आज के समय में ऑनलाइन डिजिटल वल्ड में कंटेंट क्रिएशन की इंडस्ट्री में Twitch प्लेटफार्म ने बहुत लोकप्रियता हासिल की है l Twitch एक ऐसा प्लेटफ़ोर्म जो लाइव स्ट्रीम के जरिए लोगों का मनोरंजन करता है और लाइव स्ट्रीमर्स को कंटेन्ट क्रिएट करने के लिए पैसा कमाने का अवसर देता है l
यहाँ लोग अपने स्किल, ज्ञान और हुनर का यूज करके लाखों कमा रहे हैं, जैसे लाइव गेमिंग करके, लाइव कॉमेडी, लाइव स्ट्रीमिंग और चैटिंग आदि l आप भी इस प्लेटफार्म पर लाइव स्ट्रीम करके लाखों कमा सकते हैं, सम्पूर्ण गाइडेंस के साथ l
चलिए जानते हैं “Twitch क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं”, ट्विच पर अकाउंट कैसे बनाएं? और कैसे आप इस प्लेटफार्म से Live Streaming करके लाखों रुपए कमा सकते हैं? आदि सभी महत्त्वपूर्ण सवालों के जवाब, आसान शब्दों में –
- Twitch क्या है? (What is Twitch?)
- क्या Twitch प्लेटफार्म नया है? (History Of Twitch)
- Twitch पर अकाउंट कैसे बनाएं? (How to Create a Account on Twitch?)
- Twitch पर चैनल कैसे बनाएं ? (How to Make a Channel on Twitch?)
- Twitch पर Live Stream कैसे शुरू करें ? Full Guide (How To Start Live Stream On Twitch?)
- Twitch से पैसे कैसे कमाएं ? (How to Earn Money From Twitch)
- Twitch से पैसे कमाने के तरीके (Twitch Earning Features)
- Twitch से पैसे कैसे प्राप्त करें? (How to Withdraw Money from twitch?)
- महत्त्वपूर्ण शब्द (जरुर पढ़ें)
Twitch क्या है? (What is Twitch?)
Twitch एक बड़ा लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जहां आप Games, Music, Talk Shows, Sports, Travel & Outdoors, Just Chatting, Food & Drink, Special Events आदि पर लाइव स्ट्रीम करके लोगों को इंटरटेन कर सकते हैं और अन्य लोगों के साथ अपनी स्किल, लाइफ़स्टाइल और नॉलेज शेयर करके पैसा भी सकते हैं l
Twitch प्लेटफार्म कंटेन्ट के अनुसार थोड़ा यूट्यूब के समान है लेकिन इसकी सर्विस और फ़ीचर्स बिल्कुल अलग है l क्योंकि यहाँ पर ज्यादातर लोग live Gaming करते हैं, वर्तमान में इसकी App Play Store पर अवेलेबल है l
Platform Name | Twitch |
Launched in | June, 2011 |
Operated by | Twitch Interactive |
Parent/Subsidiary of | Amazon.com inc. |
Type of Site | Live streaming, Video on Demand |
CEO | Dan Clancy |
CCO | Laura Lee |
Industry | Games – Video Games, Consoles & accessories |
Founders | Justin Kan, Emmett Shear; Michael Seibel; Kyle Vogt; Kevin Lin |
Headquarter | San Francisco, California (United States) |
Official website | twitch.tv |
Official App | Twitch: live Game Streaming |
Employee | 1000-5000 (Something) |
Annual Revenue | $1 Billion Dollar (Something) |
Visitor’s | 1.1 BILLION (Approx.) |
क्या Twitch प्लेटफार्म नया है? (History Of Twitch)
Twitch कोई नया प्लेटफ़ोर्म नहीं है क्योंकि इसका इतिहास काफ़ी पुराना है l शुरूआती समय में इसका नाम Justin.tv था, जिसे Justin Kan और Emmett Shear नामक दो Resent Yale graduates ने बनाया था l Justin.tv साइट पर इन्होंने कई कंटेन्ट केटेग्री बनाई जिनमें सबसे ज्यादा Gaming केटेग्री फ़ेमस हुई l
इसके बाद इन्होंने Gameplay शब्द से मोटिवेट होकर, इसे बड़े लेवल पर अलग प्लेटफार्म के रूप में लांच करने का निर्णय लिया l जून 2011 को officially Public Beta के रूप में इसे Twitch नामक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म लांच किया और एक महीने में 35 Million से ज्यादा विजिटर को आकर्षित किया l उस समय यह अमेरिका का सबसे ज्यादा इंटरनेट ट्रेफ़िक वाला चौथा स्रोत बन गया था l
इस तरह Twitch प्लेटफार्म 2007 से 2013 के बीच लांच, डेवलप और फ़ेमस हुआ l इसके बाद साल 2014 में जस्टिन टीवी को बंद किया गया और Twitch Interactive को अमेज़ॉन ने ऑल-कैश डील में $970 मिलियन डॉलर में प्राप्त किया l
आज के समय में Twitch प्लेटफार्म दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की लिस्ट में शामिल हैं, इसका उपयोग सबसे ज्यादा बाहर के देशों (फ़ोर्न कंट्री) में लोग करते हैं, जैसे – संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी और दक्षिण कोरिया आदि l
Twitch पर अकाउंट कैसे बनाएं? (How to Create a Account on Twitch?)
Twitch पर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप फ़ॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले Twitch वेबसाइट को अपने फ़ोन के किसी ब्राउसर में ऑपन करना होगा l
- इसके बाद आपको Sign Up के ऑपशन पर क्लिक करना होगा l
- अपना Username, Email, Password, Date of Birth आदि डिटेल्स फ़िल करनी होगी l (यूजरनेम आपको word और नम्बर को मिलाकर बनाना होगा, Password कम से कम 8 word का)
- अब आपको Sign up के बटन पर क्लिक कर देना है l
- इसके बाद Email वेरिफ़ाई करने के लिए कहा जाएगा, जिस ईमेल से आपने यहाँ साइन अप किया है उस एक वेरिफ़िकेशन कोड आएगा, जिसे आपको यहाँ Submit करना होगा l
- ईमेल वेरिफ़ाई होने के बाद Welcome पेज शो होगा, जहाँ आपको Choose your Interest के ऑपशन से कुछ केटेग्री सिलेक्ट कर सकते हैं, अन्यथा स्किप कर सकते हैं l
इस तरह आप यहाँ पर आसानी से साइन अप करके अपना अकाउंट बना सकते हैं l
Twitch पर चैनल कैसे बनाएं ? (How to Make a Channel on Twitch?)
Twitch प्लेटफार्म पर आपको अलग से चैनल क्रिएट करने की जरूरत नहीं होती, यहाँ अकाउंट बनाने के दौरान ही चैनल क्रिएट हो जाता है l जो आपका Username है वह चैनल नेम बन जाता है l आपको बस यहाँ पर अपने चैनल की Settings करनी होती l
चैनल के सेटिंग करने के लिए अपने चैनल पर जाना है और customized Channel पर क्लिक करना होगा l इसके बाद आपको अपने चैनल की सेटिंग के लिए About, Brand, Schedule और Featured Content की केटेग्री दिखाई देगी l
About केटेग्री में आप चैनल Bio और Social links को Add कर सकते हैं और अपना Username बदल सकते हैं l Brand केटेग्री में अपनी Profile Picture add कर सकते हैं और Profile accent Color सिलेक्ट कर सकते हैं light Theme, Dark Theme, Profile Banner, Video Player Banner लगा सकते हैं l Schedule और Featured Content केटेग्री को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं l
इसके अलावा यहाँ कई Settings है जिन्हें आपको मैनेज करना और समझना होता है जैसे Moderation, Viewers Rewards और Content – copyright आदि l क्योंकि यह लाइव स्ट्रीम प्लेटफार्म है तो यहाँ आपको किसी कॉपीराइट क्लेम से परेशानी नहीं होगी लेकिन इसके बारे जानकारी अवश्य रखें l
यही से आप Twitch Studio Download कर सकते हैं जैसे Youtube प्लेटफार्म का Youtube Studio होता है, जिसमें आप अपने चैनल की लाइव पर्फ़ोमेंस देखते हैं l इसके लिए आपको चैनल के डैशबोर्ड पर Download Twitch Studio का ऑपशन मिल जाएगा l
Twitch पर Live Stream कैसे शुरू करें ? Full Guide (How To Start Live Stream On Twitch?)
Twitch पर लाइव स्ट्रीम शुरू करना, यूट्यूब चैनल पर कंटेन्ट अपलोड करने के समान है अर्थात् कम्पटीशन में भाग लेने जैसा है l इसलिए Twitch पर लाइव स्ट्रीम शुरू करने से आपको एक स्ट्रेटजी बनानी होगी ताकि यहाँ से अच्छे पैसे कमा सके l इसके लिए आपको यहाँ बताए गए स्टेप को फ़ॉलो करना होगा –
Step 1
सबसे पहले आपको अपने Twitch channel की सेटिंग करना है और लाइव स्ट्रीम करने के लिए आपको एक Niche सिलेक्ट करनी होगी, जैसे Gaming, Vlogging, Teaching, Art Craft, Cooking, Comedy, Learning, Entertainment, Live Event, Live Prank आदि l जिस भी स्किल में आप एक्सपर्ट हो, जो भी हुनर/ज्ञान आपके अंदर है उसे आप लाइव स्ट्रीम करके लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं l
Step 2
जिस भी केटेग्री, Niche को आप सिलेक्ट करें, उससे सम्बन्धित कंटेन्ट को Twitch पर देखे और Observe करें कि यहाँ अन्य कंटेंट क्रिएटर्स कैसा कंटेन्ट शेयर कर रहे हैं और कैसा कंटेन्ट लोग अधिक पसंद कर रहे हैं l उसके मुताबिक आप एक अच्छी Niche सिलेक्ट कर सकते हैं l
Step 3
Research: अबआपको अपनी Niche (केटेग्री) से संबंधित कंटेन्ट क्रिएट करने के लिए रिसर्च करनी होगी, किस तरह का कंटेंट आप क्रिएट करेंगे? और कैसे ऑडियंस को अपनी ओर आकर्षित करेंगे? अर्थात् आपको ऐसा कंटेन्ट क्रिएट करना है जिसे ऑडियंस पसंद करे l प्लेटफार्म की ऑडियंस के मुताबिक कंटेन्ट शेयर करें ताकि ऑडियंस को समझ में आए और Enjoy करे l
Step 4
Go Live: सभी चीजों के बारे में अच्छी तरह रिसर्च करने के बाद आपको लाइव आने के लिए तैयारी करनी है l अगर आप Gaming को लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दो स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप/कंप्यूटर की आवश्यकता होगी l क्योंकि एक कैमरा या स्मार्टफ़ोन आपको लाइव स्ट्रीम करने के लिए चाहिए और एक स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप/कंप्यूटर गेमिंग करने के लिए चाहिए l
अपनी केटेग्री के अनुसार आपको इसे मैनेज करना होगा और लाइव स्ट्रीम करने के लिए अपने चैनल के Dashboard पर जाकर Go live के ऑपशन पर क्लिक करना है l इसके बाद आपको अपनी Stream Info को फ़िल करना होगा, जैसे Title, Category, Tags, Stream Language आदि ताकि आपकी स्ट्रीम सर्च करने पर ऊपर दिखाई दे l
Last step
अब आपको लाइव स्ट्रीम करने के लिए अपने स्मार्टफ़ोन या कैमरे को एक जगह सेट कर देना है और लाइव स्ट्रीम करना है l अपने समय के अनुसार रोजाना एक दिन में कम से कम 1 घंटे आपको लाइव स्ट्रीम करना है l धीरे धीरे लोग आपकी स्ट्रीमिंग देखना पसंद करेंगे और आपके फ़ॉलोवर बढ़ने लगेंगे l
इस तरह आप सभी स्टेप को फ़ॉलो करके Twitch प्लेटफ़ोर्म की मदद से live Streaming शुरू कर सकते हैं और मल्टिपल तरीको से लाखों रुपए कमा सकते हैं l
Read Also
- How to start a game review Youtube channel in Hindi
- 2024 में Video Editing से पैसे कैसे कमाएं – Unique Tips
Twitch से पैसे कैसे कमाएं ? (How to Earn Money From Twitch)
Twitch (Streaming Platform) आपको लाइव स्ट्रीम करने के अलावा कई तरीके पैसा कमाने के अवसर प्रदान करता है l लेकिन यह ध्यान रखें कि Twitch से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत भी करनी होगी l क्योंकि एक दिन में तो सब कुछ नहीं होता, यूट्यूब पर एक चैनल को मोनिटाइज़ करने में लोगों को एक, दो साल भी लग जाती हैं l
इस प्लेटफार्म पर आपको किसी तरह का मोनिटाइज़ेशन पूरा नहीं करना होगा, लेकिन यहाँ आपको दो चीजों पर खास ध्यान देना होगा – Collect Audience & Your Uniqueness Identity
Twitch पर शुरूआती समय में आप पहले अन्य स्ट्रीमर्स की स्ट्रीमिंग देखें और आइडिया लगाए कि लोग कैसी स्ट्रीमिंग पसंद करते हैं, यहाँ ऑडियंस कैसी है? ऑडियंस के पसंद के अनुसार स्टीमिंग करें ताकि आप लोयल Audience Collect कर सके, जो आपकी स्टीमिंग को देखे और आपसे कनेक्ट रहे l जितने अधिक आपके फ़ॉलोवर होंगे, उतना ही अधिक Earning कर सकते हैं l
Your Uniqueness Identity: आज के समय में हर फ़ील्ड और स्किल में एक से बढ़कर एक उमदा कंटेन्ट क्रिएटर्स मौजूद हैं लेकिन लोगों में अपनी पहचान बनाने और पैसा कमाने में सिर्फ़ कुछ ही कामयाब होते हैं l
उदाहरण के लिए आप यूट्यूबर्स को ही ले लीजिए पूरे वल्ड में आज कई मिलियन यूट्यूबर्स हैं लेकिन अच्छी इनकम सिर्फ़ 25 प्रतिशत यूट्यूबर्स ही कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी अगल यूनीक पहचान बनाई है l क्योंकि आज के दौर में लोग कुछ यूनीक देखना पसंद करते हैं l
Twitch से पैसे कमाने के तरीके (Twitch Earning Features)
Brand Sponsorship: जब आपका चैनल अच्छा ग्रो करने लगेगा और आपके पास काफ़ी अच्छी संख्या में फ़ॉलोवर होंगे तो कम्पनियां अपने ब्रांड प्रमोशन/स्पोंसरशिप के लिए, प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको ईमेल या फ़ोन नम्बर पर कॉन्टेक्ट किया जाएगा और आप ब्रांड स्पॉन्सरशिप के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं l
Merchandise: अगर आप Twitch पर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो Merchandise सेल करके पैसे कमाने का तरीका बेस्ट रहेगा l क्योंकि अक्सर लोगों Merchandise बिजनेस के बारे में जानकारी नहीं है l इसे आप POD बिजनेस के तौर पर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, जहाँ आपको कोई इन्वेंटमेंट करने की आवश्यकता नहीं होगी l
अपने चैनल के नाम से आपको कैप, टी-शर्ट, मग आदि प्रोडक्ट डिजाइन करने हैं और उन्हें अपने स्टोर पर सेल करना है, जिसका लिन्क आप Twitch पर शेयर कर सकते हैं l अब जो भी Viewers आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा कम्पनी उसके लिए वह प्रोडक्ट प्रिंट करके डिलिवर कर देगी और आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी l Read more POD BUSINESS
Paid Subscription: जब आपका चैनल अच्छा ग्रो होने लगेगा और viewers भी बढ़ने लगेंगे तो आप Paid subscription द्वारा भी पैसा कमा सकते हैं l यह यूट्यूब चैनल के Join बटन के समान है लेकिन थोड़ा अलग है l
Twitch affiliate Program: Twitch प्लेटफार्म Gaming स्टीम के लिए खास तौर पर जाना जाता है और बहुत से गेमिंग, अन्य प्रोडक्ट को एफ़िलिएट करके पैसे कमाने का मौका देता l लेकिन आप यहाँ खुद ट्विच एफ़िलिएट प्रोग्राम को जोइन नहीं कर सकते बल्कि आपको Twitch Affiliate के लिए Invite किया जाता है l
इसके लिए आपको कुछ Guideline को फ़ॉलो करना होता है – 1. एक महीने में कम से कम 500 मिनट के Broadcast (प्रसारण) करना होगा l 2. इस महीने के दौरान आपको कम से कम सात अलग अलग दिन Broadcast करना होगा l 3. आपके चैनल पर कम से कम 3 या इससे अधिक एक्टिव विजिटर(सब्सक्राइबर) और 50 या इससे अधिक स्ट्रीम देखने वाले Viewers होने चाहिए l
अगर आप इस Guideline को पूरा कर देते हैं तो आपको Twitch Affiliate Program के लिए Invite किया जाएगा l इसके बाद आप प्रोडक्ट एफ़िलिएट करके भी पैसा कमा सकते हैं l
Games & Product: अगर आप Twitch पर Gaming Channel बनाते हैं तो Twitch Affiliate Program को जोइन करके ट्विच प्लेटफ़ोर्म या अन्य कम्पनियो के Games और Products को सेल करके, एफ़िलिएट करके प्रत्येक सेल पर अच्छा कमीशन अर्जित कर सकते हैं l
Twitch Partner Program: अगर आपके पास अच्छे फ़ॉलोवर्स और बड़ी स्ट्रीमिंग प्लेलिस्ट है तो आप Twitch Partner Program के लिए Apply कर सकते हैं और अपने चैनल से संबंधित प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हैं l साथ ही आप चैनल पर आने वाले Ads के लिए भी कमीशन प्राप्त कर सकते हैं l
Donation: अक्सर लोग सोचते हैं कि डोनेशन से कैसे पैसा कमाया जा सकता है लेकिन यह आपकी गलत फ़हमी हो सकती है क्योंकि Twitch पर काफ़ी बड़े बड़े स्ट्रीमर डोनेशन से ही बहुत इनकम कर लेते हैं l इसके लिए आपको अपने चैनल के Social links पर link Title में “Donate to me Here” टाइप करके link URL में पैसे प्राप्त करने के लिए आप Paypal या payoneer अकाउंट लिन्क एड कर सकते हैं l
इस प्रकार आप इन सभी तरीके से Twitch प्लेटफार्म से पैसा कमा सकते हैं l लेकिन इसके लिए पहले आपको अपनी ऑडियंस बनानी होगी l
Also Read 👇
- Dropshipping से 2024 में पैसे कैसे कमाएं – Step By Step Guide
- Tattoo studio कैसे शुरू करें – Step By Step Guide
Twitch से पैसे कैसे प्राप्त करें? (How to Withdraw Money from twitch?)
ट्विच प्लेटफार्म पर पैसे प्राप्त करने के लिए आपका Account Balance $50 या इससे अधिक होना चाहिए l अर्थात् यहाँ Minimum Payout $50 डॉलर है, कितने समय में आपको पैसे प्राप्त होंगे यह आपके पेमेन्ट मेथड पर निर्भर करता है l जिनकी लिस्ट यहाँ नीचे देख सकते हैं 👇
- ACH (3-5 Days)
- Echeck/Local bank (1-4 Days)
- Paypal (1-2 Days)
- Check (1-2 Week)
- Wise Transfer (1-3 Days)
Twitch पर पेमेन्ट मेथड सिलेक्ट या चैन्ज करने के लिए आपको Affiliate or Partner Settings में जाकर Change Payment Method के ऑपशन पर क्लिक करना होगा l इसके बाद आप Two-Factor Authentication Enable और Password Confirm करके कोई एक पेमेन्ट मेथड सिलेक्ट कर सकते हैं l More Info
महत्त्वपूर्ण शब्द (जरुर पढ़ें)
अगर आप Twitch प्लेटफार्म पर चैनल क्रिएट शुरू करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके आपको शुरू में मेहनत करनी होगी ताकि आपके पास ज्यादा से ज्यादा फ़ॉलोवर्स हो l यकीन मानिए अगर आप कम से कम 6 महीने लगातार अच्छे कंटेन्ट के साथ स्ट्रीमिंग करते हैं तो महीने के लाखों कमा सकते हैं l
Twitch प्लेटफार्म पर कितने कंटेन्ट क्रिएटर्स महीने के $5000 डॉलर (लगभग 4 लाख रुपए) कमाते हैं l आपको बस मोटिवेट रखने हुए लगातार कंटेन्ट शेयर करते रहना है, अपने कंटेन्ट को बेहतर बनाना है और जब लोग आपके यूनीक और बेहतर कंटेन्ट को देखेंगे, वह खुद आपको फ़ॉलो करेंगे l
आशा करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा, आप चाहे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।
मैं ट्विच पर स्ट्रीमिंग कैसे शुरू करूं?
ट्विच पर स्ट्रीम करने के लिए, आपको एक अकाउंट, ओबीएस या स्ट्रीमलैब्स ओबीएस जैसे Broadcast Software और स्ट्रीम करने के लिए कुछ, जैसे गेम या Creative Content की आवश्यकता होगी। आपकी स्ट्रीम सेट करने में सेटिंग्स कॉन्फ़िगर करना, ओवरले जोड़ना और लाइव होना शामिल है।
क्या मैं ट्विच पर पैसा कमा सकता हूँ?
हां, ट्विच पैसे कमाने के विभिन्न रास्ते प्रदान करता है, जैसे Subscriptions, donations, advertising revenue, sponsorships और दर्शकों और जुड़ाव के आधार पर Affiliate/Partner Programs के माध्यम से।
ट्विच इमोट्स क्या हैं और मैं उनका उपयोग कैसे करूँ?
इमोट्स कस्टम इमोटिकॉन्स हैं जिनका उपयोग उपयोगकर्ता चैट में कर सकते हैं।
स्ट्रीमर अपने भाव बनाते हैं, और दर्शक सदस्यता लेकर या घटनाओं में भाग लेकर उन्हें अनलॉक कर सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए चैट में इमोट का कीवर्ड टाइप करें।
क्या मैं ट्विच पर वीडियो गेम के अलावा अन्य सामग्री स्ट्रीम कर सकता हूं?
हां, ट्विच गेमिंग से परे विभिन्न श्रेणियों, जैसे music, art, talk shows, cooking और बहुत कुछ के लिए स्ट्रीम की अनुमति देता है।