Explurger से कमाएं पैसे और फेम – Review By Team X

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में, आज के लेख में हम आपको Explurger ऐप्लिकेशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देगें । explurger क्या है ?, क्या इस ऐप्लिकेशन से पैसे कमाए जा सकते हैं?, किस तरह इस ऐप्लिकेशन को यूज करते हैं? आदि सभी सवालों के जवाब आपको आज के इस लेख में मिल जाएंगे । चलिए जानते हैं आसान शब्दों में –

आज के समय में पूरी दुनिया में अलग अलग देशों के लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं जैसे Instagram, Facebook, twitter आदि सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म का यूज करते हैं l नए दोस्त बनाते हैं, डेली एक्टिविटी और अपनी फ़ीलिन्ग्स लोगों के साथ शेयर करते हैं, दूसरे लोगों के बारे में जानते हैं l हमारी कंट्री के लगभग 70 प्रतिशत या इससे ज्यादा लोग सोशल मीडिया का यूज करते हैं l

दिन में 5 से 7 घंटे सोशल मीडिया पर हम यू ही बिता देते हैं l कितने लोगों के सोशल मीडिया पर अच्छे फ़ोलोवर्स और दोस्त होते हैं, उनमे से ज्यादातर लोगो को यह पता नहीं होता कि इन सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म से आप पैसा भी कमा सकते हैं l

आज के इस डिजिटल दौर में धीरे धीरे लोगों सोशल मीडिया से पैसा कमाना सीख रहे हैं और बहुत लोग जिनके अच्छे फ़ोलोवर्स हैं वे सोशल मीडिया से पैसा कमा रहे हैं l यहाँ पर हम आपको कैसे आप भी भारत के नए सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म से पैसा कमा सकते हैं l

इस ऐप्लिकेशन का नाम explurger है , यहाँ पर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म की तरह नए फ़्रैन्ड बनाकर, उनसे चैट करके, पोस्ट क्रिएट करके आदि फ़ीचर्स से आप रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं l चलिए जानते हैं इस ऐप्लिकेशन के बारे में –

Explurger क्या है ?

यह एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म हैं, अभिनेता सोनू सूद और उनके मित्र जितिन भाटिया ने साथ मिलकर इस ऐप को लांच किया है l यहाँ पर आप दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म की तरह पोस्ट क्रिएट करते हैं, दोस्त बनाते हैं और इसके अलावा इसमे कुछ फ़ीचर्स हैं जैसे Traveling यह आपके द्वारा यात्रा कि गई देश, विदेश, महाद्वीप इत्यादि की भी गणना करता हैं। Explurger ऐप पर यूजर्स को सोशल मीडिया पर बिताए जाने वाला समय के लिए डिस्काउंट और अन्य गिफ्ट रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं l

AppExplurger
Tagline A New Age Social Media App
Founder Jitin Bhatia
Co-founderSonu Sood
Explurger Owner Jitin Bhatia & Sonu Sood
Downloads 5M+
Rating 4.2 ⭐
Released On 28 August 2019
Download Click Here

Explurger app पर अकाउंट कैसे बनाए ?

इस ऐप पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस बहुत आसान है चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप –

  • सबसे पहले आप इस ऐप्लिकेशन को अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से इन्सटाल कर लीजिए l
  • अब इसे ओपन करने पर आपको साइन अप करने के लिए गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, ईमेल, फ़ोन न. आदि का ओपशन मिलता है l
  • इसके बाद आपना प्रोफ़ाइल नाम डाले और नेक्स्ट करे, एक स्टोन्ग पासवर्ड डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें l
  • अब डेट ऑफ़ बर्थ, सिटी एंड कंट्री और जेन्डर सिलेक्ट करके, प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करें l
  • जिस ईमेल या फ़ोन न. से आपने साइन अप किया है उस पर एक ओटीपी आता है उसे सब्मिट करे l
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर sync contract और skip for now का ओपशन दिखाई देगा, skip for now पर क्लिक करने पर आपका अकाउंट बन जाता है l

Explurger ऐप के फ़ीचर्स

Explurger ऐप में यूजर्स को बाकी सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म की तरह फोटो और वीडियो शेयर करने और यह यूजर्स द्वारा ट्रैवल कि गई शहरों, देशों और महाद्वीपों की जानकारी रखता है। इसके अलावा यह ऐप ट्रैवल की जानकारी दिखाने के लिए और भविष्य के ट्रैवल प्लान को शेयर करते हुए आपकी ‘बकेट लिस्ट’ में उस लोकेशन को ऐड करता है।

Explurger app के मुख्य फ़ीचर्स निम्नलिखित हैं –

Bucket List – जब आप घर की लोकेशन से किसी शहर , कंट्री या दूसरी जगह पर जाते हैं और आपको द्वारा उस जगह की कोई फ़ोटो ,वीडियो को पोस्ट करते हैं l तो जो लोग उस पोस्ट को अपनी बकेट लिस्ट में ऐड करते हैं l

भविष्य में जब भी वे उस लोकेशन के पास से गुजरते हैं तो यह उन्हें एक पोप अप नोटिफ़िकेशन के द्वारा याद दिलाता है कि यह लोकेशन आपने बकेट लिस्ट मे ऐड की हुई है क्या आप यहां घूमना चाहते हैं l आप इस फ़ीचर्स से घूमने की किसी अच्छी जगह की पोस्ट को बकेट लिस्ट में ऐड कर सकते हैं l

Complete Travelogue – यहाँ पर आपको Complete Travelogue बनाने का एक शानदार फीचर्स भी दिया गया है । जब आप Explurger ऐप पर कोई पोस्ट बनाते है,

तो इस ऐप का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपके Personal Travelogue को अपडेट करता रहता है। इससे यह देश,शहर, क्लब, पब, और ऐसी सभी जगह को इसमें ऐड करता है, जहाँ पर आप अभी तक नहीं गए ।

Spread – जैसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Share का ऑप्शन होता है, ऐसे ही इसमें Spread का फीचर्स दिया गया है। Explurger App के इस फीचर्स की सहायता से आप अपनी पोस्ट को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते है।

Future Travel Plans– इस फ़ीचर की सहायता से आप फ़्यूचर में कही टैवल करने के लिए , Spread ओपशन के द्वारा लोगों को शेयर करके लोगों से वहां जाने के लिए सुझाव और टिप्स ले सकते हैं l इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी डेस्टिनेशन को चुनना है, इसके बाद आपको अपनी यात्रा की तारीख को दर्ज करना है, और ‘स्प्रेड’ बटन पर क्लिक करना है।

अब आपकी यात्रा का एक ‘लाइव काउंटडाउन टाइमर’ हर किसी को जोड़ेगा। इससे आपको इस डेस्टिनेशन के बारे में जो लोग पहले वहाँ पर जा चुके है, वह सभी आपको इस जगह के बारे में अपना अनुभव शेयर कर सकते है।

Rewards – यहाँ पर आपको किसी पोस्ट को kudos(like) , Say (comment), spread (share) करने आपको जो Counts मिलते हैं उन्हें आप rewards फ़ीचर के द्वारा देख सकते हैं l यहां आपके level को भी दिखाया जाता है l इसके अलावा आप यहां पर अपने रिवार्ड भी देख सकते हैं l

Explurger Levels– जब आप किसी शहर में जाते हैं या अपनी लोकेशन से कुछ मील का सफर करते हैं , कही घूमने के बाद जब आप उस जगह का अनुभव शेयर करते है तो इससे आपका explurger level बढ़ता है l आप ज्यादा गिफ़्ट, रीवार्ड अर्जित कर सकते हैं l

Kudos– जिस तरह से दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म में लाइक का ओपशन होता है ऐसे ही इस ऐप्लिकेशन में आपको like के जगह पर kudos का ओपशन दिया गया है l यहाँ पर कोई पोस्ट पसंद आने पर आप उस पोस्ट को kudos दे सकते हैं l

निम्न प्लेटफॉर्म से पैसे कमाएं

PaybagClick Here
Attapol Click Here
Freecash Click Here
Skilly Ludo Click Here
CashBaronClick Here
Tapcent Click Here
KamateRaho Click Here
GoldenClix Click Here
CashNgifts Click Here
GaintPlay Click Here

Explurger App से पैसे कैसे कमाए ?

अब तक आप यह जान चुके हैं कि यह सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म है और इसके फ़ीचर्स क्या हैं l चलिए जानते हैं कि क्या इस ऐप्लिकेशन से आप पैसे कमा सकते हैं?, यह ऐप्लिकेशन आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने ,लोगों के साथ पोस्ट शेयर करने आदि सोशल एक्टिविटी के लिए आपको counts प्रदान करती है l

इन counts के द्वारा आप ट्रेवल के लिए yatra जैसे प्लेटफ़ार्म के बुकिंग पर कुछ प्रतिशत छूट प्राप्त या किसी भी Online Shopping वेबसाइट के प्रोड्क्ट पर छूट प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप यहाँ से मिले हुए रिवॉर्ड से Movie Ticket को भी बुक कर सकते है आदि कई तरह के फ़ायदा उठा सकते हैं l

यहाँ से आप डायरेक्ट इस ऐप्लिकेशन से पैसे नहीं कमाए जाते बल्कि आप इस ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल से कुछ प्रोडक्ट, गिफ़्ट, टिकट आदि पर छूट प्राप्त करके कम पैसो में ख़रीद सकते हैं l

किस पर कितने counts मिलते हैं 👇

-Post : 10 Counts
– Follower : 10 Counts
– 10 Kudos : 1 Count
– 100 Video Views : 10 Counts
– Mile : 1 Count
– Explurge-Ins : 100 Counts
– City : 100 Counts
– Country : 3000 Counts
– Continent : 5000 Counts

इसके अलावा आप इस ऐप्लिकेशन से एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉग पर ट्राफिक भेजकर, ब्रांड परमोशन करके और Explurger App पर मिले हुए Reward को बेचकर से पैसे कमा सकते हैं |

निष्कर्ष

दोस्तों इस प्रकार आप इस ऐप के द्वारा रीवार्ड प्राप्त कर सकते हैं आशा करते हैं कि आपको Explurger ऐप से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिल गए होगें l यह भारत का अपना सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म है आपको इसे यूज करना चाहिए l अगर आप का कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको उचित रूप से जवाब देगें।

Leave a comment