Mobilancer क्या होता है, कैसे बनें – Complete Roadmap

बहुचर्चित विषय मॉबिलांसर, इस नाम का अधिक प्रयोग उन लोगों द्वारा किया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर एड चलाकर लोगों को लाखों रुपए महीना कमाने का लालच देते हैं और अपने जाल में फसाने की संपूर्ण कोशिश करते हैं और बहुत बड़ी संख्या में लोग इस जाल में फंस जातें हैं ।

क्योंकि इनका टारगेट ही वो लोग होते हैं जिन्हें पैसों की आवश्यकता होती है, वो लोग जल्द से जल्द पैसे कमाना चाहते हैं और ये अपने एड में सिर्फ़ ₹9 या इससे कुछ अधिक रुपए का कोर्स बेचते हैं बल्कि इस कोर्स को खरीदने का मतलब होता है कि आपने इनके द्वारा बिछाए गए जाल में अपने कदम रख दिए हैं क्योंकी इस 9 रुपए के कोर्स से आपकों मोटिवेट करके एक मंहगे कोर्स की ओर लाया जाता है ।

और बातों के अलावा, हम अपने विषय की ओर आते हैं और मॉबिलांसर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं ।

Mobilancer कौन होता है ?

Mobilancer के बारे में जानने से पहले, Freelancer शब्द को जानना होगा । फ्रीलांसर का अर्थ है एक ऐसा व्यक्ती जो अपनी सुविधा अनुसार घर से या किसी भी स्थान से क्लाइंट्स या कम्पनियों के प्रॉजेक्ट्स को पूरा करता है, फ्रीलांसर स्वतंत्र रूप से काम करता है अपनी शर्तों के अनुसार और ऑनलाइन ही भुगतान प्राप्त करता है ।

फ्रीलांसर किसी भी डिवाइस से कार्य कर सकता है जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन । लेकिन जो व्यक्ती सिर्फ़ मोबाईल के इस्तेमाल से फ्रीलांसिंग करता है वह मॉबिलांसर कहलाता है । एक मॉबिलांसर क्या क्या काम करता है चलिए जानते हैं ।

Mobilancer किन किन कार्यों को कर सकता है ?

आज के समय में मॉबिलांसर कई प्रकार के कार्य कर सकता है, जिनमें निम्नलिखित प्रमुख हैं ।

लेखन (Writing)

  • लेख लेखन – किसी भी विषेश टॉपिक पर एक लेख लिखना, यह लेख किसी भी क्षेत्र में इस्तेमाल किया जा सकता है यह निर्भर करता है कि क्लाइंट आपके द्वारा लिखे गए लेख को कहां प्रयोग करेगा ।
  • ब्लॉग लेखन – ब्लॉग लेखन अर्थात् एक विशेष कीवर्ड पर एक ब्लॉग पोस्ट लिखना जिसमें आपके व्यक्तिगत विचार और अनुभव शामिल होगा ।
  • कॉपीराइटिंग – कॉपीराइटिंग के अंतर्गत वह कॉन्टेंट आता है जो मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे कोल्ड ईमेल्स, एड्स के लिए लिखना, प्रमोशनल कॉन्टेंट लिखना ।
  • प्रूफरीडिंग – प्रूफ्रीडिंग अर्थात् किसी भी प्रकार के लेख को रिव्यु करना जैसे लेख, ब्लॉग पोस्ट तथा कोपीराइटिंग और उसमें पाई गई त्रुटियों को सही करना ।

डिज़ाइनिंग

  • ग्राफिक डिजाइन – इंस्टाग्राम पोस्ट, फ्लायर, पोस्टर , सोशल मीडिया एडवरटाइजमेंट, सोशल मीडिया ग्राफिक्स, ब्रॉशर, बुक कवर आदि इन्हें बनाना ही ग्राफिक डिजाइनिंग कहलाती है, अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
  • वेब डिजाइनिंग – वेबसाईट को डिज़ाइन करना वेब डिजाइनिंग कहलाती है ।
  • लोगो डिजाइनिंग – किसी भी कंपनी, वेबसाईट या अन्य किसी संस्था के लिए लोगो बनाना ही लोगों डिजाइनिंग कहलाता है ।
  • यूआई/यूएक्स डिजाइनिंग – यूआई (यूज़र इंटरफेस) तथा यूएक्स (यूज़र एक्सपीरियंस) अर्थात् किसी भी ऐप या वेबसाईट का डिज़ाइन, लेआउट्स तथा उसके यूज़र एक्सपीरियंस को समझना, अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर जाएं ।

डिजिटल मार्केटिंग

  • सोशल मीडिया मार्केटिंग – सोशल पर किसी भी ब्रांड तथा उसके विषेश प्रॉडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना सोशल मीडिया मार्केटिंग कहलाता है, अधिक जानकारी के लिए निम्न पोस्ट को पढ़ें ।
  • एसईओ (SEO) – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अर्थात् किसी भी वेबसाइट को सर्च इंजन पर रैंक करवाने के लिए उसका SEO करना । SEO दो प्रकार का होता है पहला – ऑन पेज एसईओ जिसका मतलब है कि आपकों अपनी पोस्ट को गूगल के बताए गए तरीके के अनुसार लिखना है और ऑप्टिमाइज करना है । दूसरा – ऑफ पेज एसईओ अर्थात् अपनी वेबसाइट पर आपकों बाहर से ट्रेफिक लाना है जिसमें आपको बैकलिंक बनाने होगें तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर उस विशेष पोस्ट को प्रमोट करना होगा ।
  • कंटेंट मार्केटिंग – एक ऐसा कॉन्टेंट तैयार करना जो ऑडियंस को किसी विशेष प्रॉडक्ट या सर्विस के लिए इनफ्लुएंस करे आपका यह कॉन्टेंट किसी भी रुप में हो सकता है जैसे वीडियो, ऑडियो, फोटो तथा लेख ।
  • ईमेल मार्केटिंग – इसमें आपकों ऐसी ईमेल तैयार करनी होती है जो ग्राहकों को आपके प्रॉडक्ट या सर्विस खरीदने के लिए उत्साहित करे इन्हें कोल्ड ईमेल भी कहा जाता है ।

प्रोग्रामिंग और डेवलेपमेंट

  • वेब डेवलपमेंट – वेब डेवलेपमेंट अर्थात् एक वेबसाइट को बनाना और उसे मेंटेन करना । लेकिन यह वेबसाइट कोडिंग के द्वारा नहीं, बल्कि लोकप्रिय सीएमएस वर्डप्रेस के द्वारा बनाई जाएगी ।
  • ऐप डेवलपमेंट – मोबाईल ऐप्स बनाना जैसे एंड्रॉयड या आईओएस के लिए, इसमें आपकों कोडिंग आनी चाहिए लेकिन आज के समय में आप एआई के द्वारा भी बना सकते हैं ।
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट – किसी समस्या के समाधान के लिए कोई विशेष सॉफ्टवेयर बनाना ।
  • गेम डेवलपमेंट – गेम बनाना, यह आप आसानी से कर सकते हैं जानने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें ।

वर्चुअल असिस्टेंस

  • डेटा एंट्री – डेटा एंट्री मतलब भिन्न भिन्न प्रकार के डेटा को एक सिस्टम (एमएस वर्ड तथा एक्सेल) के द्वारा एक जगह इकट्ठा करना । अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें ।
  • प्रशासनिक कार्य – प्रशासनिक कार्य अर्थात् ईमेल, अपॉइंटमेंट, पोस्ट तथा अन्य चीजों को मैनेज करना कि क्या काम कब करना है और कैसे इसी को प्रशासनिक कार्य कहते हैं या सोशल मीडिया मैनेजर, आज के समय में इसकी बहुत मांग है ।
  • कैलेंडर प्रबंधन – क्लाइंट्स के लिए कैलेंडर बनाना, मीटिंग्स को मैनेज करना यह भी सोशल मीडिया मैनेजर की ही तरह है ।
  • ग्राहक सेवा – ग्राहकों के सवालों का जवाब देना और उनकी समस्याओं का समाधान करना ।

अनुवाद और भाषाएं

  • भाषा अनुवाद – किसी भी प्रकार के वेब (लेख) कॉन्टेंट या वीडियो कॉन्टेंट को एक भाषा से दूसरी भाषा में बदलना । इस स्किल की बहुत ज्यादा मांग, लिंकडिन जैसे प्लेटफॉर्म पर रोजाना इस क्षेत्र से संबंधित हजारों जॉब्स कम्पनियों या इंडिविजुअल्स के द्वारा पोस्ट की जाती हैं ।
  • सबटाइटलिंग – यूट्यूब वीडियो, मूवीज या अन्य किसी कॉन्टेंट के लिए सबटाइटल तैयार करना, यह स्किल भी बहुत ज्यादा मांग में है और आज के समय में इसे करना बहुत ही आसान है, Kinemaster जैसी एप्लीकेशन से आप किसी भी वीडियो का सबटाइटल एक मिनट से भी कम समय में तैयार कर सकते हैं ।
  • इंटरप्रिटेशन – मीटिंग्स, लाइव कॉन्फ्रेंस तथा लाइव इवेंट्स में रियल टाइम पर अनुवाद (ट्रांसलेट) करना । मान लीजिए कोई लाइव इवेंट इंग्लिश भाषा में किया जा रहा है तो आपकों उसे उसी समय हिंदी भाषा में अनुवाद करना होगा ।

वीडियो और मल्टीमीडिया

  • वीडियो एडिटिंग – वीडियो एडिटिंग बहुत ज्यादा लोकप्रिय और डिमांडेड स्किल है आज के समय में इस क्षेत्र में काम मिलना आसान है और मोबाईल से किसी भी प्रकार की वीडीयो एडिटिंग की जा सकती है यदि आप शॉर्ट वीडियो एडिटिंग की ओर जाएंगे तो यह बहुत ही बेहतर विकल्प होगा ।
  • एनीमेशन – मोबाईल के द्वारा वीडियो ग्राफिक्स तथा एनीमेशन बनाना, यह एआई का ज़माना है और इसमें एनीमेशन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है आप अपने स्मार्टफोन की सहायता से एनीमेशन वीडियो बना सकते हैं ।
  • ऑडियो प्रोडक्शन – ऑडियो एडिटिंग, ऑडियो मिक्सिंग तथा किसी भी प्रकार की ऑडियो को बेहतर बनाना । इस काम को स्मार्टफोन की सहायता से करना मुश्किल है ।

परामर्श और कोचिंग

  • बिजनेस कंसल्टिंग – इसमें आपकों किसी भी एक बिज़नेस में एक्सपर्ट बनना होगा जैसे ड्रॉपशिपिंग, ब्लॉगिंग, फ्रीलांसिंग आदि फिर आपकों फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर या सोशल मीडिया के द्वारा इन बिजनेसेज़ में क्लाइंट्स को सर्विस ऑफर करनी है ।
  • करियर कोचिंग – यदि आप किसी एक क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं तो उस क्षेत्र में लोगों को सफ़ल होने के लिए गाइड करें ।
  • लाइफ कोचिंग – लाइफ एक क्रिटिकल विषय है यदि आपकी उम्र अधिक है और आपकों जीवन का अद्भुत अनुभव है तो लोगों को उनके जीवन से संबंधित विशेष पहलुओं पर टीच कर सकते हैं ।

मॉबीलांसिंग में अवसर बहुत व्यापक होते हैं और यह आ की स्किल्स और विशेषज्ञता पर निर्भर करता है कि वे किस प्रकार का कार्य करना चुनते हैं । यदि आप उपरोक्त में से किसी भी एक स्किल के एक्सपर्ट हैं तो आप इसके द्वारा बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं ।

मॉबिलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं ?

मॉबिलांसिंग और फ्रीलांसिंग दोनों समान है, इन दोनों में केवल डिवाइस का अंतर है अर्थात् मोबिलांसिंग में सिर्फ़ मोबाईल का प्रयोग होगा जबकि फ्रीलांसिंग में किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

मोबिलांसिंग से पैसे कमाने के लिए अनेक प्लेटफॉर्म हैं जैसे अपवर्क, फाइवर, फ्रीलांसर, ट्रूलांसर, लिंकडिन आदि इन प्लेटफॉर्म से आप रिमोट वर्क ले सकते हैं और घर बैठे मोबाईल से काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन निर्भर करता है कि आप किस स्किल के एक्सपर्ट हैं और आप उस क्षेत्र में कितना अच्छा कार्य कर सकते हैं ।

दोस्तों यदि आप किसी भी क्षेत्र में एक्सपर्ट हैं जैसे आपकों थंबनेल डिजाइनिंग अच्छी आती है तो आप उपरोक्त प्लेटफॉर्म से काम प्राप्त कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं यदि आपको विस्तार से जानना है कि आप फ्रीलांस प्लेटफॉर्म से काम कैसे प्राप्त करें तो इस लिंक पर क्लिक करें ।

आखिरी शब्द

कुछ काम ऐसे हैं जो मोबाईल से नहीं हो सकतें जैसे प्रोग्रामिंग तथा डेवलेपमेंट । प्रोग्रामिंग और डेवलेपमेंट को आप मोबाईल के द्वारा कर सकते हैं लेकिन बेसिक लेवल पर यदि आपको एडवांस लेवल पर जाना है तो सक्षम डिवाइस का इस्तेमाल करना अनिवार्य है ।

लेकिन इसके विपरीत आप बहुत सारे कामों को मोबाईल से बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं जैसे लेखन, डिजाइनिंग, डिजीटल मार्केटिंग, एडिटिंग आदि ।

Leave a comment