट करके, उचित कीमत तय करके डिजिटल गुड्स आइटम्स को सही फॉर्मेट में अपलोड कीजिए, और  सोशल मीडिया, गेमिंग कम्युनिटी, या अन्य चैनल्स के माध्यम से अपने वर्चुअल गुड्स उत्पादों का प्रचार करें ताकि अधिक से अधिक लोग उन्हें खरीदें ।

Note : सही कीमत पर वर्चुअल गुड्स सेल करने के लिए कई अलग अलग वर्चुअल मार्केटप्लेस पर जाकर रिसर्च करें अन्य लोग कितने प्राइस में, किस प्रकार के वर्चुअल गुड्स सेल कर रहे हैं ।

Step 5

अपनी स्किल को लगातार प्रैक्टिस करके बेहतर बनाने के लिए अपने ग्राहकों से फीडबैक अवश्य लें और उनके सुझाव और आवश्यकता को समझकर कुछ यूनीक और हाई क्वॉलिटी डिजिटल गुड्स डिजाइन करें ।

अपने पुराने डिजिटल गुड्स को समय समय पर मार्केट ट्रेंड के अनुसार अपडेट करते रहें, मार्केट के डिजिटल गुड्स प्रोफेशनल्स से सीखें और अपने कम्पटीटर्स से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हार्ड वर्क के साथ स्मार्टवर्क करें ।

यदि आप उपरोक्त सभी स्टेप को फॉलो करते हुए नियमित रूप से काम करते हैं तो आप जल्दी ही सफ़लता प्राप्त कर सकते हैं । इस प्रकार आप कुछ बेहतरीन डिजिटल गुड्स बनाकर ऑनलाइन डिजिटल मार्केटप्लेस पर सेल कर सकते हैं, ग्राहक इन्हें खरीदते रहेंगे और आपको पैसिव इनकम होती रहेगी ।

How to Earn Money from Making Virtual Goods? Roadmap

How to earn money from virtual goods
  • यदि आप ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने के शौकीन हैं, कुछ वैल्यूएबल आइटम्स कलेक्ट करके अन्य प्लेयर्स को सेल कर सकते हैं, जैसे CS, Fortnight इत्यादि ।
  • ऑनलाइन वर्चुअल मार्केटप्लेस पर विशेष प्रकार डिजिटल गुड्स सेल करके पैसे कमा सकते हैं । जैसे – गेम्स, डिजिटल आर्ट, या कोई अन्य डिजिटल प्रोडक्ट्स
  • अगर आप डिजिटल आर्टिस्ट हैं तो कुछ यूनीक और क्रिएटिव डिजिटल गुड्स डिजाइन करके Roblox या Second Life जैसे वर्चुअल वर्ल्ड्स प्लेटफॉर्म पर सेल कर सकते हैं ।
  • डिजिटल आर्ट, म्यूजिक, वीडियो क्लिप्स आदि NFTs के रूप में सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं । OpenSea या Rarible जैसे प्लेटफॉर्म पर NFTs की ट्रेडिंग
  • TikTok या YouTube सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आपको वर्चुअल गिफ्ट्स बेचने की सुविधा प्रदान करते हैं जहां लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान आपके फॉलोअर्स द्वारा भेजे गए वर्चुअल गिफ्ट्स को कैश में बदल सकते हैं।
  • अगर आप एक गेम डेवलपर है तो अपने गेम में वर्चुअल गुड्स इंटीग्रेट कर सकते हैं और उन्हें इन-गेम स्टोर के माध्यम से बेच सकते हैं ।
  • अपने नाम, लोगो या ख़ुद को एक ब्रांड के रुप में प्रदर्शित करें ताकि अन्य गेम डेवलपर्स डिजिटल गुड्स के लिए आपसे संपर्क करें ।

Read Also 👉 Online Consultant बनकर Six Figure Income कैसे बनाएं – Full Roadmap

हर बड़ी सफ़लता हासिल करने के लिए वक्त लगता है इसलिए अपने आपको मोटिवेट रखिए और कंसिस्टेंसी से डेली टाइम शेड्यूल बनाकर काम शुरू करें । धीरे धीरे आपकी नॉलेज बढ़ेगी और आप इस ऑनलाइन बिज़नेस इंडस्ट्री में बहुत आगे जा सकते हैं – Keep Moving Forward 👍

Leave a comment