#17 Passive income idea – By Team X

पैसा आज हर व्यक्ति की जरूरत बन गया है जिसे कमाने के लिए कुछ लोग पूरे दिन मेहनत करते हैं तो कुछ लोग पूरे दिन मेहनत किए बिना, लंबे समय के लिए पैसा कमाते हैं क्योंकि वह पैसिव इनकम स्रोत अपनाते हैं ।

इस पैसिव इनकम आइडिया सीरीज में हम आपको ऐसे कमाई के स्रोत के बारे में जानकारी देते हैं जिनसे आप काम ना करने पर भी पैसा कमाएं और अपने सपनों को पूरा कर सकें । चलिए जानते हैं पैसिव इनकम कमाने के इस अद्भुत आइडिया के बारे में –

आज के समय में इंटरनेट द्वारा हर व्यक्ति अपने बिज़नेस, सर्विस को ग्रो करना चाहता है और बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने के लिए अक्सर बिज़नेसमैन, बिज़नेस कंसल्टेंट सेमिनार रखा करते हैं लेकिन साल 2020-21 में कोरोना महामारी, लॉकडाउन के कारण बिज़नेसमैन द्वारा अरेंज किए सेमिनार से काफ़ी नुकसान हुआ ।

इसलिए आज के डिजिटल दौर में सेमिनार – वेबिनार में परिवर्तित हुए जहां ऑडियंस  इंटरनेट के माध्यम से वेबिनर जॉइन करते हैं और लाइव सेमिनार अटैंड करते हैं । आजकल लोग ऑटोमेटेड वेबिनार कर रहे हैं जहां उन्हें लाइव वेबिनार करने के लिए उपस्थित होने आवश्यकता नहीं होती ।

ऑटोमेटेड वेबिनार पहले से रिकॉर्ड सैशन होता है जिसे एक निश्चित समय पर शेड्यूल किया जाता है यह बिल्कुल लाइव वेबिनार/इवेंट की तरह प्रतीत होता है । आंत्रप्रेण्योर, शिक्षक बिना उपस्थिति के ऑटोमेटेड वेबिनार द्वारा अपनी ऑडियंस तक कंटेंट डिलीवर कर सकते हैं ।

यह बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने, कंटेंट डिलीवरी को बढ़ाने, ब्रांड अवेयरनेस, नेटवर्किंग बनाने अन्य कारकों के लिए बहुत उपयोगी है । वेबिनार के प्रकार – Sales webinar, Membership & community webinar, Coaching webinar, Open training webinar Etc.

ऑटोमेटेड वेबिनार से पैसे कैसे कमाएं ?

वेबिनार से आप भलीभांति परिचित हो गए, अब आपके पास स्मार्टफोन, लैपटॉप, माइक आवश्यक उपकरण होने चाहिए और कोई दोस्त जो साथ दे क्योंकि यह हाई लेवल बिज़नेस है इसके टीम की आवश्यकता हो सकती है । चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप ऑटोमेटेड वेबिनार से पैसिव इनकम कैसे अर्जित कर सकते हैं –

Step 1

सबसे पहले आपके पास किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन क्षेत्र से सम्बंधित नॉलेज, अनुभव होना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन ऑडियंस काफ़ी समझदार है उन्हें देने के लिए आपके पास ऐसी इन्फोर्मेशन, स्किल, प्रॉडक्ट या सर्विस हो जिनसे उनको लाभ पहुंचे, साथ ही आपना लक्ष्य को ध्यान में रखें कि आप इससे क्या हासिल करना चाहते हैं ।

Step 2

अपनी ऑडियंस को वैल्यूएबल कंटेंट प्रोवाइड करने के लिए अच्छी तरह रिसर्च करना बहुत आवश्यक है बिना वैल्यूएबल कंटेंट के आप न ही ऑडियंस कैप्चर कर सकते हैं और न ही वेबिनार से लाभ उठा सकते हैं । इसलिए अपनी टार्गेट ऑडियंस की पहचान करें और अपनी ज्ञान, प्रॉडक्ट या सर्विस से उनकी समस्याओं का हल निकालने के लिए कोई आइडिया सोचें ।

Step 3

वेबिनार क्रिएट करने के लिए आपको यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार का वेबिनार क्रिएट कर रहे हैं जैसे सेल्स वेबिनार यह आजकल काफ़ी पॉपुलर हैं जहां आप कोई सर्विस, प्रॉडक्ट या कोर्स आदि सेल कर सकते हैं, मेंबरशिप और कम्यूनिटी वेबिनार जहां बड़े स्तर पर कॉन्ट्रेक्ट, डील करते हैं या फ्रेंचाइजी द्वारा कम्यूनिटी बिल्ड कर सकते हैं । कोचिंग वेबिनार जहां आप करियर गाइडेंस या अन्य कोचिंग दे सकते हैं, ओपन ट्रेनिंग वेबिनार जहां आप किसी स्किल, फील्ड या अन्य सॉफ्टवेयर, टूल की ट्रेनिंग दे सकते हैं ।

जिस प्रकार का वेबिनार आप क्रिएट करना चाहते हैं उससे सम्बंधित रूपरेखा (आउटलाइन), स्क्रिप्ट तैयार करें (intro) शुरूआत कैसे होगी, (heading) किन टॉपिक को आप वेबिनार में कवर करेंगे, (conclusion) किस प्रकार आखिर में अपने प्रॉडक्ट सर्विस को ऑफर करेंगे ।

पावरपॉइंट, गूगल स्लाइड, कैनवा जैसे टूल्स का उपयोग करके एट्रेक्टिव स्लाइड डिजाइन करें और लाइव चैट, पॉल, क्विज़, Q&A जैसे एलीमेंट का यूज़ करें, Camtasia, OBS Studio, Zoom जैसे स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर की मदद से हर पॉइंट एक्सप्लेन करते हुए अपना प्रेजेंटेशन रिकॉर्ड करके टेस्ट करें और कमियों को दूर करें ।

यदि आप डिजिटल मार्केटिंग या अन्य बिज़नेस के उद्देश से ऑटोमेटेड वेबिनार बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप BuilderAll प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं जहां आपको बहुत फीचर्स मिलेंगे ।

Note : यदि आपको वेबिनार करने की नॉलेज या एक्सपीरियंस नहीं है, पहले आपको लाइव वेबिनार करके प्रैक्टिस करनी होगी क्योंकि ऑटोमेटेड वेबिनार क्रिएट करने के लिए हाई क्वॉलिटी और वेल्यूएबल कंटेंट, साउंड क्वालिटी अच्छी होना चाहिए ।

Step 4

ऑटोमेटेड वेबिनार सपोर्ट करने वाले प्लेटफॉर्म का चयन करें जैसे EverWebinar, WebinarJam, Demio, StealthSeminar आदि । रिकॉर्डेड ऑटोमेटेड वेबिनार सेटअप करने के लिए इसे प्लेटफॉर्म पर अपलोड कीजिए और अपने अनुसार वेबिनार शेड्यूल सेट करें जैसे ऑन डिमांड एक्सेस या आवर्ती सैशन (जो एक निश्चित समय पर बार बार आए)

अब आपको प्लेटफॉर्म द्वारा दिए गए टेम्पलेट या बिल्ट-इन टूल का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन और लैंडिंग पेज क्रिएट करना है जहां वेबिनार से संबंधित आवश्यक जानकारी हो जैसे ऑडियंस को इससे क्या प्राप्त होगा, क्या सीखने को मिलेगा और मज़बूत कॉल टू एक्शन ताकि लोग जल्दी रजिस्टर करें ।

Note : लैंडिंग पेज और रजिस्ट्रेशन पेज क्रिएट करने के लिए आप खुद की वेबसाइट बना सकते हैं जिससे आपको एक ब्रांड के रुप में पहचान मिलेगी और अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं । 

Step 5

कमाई के स्रोत – ऑटोमेटेड वेबिनार द्वारा आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं जिनमें से कुछ यहां दिए गए हैं जैसे –

  • वेबिनार रजिस्ट्रेशन जॉइन करने के लिए शुल्क (फीस) लेना
  • वेबिनार द्वारा कोई प्रॉडक्ट, कॉर्स या सर्विस सेल करना
  • पेड मेंबरशिप प्लान द्वारा
  • कोचिंग वेबिनार, क्लास के रुप में प्रति सैशन या वन टाइम फीस
  • स्पॉन्सरशिप द्वारा
  • लाइव ट्रैनिंग वेबिनार, क्लासेस द्वारा प्रति क्लास फीस
  • ऑटोमेटेड वेबिनार सेल करके
  • ब्रांड प्रमोशन द्वारा

Step 6

अब अपने वेबिनार का प्रमोशन करना शुरू कीजिए इसके लिए आपके पास निम्न विकल्प हैं –

  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर्षक ग्राफिक और कैप्शन का उपयोग करके शेयर करें
  • ईमेल मार्केटिंग द्वारा लोगों को वेबिनार डिस्क्रिप्शन और रजिस्ट्रेशन पेज लिंक के साथ ईमेल करें ।
  • इंफ्लूएंसर द्वारा प्रमोशन कराए जिससे आपको टार्गेट ऑडियंस कैप्चर करने में मदद मिले ।
  • G ads या फेसबुक एड (पेड एड्स) का उपयोग करके अपनी इच्छा अनुसार किसी भी स्टेट, कंट्री में अपना विज्ञापन चला सकते हैं ।

यदि आप यहां बताएं गए स्टेप के अनुसार और अपने क्रिएटिव स्किल का उपयोग करके काम करते हैं, जल्दी इनकम शुरू कर सकते हैं ।

How to Earn Money from Automated Webinar? Roadmap

Read Also 👇

सफ़लता प्राप्त करने के महत्त्वपूर्ण तथ्य

  • ऑटोमेटेड वेबिनार द्वारा पैसिव इनकम अर्जित करने के लिए आपको ऐसे एवरग्रीन विषय (टॉपिक) पर कंटेंट तैयार करना होगा जिसकी हमेशा मार्केट में डिमांड बनी रहे लोग आपके वेबिनार को खरीदते रहें ।
  • आकर्षक रर्जिस्ट्रेशन पेज बनाए जिसमें हेडलाइन, सबहेडलाइन, टाइम और डेट, दर्शक क्या सीखेंगे, (प्रस्तुतकर्ता) आपके बारे में, कॉल टू एक्शन (Join) बटन, पिछले लोगों का प्रमाण तथा FAQ प्रश्न शमिल हों ।
  • जो लोग वेबिनार के रजिस्टर करते हैं उनके महत्त्वपूर्ण डेटा (ईमेल, फोन) का उपयोग करें और उन्हें जोड़े रखने के लिए कन्फर्म, रिमाइडर ईमेल, मैसेज भेजें – इस तारीख को सैशन शुरू होगा, जल्दी करें कल इस समय पर सेशन शुरू होगा ।
  • लोगों से फीडबैक अवश्य लें ताकि आप यह समझ पाए उन्हें क्या पसंद आया और किस चीज़ की मांग कर रहे हैं और अपने कंटेंट में सुधार करके अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करें ।
  • सोशल मीडिया पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाएं और अपने प्रॉडक्ट, सर्विस, वेबिनार से सम्बंधित पिक्चर्स, रील्स या अन्य कंटेंट पब्लिश करें, अपनी फेस वैल्यू बनाएं ।
  • शुरूआती दिनों में सभी चीजों पर अच्छी तरह ध्यान दें अपने कांपटीटर्स पर ध्यान दें वे कैसा कंटेंट प्रोवाइडर कर रहे हैं, मार्केट ट्रेंड को समझें लोग चाहते क्या हैं, रिसर्च ध्यान दें, अपने चलाए गए वेबिनार को एनालाइज करें कितने लोग जुड़ रहे हैं, सेल्स, अर्निंग को एनालाइज करें ।

जरूरी शब्द

अगर आप लंबे समय तक बिना काम किए पैसा कमाना चाहते हैं तो आज आपको बिना रुके हार्ड वर्क+स्मार्ट वर्क करना होगा ताकि आने वाले समय में फ्रीडम लाइफ का आनंद उठा सकें । आज बहुत बड़े स्तर लोग वेबिनार करके पैसा कमा रहे हैं अपने आप को मोटिवेट रखिए ।

Leave a comment