Digital Products क्या होते हैं इनसे पैसे कैसे कमाएं ?

आपकों ये बात जानकर हैरानी होगी कि 2023 की रिपोर्ट के अनुसार डिजीटल प्रॉडक्ट मार्किट का साइज लगभग 700 बिलियन डॉलर था और 2030 तक यह 3 हज़ार बिलियन डॉलर से अधिक हो जाएगा अब आप समझ सकते हैं कि यह मार्किट क्या है इसमें कितना स्कोप है ।

डिजीटल प्रॉडक्ट क्या होते हैं, कैसे बनाएं और कैसे बेचें तक सभी बातों को जानेंगे और कुछ हाई क्वालिटी टिप्स के बारे में भी जानेंगे जिससे कि इस क्षेत्र में हम जल्दी सफ़ल हो सकें ।

Digital Products क्या होते हैं ?

डिजिटल प्रोडक्ट्स ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जिन्हें आप इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त करते हैं और उन्हें अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर इस्तेमाल करते हैं । ये प्रॉडक्ट भौतिक रूप में नहीं होते, जैसे कि :

eBooksकिताबें जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर पढ़ सकते हैं ये पीडीएफ फॉर्म में होती हैं । इन्हें डिजीटल बुक भी कहा जाता है ।
Audiobooksयह आज के समय में बहुत प्रचलित हैं जिन्हें किताबें पढ़ना पसंद नहीं होता, वह किताबों को ऑडियो फॉर्म में सुन सकते हैं इसके लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म हैं जो ऑडियोबुक की सर्विस प्रदान करते हैं जैसे kukufm
Online Courseऑनलाइन कोर्स अर्थात् वीडियो या e-book की फॉर्म में होते हैं ये किसी भी विषय से संबंधित हो सकतें हैं जैसे डिजीटल मार्केटिंग आदि ।
Softwaresऐसे प्रोग्राम, वेबसाईट या ऐप जिन्हें आप विभिन्न कार्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं जैसे एडिटिंग, डिजाइनिंग, कोडिंग आदि ।
Music & Videoगाने और विडियोज जिन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन सुनते और देखते हैं ।
Photos & Graphicsफोटोज़ जिन्हें आप अपने जीवन में बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, ख़ुद के फ़ोटो या अन्य किसी व्यक्ती, वस्तु या स्थान आदि ।
Games & Appsगेम्स तथा ऐप्स, अपने मोबाईल में बहुत सारे ऐप और गेम्स का इस्तेमाल करते हैं ये भी एक प्रकार के डिजीटल प्रॉडक्ट्स हैं ।
Toolsटूल्स जिनका प्रयोग आप ऐसे कार्य के लिए करते हैं जैसे आपकों कोई वीडियो डॉउनलोड करनी है या कोई अन्य काम जैसे कीवर्ड रिसर्च आदि । इन्हें भी डिजीटल सर्विस या प्रॉडक्ट कहा जाता है ।
Website themes & Templatesवेबसाइट थीम्स का इस्तेमाल वेबसाईट को आकषर्क बनाने के लिए किया जाता है और टेम्पलेट भी इसी प्रकार से इस्तेमाल की जाती हैं ।

Digital Products कैसे बनाएं ?

डिजीटल प्रॉडक्ट बनाने के लिए सबसे पहले हम यह तय कर लेते हैं कि हमें कौन सा डिजीटल प्रॉडक्ट बनाना है यहां पर हम एक वेबसाइट थीम बनाने वाले हैं ।

वेबसाइट थीम बनाने के लिए हमें निम्न स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा 👇

Website themes का नाम सुन कर आपकों लग रहा होगा कि हम कोडिंग के द्वारा थीम बनाएंगे या किसी कोर्स के द्वारा थीम बनाना सीखेंगे । नहीं दोस्तों Ai के जमाने में ना ही कोड की आवश्यकता है और ना ही किसी कोर्स या अन्य टेक्नोलॉजी की आवश्यकता है सबकुछ एआई से होगा ।

तो चलिए इस मैजिकल काम को कुछ ही मिनटों में खत्म करते हैं सबसे पहले आपकों Uizard.io वेबसाइट पर जाना है और साइन अप करें इसके पश्चात् आपसे कुछ बेसिक जानकारी ली जाएगी ।

अब आप इससे अपने अनुसार वेबसाइट थीम बनवा सकतें हैं, वेबसाईट थीम बनाने के लिए आपको इसे प्रॉम्पट, वीडीयो, ऑडियो या इमेज देनी होगी अर्थात् आपकों समझाना होगा कि आप इससे क्या बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए भी हम ChatGPT पर गए और हमनें ChatGPT से एक रेस्टोरेंट या होटल के लिए एक थीम बनानी है तो हमें एक प्रॉम्पट दो तो chatgpt हमें एक प्रॉम्पट दिया जो ये है ।

Design and develop a modern, responsive website theme that caters to personal blogs, portfolios, corporate websites, and e-commerce platforms, featuring a clean and minimalistic design with customizable color schemes, typography, and layout options. The theme should include essential sections such as a header with a logo and navigation menu, a flexible homepage layout, blog and portfolio sections, a contact page with a form and Google Maps integration, and a footer with navigation links and social media icons. Ensure full responsiveness, cross-browser compatibility, SEO best practices, and accessibility standards. Provide comprehensive user documentation and support options, and consider additional features like e-commerce compatibility, page builder integration, and multilingual support. Deliver design mockups, HTML/CSS/JavaScript files, a functional WordPress theme package, and detailed documentation.

By ChatGPT

Uizard द्वारा हमने एक जबरदस्त थीम टेम्पलेट तैयार की आप इमेज में देख सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक से आप इस थीम टेम्पलेट को देख सकते हैं ।

एक हाई क्वालिटी डिजीटल प्रॉडक्ट आपने बना लिया, यह बहुत आकर्षक है लेकिन असल काम अब शुरू होगा क्योंकी प्रॉडक्ट बना तो लिया लेकिन इसे बेचें कैसे ?

डिजीटल प्रॉडक्ट को कैसे बेचें ?

किसी भी डिजिटल प्रॉडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए अनेकों तरीकों हैं जिनके अपने अपने फायदे और नुक्सान भी हैं जिनके बारे में हम विस्तार से जानेंगे और सबसे बेहतर और लाभदायक तरीके के बारे में भी जानेंगे ।

Method 1

अपनी वेबसाइट बनाना और उसके माध्यम से अपने प्रॉडक्ट को बेचना इसके फायदे, नुक्सान, लागत और महत्त्वपूर्ण क़दम निम्मलिखित हैं ।

  • फायदे : वेबसाईट बनाने से आपके प्रॉडक्ट की पूरी तरह से ब्रांडिंग, कस्टमर एक्सपीरियंस और मुनाफे पर आपका स्वयं नियंत्रण होगा । किसी भी प्रकार का आपकों कोई कमीशन शुल्क नहीं देना होगा ।
  • नुकसान : वेबसाइट को रैंक करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है, वेबसाइट का विकास, होस्टिंग और रखरखाव में निवेश (पैसों) की आवश्यकता होती है । ट्रैफिक लाने के लिए मार्केटिंग करनी जरूरी है ।
  • लागत : एक वेबसाइट शुरू करने में प्रारंभिक निवेश में खर्च होता है इसके बाद मध्यम से निरंतर रखरखाव की आवश्यकता होती है ।
  • दीर्घकालिक (लम्बे समय तक), पेशेवर ऑनलाइन उपस्थिति स्थापित करने के लिए ।

Method 2

ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे एमेजॉन, etsy, eBay आदि पर आप अपने प्रॉडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं ।

  • फायदे : बड़े ग्राहक आधार (अधिक कस्टमर्स) तक पहुंच, सेटअप में आसानी, बिल्ट-इन मार्केटिंग टूल्स । अर्थात् आपकों तो सिर्फ़ अपना प्रॉडक्ट लिस्ट करना है ।
  • नुकसान : उच्च प्रतिस्पर्धा (हाई कंपटीशन), प्रत्येक बिक्री पर कमीशन शुल्क, जितनी बार आपका प्रॉडक्ट बिकेगा उतनी बार आपकों इन प्लेटफॉर्म कमिशन देना होगा ।
  • लागत : मार्केटप्लेस फीस पर निर्भर, कुछ मार्केटप्लेस अधिक फीस लेते हैं तो कुछ कम लेकिन ज्यादा अंतर नहीं होता है ।
  • तेजी से सेटअप और बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच के लिए, यह तरीका बेहतर है ।

Method 3

Digital Product Platform, जैसे Gumroad, Sellfy, Teachable ये भी एमेजॉन तथा ईबे की ही तरह हैं लेकिन ये विशेष रूप से डिजिटल प्रॉडक्ट के लिए ही प्रचलित हैं ।

  • फायदे : ये उपयोग में आसान, बिल्ट-इन भुगतान प्रोसेसिंग, मार्केटिंग टूल्स और ग्राहक मेनेजमेंट जैसी तकनीक आपकों प्रदान करते हैं ।
  • नुकसान : प्लेटफार्म फीस या बिक्री पर कमीशन, सीमित कस्टमाइजेशन विकल्प।
  • लागत : प्लेटफॉर्म फीस पर निर्भर।
  • उन क्रिएटर्स के लिए जो डिजिटल उत्पाद बेचने के लिए सरल समाधान चाहते हैं ।

Method 4

सोशल मीडिया पर किसी प्रॉडक्ट को बेचना एक बेहतर विकल्प और जल्दी पैसे कमाने का अद्भुत तरीका है चलिए जानते हैं कैसे – यदि आपके पास पर्याप्त रुपए हैं तो आप अपने प्रॉडक्ट को सोशल मीडिया प्रचार के द्वारा बेच सकते हैं आपको सोशल मीडिया पर उपलब्ध ऐसे इनफ्लुएंसर्स को ढूंढना है जो आपके प्रॉडक्ट के क्षेत्र से संबंध रखते हों अब उनसे अपने प्रॉडक्ट को प्रमोट कराइए, वो अपनी फ़ीस अनुसार आपसे चार्ज करेंगे लेकिन आपकों परिणाम बेहतर और जल्दी मिलेंगे ।

इसके अलावा आपको स्वयं के सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाने चाहिए और उन पर विशेष रुप से अपने प्रॉडक्ट से संबंधित कॉन्टेंट बनाकर शेयर कीजिए इससे भी आपका प्रॉडक्ट प्रमोट होगा और अधिक लोगों तक पहुंचेगा ।

  • फायदे : बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच, ग्राहकों के साथ डायरेक्ट कन्वर्सेशन, मुफ्त या कम लागत वाली मार्केटिंग ।
  • नुकसान : प्लेटफार्म एल्गोरिदम दृश्यता को सीमित कर सकते हैं अर्थात् एल्गोरिथम के अनुसार आपकों काम करना होगा और धीरे धीरे आपको सफलता मिलेगी, ट्रैफिक के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निर्भरता ।
  • लागत : मुख्य रूप से मार्केटिंग और विज्ञापन खर्च में काफी खर्च आ सकता है, वैसे आप पर निर्भर करता है कि आप कितने खर्च करते हैं और किस प्रकार के इनफ्लुएंसर से आप प्रॉडक्ट को प्रमोट करवाते हैं ।
  • मौजूदा फॉलोअर बेस और सोशल एंगेजमेंट का लाभ उठाने के लिए बेहतर विकल्प है ।

Method 5

Email marketing, यह सस्ता और बेहतर तरीका है इसमें आपकों उन ग्राहकों तक पहुंचना होता है जिन्हें आपके प्रॉडक्ट की आवश्यकता है, फिर उन्हें ईमेल करके अपने प्रॉडक्ट के लिए एप्रोच करना होता है जिसे कोल्ड ईमेल कहते हैं । कोल्ड ईमेल आप ChatGPT से लिखवा सकते हैं ।

  • फायदे : ग्राहकों के साथ सीधे बात, उच्च रूपांतरण दर अर्थात् मुनाफा ही मुनाफा, पर्सनल मार्केटिंग ।
  • नुकसान: ईमेल सूची बनाने में समय लगता है, सूची को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता होती है । इसके लिए आपकों बहुत से टूल मिल जाएंगे जो आपका काम आसान और अद्भुत बना देगें ।
  • लागत : इसमें सिर्फ़ ईमेल मार्केटिंग टूल्स पर पैसे खर्च होंगे ।
  • मौजूदा ग्राहकों के साथ संलग्न होने और पुनः बिक्री बढ़ाने के लिए यह तरीका बेहतर है ।

Method 6

एफीलिएट मार्केटिंग, अर्थात् आप को अपने प्रॉडक्ट पर लोगों को कमिशन देना होगा जिससे की वह आपके प्रॉडक्ट को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करें और आप आसानी से घर बैठे पैसे कमाएं यह अद्भुत तरीका है क्योंकी इसे अधिकतर कंपनियां इस्तेमाल करती हैं ।

  • फायदे : अपने उत्पाद बेचने के लिए अन्य लोगों के दर्शकों का लाभ उठाएं, केवल परिणामों के लिए भुगतान करें ।
  • नुकसान : एक अफिलिएट कार्यक्रम स्थापित करने की आवश्यकता होती है, सहयोगियों के साथ मुनाफा साझा करना ।
  • लागत : निम्न प्रारंभिक लागत, चल रहे कमीशन भुगतान ।
  • भारी अग्रिम मार्केटिंग निवेश के बिना पहुंच का विस्तार करने के लिए ।

Method 7

Google Ads, बहुत पुराना और बेहतर तरीका है किसी भी डिजिटल प्रॉडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए यह एक बेहतर विकल्प है ।

  • फायदे : अपने उत्पाद बेचने के टारगेटेड ऑडियंस तक पहुंच ।
  • नुकसान : थोड़ा कॉस्टली है ।
  • लागत : 2 हज़ार से शुरू कर सकतें हैं ।

कम लागत और कम समय में अधिक लाभ के लिए सबसे अच्छा तरीका

यहां पर यह बताना कि वो तरीका सबसे बेहतर है बहुत मुश्किल है इसलिए यहां पर हम आपकों ब्रह्मास्त्र बताएंगे क्योंकी कोई भी तरीका हो वो आपके काम करने के तरीक़े पर और आप के द्वारा खर्च किए गए पैसे पर निर्भर करता है ।

तो आपको सबसे पहला काम यह करना है कि अपने प्रॉडक्ट से संबंधित एक वेबसाइट बनाएं क्योंकि आप किसी भी तरीके से जब ग्राहक को अपने प्रॉडक्ट तक लायेंगे तो उसे प्रॉडक्ट को दिखाना पड़ेगा और उससे पैसे प्राप्त करने होंगे तो इसके लिए एक वेबसाइट चाहिए जहां पर आप ग्राहक लेकर आएंगे और उनसे पेमेंट प्राप्त करेंगें इसके अलावा अपने प्रॉडक्ट से संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाइए जिसमें आपका कुछ खर्च नहीं होगा ।

इसके अलावा आप सभी तरीकों को इस्तेमाल करिए, ऑनलाइन मार्केटप्लेस का भी इस्तेमाल करिए, सोशल मीडिया पर भी प्रचार कीजिए और एफीलिएट मार्केटिंग भी कीजिए ।

आखिरी शब्द

दोस्तों सब कुछ निर्भर करता है आप पर कि आप इस काम को करने में कितने एफर्ट डालने वाले हैं और आप अपने फ्यूचर को लेकर कितने गंभीर हैं । क्योंकि आप के भीतर जब तक किसी भी काम को लेकर जुनून पैदा नहीं होगा तब तक आपकी कामयाबी आपसे दूर भागती रहेगी और आपकों सताती रहेगी ।

आखिर में, आपसे यही कहना चाहेंगे कि काम शुरू कीजिए और मेहनत, जुनून, जज्बे को बनाएं रखिए क्योंकि इनका संतुलन आपकों महान बना देगा ।

Leave a comment