एक हज़ार रुपए रोजाना कमाएं – GoldenClix Review By Team X

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका earningx में, क्या आप भी अपने फ़ोन से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं और अभी तक कोई पैसा नहीं कमा पाएं या आपके पसंद के मुताबिक कोई पैसे कमाने प्लेटफ़ार्म नहीं मिला तो यहाँ पर हम आपको Golden Clix नामक वेबसाइट के बारे में उचित जानकारी देंगे जिससे कोई भी घर बैठे अपने फ़ोन से ऑनलाइन पैसा कमा सकता हैं ।

आज के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, क्योंकि ऑनलाइन क्षेत्र में आपका कोई बॉस नहीं होगा, ना ही आपकों किसी के अनुसार काम करना है और इस क्षेत्र में ना ही किसी विषेश डिग्री की आवश्यकता होती है तो चलिए जानते हैं कैसे आप घर बैठे एक हज़ार रुपए Golden Clix के द्वारा कमा सकते हैं ।

GoldenClix क्या है ?

GoldenClix एक PTC (पेड टू क्लिक) वेबसाइट है जहाँ आप खाली समय में कुछ काम करके पैसे कमा सकते हैं और यह वेबसाइट आपकों अपना विज्ञापन करने की अनुमति देती है ।

इस साइट पर आप विज्ञापनदाताओं (advertiser) की वेबसाइटों को देखने, ऐड देखने, ग्रिड खेलने और ऑफ़र को पूरा करने आदि आसान ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते हैं और प्रति क्लिक $0.02 तक कमा सकते हैं, हर दिन विज्ञापन उपलब्ध होते हैं । सदस्यों को एक्सेस के लिए अधिकतम 15 विज्ञापन/वेबसाइट प्राप्त होंगे । प्रत्येक विज्ञापन आपके लिए पैसा कमा सकता है । आपको इन विज्ञापनों के लिए विज्ञापनदाताओं द्वारा भुगतान की गई राशि का एक हिस्सा प्राप्त होगा ।

इस वेबसाइट से कोई भी पैसे कमा सकता है चाहे आप कोई स्टूडेन्ट, हाउसवाइफ़ या फिर कोई रिटायर व्यक्ति हो, यह प्लेटफॉर्म शामिल होने के लिए स्वतंत्र(free) है, और आप यहाँ साइन अप करने के तुरंत बाद पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं ।

WebsiteGolden Clix
Users On This Site 6.8L+
TrustPiolet Rating 3.9 ⭐
Review Maximum Review Positive
Refferal Program Available
Total Paid$5L+
OS SupportWindows, MacBook, iOS, Android
Register NowClick Here

GoldenClix के बारे में एक और बढ़िया बात यह है कि इसमें शामिल होना पूरी तरह मुफ़्त है। आप बस साइन अप कर सकते हैं और तुरंत पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

GoldenClix कैसे काम करता है ?

GoldenClix एक व्यवसाय के रूप में, एक सत्यापित और मान्यता प्राप्त व्यवसाय मॉडल का उपयोग करके कानूनी तरीके से संचालित होता है, अर्थात सदस्यों द्वारा उनकी वेबसाइट पर की गई प्रत्येक कार्य का भुगतान किया जाएगा ।

एक बार जब वे गोल्डन क्लिक्स पर आपकी गतिविधियों के आधार पर आय अर्जित कर लेते हैं, तो वे अपनी आय का एक हिस्सा आपके पास भेज देंगे ताकि उन्हें व्यावसायिक आय उत्पन्न करने में मदद मिल सके। यह त्रिकोणीय संबंध में तीनों पक्षों के लिए एक अच्छी जीत की स्थिति बनाता है, क्योंकि उनके ग्राहक कार्य पूरा करते हैं, गोल्डन क्लिक्स राजस्व उत्पन्न करता है, और आप पैसे भी कमाते हैं ।

Earning Websites – 👇

GoldenClix पर अकाउंट कैसे बनाएं ?

GoldenClix पर साइन अप करने लिए आपको कुछ स्टेप फ़ोलो करने होंगे l इन स्टेप को फ़ोलो करें और 30 सेकेण्ड में रजिस्टर करें –

  1. सबसे पहले आप goldenclix.com पर क्लिक करें l
  2. इसके बाद आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे l
  3. अब “Register” पर क्लिक करें l
  4. रजिस्टर होने के लिए अपना फ़ुल नेम, ईमेल, यूजर नेम, पासवर्ड आदि को फ़िल करके Register पर क्लिक करें l
  5. अब आपके सामने सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर “Click Here To Log in” के बटन पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद अपने यूजर नेम और पासवर्ड से लोग इन करें l
    इस तरह से आप GoldenClix वेबसाइट पर फ़्री में आसानी से रजिस्टर करके अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं l अब आपका इस वेबसाइट पर अकाउंट बन गया है ।
Note :- यहाँ पर साइन अप करते समय यह ध्यान रखे की आप किसी भी ऐड पर क्लिक न करें l अन्यथा आप कही ओर साइन अप हो सकते हैं, क्योंकि यहाँ पर कुछ ऐड चलते रहते हैं l

GoldenClix से ऐड देखकर कमाएं हजारों रुपए
Golden Clix वेबसाइट पर आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं, चलिए जानते हैं इन पैसे कमाने के तरीको के बारे में – 👇

Earning feature’s of Golden Clix

View Ads :- इस वेबसाइट पर आपको कई अलग अलग केटेग्री के ऐड देखने को मिलते हैं जिनमें – निश्चित विज्ञापन, बोनस विज्ञापन, मानक विज्ञापन, सूक्ष्म विज्ञापन, छोटे विज्ञापन और मिनी विज्ञापन हैं। इन ऐड पर आपको क्लिक करके कुछ समय ठहरना होगा जैसे लगभग 10 सेकेण्ड के लिए ओपन करना होता है l हर ऐड देखने के लिए आप यहां प्रति/क्लिक पैसे कमा सकते हैं।

प्रत्येक प्रकार के विज्ञापन की एक अलग इनाम दर होती है। जिन विज्ञापनों से आप सबसे अधिक कमाई कर सकते हैं वे बोनस और निश्चित विज्ञापन हैं।

Paid Survey :- Golden Clix वेबसाइट से आप दैनिक (daily) सर्वे करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं । सर्वेक्षण गोल्डनक्लिक्स से नहीं, बल्कि अन्य सर्वेक्षण साइटों से आएंगे। जब आप किसी सर्वेक्षण ऑफ़र पर क्लिक करते हैं, तो आपको सर्वेक्षण होस्ट करने वाली साइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

यहाँ पर आप विभिन्न विषयों पर सर्वेक्षण करके पैसे कमा सकते हैं जैसे – बाजार अनुसंधान कंपनियों को उत्पादों, सेवाओं, ब्रांड, स्वास्थ्य सेवा, राजनीति, खरीदारी की आदतों आदि इन जैसे विभिन्न विषयों पर प्रतिक्रिया की आवश्यकता होती है। हर किसी के अनुरूप सर्वेक्षण हैंl आप एक सर्वेक्षण करके $1से $5 डॉलर तक कमा सकते हैं, प्रति सर्वेक्षण लगभग 10 मिनट का या इससे अधिक समय लगता है। कुछ सर्वे थोड़े लंबे और कुछ थोड़े छोटे हो सकते हैं।

इन सर्वे में आपको कुछ आसान से सवाल के जवाब देने होते हैं, जिनके लिए आपको कई विकल्प भी प्रदान किए जाते हैं। आपको बस प्रश्न पढ़कर जो जवाब सही लगे उसे सिलेक्ट करना होगा और इसके लिए आपको पैसे मिलते हैं l

Offerwalls :- ऑफ़रवॉल्स में छोटे टास्क, ऑफ़र होते है जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा कर सकते हैं। अधिकांश ऑफ़र आपको सर्वेक्षण में भाग लेने, प्रश्नोत्तरी का उत्तर देने या किसी वेबसाइट के लिए साइन अप करने के लिए कहेंगे। किसी भी टास्क या ऑफ़र करने के लिए आपको ऑफ़र के निर्देशों का पालन करना होगा।

Refer – पेड सर्वे लेने के अलावा, आप अपने दोस्तों को प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए आमंत्रित करके Golden Clix पर कुछ अतिरिक्त पैसे भी कमा सकते हैं। आप ईमेल द्वारा या लिंक साझा(share) करके लोगों को आमंत्रित(invite) कर सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म whatsapp, Reddit, Facebook, Twitter द्वारा लोगों को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हैं l

जब आपके रेफरल लिंक का उपयोग करके कोई नया यूजर GoldenClix पर साइन अप करता है, तो आप उसकी कमाई पर 100% कमीशन प्राप्त कर सकते हैं l Home पर अपने Referral Link को मित्रों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं ।

इस प्रकार आप इस वेबसाइट से इन तरीकों के अलावा भी कुछ और ओपशन से भी पैसे कमा सकते हैं l जितना ज्यादा समय आप यहाँ समय काम करने में लगाते हैं उतना ज्यादा आप अर्निंग कर सकते हैं l

GoldenClix से पैसे कैसे निकाले ? (How to withdraw money from GoldenClix ?)

यह एक बहुत जरूरी सवाल है कि आप Golden Clix वेबसाइट से पैसे कैसे निकाले या पैसे निकालने के लिए क्या करना होगा l पैसे निकालने के लिए आपको Settings में कई विकल्प दिए गए हैं – Perfect Money, Payeer, Bitcoin, AirTM, faucet pay, Litecoin, Cryptocoins आदि में से आप किसी भी पेमेन्ट मेथड को इस्तेमाल करके अपने पैसे withdraw कर सकते हैं l

यहाँ पर पैसे निकालने का तरीका एकदम आसान है, बस आपको कुछ स्टेप फ़ोलो करने होंगे जो कुछ इस तरह हैं –

  1. सबसे पहले आपको यहाँ $0.15 कमाने होंगे l यह मिनिमम पेआउट लिमिट है l
  2. पैसे निकालने के लिए Account के ओपशन पर जाए l
  3. अब withdraw के बटन पर क्लिक करें।
  4. 15 या 20 दिनों के भीतर आपके पैसे withdraw हो जाएंगे l
    इस तरह आप अपने Paypal खाते(account) द्वारा या Skrill से अपने कमाए पैसे निकाल सकते हैं। आपके द्वारा चुनी गई भुगतान पद्धति के आधार पर, आपका पैसा लगभग कुछ दिनों के भीतर आपके खाते(account) में भेज दिया जाएगा।

Golden Clix वेबसाइट के फ़ायदे और नुकसान (Pros and Cons of Golden Clix)

Pros

  • यहाँ पर आप फ्री में Account बना सकते हैं l
  • Mobile, Ios, Laptop, PC किसी भी डिवाइस में इसे लोग इन करके USD $ Dollar में पैसे कमा सकते हैं ।
  • अपने खाली समय में ऐड देखकर, सर्वे करके आदि कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं l
  • रेफ़र द्वारा 100 प्रतिशत कमीशन प्राप्त कर सकते हैं l

Cons

  • अक्सर आप कुछ सर्वेक्षणों के योग्य नहीं होते जिन्हें आप लेने का प्रयास कर रहे होते हैं
  • यह आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत नहीं हो सकता है और एक्सट्रा इनकम के लिए अनुकूल हो सकता है।
  • पैसे निकालने के लिए अधिक समय लगता है।
  • अन्य साइट के मुकाबले में यहाँ कम अर्निंग हो सकती है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में आपने जाना कि कैसे आप GoldenClix वेबसाइट से ऐड देखकर, सर्वे भरकर आदि काम करने के लिए पैसे कमा सकते हैं, आप यहाँ से बहुत सारे पैसे तो नहीं कमा सकते लेकिन अगर आप इसे समय देकर समझ जाते हैं तो यहाँ से अर्निंग कर सकते हैं l

आशा करते हैं कि आपको GoldenClix वेबसाइट से संबंधित सारी जानकारी पसंद आई होगी l दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछिए हम आपको अवश्य जवाब देगें ।

Leave a comment