घर बैठे, कुछ घंटे काम करके अगर अच्छे पैसे कमा लिए जाएं और इसी काम में की गई मेहनत कुछ समय बाद पैसिव इनकम का रुप ले ले तो आपके लिए यह एक शानदार क्षण होगा और आप अपनी जिंदगी को सरल और फाइनेंशियली स्वतंत्रता से भरपूर बना सकते हैं ।
हैलो दोस्तों स्वागत है आपका EarningX की पैसिव इनकम सीरीज की 15th में जहां आप एक जबरदस्त पैसिव इनकम आइडिया के बारे में जानेंगे । इस काम को करके आप अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को बेहतर बना सकते हैं और इस काम की सबसे बेहतर सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस काम से अपनी जिंदगी में बहुत ज्यादा वैल्यू एड कर पाएंगे ।
यह काम है ऑनलाइन ट्यूटरिंग अर्थात् ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना । सन् 2020 कोविड महामारी के दौरान इस इंडस्ट्री का जन्म पूर्ण रूप से हो गया था और आज के समय में यह इंडस्ट्री लगातार उन्नति कर रही है । 2023 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार इस इंडस्ट्री का मार्किट साइज़ 8 बिलियन डॉलर था और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 2032 तक इस इंडस्ट्री का मार्किट साइज़ 30 बिलियन डॉलर से अधिक हो जाएगा ।
Online Tutoring
ऑनलाइन ट्यूटरिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें स्टूडेंट्स और टीचर इंटरनेट के माध्यम से जुड़ते हैं और शिक्षा का आदान-प्रदान करते हैं । यह शिक्षा देने का एक आधुनिक तरीका है जो ऑफलाइन शिक्षा की सीमाओं को तोड़ता है आइए इसे विस्तार से जानते हैं । ऑनलाइन ट्यूटरिंग किस प्रकार की जाती है चलिए जानते हैं
- ऑनलाइन ट्यूटरिंग में वर्चुअल क्लासरूम का उपयोग किया जाता है, जहां टीचर और स्टूडेंट्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल्स (जैसे ज़ूम, गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स) का उपयोग करके लाइव क्लासेज अटेंड करते हैं ।
- टीचर डिजिटल फॉर्मेट में एजुकेशन कॉन्टेंट जैसे पीडीएफ, पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT), ई-बुक्स, और ऑडियो-वीडियो कॉन्टेंट प्रदान करते हैं । इस कॉन्टेंट को स्टूडेंट्स किसी भी समय एक्सेस कर सकते हैं ।
- ऑनलाइन ट्यूटरिंग में इंटरएक्टिव टूल्स का उपयोग होता है जैसे वर्चुअल व्हाइटबोर्ड, स्क्रीन शेयरिंग, और लाइव चैट । ये टूल्स एजुकेशन को अधिक इंटरएक्टिव और प्रभावी बनाते हैं ।
- अधिकतर ऑनलाइन ट्यूटरिंग सर्विस (प्लेटफार्म्स) कक्षाओं को रिकॉर्ड करती हैं ताकि स्टूडेंट्स बाद में भी उनको देख सके ।
- ऑनलाइन ट्यूटरिंग का सबसे बड़ा फायदा है कि यह फ्लेक्सिबल होती है । अर्थात् स्टूडेंट्स और टीचर अपनी सुविधानुसार समय निर्धारित कर सकते हैं ।
ऑनलाइन ट्यूटरिंग के अद्भुत फायदे
दुनियां का कोई भी काम हो, उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी आवश्यक है और उससे होने वाले फ़ायदे भी जानने चाहिए क्योंकि जब हम किसी विषेश काम के फ़ायदे को जान लेते हैं तो उस काम को करने के लिए हमारे भीतर से उत्साह की लहर उठती है । 👍 ऑनलाइन ट्यूटरिंग में स्टूडेंट्स कहीं भी और कभी भी पढ़ाई कर सकते हैं, बस एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है । इस लाभ के कारण यह बिज़नेस लगातार उन्नति कर रहा है । 👍 टीचर एक-एक स्टूडेंट पर पर्सनली ध्यान दे सकते हैं, जिससे उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है और उन्हें समाधान प्रदान कर सकते हैं । 👍 ऑनलाइन ट्यूटरिंग में आपके लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें यात्रा की आवश्यकता नहीं होती, जिससे समय और परिवहन खर्च की बचत होती है । 👍 आपकों मात्र दो तीन घंटे ही काम करना होगा और आपकों पेआउट अधिक मिलेगा । 👍 जब आपके लेक्चर स्टूडेंट्स अधिक मात्रा में देखने लगेंगे तो आपकी पैसिव इनकम शुरू हो जाएगी क्योंकि आपके पुराने और रिकॉर्डेड लेक्चर भी बिकेंगे जिनके कारण आपकों हमेशा पैसे मिलते रहेंगे ।
ऑनलाइन ट्यूटरिंग में आने वाली चुनौतियां
Online Tutoring में आने वाली कठिनाईयां या चुनौतियों को जानना बहुत आवश्यक है क्योंकि यदि हमें पहले से ही इन चुनौतियों की जानकारी होगी तो हमें इनसे लड़ने में चिंता और घबराहट नहीं होगी और न ही हम असफल होगें । 🔴 कभी कभी इंटरनेट कनेक्टिविटी और तकनीकी समस्याएं कभी-कभी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं । 🔴 ऑनलाइन एजूकेशन में स्टूडेंट और टीचर के बीच आमने-सामने की बातचीत कम होती है, जिससे कुछ विद्यार्थियों को असुविधा होती है और वो पढ़ नहीं पाते इसलिए आपकों प्रत्येक स्टूडेंट के साथ इंटरेक्शन करना होगा जिससे कि वे आपके साथ फ्रेंडली हो जाएं । 🔴 ऑनलाइन एजूकेशन में विद्यार्थियों को स्वयं डिसिप्लिन में रहना पड़ता है, जिससे कुछ विद्यार्थियों को कठिनाई होती है वे डिसिप्लिन को तोड़ते हैं इसलिए आपको हमेशा अपनी लाइव क्लास में अनु शासन को बनाना होगा और यदि कोई स्टूडेंट शरारत करे तो उसे म्यूट कर दें या उसका कनेक्शन काट दे ।
ऑनलाइन ट्यूशन से पैसा कमाने के सरल और आसान तरीके
ऑनलाइन ट्यूटरिंग से पैसे कमाने के लिए आपकों निम्न स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा इनके द्वारा आप इस काम को आसानी से शुरू कर सकतें हैं और सफ़लता के बहुत नज़दीक पहुंच सकतें हैं ।
Step 1
उस विषय को चुनें जिसमें आपको सबसे अधिक ज्ञान और रुचि हो । जैसे, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान (फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी), हिस्ट्री, सिविक्स , जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स आदि ।
आपने जिस भी विषय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है उसी विषय को चुन लें ।
Step 2 अब आपकों यह तय करना है कि आप किस क्लास के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं । जैसे, 5वीं कक्षा से लेकर 8th के विद्यार्थी, हाई स्कूल के विद्यार्थी या 11th और 12th के छात्र या कॉलेज के छात्र । शुरू में आप छोटी क्लास से ही शुरू करें 9th से शुरू कर सकतें हैं और धीरे धीरे 12th तक पहुंचिए ।
Step 3
जिस विषय को आप पढ़ाना चाहते हैं और जिस क्लास को आप पढ़ाना चाहते हैं उस से सम्बन्धित पढ़ाने की तैयार करें । इस विषय के अपनी भाषा में नोट्स बनाएं अर्थात् उस विषय को आसान शब्दों में पढ़ाए ।
Step 4
आप स्वयं की भी एक वेबसाइट बना सकते हैं जहां पर आप अपनी सेवाओं, योग्यताओं और फीस के बारे में जानकारी दे सकें और अपने कोर्स सेल कर सकें ।
सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रोफाइल बनाएं । आज के समय में आपकों जल्दी ग्रो होना है और कम समय में अधिक पैसे कमाने हैं तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना बहुत जरूरी है । इंस्टाग्राम, फेसबुक पर तथा यूट्यूब पर शॉर्ट विडियोज अपलोड करें ।
शॉर्ट वीडियो जल्दी वायरल होती हैं और आपकी यहां से पहचान बनेगी लोग पसंद करेगें और आप यहां से इस ऑडिएंस को अपनी विशेष वेबसाइट पर ले जा सकतें हैं जहां पर इन्हें कोर्स बेच सकते हैं ।
Step 5
ऑनलाइन पढ़ाने के लिए Zoom, Skype या Google Meet जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करें । आप Tutor.com, Chegg, skooli, smartthinking, vedantu Tutors जैसी वेबसाइटों पर भी रजिस्टर कर सकते हैं, इन प्लेटफॉर्म पर आपकों जाने से अधिक फायदा मिलेगा आप जल्द ही पैसे कमाने लग जाएंगे ।
क्योंकि अपना प्लेटफॉर्म बनाने में आपको समय लगेगा इसलिए शुरू में इन जैसी वेबसाईट्स पर ही पढ़ाए ।
Step 6
ऑनलाइन पढ़ाने के लिए आपके पास जरुरी इक्विपमेंट्स होने चाहिएं जैसे डिजीटल बोर्ड, कैमरा, वेबकैम, लेपटॉप तथा अच्छा इंटरनेट कनेक्शन इन सबके अलावा आपकों पढ़ाना आना चाहिए क्योंकि आप जिस भी प्लेटफॉर्म पर पढ़ाने जाएंगे ।
वहां पर जब कोई भी छात्र आपके सेशन को अटेंड करेगा तो उसे आपके लेक्चर से संतुष्टि होनी चाहिए जिससे कि वह एक पॉजीटिव रिव्यु दे और आपको इससे ग्रो होने में मदद मिलेगी ।
Read Also – Social Media पर होने वाले जबरदस्त स्कैम से बचें ।
Online Tutoring Business Roadmap
आखिरी शब्द
दोस्तों इस बिज़नेस में सभी बिज़नेस की तरह कंपटीशन बहुत है यदि आप ऑफलाइन पढ़ाते हैं । ऑनलाइन ट्यूटरींग में अभी भी बहुत कम लोग हैं यदि आप इस काम को आज से ही शुरू कर देते हो और धीरे धीरे अपने आप को ग्रो करते हो कैमरे में देखकर पढ़ाने की आदत बनाते हो तो आप जल्द ही ऊंची सफ़लता पर पहुंच जाओगे ।