Offline Business : Furniture Shop कैसे शुरू करें – Step By Step Guide

आज के समय में भारत के अंदर Furniture Shop का बिजनेस बहुत तेजी से ग्रो हो रहा है और लोग इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करके लाखों कमा रहे हैं l क्योंकि इसकी मार्केट में फ़र्नीचर की डिमांड बढ़ रही है, घर, दुकान, दफ़्तर से लेकर बंगलो, बिल्डिंगस में फ़र्नीचर की आवश्यकता होती है और बहुत से लोग कई तरह के स्पेशल वुड प्रोडक्ट तैयार कराते है l

फ़र्नीचर के बिजनेस की विदेशों के मुकाबले में भारत में अभी यह शुरुआत है, अन्य देशों में टेक्नोलॉजी युक्त मशीनों का उपयोग करके विशेष प्रकार के वुड प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं और मकान पूरी तरह लकड़ी के बने होते हैं l धीरे धीरे भारत में भी फ़र्नीचर के बिजनेस में टेक्नोलॉजी युक्त मशीनों का उपयोग होने लगा है l ऐसे में अगर आप फ़र्नीचर का बिजनेस शुरू करते हैं तो काफ़ी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं l

इस लेख हम आपको “Offline Business : Furniture Shop कैसे शुरू करें – Step By Step Guide” सम्पूर्ण जानकारी देंगे l Furniture Shop शुरू करने के लिए आपको किन चीजों की आवश्यकता होगी? Furniture Shop शुरू करने के लिए कितनी लागत की आवश्यकता होगी? कैसे आप फ़र्नीचर का बिजनेस शुरू करके प्रति माह लाखों रुपए कमा सकते हैं l चलिए जानते हैं आसान शब्दों में –

Table Of Contents
  1. Furniture Business और इसकी मार्केट में डिमांड (Furniture Business & It’s Market Demand )
  2. Furniture Shop करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी ?
  3. Furniture Shop शुरू करने के लिए कितनी लागत की आवश्यकता होगी?
  4. Furniture Shop कैसे शुरू करें? सम्पूर्ण जानकारी (How to Start A Furniture Shop ?)
  5. फ़र्नीचर शॉप से कम्पनी तक का सफ़र …
  6. आखिरी शब्द (जरुर पढ़ें)

Furniture Business और इसकी मार्केट में डिमांड (Furniture Business & It’s Market Demand )

आदिमानव काल से ही इंसान ने अपनी आवश्यकता अनुसार दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने वाली चीजों को बनाता आया है और आज जैसे जैसे दुनिया में इंसान की जनसंख्या और जरूरतें बढ़ रही हैं l इसी प्रकार नई नई चीजों का अविष्कार होता जा रहा है l

आज के समय में Furniture Industry भारत में उभरता हुआ क्षेत्र है, जो स्टाइलिश और फ़ंक्शनल फर्नीचर की बढ़ती मांग के साथ बढ़ते मध्यम वर्ग द्वारा संचालित है, आए दिन इसकी माँग बढ़ती जा रही है क्योंकि दैनिक जीवन उपयोग किए जाने वाली चीजों के अलावा लोग हस्तनिर्मित वस्तुओं को पसंद करते हैं और वुड आर्टिस्ट, वर्कशोप, कम्पनियों को ऑडर देकर तैयार कराते है जिनकी मार्केट में कीमत काफ़ी अधिक होती है l

Ashley furniture Industry, Restoration Hardware, MillerKnoll और Wayfair आदि विदेशी कम्पनी और Urban Ladder, IKEA, Hometown, Godrej Interio, Nilkamal और WoodenStreet जैसे कई भारतीय कम्पनियां हैं, जिनकी एनुअल इनकम करोड़ो रुपए है l

Furniture Shop करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी ?

फ़र्नीचर शॉप शुरू करने के लिए आपको कई चीजों की आवश्यकता होगी जैसे -Carpenter, Showroom, Workshop, Machine, Raw Material, License & Cost आदि l यहाँ पर आपको सबसे पहले एक अच्छी जगह तलाश करनी होगी जहाँ आप अपनी Furniture Shop खोलना चाहते हैं l

इसके बाद आपको किसी अच्छी कम्पनी या बड़ी रो मटेरियल शोप की जानकारी लेनी होगी और साथ ही अच्छे कार्पेन्टर, मशीन की आवश्यकता होगी ताकि आप कम समय में अच्छा फ़र्नीचर तैयार करा सके l सबसे महत्त्वपूर्ण GST & Registration Number की आवश्यकता होगी l

यह चीजें आपके फ़र्नीचर शॉप के प्रकार पर निर्भर करती हैं कि आप किस प्रकार की फ़र्नीचर शॉप शुरू करना चाहते हैं रिटेल फ़र्नीचर शॉप या प्रोडक्शन एंड रिटेल फ़र्नीचर शॉप l

Furniture Shop शुरू करने के लिए कितनी लागत की आवश्यकता होगी?

Image Source : FreePik

फ़र्नीचर शॉप शुरू करने में आने वाली लागत आपके ऊपर निर्भर करती है कि कितना बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं?, फ़र्नीचर बनाकर सेल करते हैं या किसी कम्पनी से खरीदकर सेल करते हैं? और आपके पास पहले से ही कोई शॉप, गोडाउन है या नहीं?

अगर आप बड़े स्तर पर खुद की Furniture Shop खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तकरीबन 20 से 25 लाख की आवश्यकता होगी, जिसमें आप एक अच्छी फ़र्नीचर शॉप शुरू कर सकते हैं l छोटे स्तर पर Furniture Shop शुरू करने के लिए आपको लगभग 10 से 15 लाख की आवश्यकता होगी l

इस प्रकार आपको फ़र्नीचर शॉप शुरू करने में भिन्न लागत आ सकती है क्योंकि लागत आपके चुने हुए फर्नीचर प्रकार, बिजनेस मॉडल और स्थान जैसे कई कारक पर निर्भर करती है l फ़र्नीचर इंडस्ट्री इतनी बड़ी है कि इसमें आप जितना चाहे पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं अर्थात् इन्वेंस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है l

Furniture Shop कैसे शुरू करें? सम्पूर्ण जानकारी (How to Start A Furniture Shop ?)

फ़र्नीचर शॉप शुरू करने के लिए आप यहां बताए गए मार्गदर्शन को फ़ॉलो कर सकते हैं l चलिए जानते हैं स्टेप बाई स्टेप फ़र्नीचर शॉप शुरू करने के लिए आपको क्या और कैसे करना होगा –

Step 1

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार की फ़र्नीचर शॉप शुरू करना चाहते हैं l मार्केट में फ़र्नीचर शॉप/स्टोर के दो प्रकार हैं – Retail Furniture Store और Production & Retail Furniture Store

Retail Furniture Shop: रिटेल फ़र्नीचर स्टोर में आपको फ़र्नीचर बनाने की आवश्यकता नहीं होती बल्कि किसी फ़र्नीचर बनाने वाली कम्पनी, फ़ैक्ट्री से फ़र्नीचर कम रेट पर लेकर, कुछ रेट बढ़ाकर सेल कर सकते हैं l  

Production & Retail Furniture Store: प्रोडक्शन फ़र्नीचर शॉप में आपको फ़र्नीचर बनाना है और सेल करना है, किसी अन्य फ़ैक्ट्री या कम्पनी से फ़र्नीचर खरीदने आवश्यकता नहीं होगी l लेकिन फ़र्नीचर तैयार करने के लिए सभी आवश्यक चीजों को मैनेज करना होगा l

अगर आप कम लागत में फ़र्नीचर शॉप शुरू करना चाहते हैं तो रिटेल फ़र्नीचर शुरू कर सकते हैं अन्यथा अच्छी लागत से प्रोफ़ेशनल प्रोडक्शन एंड रिटेल फ़र्नीचर शॉप कर सकते हैं l

Step 2

फ़र्नीचर शॉप शुरू करने के लिए आपको परफ़ेक्ट लोकेशन पर अच्छी जगह तलाश करनी होगी l अपने आस पास के एरिया को अच्छी तरह एनालाइज़ करें और मार्केट, इंडस्ट्रियल एरिया में अच्छी जगह चुनें l

जहाँ फ़र्नीचर शॉप/शोरूम के लिए पर्याप्त जगह हो, यदि आप बड़ी प्रोडक्शन रिटेल फ़र्नीचर शॉप शुरू करना चाहते हैं, इसके लिए आप लगभग 600 Square Feet का प्लॉट ले सकते हैं और 200 से 300 square feet में अलग अलग शॉप, गोडाउन आसानी तैयार कर सकते हैं l

आप चाहे तो खुद की जगह खरीदकर शॉप तैयार कर सकते हैं या रेंट(किराए) पर कोई अच्छी जगह ले सकते हैं l

Step 3

Image Source : FreePik

Furniture Shop तैयार करते समय यह ध्यान रखें कि आपको फ़र्नीचर शॉप/शोरूम का इंटीरियर डिजाइन अच्छा रखना है और गोडाउन का डिजाइन सिम्पल रख सकते हैं l इसके बाद Furniture Shop के लिए एक अच्छा यूनीक, कैची नाम सोचें l यहाँ पर हम आपको कुछ नाम का सुझाव दे रहे हैं, इनसे प्रेरणा लेकर अच्छा नाम रख सकते हैं l लेकिन किसी और बिजनेस, कम्पनी, ब्रांड का नाम कॉपी नहीं करना है l

  • Rangoli Furnishings
  • Veda Decor
  • Lotus Home Creations
  • Diya Designs Emporium
  • Maharaja Furniture Palace
  • Spice Woods Interiors
  • Saffron Home Furnishings
  • Karma Korners Furniture Gallery
  • Ayesha Emporium Furniture Shop
  • Saifi Furniture Gallery
  • Indian Furniture store & Interior
  • CHOUHAN FURNITURE HOUSE
  • Vinayak Furniture & Home Decors
  • IDUS Furniture Store
  • Yash Wood Art’s

Step 4

अगर आप एक रिटेल फ़र्नीचर शॉप शुरू कर रहे हैं तो फ़र्नीचर खरीदने के लिए एरिया में बड़ी कम्पनी या फ़ैक्ट्री तलाश करके उनकी लिस्ट बनाएं l इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं और ख़ुद जाकर भी लोगों से मालूम कर सकते हैं l इसके बाद क्रम से उनसे मिलकर बात करके रेट की जानकारी ले सकते हैं, जहाँ आपको सही रेट मिले आप वहां से फ़र्नीचर खरीद सकते हैं और मार्केट के रेट में सेल करके अच्छा कमीशन कमा सकते हैं l

यदि आप खुद की प्रोफ़ेशनल Furniture Shop शुरू करना चाहते हैं, इसके लिए आपको कुछ अच्छे कार्पेन्टर की आवश्यकता होगी l जिनसे आप काम कराकर अच्छे डिजाइन के फ़र्नीचर तैयार कराएंगे, जिसे आप अपनी शॉप पर सेल करके पैसा कमाएंगे l

Step 5

Furniture Tools : अगर आप अपनी फ़र्नीचर शॉप से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, इसके लिए फ़र्नीचर शॉप में बेहतरीन फ़र्नीचर रखना होगा और बेहतर फ़र्नीचर बनाने के लिए आपको अच्छे फ़र्नीचर टूल्स(औजार) की आवश्यकता होगी l

बदलते समय के साथ आजकल मार्केट में टेक्नोलॉजी युक्त अच्छे Furniture Equipment’s, Tools आ रहे हैं, जिनसे काफ़ी सुन्दर डिजाइन बना सकते हैं और एडवांस टेक्नोलॉजी युक्त मशीन, उपकरणों की मदद से कम समय में फ़र्नीचर तैयार कर सकते हैं l

Last Step

Wood Material : जिस भी रिटेलर शॉप या बड़ी फ़ैक्ट्री, कम्पनी से आप फ़र्नीचर बनाने के लिए वुड मटेरियल खरीदें, वहां के ऑनर, सुपरवाइज़र से कॉन्ट्रेक्त तय कर लीजिए l सभी वुड मटेरियल खरीदने के लिए ऑडर बुक कर दीजिए, इससे आप उनके लोयल कस्टमर बने रहेंगे और कुछ प्रतिशत की छूट भी मिल जायेगी l

इस प्रकार आप इन सभी स्टेप को फ़ॉलो करके अपने बजट के अनुसार रिटेल या प्रोडक्शन Furniture Shop शुरू कर सकते हैं l ग्राहकों को कुछ अच्छे फ़र्नीचर सेट कलेक्शन को अलग अलग मूल्य की श्रेणी(रेंज) शॉप पर उपलब्ध कराए, जिससे उसे खरीदने में दिलचस्पी हो l

इन्हें भी पढ़े 👇

फ़र्नीचर शॉप से कम्पनी तक का सफ़र

फ़र्नीचर शॉप शुरू करने के बारे में आप जान चुके हैं, अब हम आपको इस बिजनेस को बड़े स्तर पर पहुंचाने और बिजनेस स्ट्रेटजी के बारे में जानकारी देंगे l लेकिन यह बात अवश्य ध्यान रखें कि आपको शुरू में ही अधिक लागत से बिजनेस शुरू करने की आवश्यकता नहीं है l अपने बजट के अनुसार साधारण स्तर की फ़र्नीचर शॉप शुरू करें और कम से कम 6 महीने या 1 वर्ष तक अपनी शॉप को अच्छी तरह चलाना सीखिए, ग्राहकों और मार्केट को समझिए l

अगर आप बिना सोचें समझें अधिक लागत से बिजनेस शुरू करते हैं तो इसमें घाटा होने की संभावना है l कोई भी कम्पनी हफ़्ते या कुछ महीने में नहीं बनती बल्कि उनकी मेहनत, बिजनेस स्ट्रेटजी और यूनीक आइडिया से बनती है कि वह अपने ग्राहकों को कैसे हैंडल करते हैं? इसके लिए आपको एक क्रम से अपने बिजनेस को बढ़ाना होगा l

Furniture Shop कैसे बढ़ाएं? (Furniture Business Growth Strategies)

  1. अपने शॉप पर आने वाले ग्राहकों की डिमांड को समझें, अक्सर कुछ ग्राहक किसी नई चीज की डिमांड करते हैं जो आपके पास नहीं होती, ऐसी नई चीजों को अपनी शॉप पर उपलब्ध कराए l
  2. फ़र्नीचर इंडस्ट्री में आने वाले नए प्रोडक्ट, फ़र्नीचर डिजाइन और मार्केट ट्रेंड से अपडेट रहे, मार्केट में कैसे डिजाइन के फ़र्नीचर बिक रहे हैं और लोग कैसे फ़र्नीचर खरीद रहे हैं l
  3. स्मार्ट फ़र्नीचर अपनी शॉप पर उपलब्ध कराए क्योंकि आजकल लोग स्मार्ट फ़र्नीचर को बहुत पसंद कर रहे हैं, इसे ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती और कई तरह से इसे इस्तेमाल किया जा सकता है l
  4. फ़र्नीचर प्रोडक्ट पर अपना ब्रांड नेम और Price लेबल लगाएं, इससे आपकी प्रोफ़ेशनल पहचान बनेगी l Billing System लगाएं और Net Banking, Debit card, Credit Card आदि भुगतान विकल्प उपलब्ध कराए ताकि ग्राहक को भुगतान करने में आसानी हो l
  5. Merchandise: अपने ब्रांड नेम के टी-शर्ट या अन्य प्रोडक्ट छपाए और फ़र्नीचर प्रोडक्ट के साथ यह प्रोडक्ट ग्राहक को दीजिए l जब ग्राहक आपके ब्रैंड नेम के टी-शर्ट पहनेंगे, लोगों में आपकी पहचान बनेगी l
  6. जब आपका बिजनेस अच्छा चल रहा हो, कुछ बड़े वाहन और लोगों की टीम बनाकर Delivery System चालू सकते हैं और अपने ग्राहकों को होम डिलीवरी की सर्विस प्रदान कर सकते हैं l
  7. किसी शहर या सोसाइटी में इवेंट अरेंज करके Chair Game Challenge कर सकते हैं और अपने फ़र्नीचर प्रोडक्ट, फ़ीचर्स को प्रमोट कर सकते हैं l इस इवेंट के जरिए लोगों को हमेशा आपके प्रोडक्ट को याद रखेंगे l
  8. Business Strategy: अपने प्रोडक्ट सेल करने के लिए आप यह देखें कि किस प्रोडक्ट की कहाँ ज्यादा डिमांड है और कहाँ ज्यादा उपयोग की जाती है l उदाहरण के लिए, आप Chair(कुर्सी) सेल करना चाहते हैं और चेयर ज्यादातर स्कूल, कॉलेज, कम्पनी, ऑफ़िस आदि में उपयोग की जाती हैं l इन स्थानों पर जाकर, आप उनसे चेयर का कॉन्ट्रेक्ट ले सकते हैं, जब भी उन्हें चेयर की आवश्यकता होगी वह आपके फ़र्नीचर शॉप/शोरूम से खरीदेंगे l

इसी प्रकार आप धीरे धीरे इन स्ट्रेट्जी को फ़ॉलो करके फ़र्नीचर बिजनेस को बढ़ा सकते हैं और जब आप बिजनेस करेंगे और भी अच्छे आइडिया आपके दिमाग में आएंगे, जिससे आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं l

मार्केटिंग करके अपने बिजनेस को ग्रो करें

किसी भी बिजनेस को ग्रो करने के लिए मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है, जब तक लोग आपके बिजनेस, प्रोडक्ट के बारे में नहीं जानेंगे उनकी प्रोडक्ट खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं होगी, इसलिए मार्केटिंग करना बहुत लाभदायक और आवश्यक है l

आज के डिजिटल वल्ड में लोग स्मार्ट तरीके से मार्केटिंग करके काफ़ी कम लागत में अपने सही ग्राहकों को टार्गेट करते हैं, जिससे सेल्स पर भारी प्रभाव पड़ता है l चलिए जानते हैं कैसे आप मार्केटिंग कर सकते हैं –

Offline Marketing: आज के समय में ऑफ़लाइन मार्केटिंग करने के लिए बहुत से विकल्प मौजूद हैं, जैसे आप अपने शॉप के पोस्टर, पैम्फ़लेट्स छ्पाकर या टीवी, न्यूज़ पेपर में एड कराकर लोगों में प्रचार कर सकते हैं और कार्पेन्टर्स को अपना कार्ड दे सकते हैं l किसी जगह इवेंट अरेंज करा सकते हैं, अपने ब्रैंड नेम के प्रोडक्ट छ्पा सकते हैं (जैसे टी-शर्ट, मग, कैप आदि प्रोडक्ट) कस्टमर को फ़्री या कुछ कम प्राइस में फ़र्नीचर प्रोडक्ट के साथ दे सकते हैं l

कॉलेज, ऑफ़िस जैसे संस्थानों से फ़र्नीचर प्रोडक्ट के लिए ऑडर लेने के लिए उन्हें अपने प्रोडक्ट के यूज, फ़ायदे और आपसे प्रोडक्ट खरीदने के लिए कोई खास वजह (स्पेशल ऑफ़र, क्वालिटी प्रोडक्ट आदि) ताकि वह आपके लोयल कस्टमर बनें l

Mouth Marketing: माउथ मार्केटिंग के जरिए आप तेजी से अपने ग्राहक बढ़ा सकते हैं और बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं l इसके लिए लिए आपको बस अपने ग्राहकों को अच्छे फ़र्नीचर प्रोडक्ट और वैल्यु सर्विस प्रोवाइड करें ताकि कस्टमर का भरोसा मिले l जब आप ग्राहकों को अच्छी सर्विस प्रदान करेंगे, वह खुद अन्य लोगों से जाकर आपके शॉप/बिजनेस की तारीफ़ करेगा, जिससे वह लोग भी आपके ग्राहक बन जाएंगे l इसलिए ग्राहक की समस्या को अपनी समस्या समझकर समाधान करें, इस तरह आपका बिजनेस माउथ मार्केटिंग से ग्रो होता रहेगा l

Online Marketing: ऑनलाइन मार्केटिंग कराने के लिए भी आपके पास कई विकल्प हैं, Digital Marketing – आज के डिजिटल दौर में किसी प्रोडक्ट, सर्विस को टार्गेट कस्टमर तक पहुंचाने, कस्टमर बेस बढ़ाने और बिजनेस ग्रो करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक बेहतरीन तरीका है l क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग द्वारा आपके बिजनेस, प्रॉडक्टस, सर्विसेज़ को टार्गेट ऑडियन्स तक पहुँचाया जाता है, जिससे आपकी सेल्स बढ़ेगी और बिजनेस ग्रो होगा l इसके लिए आप किसी डिजिटल मार्केटर से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं या खुद डिजिटल मार्केटिंग करके अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं l

Social Media Marketing – आज के समय में सबसे ज्यादा ऑडियन्स सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्मस पर है जैसे यूट्यूब, फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप आदि l इन सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर अपने प्रोफ़ेशनल बिजनेस अकाउंट बनाएं और नए फ़र्नीचर डिजाइन्स, फ़ायदे, उपयोग से संबंधित अच्छा कंटेन्ट(फ़ोटो, रील्स, वीडियो) बनाकर लोगों के साथ शेयर करें l अपने प्रोडक्ट के बारे में फ़ीडबैक ले सकते हैं, जब लोग आपके अच्छे फ़ीडबैक देखेंगे तो उनका भरोसा बनेगा, नए कस्टूमर्स आपसे जुड़ेंगे और आपका बिजनेस ग्रो होगा l

Website – अपने बिजनेस को ऑनलाइन ग्रो करने के लिए फ़र्नीचर स्टोर के नाम से डोमेन रजिस्टर करके प्रोफ़ेशनल बिजनेस वेबसाइट बनवाएं l जहाँ आप अपने बिजनेस को अलग पहचान देकर ऑनलाइन ले जा सकते हैं और विश्व में अपने ग्राहक बना सकते हैं l नए और स्मार्ट फ़र्नीचर प्रोडक्टस से संबंधित कंटेन्ट लोगों को दे सकते हैं जिससे उस प्रोडक्ट की खासियत, फ़ायदे और उपयोग के बारे में लोग जाने और खरीदने इच्छुक हो l होम डिलीवरी और फ़्रैंचाइज़ी सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं और अपने बिजनेस को ऑनलाइन क्षेत्र में ग्रो कर सकते हैं l

GoogleMyBusiness – अपने फ़र्नीचर शॉप/स्टोर को आप गूगल माई बिजनेस पर फ़्री में रजिस्टर कर सकते हैं और अपने ग्राहकों से गूगल माई बिजनेस पर रेटिंग, उनका एक्सपीरियंस ले सकते हैं l जब कोई गूगल पर फ़र्नीचर शॉप/स्टोर सर्च करेगा तो वहां लोगों को आपके शॉप की लोकेशन, नाम, एड्रस मिल जाएगा l जिससे वे आपके यहाँ आकर फ़र्नीचर आइटम खरीद सकते हैं या ऑडर कर सकते हैं l गूगल माई बिजनेस पर अपने बिजनेस को रजिस्टर करने के लिए यूट्यूब से ट्यूटोरियल देख सकते हैं l बिजनेस लिस्टिंग साइट द्वारा भी ऑनलाइन अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं l

इसके अलावा अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए किसी बिजनेस कोच,  की सलाह ले सकते हैं, जो आपके बिजनेस, प्रोडक्ट और सर्विस को एनालाइज़ करके आपकी प्रोब्लम को सोल्व करने में सहायता करेंगे l

Read Also : 2024 में पैसे से पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके – Start Your Passive Income

Build Your Furniture Manufacturing Company

जब आपको अच्छा बिजनेस एक्सपीरियंस प्राप्त हो जाए, फ़र्नीचर प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ने लगे और आपके पास इन्वेंस्टमेंट मौजूद हो, तब आप अपनी मैन्युफ़ैक्चर कम्पनी शुरू करने पर विचार कर सकते हैं l क्योंकि इसके लिए आपको समझदारी से काम लेना होगा –

Innovation Idea: एक कम्पनी शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक दमदार आइडिया होना, बहुत महत्त्वपूर्ण है l एक ऐसा यूनीक आइडिया जिससे आप लोगों की फ़र्नीचर से संबंधित मार्केट डिमांड को पूरा कर सकें, जैसे अपने बिजनेस की ब्रांच को अन्य राज्यों, शहरों में बढ़ा सकते हैं l

Market Research: आपके दिमाग में जो भी आइडिया आए उसके बारे में अच्छे से मार्केट रिसर्च करें और इसमें आपको आने वाली लागत, टीम, इन्वेस्टर्स और स्टाफ़ आदि के बारे में गहन अध्ययन करें और पता लगाए कि कौन सी जगह लोग आपकी सर्विस, प्रोडक्ट को एक्सेप्ट करते हैं l

Business Modal: अपना बिजनेस मॉडल तैयार करें कि आप कैसे अपने बिजनेस को बढ़ाएंगे और लोगों को क्या सर्विस प्रोवाइड करायेंगे, इन्वेस्टर्स और आपको कैसे प्रोफ़िट मिलेगा, कितने स्टाफ़ की आवश्यकता होगी आदि l

Build Your Team: बिजनेस प्लान के अनुसार आवश्यक लागत प्राप्त करने के लिए आपको अपने इन्वेस्टर्स की एक टीम/कम्युनिटी तैयार करनी होगी l जो आपके बिजनेस प्लान को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे और अच्छे आइडिया का सुझाव देंगे, आप चाहे तो बिजनेस में कुछ प्रतिशत हिस्सेदार बना सकते हैं l यहाँ पर सोच समझकर वकील द्वारा बिजनेस पार्टनर्शिप पेपर तैयार करके ही किसी को बिजनेस पार्टनर बनाए l

Register Your Business: अपने बिजनेस/कम्पनी को रजिस्टर करना आपके लिए बेहद जरुरी है चाहे छोटा हो या बड़ा l अपने बिजनेस को कानूनी तौर पर रजिस्टर करके अपना GST नम्बर प्राप्त करें और अपना बिजनेस एकाउंट ऑपन कराए l कानूनी कार्य पूरा होने के बाद आप अपनी कम्पनी शुरू कर सकते हैं और अन्य लोकेशन, शहर, एरिया में अपनी सर्विस शुरू कर सकते हैं l

इस तरह आप Furniture Shop के बिजनेस से कम्पनी शुरू कर सकते हैं और अपनी आय को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं l जैसे आपका बिजनेस ग्रो होता जाए ऐसे ही अपनी बिजनेस स्ट्रेटजी और मार्केटिंग पर आपको विशेष ध्यान देना है l धीरे धीरे आप बिजनेस एक्सपीरियंस प्राप्त करेंगे और लाखों रुपए कमाने में सफ़ल होंगे l

Also Read : इन 10 Digital Skills से लाखों रुपए महीना कमाएं

आखिरी शब्द (जरुर पढ़ें)

अगर आप फ़र्नीचर शॉप शुरू करके लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्वालिटी और स्मार्ट फ़र्नीचर प्रोडक्ट बनाने होंगे जिन्हें देखकर लोग उनकी तरफ़ आकर्षित हों l इसी के साथ आपको सब्र(धैर्य) भी रखना होगा क्योंकि फ़र्नीचर लोग रोज नहीं खरीदते लेकिन जब सेल्स होगी तब आप सफ़ल बिजनेसमैन की भावना महसूस करेंगे l

किसी बड़ी शॉप या बिजनेस को चलाना आसान नहीं होता, कई छोटी-बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता लेकिन इन चुनौतियों से हर बार आपको बिजनेस एक्सपीरियंस प्राप्त होगा और फ़िर आप एक सफ़ल बिजनेसमैन बन सकते हैं l

आशा करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा, आप चाहे तो इसे अपने मित्रों और परिचितों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।

ग्राहकों को कैसे आकर्षित करें?

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उनके बारे में सोचें और उनको फ़ायदा देने वाले फ़र्नीचर प्रोडक्ट को दिखाए, जो उनकी समस्या को दूर करे l उदाहरण के लिए, आपने स्मार्ट चैयर और टेबल तैयार किए, टेबल और चैयर ज्यादातर स्टूडेन्ट, कम्पनी/ऑफ़िस एप्लोई यूज करते हैं और स्कूल, कॉलेज और होटल, रेस्त्रां आदि में उपयोग की जाती हैं l

लोगों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने प्रोडक्ट के फ़ायदे बताएं और कुछ दर्द बिन्दुओं का उपयोग करते हुए उनके जीवन पर प्रभाव डाले l जैसे Entertaining, Emotional, Educational और Universal Acceptable आदि से संबंधित एड्स बनाकर ग्राहकों को आकर्षित करें l इसके बाद जब आपके पास ग्राहकों का डेटा होगा, उन्हें आप SMS और Email के जरिए आकर्षित कर सकते हैं l

मुझे किस प्रकार का फर्नीचर सेल करना चाहिए?

फ़र्निचर मार्केट एक बड़ी श्रृंखला प्रदान करता है, इसलिए अपने लक्षित ग्राहकों, स्थानीय ट्रेंड और अपनी रुचि पर विचार करें। मार्केट में आजकल फ़र्नीचर के कई प्रकार हैं जैसे बैम्बू(बांस) का फ़र्नीचर, स्टील फ़र्नीचर, वुड फ़र्नीचर, लेदर फ़र्नीचर और लोहे का फ़र्नीचर आदि l जिस प्रकार की आपके यहाँ डिमांड हो या जिसमें आपकी रुचि हो आप उस प्रकार का फ़र्नीचर तैयार करके सेल सकते हैं l

मैं अपने फर्नीचर का मूल्य कैसे निर्धारित करूं?

फ़र्नीचर का मूल्य निर्धारित करने के लिए आप उत्पादन लागत, वांछित लाभ मार्जिन, प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण विक्रेता और लक्ष्य बाजार बजट पर विचार करें। सामर्थ्य और लाभप्रदता के बीच संतुलन बनाना महत्वपूर्ण है।

मैं अपने फ़र्निचर व्यवसाय की मार्केटिंग कैसे करूँ?

फ़र्नीचर व्यवसाय की मार्केटिंग करने के लिए आप सोशल मीडिया, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ), कंटेंट मार्केटिंग और स्थानीय विज्ञापन जैसे विभिन्न मार्केटिंग चैनलों का उपयोग कर सकते हैं । प्रभावशाली साझेदारियों और ऑनलाइन बाज़ारों का लाभ उठा सकते हैं ।

ग्राहकों की पूछताछ और शिकायतों को कैसे संभालें?

ग्राहकों की शिकायतों/समस्याओं को आप फ़ोन, ईमेल और ऑनलाइन चैट जैसे विभिन्न चैनलों के माध्यम से उत्तरदायी और सहायक ग्राहक सेवा प्रदान कर सकते हैं । मुद्दों का समय पर समाधान प्रस्तुत करें और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए प्रयास करें।

Leave a comment