Colour Trading क्या है – Review By Team X

इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर कलर ट्रेडिंग को काफ़ी बड़ी मात्रा में प्रमोट किया जा रहा है और इसे प्रमोट करने वाले आपकों बहुत सारा पैसा दिखाएंगे और कहेंगे कि हमनें कलर ट्रेडिंग के द्वारा कमाया है और आप भी कमा सकते हैं ।

आज के इस लेख में आप कलर ट्रेडिंग के सम्पूर्ण एल्गोरिथम को जानेंगे, क्या सच में इससे पैसे कमा सकते हैं, क्या यह रियल एप्लीकेशन है ? आदि सभी सवालों के जवाब मिलेंगे तो चलिए जानते हैं कि कलर ट्रेडिंग क्या है ।

कलर ट्रेडिंग क्या है ?

आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय Tiranga नामक ऐप है जो कलर ट्रेडिंग करने का अवसर प्रदान करती है । इसके अलावा 55club, Fastwin, Yoswin तथा tiranga lottery नामक ऐप्स भी हैं जो कलर ट्रेडिंग करने का अवसर प्रदान करती हैं बल्कि इनके अलावा और भी बहुत सारी हैं ।

कलर ट्रेडिंग क्या है – कलर ट्रेडिंग एक प्रकार का गेम जहां पर आपकों कलर प्रेडिक्ट करने होते हैं जैसे गेम के अनुसार कलर्स का एक पैटर्न आपके सामने आया अब आपकों नेक्स्ट कलर प्रिडिक्ट करना है कि वह क्या होगा ।

यह गेम पेड होता है जिसमें आपकों अपनी ओर से रियल मनी इन्वेस्ट करनी होती है यदि आप सही साबित हुए तो आप जीत गए अन्यथा हार गए । इन ऐप्स पर इसके अलावा और भी बहुत सारे गेम्स होते हैं जैसे स्पोर्ट्स, कैसिनो, स्लॉट्स, रियल गेम्स, रमी आदि । चलिए अब जानते हैं कि इन जैसी ऐप से सच में पैसे कमा सकते हैं या नहीं ?

कलर ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाएं ?

यदि आप इन ऐप्स के प्राइवेसी पॉलिसी पेज को विजिट करेंगे तो आपकों कुछ लाल शब्द दिखाई देगें ।

यहां पर आप देख सकते हैं – लिखा हुआ है कि गैंबलिंग (जुआ) की लत लग सकती है, समझदारी से खेलें और यह ऐप 18 से अधिक उम्र वालों को खेलने की अनुमति देती है । यह एक गैंबलिंग ऐप है इस पर हजारों की संख्या में गेम्स मौजूद हैं, जिन्हें आप अपने रिस्क पर खेल सकते हैं यहां पर रियल प्लेयर्स भी होते हैं जिनके साथ आप खेल सकते हैं ।

क्या गलत है और क्या सही है यह स्पष्ट रुप से दिखाई दे रहा है यहां पर स्पष्ट रुप से नज़र आ रहा है कि यह एक गैंबलिंग ऐप है जैसे ऑफलाइन गावों में या शहरों में जुआ खेलते हैं इसी प्रकार यहां पर बहुत सारे गेम्स के द्वारा जुआ खेला जा सकता है ।

लेकिन यहां पर सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका है इन ऐप के एल्गोरिथम की, जिसके अनुसार यह गेम फेयर होते हैं इनमें जीत और हार के बराबर चांस होते हैं । एल्गोरिथम के अनुसार जब आप गेम जीतते जाएंगे तो आपकी लेवल बढ़ती चली जाएगी और आपके अनुभवी ऑपोनेंट के साथ खेलने का मौका दिया जाएगा ।

#Opinion

लेकिन क्या इन ऐप से पैसा कमा सकते हैं - मेरा जवाब है नहीं क्योंकि अगर कमा भी लिया तो यह पैसा सही नहीं है और जुआ एक ऐसी चीज़ है जिसने बड़े बड़े धनवान लोगों को गरीब कर दिया और हम आपकों इस प्रकार की ऐप को इस्तेमाल करने के लिए कभी भी नहीं कहेंगे और ना ही आपकों इससे पैसे कमाने के लिए मोटिवेट करेंगें ।

ज़रूरी शब्द

अगर आज यूथ ऐसे कामों में अपने समय और पैसों को व्यर्थ करेगी तो देश और आपकी आने वाली नस्ल का क्या होगा, आज यह विषय सोचने और समझने वाला है क्योंकी ये काम ऐसा है जिसकी बहुत जल्दी लत लगती है क्योंकी यहां पर आपकों अधिक पैसे कमाने का शानदार लालच दिया जाता है जिसमें अधिकतर लोग फंस जातें हैं ।

आप सभी से अनुरोध है कि इससे स्वयं भी बचें और अपने दोस्तों, परिवारों और देश को बचाओ, पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें ।

Read Also

Leave a comment