#14 Passive Income Idea – By Team X

जॉब से परेशान या किसी ऐसे बिज़नेस से परेशान जिसमें बहुत ज्यादा काम करना होता है हर इंसान चाहता है कि वह अपनी जिंदगी में कोई ऐसा काम करे जिसे करने के पश्चात् वह सोते सोते पैसे कमाएं या उसे बहुत कम काम करना पड़े और अधिक पैसे कमाएं ।

आज के लेख में आप एक ऐसे ही ऑनलाइन काम के बारे में जानेंगे जिसे करने के पश्चात् आप उससे बहुत अच्छी आय प्राप्त करोगे, स्वागत है आपका EarningX की पैसिव इनकम सीरीज की 14th पोस्ट में जहां आप को एक अद्भुत पैसिव इनकम आइडिया बताया जाएगा ।

वेबसाईट सेलिंग बिज़नेस, आज के समय यह बिज़नेस लगातार उन्नति कर रहा है क्योंकि प्रत्येक बिज़नेस की अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाने की मंशा रहती है और सबसे ज्यादा ब्लॉगिंग इंडस्ट्री के लोग वेबसाइट्स को खरीदते हैं ।

वेबसाइट बनाना और उन्हें अच्छे दाम में बेच देना यह एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस है इसमें आपकों ज्यादा काम करने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि कम मेहनत में अधिक पैसे, वेबसाईट सेलिंग बिज़नेस में आप किसी एक से वेबसाइट ख़रीदकर दूसरे को भी बेच सकते हैं जहां पर आपकों स्वयं कुछ कार्य नहीं करना है ।

सिर्फ पहले से खरीदकर दूसरे को बेचनी है, इस बिज़नेस को दो प्रकार से किया जा सकता है पहला स्वयं वेबसाइट बनाकार बेचना । दूसरा पहले व्यक्ती से खरीदकर दूसरे को बेचना अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से इस बिज़नेस को को लेकर आगे बढ़ेंगे तो चलिए वेबसाइट सेलिंग बिज़नेस को विस्तार से समझते हैं ।

वेबसाईट सेलिंग बिज़नेस में आपकों वेबसाइट बनाना आना चाहिए और वेबसाईट बनाने का सबसे आसान तरीका है वर्डप्रेस । वर्डप्रेस एक सीएमएस (कॉन्टेंट मेनेजमेंट सिस्टम) टूल है जिसके द्वारा आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं जैसे - ब्लॉग साईट, बिज़नेस साईट तथा ईकॉमर्स साईट आदि ।

वेबसाईट बनाने में मात्र कुछ घंटे ही लगते हैं यदि आपको वर्डप्रेस की सम्पूर्ण जानकारी है और नहीं है तो आप यूट्यूब पर ट्यूटोरियल की सहायता से कुछ ही दिन में सीख सकते हैं और अपने आप को इस स्किल का एक्सपर्ट बना सकते हैं ।
Step 1

इस क्षेत्र में काम करने से पहले आपकों यह तय करना है कि आप किस प्रकार की वेबसाइट्स बनाकर बेचेंगे । ब्लॉग साइट्स (कॉन्टेंट साइट्स) या ईकॉमर्स साइट्स, क्योंकि अगर आप किसी एक फॉर्मेट को लेकर काम करेंगें तो आप उस विशेष क्षेत्र के एक्सपर्ट बन जाएंगे ।

और आपको अपनी कैटिगरी की संपूर्ण जानकारी होगी, आपका कंपटीशन कम हो जाएगा और मार्किट आपकी एक पहचान बनेगी ।
Step 2

जब यह निर्णय ले लेंगे कि आपकों किस प्रकार की वेबसाइट्स बनानी हैं ब्लॉग साइट या ईकॉमर्स साईट । तो अब आप एक डोमेन नेम और होस्टिंग परचेज कीजिए, अधिक महंगी होस्टिंग की ओर ना जाएं क्योंकि आपका उद्देश्य इन वेबसाइट्स को बेचना है ।

अब वेबसाईट्स को अद्भुत तरीक़े से डिज़ाइन कीजिए आपने जो स्किल सीखी है उसका पूर्ण रूप से इस्तेमाल कीजिए और वेबसाइट के यूएक्स और यूआई डिज़ाइन को शानदार रुप से डिज़ाइन कीजिए जिसे देखकर क्लाइंट का मन मोहित हो जाए ।
Step 3

वेबसाइट का डिज़ाइन पूरा करने के पश्चात्, उस पर कॉन्टेंट पब्लिश करें । ब्लॉग साईट हो या ईकॉमर्स साईट हो ब्लॉग पोस्ट आपकों दोनों प्रकार की वेबसाईट्स पर पब्लिश करनी होंगी । Google Trends का उपयोग करिए और आपने जिस भी नीच (विषय) से संबंधित वेबसाइट बनाई है उसी प्रकार का कॉन्टेंट पब्लिश कीजिए ।

आपकों एक ब्लॉग पोस्ट तैयार करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा क्योंकि यह समय एआई का है ChatGPT जैसे शक्तिशाली लैंग्वेज टूल से आप एक पोस्ट तैयार कराएं उस पोस्ट को ह्यूमन रिटेन बनाएं अर्थात् पोस्ट को आसान शब्दों में लिखें और टॉपिक्स को विस्तार से एक्सप्लेन करें ।
Step 4

आपकों अपनी वेबसाइट को कम से कम तीन महीने पुरानाबनाना होगा अर्थात् तीन महीने तक उस वेबसाइट पर कॉन्टेंट पब्लिश करते रहिए । क्योंकि नई वेबसाईट्स को कोई भी नहीं खरीदता है और आपकी वेबसाइट जितनी ज्यादा पुरानी होगी उतनी ही वैल्युएबल होगी लेकिन कम से कम तीन महीने पुरानी हो ।

जब वेबसाइट पुरानी होती जाती है तो उसका DA और PA बढ़ता रहता है और वह गूगल में रैंक होने लगती है । इस प्रकार आपकों एक वेबसाइट बेचने के लिए तैयार करनी होगी, ज़रूरी नहीं कि आप एक ही वेबसाइट पर काम करें आप एक ही समय में मल्टीपल वेबसाईट्स पर कार्य कर सकतें हैं ।
Step 5

अपनी वेबसाईट की रैंकिंग और ट्रैफिक पर ध्यान केंद्रित करें क्योंकि अगर आपकी वेबसाईट पर कोई ट्रैफिक नहीं होगा और ना ही वह गूगल पर रैंक करेगी तो इसके आपकों उतने रुपए भी नहीं मिलेंगे जितने आपने इस पर खर्च कर दिए हैं ।

इसलिए SEO, सोशल मीडिया तथा अन्य तरीको से अपनी वेबसाईट पर ट्रेफिक लाएं और उसकी रैंकिंग भी बढ़ाएं । इस प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात् अब समय आता है वेबसाइट को सेल करने का - तो चलिए जानते हैं कि हम अपनी शानदार वेबसाइट से विशाल इनकम कैसे बनाएं ।

वेबसाइट सेलिंग बिज़नेस एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस है यदि निम्नलिखित पॉइंट्स को मद्देनजर रखते हुए काम किया जाए और साथ में अपने अनुभव, रुचि, मेहनत और तीव्रता का तड़का लगाया जाए ।

Point 1

वेबसाइट बेचने से पहले अपने क्लाइंट्स को पहचानें अर्थात् आपने जिस टाइप की वेबसाइट (ब्लॉग साईट या ईकॉमर्स) बनाई है उसी के अनुसार आपके क्लाइंट होगें जैसे बिजनेसमैन, ब्लॉगर्स, इन्वेस्टर्स आदि ।

इस क्षेत्र में जाने से पहले यह जानें कि आपकों अपनी वेबसाइट को किस प्रकार विकसित करनी है अर्थात् आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक कितना होना चाहिए, रैंकिंग, डिज़ाइन, लेआउट्स तथा फंक्शनैलिटी आदि ।

इन सभी बातों को जानने के लिए तथा और महत्त्वपूर्ण तथ्यों को जानने के लिए आपकों डिस्कशन फोरम का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे रेडिट, कोरा तथा अन्य । इन फोरम्स पर आपकों उन सवालों को या ग्रुप्स को ढूंढना है जो इस क्षेत्र की बाते करते हैं यहां पर जो भी आपको जवाब मिलेगा वह रियल्सटिक होगा ।

Point 2

यह सब जानने के बाद आपकों अपनी वेबसाइट की कीमत आकनी होगी इसके लिए मार्किट में बहुत सारे टूल्स उपलब्ध हैं । लेकिन अगर आपकी वेबसाइट कुछ प्रॉफिट जेनरेट कर रही है जैसे 100 डॉलर प्रति माह तो यह वेबसाइट 3000 डॉलर तक की बेची जा सकती है अगर मार्किट में आपकी वेबसाइट की डिमांड है और सभी पैरामीटर्स में आपकी वेबसाइट खरी उतरती है ।

अपनी वेबसाईट को इस प्रकार की बनाने की कोशिश करिए अर्थात् बनाइए जो कम काम में ज्यादा पैसे कमा कर दे क्योंकि अधिकतर इन्वेस्टर्स ऐसी ही वेबसाइट्स को ढूंढते हैं जो कम काम करके ज्यादा पैसे कमाएं क्योंकि आज के समय हर इंसान ज्यादा और पैसिव इनकम कमाना चाहता है ।

Point 3

अब सबसे जरुरी यह पॉइंट है कि वेबसाईट को कहां पर सेल करें । वेबसाईट सेलिंग के प्रमुख प्लेटफॉर्म जो इसी कार्य के लिए लोकप्रिय हैं FlippaBusinessExitsEmpire Flippers, इनके अलावा और भी हैं ।

इनमे सबसे ज्यादा पॉपुलर फ्लिप्पा है जिसका वार्षिक रेवेन्यू 3 लाख डॉलर से अधिक है यदि आप इस प्लेटफॉर्म पर अपनी वेबसाइट लिस्ट करेगें तो यह डील फिक्स होने के पश्चात् आपसे 10% फीस चार्ज करेगा । इसके अतिरिक्त आप ऐसे प्लेटफॉर्म पर भी अपनी वेबसाइट लिस्ट कर सकते हैं जो कम फीस चार्ज करते हैं ।

लेकिन आपको यह बताते चलें कि वेबसाईट सेल करने के लिए आपकों उपरोक्त प्लेटफॉर्म पर निर्भर नहीं होना है क्योंकि आपका कार्य है वेबसाइट बेचना तो आप इस काम को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा कर सकते हैं जैसे यूट्यूब, फेसबुक ग्रुप्स, इंस्टाग्राम, कोरा, रेडिट आदि ।

इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहिए और लगातार अपने क्षेत्र से संबंधित लोगों से जुड़िए, उन्हें जानिए, उनसे बातें करिए, क्षेत्र की हर एक बात को जानिए और अपनी वेबसाईट्स को लोगों के सामने प्रदर्शित कीजिए और उन्हें पेसिव इनकम कमाने के शानदार मौका का अवसर प्रदान कीजिए ।

Point 4

Instagram, पर एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाइए और लगातार वहां पर सक्रिय रहिए और अपने बिज़नेस से संबंधित हाई क्वालिटी कॉन्टेंट अपलोड कीजिए लोगों को बताइए कि आप वेबसाईट्स सेल करते हैं । इंस्टाग्राम से आपके बिजनेस को मैसिव ग्रोथ मिलेगी ।

और जब भी आपकी किसी क्लाइंट के साथ डील हो जाए तो वह आपसे वेबसाइट की रियल स्टेट्स मांगेंगे इसलिए आप उनको अपनी वेबसाइट की शुरू से अब तक की स्टेटिस्टिक्स दिखाएं ।

“मैं अक्सर वेबसाइट्स क्रिएट करता हूँ, उन्हें प्रॉफिटेबल बनाता हूँ और फिर उन्हें बेच देता हूँ, और इन दिनों आप जिस अमाउंट के लिए एक साइट बेच सकते हैं, वह अक्सर मंथली प्रॉफिट के कई वर्षों के गुणक होती है । मैंने साइट्स को 5 साल के गुणकों से ऊपर जाते देखा है, जो कि पागलपन है, यह जानते हुए कि Google के एल्गोरिदम और सर्च इंजन रिज़ल्ट पेजेस के साथ-साथ एफीलिएट प्रोग्राम्स के आने और जाने के मामले में बहुत कुछ बदल सकता है ।

जबकि मैं अक्सर साइट को बेहतर बनाने और बढ़ाने का काम जारी रखता हूँ, अगर मुझे 2 या 3 साल का मल्टीपल मिल जाए तो मैं इसे बेच देना पसंद करूँगा और फिर से सब कुछ करूँगा ।

मेरी हाल ही में बनाई और बेची गई साइट Google Blogger Blogspot साइट थी । मैंने इसे शुरू में लगभग एक मज़ेदार प्रयोग के रूप में शुरू किया था, यह देखने के लिए कि क्या ब्लॉगस्पॉट साइट को अभी भी रैंक किया जा सकता है, क्योंकि बहुत से लोग कहते हैं कि ब्लॉगस्पॉट पर वेबसाईट्स अब बनाना सही नहीं है । मैं जिस तरह का कॉन्टेंट डालता हूँ, वह बहुत कम प्रयास वाली होती है, मैं नए प्रोडक्ट्स और बाज़ार में आने वाले नए सप्लीमेंट्स के बारे में लिखता हूँ । मैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में ब्रांड के Instagram पेज से सीखता हूँ, एक संक्षिप्त लेख लिखता हूँ और बस इतना ही, इसे चलाने में मुझे प्रतिदिन 15 मिनट से भी कम समय लगता है ।

लगभग एक साल के भीतर मैं Google Adsense, गेस्ट पोस्ट और एफीलिएट मार्केटिंग के माध्यम से साइट से लगभग $1,000 प्रति माह कमा रहा था । मैंने हाल ही में साइट को $23,000 में बेच दिया ।

मैंने वास्तव में साइट को बेचने की योजना नहीं बनाई थी और ईमानदारी से यह नहीं सोचा था कि यह कुछ सौ डॉलर से अधिक में बिकेगी, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो अभी लोग जबरदस्त अमाउंट दे रहे हैं, क्योंकि पैसिव इनकम एक हॉट ट्रेंड और चर्चा का विषय है ।

मुझे एक व्यक्ति ने साइट खरीदने के लिए संपर्क किया, जिससे मेरी जिज्ञासा बढ़ गई, अन्यथा मैं इसे बेचने की जहमत भी नहीं उठाता, क्योंकि मुझे नहीं लगता था कि कोई इसे खरीदना चाहेगा । अनचाहे आउटरीच के बाद मैंने इसे Flippa के साथ-साथ कुछ फ़ोरम और मार्केटिंग समूहों पर एडवर्टाइज करना शुरू कर दिया और $23,000 में एक खरीदार मिल गया ।

मैं बदलाव में मदद करने और नए खरीदार को इसे पूरी तरह से सौंपने से पहले कुछ कॉन्टेंट लिखना जारी रखने के लिए लगभग एक महीने तक रुका रहा ।”

John Frigo (वेबसाइट सेलर)
Note - इस बिज़नेस को आप इस प्रकार भी कर सकते हैं वेबसाईट्स खरीदें और नए क्लाइंट्स को बेचें । ऐसा करने से आप बीच का प्रॉफिट प्राप्त करेगें मान लीजिए आपने कोई वेबसाइट 100 डॉलर की खरीदी अब इसे 150 या आप जितने की बेच सकते हैं बेच दीजिए लेकिन इस बिज़नेस को इस प्रकार से करने के लिए आपकों इस क्षेत्र का सम्पूर्ण ज्ञान होना जरूरी है ।

यह एक हाई इनकम बिज़नेस है और ट्रेंडिंग भी है यदि आप सही स्ट्रेटजी के साथ काम को शुरू करेगें तो बहुत जल्द सफ़ल हो जाएंगे । इस जानकारी को आप अपने उन परिचितों को शेयर कर सकते हैं जो ऐसे बिज़नेस में रुचि रखते हैं ।

Leave a comment