Thumbnail बनाकर पैसे कैसे कमाएं – Unique Tips

Hello दोस्तों स्वागत है आपका EarningX में, आज के इस लेख में आप जानेंगे कि थंबनेल डिजाइन करके पैसे कैसे कमाएं क्योंकि आज के समय में एक थंबनेल डिजाइनर की बहुत मांग है इस काम से आप कितने पैसे कमा सकते हैं, कितने समय में और कैसे आदि सभी महत्त्वपूर्ण सवालों के जवाब जानेंगे ।

कंसिस्टेंसी क्या है असल में एक चीज़ ऐसी है जो प्रतिभा को बनाती है या हम कह सकते हैं कि प्रतिभा को तोड़ती । यदि आप किसी भी काम को रोज़ करेगें तो आप उस विशेष काम में पूर्ण रूप से एक्सपर्ट बन जाएंगे और फ़िर यही आपका टैलेंट कहा जाएगा ।

एक सर्वे के अनुसार, भारत में सिर्फ़ 5% लोग हैं जो 20 हज़ार रुपए से अधिक प्रति माह कमाते हैं, 95% लोग ऐसे हैं जिनकी मासिक आय बीस हजार रुपए से कम है आखिर क्या रीज़न है लोग क्यों नहीं कमा पाते ।

आज के समय में हमारे देश में करोड़ों युवा हैं जो पढ़े लिखें हैं उन्होंने प्रोफेशनल या पर्सनल कोर्स कर रखें है लेकिन फ़िर भी उन्हें अच्छी जॉब नहीं मिलती और ना ही वो ऑनलाइन अर्निंग कर पाते हैं ।

सबसे बड़ा कारण है जॉब्स की कमी और दूसरा कारण यह है कि किसी भी प्रकार की स्किल का ना होना । असल में अधिकतर काम स्किल पर आधारित होते हैं । आपने इंटरनेट पर बहुत सारे वीडियो या आर्टिकल देखें होगें जहां दिखाया जाता है किसी भी कम्पनी में या अन्य प्लेटफॉर्म पर जॉब एक्सपीरियंस के बेस पर दी जाती है और सच भी यही है यदि आपको किसी भी काम की जानकारी है तो आप जॉब के हकदार हैं अन्यथा आपकों मना कर दिया जाएगा ।

यही सच्चाई है जॉब ना मिलने की और पैसा ना कमा पाने की । चलिए अब अपने विषय की ओर अग्रसर होते हैं और जानते हैं कि Thumbnail बनाकर पैसे कैसे कमाएं ? इस काम में स्किल कैसे बनानी है और थंबनेल बनाकर कम से कम 20 हज़ार रुपए महीना कैसे कमाएं ?

Thumnail Creator कैसे बनें ?

जो व्यक्ति थंबनेल बनाता है उसे ही थंबनेल क्रिएटर कहा जाता है आज के समय में थंबनेल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है किसी भी प्रकार की वीडीयो हो उसके लिए एक थंबनेल की आवश्यकता होती है ।

2024 में, यूट्यूब पर प्रतिदिन 3.7M (37 लाख) वीडियो अपलोड की जाती हैं यदि इनमें से 10 प्रतिशत यूट्यूबर को थंबनेल की आवश्यकता है तो उनकी संख्या लाखों में होगी और इनके लिए लाखों की संख्या में ही थंबनेल डिजाइनर चाहिए ।

Image – Upwork

यह इमेज अपवर्क (फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म) की है और आप देख सकते हैं कि एक थंबनेल डिजाइनर के लिए कितनी जॉब हैं असल में यह क्षेत्र लगातार ग्रो कर रहा है क्योंकि प्रत्येक वीडियो को एक थंबनेल की आवश्यकता होती है बल्कि आज के समय में ब्लॉग पोस्ट के लिए भी हाई क्वालिटी थंबनेल का इस्तेमाल किया जाता है ।

इसी प्रकार सभी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म्स पर थंबनेल डिजाइनर के लिए अच्छे जॉब अवसर मौजूद हैं इस क्षेत्र में जॉब कैसे प्राप्त करेगें इसे जानने से पहले थंबनेल के बारे में जानते हैं 👇

Thumbnail क्या होता है ?

यूट्यूब पर उपलब्ध सभी विडियोज के पोस्टर को ही थंबनेल कहा जाता है इसी प्रकार ब्लॉग पोस्ट में भी एक थंबनेल होता है जैसे आप हमारी इस पोस्ट के थंबनेल को देख सकते हैं ।

इस प्रकार के Thumbnail बनाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं यदि आप थंबनेल बनाना जानते हैं तो आप पहले दिन से ही पैसे कमा सकते हैं अन्यथा आप पहले सीखिए । थंबनेल बनाना आसान काम है लेकिन जब आप सीख जाते हैं ।

क्योंकि दुनियां का कोई काम कठिन नहीं है यदि कोई काम कठिन है तो वह है डिसिप्लिन अधिकतर लोग किसी भी काम को लगातार मन लगाकर नहीं कर पाते हैं और यह एक ऐसा काम है जिसे आप बहुत कम समय में सीख सकते हैं ।

Thumbnail कैसे बनाएं ?

थंबनेल बनाने के लिए आपकों एक स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी इसके बाद आप Photoshop, PicsArt, Pixellab तथा LightRoom को अपने स्मार्टफ़ोन में इंस्टॉल कर लीजिए और Youtube की सहायता से थंबनेल ट्यूटोरियल देखिए ।

लगातार सीखते रहिए और थंबनेल बनाने की कोशिश भी करते रहिए जब आप इस प्रकार मेहनत और ध्यान केन्द्रण से काम करेंगें तो बहुत जल्द ही आप इस स्किल के माहिर बन जाएंगे ।

अकुछ लोग यह सवाल पूछते हैं कि वो प्रो थंबनेल डिजाइनर कितने दिन में बन जाएंगे अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप अच्छे थंबनेल बनाना कितने दिन में सीखते हैं अगर औसत समय लगाया जाए तो आप मात्र 30 दिनों में अच्छे थंबनेल क्रिएटर बन सकते हैं । जब अच्छे से थंबनेल बनाना सीख जाएंगे तो अगला कदम है क्लाइंट ढूंढना या थंबनेल आर्टिस्ट की जॉब ढूंढना ।

Thumbnail Designing से पैसे कैसे कमाएं ?

Thumbnail बनाकर पैसे कमाने के लिए आपकों क्लाइंट्स चाहिए और इन क्लाइंट्स को कैसे ढूंढें चलिए जानते हैं – कुछ प्लेटफॉर्म बहुत लोकप्रिय हैं जिनसे लोग लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं वो ये हैं – Upwork, Freelancer, Fiverr आदि इनके अलावा और भी ऐसे प्लेटफॉर्म हैं । इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना अकाउंट बनाएं और उसे अच्छे ऑप्टिमाइज करें ।

Method 1

यहां से आपकों पहले दिन से काम नहीं मिलेगा कयोंकि इन साइट्स पर कंपटीशन अधिक है जब तक आप दो चार क्लाइंट का काम नहीं कर देते तब तक आपकों और काम नहीं मिलेगा ।

इन साइट्स पर आपकों पहला क्लाइंट मिलने में चार से छः महीने का समय लग सकता है कयोंकि यहां पर कंपटीशन अधिक है । जब भी कोई क्लाइंट अपना ऑर्डर इन साइट्स पर डालेगा तो आपको हमेशा बिड करना है अर्थात् क्लाइंट को एप्रोच करना है उसे एक शानदार सा प्रपोजल भेजें और यदि क्लाइंट कह रहा है कि मुझे 10$ में काम कराना है तो आप को यह नहीं कहना है कि मैं इस काम को बहुत कम पैसों में कर दूंगा बल्कि उसे अपना पुराना काम दिखाकर इंप्रेस करने की कोशिश करें ।

Method 2

दूसरा तरीका यह है कि आपकों यूट्यूब पर जाना है और कम से कम 100 चैनल चुनने हैं और उन सभी को एक प्रोफेशनल ईमेल लिखकर भेजना है कि मैं एक प्रोफेशनल थंबनेल क्रिएटर हुं उनमें से कम से कम 4 या 5 का रिप्लाई आएगा और उन 4, 5 मे से आपकी किसी एक साथ डील हो जाएगी ।

यह एक ऐसा तरीका है जिससे आपको पहले दिन से ही काम मिल जाएगा लेकिन एक बात ध्यान रखना आप अपनी पहली जॉब को कम पैसों में भी कर लेना कयोंकि वहां से काम करने का एक्सपीरियंस मिलेगा ।

Method 3

तीसरा तरीका – इसमें आपको 100 वेबसाइट्स को चुनना है और उन सभी को एक प्रोफेशनल ईमेल लिखकर भेजना है कि मैं एक प्रोफेशनल थंबनेल क्रिएटर हुं उनमें से कम से कम 4 या 5 का रिप्लाई आएगा और उन 4, 5 मे से आपकी किसी एक साथ डील हो जाएगी ।

यह एक ऐसा तरीका है जिससे आपको पहले दिन से ही काम मिल जाएगा लेकिन एक बात ध्यान रखना आप अपनी पहली जॉब को कम पैसों में भी कर लेना कयोंकि वहां से काम करने का एक्सपीरियंस मिलेगा । वेबसाइट्स के लिए भी सेम थंबनेल की जरुरत होती है इसीलिए आपको जहां भी काम मिले आपकों करना है ।

दोस्तों यह ऐसा काम है जिसे करने में दो घंटे भी नहीं लगेगें जब थंबनेल बनाना सीख जाएंगे तो आप एक थंबनेल को मात्र 15 मिनट में बना सकते हैं और इस काम में बहुत पोटेंशियल है यहां से आप बहुत आगे तक जा सकते हैं । जब आपकों पहली जॉब मिल तो आप अपनी जॉब के अलावा और क्लाइंट्स के भी काम करिए कयोंकि आप 4, 5 क्लाइंट्स के काम एक साथ कर सकते हैं ।

और लगातार ग्रो करते रहिए पहले ख़ुद काम कीजिए जब काम अधिक आने लगे तो टीम बनाइए और अपनी टीम को भी लगातार बढ़ाते रहिए इस प्रकार आप इस काम में लगातार ग्रो करते रहेगें ।

निष्कर्ष

यदि आप को लेख पसंद आया है तो शेयर करिए अन्यथा यदि इस लेख से संबंधित आपका कोइ सवाल है तो अवश्य पूछें आपकों उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।

Leave a comment