हर इंसान को नई नई चीजें देखना, भिन्न जगहों पर घूमना और इंजोय करना बहुत पसंद होता है, इसलिए सभी लोग अपने दोस्तों, फ़ेमिली और रिलेटिव के साथ अपने काम को पूरा करके या जॉब से छुट्टी लेकर इंजोय करने के लिए अच्छी जगहों पर घूमने जाते हैं l इसी चैन से कनेक्ट प्रतिदिन करोड़ो की संख्या में लोग ट्रेवल करते हैं l
आज के डिजिटल वल्ड में सभी लोग घर बैठे ऑनलाइन नई-नई अच्छी जगहों के Vlog देखकर बहुत उत्सुक हो रहे हैं और लोगों में ट्रेवल करने का शौक जाग उठा है क्योंकि ट्रेवलिंग है ही ऐसी चीज जो हमारे दिलों-दिमाग को सुकून देती है, इस फ़ीलिंग से हर इंसान झूम उठता है l इसी से सम्बन्धित है आज का यह लेख l
यहाँ पर हम आपको Virtual Travel Agent क्या है?, कैसे बने? इसके बारे सम्पूर्ण जानकारी देंगे l Virtual Travel Agent किसे कहते है?, वर्चुअल ट्रेवल एजेंट कैसे बने?, और कैसे आप अपनी ट्रेवल एजेंसी कैसे शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं? आदि महत्त्वपूर्ण सवालों के जवाब, चलिए जानते हैं आसान शब्दों में –
- VTA क्या है? (What is Virtual Travel Agent?)
- Virtual Travel Agent कौन सी सेवाएं प्रदान करता है?
- क्या भारत में Virtual Travel Agent बनना फ़ायदेमन्द है? (Is it beneficial to become a Virtual Travel Agent in India?)
- Virtual Travel Agent कैसे बने? Full Guide (How to Become A Virtual Travel Agent?)
- वर्चुअल ट्रेवल एजेंट बनकर पैसे कैसे कमाएं? (How to earn money by becoming a virtual travel agent?)
- Best Commission Program for Travel Agents
- अपनी ट्रेवल एजेंसी कैसे शुरू करें ?
- महत्त्वपूर्ण शब्द
VTA क्या है? (What is Virtual Travel Agent?)
एक वर्चुअल ट्रेवल एजेंट (VTA) वह होता है जो एक देश से दूसरे देश या अपने देश में ट्रेवल करने के लिए जाने वाले व्यक्तियो के लिए ट्रेवलिंग सर्विस प्रदान करता है और उनकी यात्रा के लिए सही मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है l
जिस प्रकार एक पारम्परिक ट्रेवल एजेंट होता है जो एक शारीरिक स्थान पर रहकर ट्रेवल सेवाओं का बंदोबस्त करते हैं ठीक उसी तरह एक Virtual Travel Agent होता है जो ऑनलाइन ट्रेवलर्स के लिए ट्रेवलिंग सर्विस प्रोवाइड करता है, वर्चुअल ट्रेवल एजेंट कहलाता है l
Virtual Travel Agent कौन सी सेवाएं प्रदान करता है?
एक Virtual Travel Agent (VTA) कई प्रकार की ट्रेवलिंग सर्विस प्रदान करता है जैसे –
- हवाई यात्रा
- होटल बुकिंग
- कार किराए पर लेना
- क्रूज
- टूर
- वीजा (आदि)
वर्चुअल ट्रेवल एजेंट अपने ग्राहकों की यात्रा उनकी आवश्यकताओं और बजट के अनुसार सुखद बनाने के लिए, अन्य यात्रा विकल्पों की करके उनके लिए सबसे अच्छी डील सर्च करने में सही मार्गदर्शन प्रदान करता है l
क्या भारत में Virtual Travel Agent बनना फ़ायदेमन्द है? (Is it beneficial to become a Virtual Travel Agent in India?)
आज के समय में भारत डिजिटल वल्ड की ओर बढ़ रहा है और भारतीय टेक्नोलॉजी युक्त चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं l ट्रेवल इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही हैं जिससे वर्चुअल ट्रेवल एजेंट की डिमांड बढ़ रही है l एक ट्रेवल एजेंट की तुलना में virtual Travel agent बनकर आप कई फ़ायदे हासिल कर सकते हैं –
- वर्चुअल ट्रेवल एजेंट ऑनलाइन माध्यम से 24/7 अवैलेबल रहने भरोसा दिला सकते हैं और कस्टमर्स को आरामदायक यात्रा करने के लिए किसी जगह जाने की जरुरत नहीं होती l वह ऑनलाइन आपसे कॉन्टेक्ट कर सकता है l
- एक ट्रेवल एजेंट की तुलना आपको आराम मिलता है क्योंकि वर्चुअल ट्रेवल एजेंट अपने कस्टमर्स को प्लान बदलने या उनके अनुसार एड्जेस्ट करने की आज्ञा देता है l
- वर्चुअल ट्रेवल एजेंट एक पारम्परिक ट्रेवल एजेंट के मुकाबले में कम लागत में ट्रेवल सर्विसेज़ प्रोवाइड करने में सक्षम होता है, इसलिए Virtual Travel Agent को लोग पसंद करते हैं l
इसके अलावा भारत में वर्चुअल ट्रेवल एजेंट बनकर आप कई फ़ायदे हासिल कर सकते हैं और घर बैठे ट्रेवल सेवाओं को प्रदान कर सकते हैं l चलिए जानते हैं आपको Virtual Travel Agent बनने के लिए क्या क्या करना होगा l
Virtual Travel Agent कैसे बने? Full Guide (How to Become A Virtual Travel Agent?)
Step 1
वर्चुअल ट्रेवल एजेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेवल से संबंधित ज्ञान प्राप्त करना होगा l अगर आपको ज्ञान नहीं होगा तो किसी कस्टमर को उसके मुताबिक सही डील नहीं दे पाएंगे l इसके अलावा आपको कम से कम इंटरमीडियएट या ग्रेजुएट होना आवश्यक है, साथ ही आपकी English और कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए ताकि आप लोगों के साथ अच्छे तरह डील कर सकें l
Step 2
अगर आपने इंटरमीडियएट की पढ़ाई कर ली है तो आप टूरिज्म/ट्रेवलिंग में अपना कैरियर बना सकते हैं l इंटरमीडियएट के बाद Bachelor’s degree, Masters degree, Diploma course आदि में Travel और Truism कोर्स कर सकते हैं l एक अच्छे प्रभावशाली वर्चुअल ट्रेवल एजेंट बन सकते हैं l
Bachelor’s Degree Courses For Travel & Truism
- BSc in Travel and Tourism Management
- Bachelor of Tourism Administration
- Bachelor of Tourism Studies
- B.A. in Travel and Tourism Management
- BBA in Travel and Tourism Management
- B.Com in Travel and Tourism Management
- BTM – Bachelor of Tourism Management
Masters Degree Courses For Travel & Truism
- Masters in Tourism Management
- MBA – Travel and Tourism
- Master of Tourism Studies
- MBA – Tourism and Hotel Management
- Master in Travel and Tourism Management
- M. SC – Airlines, Tourism and Hospitality Management
Diploma Courses For Travel & Truism
- Diploma in Tourism Guide
- Diploma in Travel Management
- Certificate in Travel Management
- Certificate Course in Tourist Guide
- P.G. Diploma in Hotel and Tourism Management
- Diploma in Travel Management and Airport Handling
- Advance Diploma in Aviation, Hospitality, and Tourism
- Certificate in Tourism and Travel Management Advance Diploma in Aviation, Hospitality, and Tourism
इन कार्स को आप अपने एरिया के किसी इंस्टिट्यूट, यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं l इसके अलावा इंटरनेट पर कई वेबसाइट वीटीए बनने के बारे में जानकारी प्रदान करती है, कोर्स/ट्रेनिंग प्रोवाइड करती हैं और जोब के अवसर निकालती हैं l
Step 3
Practical Experience – एक वर्चुअल ट्रेवल एजेंट बनने के लिए आपको प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्राप्त करना बेहद जरुरी है l आज के समय में अगर आपके पास प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस है तो आपको ट्रेवल एजेंसी में वर्चुअल ट्रेवल एजेंट की जोब मिलने के अधिक अवसर पैदा होता है l ट्रेवलिंग करने की जगहों की लिस्ट बनाकर तैयार करें और उन जगहों के बारे में रिसर्च करें l
इसके लिए आपको अलग अलग ट्रेवल लोकेशन, जगह के बारे अच्छी तरह रिसर्च करनी होगी कि लोगों के लिए कौन सी जगह/लोकेशन परफ़ेक्ट रहेगी? अर्थात् आपको यह पता लगाना होगा कि किन जगह पर कौन से होटलस की सर्विस ऑनलाइन अवैलेबल है? और कार/कैब कैसे रेंट पर मिल सकती है? एयरोप्लेन टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें? और वीजा के लिए कैसे एप्लाई करें? आदि के बारे रिसर्च करनी होगी l
Step 4
जब आपको एक वर्चुअल ट्रेवल एजेंट बनने की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं, इसके बाद आपके पास दो ऑपशन हैं कि आप ट्रेवल एजेंट के रूप में खुद का बिजनेस शुरू करें या किसी ट्रेवल एजेंसी में एक ट्रेवल एजेंट के रूप में जॉब कर सकते हैं l
एक दम से आप किसी ट्रेवल एजेंसी में जॉब प्राप्त नहीं कर सकते क्योंकि ट्रेवल एजेंसी एक्सपीरियंस ट्रेवल एजेंट को ही जॉब के लिए हायर करती हैं l इसलिए आपको खुद मेहनत करके एक्सपीरियंस प्राप्त करना होगा l
Step 5
अब आप ट्रेवल एजेंट के बारे में काफ़ी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं, अब हम आपको बताएंगे कि कैसे आप खुद से वर्चुअल ट्रेवल एजेंट के रूप में काम शुरू करके पैसे कमाते एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं l इसके लिए पहले आप अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बनाएं – अपनी प्रोवेशनल ट्रेवल सर्विस वेबसाइट बनाएं, सोशल मीडिया पर वर्चुअल ट्रेवल एजेंट के रूप में प्रोफ़ेशनल अकाउंट बनाएं और ट्रेवल इंडस्ट्री में खुद को प्रभावशाली एजेंट के रूप में स्थापित करें l
LinkedIn, Facebook, Instagram, Telegram, Quora आदि सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म पर अपने प्रोफ़ेशनल अकाउंटस पर ट्रेवलिंग से संबंधित सर्विस, ऑफ़र्स, सुन्दर ट्रेवल प्लेस की पोस्ट शेयर करें l इसमें किसी Ai टूल्स की भी मदद ले सकते हैं l
Last step
सब कुछ अच्छी तरह होने के बाद आपको इस बिजनेस में एक्सपीरियंस मिलेगा और साथ ही आप लोगों को ट्रेवलिंग सेवाएं प्रोवाइड करके पैसे भी कमा सकते हैं l जब लोगों को आप अच्छी सर्विस प्रोवाइड करेंगे तो आपको लोग खुद कॉन्टेक्ट करेंगे l
इस प्रकार आप इन सभी स्टेप को फ़ोलो करके एक प्रोफ़ेशनल Virtual Travel Agent बन सकते हैं l अपनी ट्रेवल एजेंसी बनाकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं या किसी ट्रेवल सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी के साथ मिलकर भी बिजनेस कर सकते हैं l
Also Read 👇
- Cheggindia से ₹1000 Daily कमाएं – Review By Team X
- Traveling से संबंधित यूट्यूब चैनल बनाकर कमाएं लाखों रुपए – Step By Step Guide
- 2024 में Video Editing से पैसे कैसे कमाएं – Unique Tips
वर्चुअल ट्रेवल एजेंट बनकर पैसे कैसे कमाएं? (How to earn money by becoming a virtual travel agent?)
एक Virtual Travel Agent के रूप में आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं, इन तरीको का हमने यहाँ विस्तार से उल्लेख किया है –
- Consultation fee: जब कोई क्लाइंट आपके पास, कही यात्रा करने के लिए प्लानिंग/सलाह प्राप्त के लिए आता है तो उसे आप अपने एक्सपीरियंस से कम या सामान्य लागत में यात्रा करने, वीजा, जल्दी काम कराने के लिए सिर्फ़ सलाह देकर(कंसल्टेशन) द्वारा पैसा कमाएंगे l
- Service fee: जब क्लाइंट आपकी सलाह पर राजी होकर या खुद प्लान करके यात्रा करने के लिए एयरोप्लेन, होटल, कैब आदि सर्विस अरेंज कराने के लिए आपके पास आता है तो आप उस सर्विस को प्रोवाइड करने के लिए पैसा कमाएंगे l
- Commission: ट्रेवल एजेंट के रूप में आमतौर लोग कमीशन से पैसे कमाते हैं l जब आप किसी क्लाइंट के लिए ट्रेवलिंग सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफ़ोर्म से कोई फ़्लाइट, होटल या क्रूज़ बुक करते हैं तो उस पर आपको कुल राशि का कुछ प्रतिशत हिस्सा मिलता है, यह 1% से 10%, 20%, 50 या इससे अधिक भी हो सकता है, यह डील्स, ऑफ़र और उस कम्पनी के ऊपर निर्भर करता है l
- Sell add-ons: यह ऐसा तरीका है जिससे सिर्फ़ एक्सपीरियंस या चालक एजेंट ही पैसे कमा सकते हैं, ऐसा इसलिए कि यहाँ आप क्लाइंट की माँग के अलावा अपनी तरफ़ से कुछ प्रोडक्ट खरीदने के लिए उन्हें सुझाव देते हैं l इस प्रकार आप यहाँ Affiliate Marketing द्वारा पैसा कमा सकते हैं l
- Networking and Relationship Building: अगर आपकी कम्युनियकेशन स्किल अच्छी है तो आप अन्य ट्रैवल एजेंटों, आपूर्तिकर्ताओं(suppliers) और संभावित ग्राहकों के साथ नेटवर्किंग करके रेफरल और नए व्यावसायिक अवसर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही किसी ट्रेवल एजेंसी के साथ पार्टनर्शिप करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं और लोगों से कनेक्ट रहकर उन्हें प्रीमियम ग्राहक बना सकते हैं l
इसके अलावा आप किसी विशेष प्रकार यात्राओ में एक्सपीरियंस प्राप्त करके अधिक पैसे कमाने में सफ़ल हो सकते हैं, जैसे लक्जरी, बिजनेस और विदेश यात्रा, पारिवारिक या धार्मिक यात्राएं आदि l ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आप ऑनलाइन मार्केटिंग, सोशल मीडिया और प्रचार करके, ग्राहकों को अच्छी सर्विस प्रदान करके, नए ट्रेंड से अपडेट रहकर और ट्रेवल एजेंट के समुदाय में शामिल होकर आप अपनी इनकम को कई प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं l
Read Also : URL Shortner से पैसे कैसे कमाएं – Start Your Passive Income
Best Commission Program for Travel Agents
- Hotels Combined
- Booking.com
- Yatra
- Expedia
- CruiseDirect.com
- Cleartrip
- Dohop.com
- Priceline Partner network
- MakeMyTrip
- TripAdvisor
- Travelyaari
- Viator
- GoAir
- Akbar Travels
- Ixigo
इन ट्रेवल सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाकर यहाँ से होटल, कैब, प्लेन टिकट आदि डील्स, ऑफ़र को एफ़िलिएट करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं l
अपनी ट्रेवल एजेंसी कैसे शुरू करें ?
अगर आप वर्चुअल ट्रेवल एजेंट बनकर ज्यादा लोगों को अपने से कनेक्ट रखते हैं और अपना इनकम को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो आप खुद की ट्रेवल एजेंसी शुरू कर सकते हैं l ट्रेवल एजेंसी दो तरह की होती हैं – B2B (Travel Agent to Travel Agent) और B2C (Travel Agent to Costumer)
Legal formalities for Open a Travel Agency
- Trade license
- Choose Your Travel Agency Name
- Open a Bank Account with your agency name
- GST Registration
अपनी online Travel Agency कैसे शुरु कर सकते हैं इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस वीडियो में दी गई 👇
Source : YouTube
महत्त्वपूर्ण शब्द
दोस्तों इस लेख के हमने आपको Virtual Travel Agent बनकर, ट्रेवल सर्विस बिजनेस करके पैसे कमाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा की है l अगर आपको ट्रेवल में इन्ट्रेस्ट है और आप लेख पढ़ते हुए यहाँ पहुँचे हैं तो आपके अंदर कुछ बनने की क्षमता है l इस लेख में आपने वर्चुअल ट्रेवल एजेंट बनकर पैसा कमाने में जो भी पढ़ा है वह बिलकुल सच है, आज के समय ट्रेवल एजेंट एक क्लाइंट से ट्रेवल सर्विस के लिए लाखों रुपए चार्ज करते हैं l
अगर आप भी Virtual Travel Agent बनकर इस बिजनेस में सफ़लता प्राप्त करना चाहते हैं तो एक बात हमेशा ध्यान रखें कि बड़ी कामयाबी के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती है l इसलिए आपको इस लेख में जो कुछ समझ में आया है उसे फ़ोलो करें और जो चीज समझ में नहीं आई उसके बारे में गूगल, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म से पता लगाएं l
अगर आप वाकई में इस ट्रेवलिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको अपने रास्ते में आने वाली मुश्किलों को हराना सीखना होगा, किसी एक परेशानी/चुनौती के आने से डिमोटिवेट नहीं होना है, लेख में बताए गए स्टेप को फ़ोलो करना हैं l आशा करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।