आज के समय में हमारे देश में मृदा प्रदूषण काफ़ी तेजी से फ़ैल रहा है और प्लास्टिक इसका एक बड़ा कारण है, जो नष्ट नहीं होता l मृदा प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार भी लगातार अभ्यास कर रही है, लोगों को प्लास्टिक का उपयोग करने के बजाए, ईको फ़्रैंडली प्रोडक्ट का उपयोग करना चाहिए l
प्लास्टिक का विरोध करते हुए लोग पर्यावरण के अनुकूल(Eco-friend) चीजों(बांस और लकड़ी के बने प्रोडक्टस) को बहुत उपयोग कर रहे हैं, जिसके चलते मार्केट में इको फ़्रैंडली प्रोडक्ट की मांग बढ़ रही है l ऐसे में अगर आप बांस की खेती करके अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं, इसके लिए सरकार द्वारा लागत की 50 फ़ीसदी सब्सिडी दी जा रही है l
यहाँ पर हम आपको “Offline Business: Bamboo Farming से कमाएं लाखों रुपए – Step By Step Guide” इसके बारे सम्पूर्ण जानकरी देंगे l कैसे आप सिर्फ़ एक बार इस बिजनेस को शुरू करके सालो साल आराम से बैठकर पैसा कमा सकते हैं l चलिए जानते हैं आसान शब्दों में –
- सालो साल कमाई करने वाला बिजनेस
- Bamboo (बांस) की मार्केट में डिमांड
- बांस की खेती के फ़ायदे (Benefits of Bamboo Farming)
- बांस की खेती कैसे शुरू करें – फ़ुल गाइड (how to start Bamboo Farming?)
- बांस के बिजनेस को कैसे बढ़ाएँ ? (How to expand bamboo business?)
- बांस की खेती पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें ? (How can I apply subsidy for Bamboo Farming?)
- आखिरी शब्द (जरूर पढ़ें)
सालो साल कमाई करने वाला बिजनेस
यह सालो साल कमाई करने वाला बिजनेस है “बांस की खेती” जी हाँ, आज के दौर में लोग बांस की खेती करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं, इस कारण लोग इसे सालो साल कमाई करने वाले बिजनेस के रुप में जानते हैं l अगर आप भी बिना ज्यादा मेहनत किए अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं तो आप बांस की खेती की कर सकते हैं l इस खेती को “ग्रीन गोल्ड” हरे सोने के नाम से भी जाना जाता है l
लेकिन भारत में कम स्तर पर लोग बांस की खेती के बारे में जानते हैं, जो इस खेती से अच्छा मुनाफ़ा कमाते हैं l कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह फ़सल काफ़ी सुरक्षित होती है, इससे पर्यावरण, जमीन को नुकसान नहीं होता l एक बार बांस की खेती करके आप लगभग चालीस साल तक फ़सल प्राप्त कर सकते हैं l
Bamboo (बांस) की मार्केट में डिमांड
आज के दौर में लोगों पता चल गया कि प्लास्टिक सभी मनुष्य, जीव-जंतु और धरती के लिए कितना हानिकारक है और इसलिए लोगों ने ईको फ़्रेन्डली बांस की चीजों का उपयोग करना शुरू कर दिया है l चीन, नेपाल और जापान जैसे देशों में बांस, लकड़ी के इको फ़्रैन्ड्ली उत्पाद बनाने वाली कम्पनियाँ इन प्रोडक्ट को मार्केट में सेल करके करोड़ो रुपए कमाती हैं और वहां लोग बड़े स्तर पर इको फ़्रैन्ड्ली उत्पाद का उपयोग किया जाता है l
आज के समय में बड़े-बड़े मकान और बड़ी बिल्डिंग्स निर्माण-कार्य से मार्केट में बांस की डिमांड आए दिन बढ़ती जा रही है और साथ ही मार्केट में मिलने वाले सुन्दर खिलौने, हुक्के, खास प्रोडक्ट और अन्य समान बांस के बने होते हैं l इसके अलावा कई चीजों को बनाने के लिए बांस का ही उपयोग किया जाता है l
दैनिक जीवन उपयोग किए जाने वाली कई चीजें लोग आज भी हस्तनिर्मित सुन्दर कलाकृति की उपयोग करना पसंद करते हैं जो काफ़ी मजबूत और टिकाउ होती हैं, जैसे – गमले, बिजली की पाइप, बोतल और टेबल आदि बांस के प्रोडक्ट l इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं यह बिजनेस कितना प्रोफ़िटेबल है और विदेश में भी इसकी डिमांड कितनी है l
बांस की खेती के फ़ायदे (Benefits of Bamboo Farming)
खेती करने वाले किसान ज्यादातर गेहूँ, धान, तिलहन, गन्ना जैसी फ़सले उगाते हैं, जिनकी मार्केट में काफ़ी डिमांड रहती है लेकिन इनके दाम कम ज्यादा होते रहते हैं और लागत भी काफ़ी आती है l यदि आप बांस की खेती करते हैं तो इसमें प्रति हेक्टेयर 1500 पौधे लगते हैं और लगभग तीन साल के अंदर फ़सल तैयार हो जाती है l अन्य पौधों के मुकाबले में यह तीन गुना ऑक्सीजन प्रदान करता है l
फ़सल तैयान होने के इस समय अंतराल में एक पौधे पर तकरीबन 250 रुपए की लागत आती है l जिसमें लागत की 50% राशि सरकार द्वारा सब्सिडी के तौर पर मिल जाती है, इसके अलावा सरकार द्वारा “नेशनल बैंबू मिशन” चलाया गया है ताकि बांस की खेती को बढ़ावा मिले l बांस में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जिससे मधुमेह, हृदय रोग, दमा, कॉलेस्ट्रोल जैसे कई रोगों में लाभदायक है l
इस फ़सल की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी विशेष मिट्टी की जमीन की आवश्यकता नहीं होती बल्कि जहाँ भी घास उग आए, उस मिट्टी में भी आप इसे उगा सकते हैं l कुछ किसान अपने खेत की मेढ पर बांस लगा लेते हैं ताकि जंगली-जानवर उनकी फ़सलों को नुकसान न पहुंचा सके और खेत का तापमान भी बना रहे l चलिए जानते हैं कैसे आप एक बार फ़सल लगाकर 40 वर्ष तक इससे मुनाफ़ा कमा सकते हैं
बांस की खेती कैसे शुरू करें – फ़ुल गाइड (how to start Bamboo Farming?)
Image Source : FreePik
बांस की खेती करने के लिए आपको यहाँ बताए गए स्टेप को फ़ॉलो करना होगा, चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप Bamboo Farming कैसे शुरू करें?, बांस की खेती शुरू करने के लिए आपको कितनी लागत की आवश्यकता होगी और क्या करना होगा –
Step 1
बांस की खेती शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले पर्याप्त जगह की आवश्यकता होगी, जहाँ आप बांस की खेती कर सकें l साथ खेती करने से सम्बन्धित जानकारी भी होना लाभदायक होगा जैसे नलाई, रोपाई, कटाई आदि l
अगर आपको खेती करने की कुछ भी जानकारी नहीं है तब भी आप आसानी से बांस की खेती कर सकते हैं या अपने किसी आस पास के किसान से सहायता ले सकते हैं l
Step 2
अब आपको बांस की खेती करने के लिए एक उन्नत किस्म को बोने के चुनाव करना होगा क्योंकि बांस की 100 से अधिक किस्मे होती हैं l जिसमें बांस की निम्न किस्में शामिल हैं –
- बंबूसा बालकोआ
- बम्बूसा तुलदा
- डेंड्रोकलामस सख्त
- मेलोकन्ना बम्बूसोइड्स
- थ्रोस्टैचिस ओलिवेरि
- डेंड्रोकलामस हैमिल्टन
- बंबूसा वल्गरिस
- बम्बूसा नूतन
- बंबूसा बम्बोस
- बंबूसा पॉलीमोरफा
- बंबूसा पलिडा
- ऑक्सीटेनेंथेरा स्टॉक्सि
- डेंड्रोकालमुस गिगेंटस
- स्चिज़ोस्ताच्यम डुलोआ
- डेंड्रोकलामस ब्रांडिसि
- ओचलैंड्रा ट्रावनकोरिका
Step 3
भारत में आपको अपने जिले की सरकारी नर्सरी(Government Nursery) में बैम्बुसा और डेन्ड्रोकैलामस की प्रजाति आसानी से मिल जाएंगी । आप अपनी जगह के अनुसार उनसे बांस के पौधे ले सकते हैं l बांस की खेती में आपको लागत बांस की अलग-अलग किस्मों के आधार पर एक एकड़ जमीन में 1500 से 2500 पौधों की रोपाई कर सकते हैं l बांस के एक पौधा की किमत लगभग 240 रुपये होती है तो एकड़ के लिए 3 से 5 लाख तक की लागत आ सकती है, जिस पर आप सरकार की तरफ से आपको 50% सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं l
Note : बांस की खेती करते समय यह ध्यान रखें कि इसकी खेती आप मॉनसून के मौसम में करें, लगभग जुलाई के माह में ताकि फ़सल को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके l
Step 4
जब आप बांस की खेती करने के लिए पौधे खरीद लेते हैं, इसके बाद आपको इसे क्रम से लगाना होगा l इसकी खेती आप खाली जमीन पर या फ़िर खेत के किनारे बाड़ की तरह लगा सकते हैं l बांस के पौधे लगाने के लिए (पौधे से पौधे की दूरीXलाइन से लाइन की दूरी) 4X5 मीटर, 5X10 या 15X15 के क्रम से पौधे लगा सकते हैं l
बांस की हार्वेस्टिंग में तीन चार साल लग जाते हैं इसलिए अगर आप इसके बीच में अन्य फ़सल की खेती करना चाहते हैं 10X15 या 15X15 के क्रम से पौधे लगा सकते हैं और यदि आप पूरे खेत में बांस की खेती करना चाहते हैं तो 10X10 के क्रम से लगा सकते हैं l
पौधे को 2 फ़ीट गहरे और 2 फ़ीट चौड़े गड्ढे में रोप दें और पौधे लगाने के बाद उसमें पानी दें और प्रतिदिन एक महीने तक पानी देना है l इसके बाद सिर्फ़ 6 माह तक प्रति सप्ताह पानी दें, पौधों की वृद्धि आपको तीन महीने में दिखाई देने लगेगी l अब आपको समय समय पर बांस के पौधो की कटाई करते रहना है ताकि बांस की अच्छी फ़सल प्राप्त हो l
Note : बांस की खेती आप किसी भी बंजर या सूखी मिट्टी में कर सकते हैं लेकिन रेतीली दोमट मिट्टी बांस को तेजी से विकसित करने के लिए उपयुक्त मानी जाती है l बैम्बूसा बैम्बूस, बैम्बूसा बालकौआ, बैम्बूसा टुल्डा बांस के खेती के लिए सबसे अच्छी मानी जाती हैं l
Step 5
बांस की खेती लगभग 3 से 4 साल के अंदर अच्छी तरह तैयार हो जाती है, बाकी फ़सल की हार्वेस्टिंग(कटाई) आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप कब हार्वेस्टिंग करते हैं l दूसरी साल में भी आप कटाई कर सकते हैं, मुख्य रूप से अक्टूबर से दिसम्बर तक इसकी कटाई की जाती है l इस फ़सल के लिए खाद की आवश्यकता नहीं होती यह अपने पत्तों से ही खाद बना लेता है l कटाई के बाद भी इसकी फ़सल 40 साल तक आती है और नए बांस उगते रहते हैं l
Last step
बांस फ़सल अच्छे से तैयार होने के बाद आपको इन्हें बेचने के लिए थोक विक्रेता को ढूँढना होगा जो आपसे अच्छे रेट में बांस खरीदे l बांस के खरीददार ढूँढने के लिए आप ऑनलाइन गूगल, यूट्यूब से मदद ले सकते हैं और अपने आस पास के सेट्रिंग, बल्ली के थोक विक्रेताओं से जाकर बात कर सकते हैं l
इसमें आपको शुरू में थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है इसके बाद आप उन्हें बुलाकर अपने बांस बेच सकते हैं l कुर्सेला बांसमण्डी, हवाई फ़ीक्ड कुर्सेला कटिहार बिहार जैसी बांस की थोक मार्केट लगभग सभी राज्य में होती है आप उनसे बात कर सकते हैं l इस प्रकार आप इस लेख में बताए गए स्टेप को फ़ोलो करके बांस की खेती द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते हैं l
Read Also 👇
- 5 Passive Income ideas By Team X
- Toy Review Channel बनाकर कमाएं लाखों रुपए महीना – Step By Step Guide
- Email Copywriting क्या है – 2024 में इससे पैसे कैसे कमाएं
बांस के बिजनेस को कैसे बढ़ाएँ ? (How to expand bamboo business?)
अगर आप Bamboo बांस के बिजनेस को बढ़ाकर और अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके आपको सबसे पहले कम से कम 1 हेक्टेयर में बांस की खेती करनी होगी l क्योंकि जितनी ज्यादा मात्रा में आपके पास बांस होंगे उतना ही अधिक आप पैसा कमा सकते हैं l 2 साल या जब भी इन बांस की फ़सल अच्छे से आने लगे तब आप आधे बांस को बेच सकते और बाकी को अगले साल बेच सकते हैं l इसी फ़सल से आपको और नए पौधे मिलते जाएंगे l
बांस के बिजनेस को बढ़ाने के लिए आप किसी कारीगर को अपने यहाँ रख सकते हैं जो आपके बांस से सजावट के सामान, गिलास, लैंप, कुर्सी जैसी तमाम चीजें और दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने वाली वस्तुएं बनवाकर मार्केट में बेच सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं l
इसके अलावा आप खुद भी अपनी दुकान खोलकर फ़ुटकर में बांस बेचकर अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं l धीरे धीरे आपका बिजनेस बढ़ेगा और आपके दिमाग में खुद अच्छे आइडिया आएंगे l बस आपको लोगों को अच्छी क्वालिटी का समान देना है इससे आपकी मार्केट में पहचान बनेगी l
Click Here For More Offline Business Idea
बांस की खेती पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें ? (How can I apply subsidy for Bamboo Farming?)
अब से कुछ समय पहले जब भारत में बांस की खेती नहीं होती थी, उस समय चीन से भारत में बांस को लाया जाता था l जिसके लिए भारत को काफ़ी लागत आती थी और इसके बाद भारत सरकार द्वारा भारत में बांस की खेती को बढ़ावा देने के लिए “राष्ट्रीय बांस मिशन” शुरू किया गया था ताकि भारत को बाहर से बांस खरीदना न पड़े l
इसलिए सरकार भारत में National Bamboo Mission द्वारा बांस की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 50 फ़ीसदी तक की सब्सिडी दे रही है l जो किसान को तीन हिस्सों में मिलती है पहले साल पौधे की लागत के लिए, फ़िर हर साल उसके रख रखाव के लिए l
राष्ट्रीय बैम्बू मिशन के तहत हर राज्य में Director बनाए गए हैं और इन Director के अधीन जिलेवार अधिकारी तय किए गए हैं जिसमें कृषि, वन विभाग और उद्योग विभाग शामिल हैं l जिले के नोडल ऑफ़िसर से सम्पर्क करके बांस की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी ले सकते हैं या इसके बारे में आप सरकार की ओफ़िशियल वेबसाइट से पता लगा सकते हैं और इस वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 👇
Source : Youtube
आखिरी शब्द (जरूर पढ़ें)
दोस्तों इस लेख के हमने आपको बांस की खेती करके पैसा कमाने के बारे में पूरी जानकारी जानकारी साझा की है l इस लेख में बताए स्टेप और स्ट्रेटजी को फ़ॉलो करके आप इस ऑफ़लाइन बिजनेस में सफ़लता प्राप्त करके मोटा पैसा कमा सकते हैं l
अगर आप एक किसान तो आपके लिए बांस की खेती करना बहुत लाभदायक रहेगा क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि आप पूरे खेत में ही बांस लगाए बल्कि आप खेल की मेड़ पर या थोड़ी जगह में भी बांस लगा सकते हैं l धीरे धीरे आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपकी कमाई भी बढ़ेगी, बस आपको धैर्य रखना होगा है l
आशा करते हैं कि इस लेख में आपको बांस की खेती करके पैसे कमाने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी l दोस्तों यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में जरुर पूछिए आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।
किन राज्यो में बांस की खेती की जा सकती है?
भारत में बांस की खेती करने वाले राज्यों में से अरुणाचल प्रदेश, आसाम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और पश्चिमी बंगाल सबसे ज्यादा बाँस की खेती करने वाले राज्य हैं। बांस की खेती आप सिर्फ़ दो जगह नहीं कर सकते – राजस्थान के बिकानेर में और जम्मू कश्मीर में, अर्थात् आप ज्यादा गर्म और ठन्डे क्षेत्र में इसकी खेती नहीं कर सकते l
बांस की खेती करने के लिए कितनी लागत की आवश्यकता होगी?
अगर आप पहली बार बांस की खेती कर रहे हैं, इसे 50 से 60 हजार की कम लागत से शुरू कर सकते हैं l यदि आपको खेती करने का कुछ अनुभव है, 3 से 4 लाख की लागत से आप बांस की खेती करके डबल मुनाफ़ा कमा सकते हैं l
बांस की खेती में कमाई कितनी कमाई होती है?
अगर आप लगभग 1 हेक्टेयर में 25 वर्ष की आयु में बांस की खेती करते हैं तो इससे आप 65 वर्ष की आयु तक पैसा कमा सकते हैं और अच्छे से रखरखाव करने पर चार साल में चालीस लाख भी कमा सकते हैं l जितनी अधिक जगह होगी उतना ज्यादा कमाई होगी, साथ ही पौधों के बीच की खाली जगह में आप उड़द, गेहूँ, चना, तिल, मूँग, जौ, सरसों आदि फ़सल भी उगा सकते हैं l
बांस के महत्त्वपूर्ण उपयोग क्या हैं?
आज के समय में बांस को विभिन्न उपयोगों में लाया जाता है – अचार, सकती, और कढ़ी में काम आने वाले कोमल अंकुर हो या दंत कुरेदनियों से लेकर मकान निर्माण, कृषि उपकरण, चटाईयाँ, धनुष, पूल, टोकरे, टोकरियाँ, झोपड़ी, फ़र्नीचर, ताबूत, कंधा, पंखे, ध्वजदण्ड, बांसुरी, टोप, झाड़ू, ब्रश, टोपी, हुक्के की नली, पतंग, सीढ़ीयां, अगरबत्ती, माचिस की तीलियां, संगीत उपकरण, कलम, खेल-कूद का सामान, दीवारें एवं चार दीवारी की मरम्मत आदि l मानव जीवन में बांस के बहुत उपयोग हैं, जन्म से लेकर मृत्यु तक बांस के सैकड़ों उपयोग बहुत पहले से ज्ञात एवं प्रचलित है l
खेती के लिए बांस के पौधे कहाँ से खरीदे? खुद से कैसे उगाएं?
बांस की खेती के लिए आप Government या Private नर्सरी से पौधे खरीद सकते हैं और टिशुकल्चर प्लांट, बीज, जड़ या तैयार किए गए पौधे लेकर बांस की खेती कर सकते हैं l लेकिन टिशुकल्चर प्लांट की मृत्यु दर ज्यादा होती है अर्थात् ज्यादा पौधे खराब हो जाते हैं, बीज वाले पौधों को बढ़ने ज्यादा समय लगता है और सबसे ज्यादा ग्रोथ जड़ वाले पौधों की होते हैं l अगर आप खुद से बांस के पौधे उगाना चाहते हैं तो यह वीडियो देख सकते हैं – Click Here
एक हेक्टेयर में बांस के कितने पौधे लगाए जा सकते हैं?
बांस की खेती में आप एक हेक्टेयर में लगभग 1500 पौधे लगा सकते हैं जिसमें आपको लगभग 2 लाख की लागत आ सकती है l तीन साल के बाद आप इसी 1 हेक्टेयर से 3 से 3.5 लाख तक कमा सकते हैं l