Games बनाकर पैसे कैसे कमाएं – Step By Step Guide

आज के डिजिटल दौर में जिन लोगों के पास स्मार्टफ़ोन हैं, उनमें से लगभग सभी के पास फ़ोन में इंटर्नेट कनेक्शन होता है और वे आवश्यक रुप से इंटर्नेट का यूज करते हैं । चाहे वीडियो देखना हो, सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म का यूज करना हो, मूवी देखना हो या फ़िर गेम खेलना हो ।

News पोर्टल्स का कहना है कि भारत में तकरीबन 82 प्रतिशत लोग दिन में 10 घंटे गेम खेलते हैं जिसमें व्यस्क लोग, युवा और बच्चे आदि शामिल हैं । लॉकडाउन के दौरान, जब सभी लोग अपने घरों में बंद थे, उस समय ज्यादातर लोगों ने गेम खेलकर अपना समय बिताया था । जिससे गेमिंग इंडस्ट्री ने बड़ी उछाल मारी है और आज आप देख सकते हैं कितने ज्यादा गेम्स ‘प्ले स्टोर’ पर उपलब्ध हैं और आए दिन नए गेम्स लांच होते रहते हैं ।

यदि आपने कोई कोडिंग कोर्स जैसे बीटेक, बीसीए या अन्य कोई डिग्री प्राप्त की है तो आप के लिए आसान होगा यह जानना कि एक गेम किस प्रकार बनता है या बनाते हैं यदि आप इस क्षेत्र से संबंधित नहीं है तो आगे पढ़ते रहिए और जानिए कि कैसे आप गेम बनाकर या गेम बनवाकर पैसे कमा सकते हैं ।

चलिए शुरू करते हैं इस रोमांचक सफ़र को 🛤️ Games बनाकर पैसे कैसे कमाएं – Step By Step Guide

Online Android Games

Games हर किसी को पसंद होते हैं चाहे कोई युवा हो, स्टूडेन्ट हो, बच्चे हों या बड़े आजकल सभी को ऑनलाइन गेम्स खेलना बहुत पसंद है । कुछ समय पहले तक जब इंटरनेट महंगा हुआ करता था तब ज्यादातर गेम्स ऑफलाइन होते थे और इन्हें ही खेलना पसंद करते थे लेकिन इंटरनेट की घटती कीमत ने इस क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया और आज के समय में ऑनलाइन गेम्स का दौर है जब से भारत में PUBG Mobile, Free fire जैसे गेम्स आए हैं तो लोगों के गेम खेलने का शौक बहुत बढ़ गया है ।

Games पैसे कैसे कमाते हैं ?

गेम बनाकर पैसे कमाने का आइडिया बहुत बेहतरीन है क्योंकि आपको सिर्फ एक बार गेम बनाना है और कमाई पूरी जिंदगी बल्कि जब तक वो गेम इस दुनियां में मौजुद रहेगा तब तक कमाई होती रहेगी । जितने ज्यादा लोग आपके गेम को डाउनलोड करेंगे और खेलेंगे उतना ज्यादा पैसे आप कमाएंगे ।

  • जितने भी फ़ेमस, छोटे – बड़े गेम हैं, ये कई तरीके से पैसे कमाते हैं जैसे एड्स, स्पॉन्सरशिप, गेम परचेज आदि के जरिए, आपने देखा होगा ऑनलाइन गेम्स में आपको कोई रीवार्ड क्लेम करने के लिए एड देखना होता है या नेक्स्ट लेवल पर जाने से पहले एड चलता है या और किसी भी जगह एड्स चलते हैं ।
  • Purchase के जरिए – यह गेम्स के पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका होता है, PUBG Mobile जैसे गेम में लोगों को गेम में कुछ आइटम खरीदने होते हैं जिससे गेम पैसा कमाते हैं । इस Purchase सिस्टम का ज्यादातर गेम यूज करते Subway Surfs, Temple run, Candy Crush आदि जहाँ लोग गेम जीतने के लिए Coins, lives पर पैसे खर्च करते हैं । आपको शायद अजीब लग रहा हो लेकिन गेम के शौकीन कई कई हजार गेम में खर्च कर देते हैं ।
  • Game Paid fee के जरिए – आपने देखा होगा कुछ गेम्स, ऐप्लिकेशन Paid होती हैं जिन्हें डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होते हैं । जिससे गेम्स काफ़ी अच्छे पैसे कमाते हैं । कुछ गेम्स, ऐप्लिकेशन ऐसे भी जो फ़्री होते हैं, न ही उन पर एड्स दिखाई देते हैं और न ही प्रचेस सिस्टम होता है तो ऐसे में वे यूजर्स का डेटा बेचकर पैसे कमाते हैं । इसके अलावा कुछ गेम प्रीमियम कंटेन्ट या मैम्बर्शिप के जरिए भी पैसा कमाते हैं ।
  • इस तरह से गेम्स ऐप्लिकेशन अपने यूजर्स को अपनी तरफ़ आकर्षित करके एड्स, प्रचेस, पेड सब्सक्रिप्शन आदि तरीकों से pubg, clash of clans, Pokémon बड़े बड़े गेम्स महीने के लाखों से भी ज्यादा पैसा कमाते हैं । अगर आप भी खुद का गेम बनाना चाहते हैं और लाखों कमाना चाहते हैं तो आपको जानना होगा कि ऑनलाइन गेम कैसे बनाएं ?

Games बनाकर लाखों रुपए कैसे कमाएं ?

ऑनलाइन गेम बनाना कोई बहुत मुश्किल नहीं है खासतौर से आज के डिजिटल दौर में, लेकिन इतना भी ज्यादा आसान नहीं है इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी और इन स्टेप को फ़ॉलो करना होगा –

Step 1

गेम बनाने के लिए, आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप किस विषय पर और किस क्वालिटी का गेम बनाना चाहते हैं । जैसे PUBG की तरह हाई क्वालिटी गेम या फ़्री में खेले जाने वाले 3rd पार्टी गेम जैसे सिंपल पजल गेम, क्विज़ गेम आदि ।

क्योंकि अगर आप PUBG जैसा गेम बनाना चाहते हैं तो नहीं बना सकते क्योंकि इस प्रकार के गेम बनाने के लिए करोड़ों रुपए का खर्च आएगा । आप सिंपल गेम्स की तरफ़ जाइए जो क्विज, पजल, बोर्ड, कार्ड्स, एजुकेशनल, वर्ड तथा स्ट्रेटजी वाले गेम्स होते हैं इस तरह के फ़्री में खेले जाने वाले गेम (Free-2-Play) में आपको कोडिंग करने की आवश्यकता नहीं होती और कम समय में आसानी से बना सकते हैं ।

अगर आप बिल्कुल हाई क्वालिटी, प्रोफ़ेशनल गेम बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको App development स्किल को सीखना महत्त्वपूर्ण है ताकि अपने क्रिएटिव आइडियाज को गेम में इम्प्लिमेन्ट् करके खुद का अच्छा गेम बना सकें ।

यदि आप Free-2-Play गेम बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप गेम मेकर प्लेटफ़ार्म की मदद ले सकते हैं जैसे Appgeyser और Quickappninja आदि ये दोनों काफ़ी फ़ेमस प्लेटफ़ार्म में से हैं लोग ज्यादातर इनका यूज करके गेम्स ऐप्लिकेशन बनाते हैं ।

ऐप डेवलपर कैसे बनें ?

Step 2

अब आपको गेम बनाने का प्रोसेस शुरू करना है, सबसे पहले आप अपने फ़ोन के ब्राउसर में Appgeyser सर्च करें और सर्च रिजल्ट में सबसे पहले आने वाली साइट को ओपन करें । इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी ईमेल, पासवर्ड डालकर या गूगल, फ़ेसबुक अकाउंट से कन्टिन्यू करके, फ़िर अपनी ईमेल वेरिफ़ाई करके अकाउंट क्रिएट कर लेना है ।

अब गेम बनाने के लिए यहां पर आपको Game Maker का ऑपशन मिलेगा इस पर क्लिक करने के बाद, गेम की कैटेग्री सिलेक्ट को करना होगा जैसे Popular, Arcade, Puzzle आदि । हर कैटेग्री में गेम बनाने के लिए एग्जाम्पल गेम दिखाई देंगे, इनमें से किसी को सिलैक्ट करके डिटेल्स देखकर Next करें ।

Step 3

गेम को अपने मुताबिक अच्छा बनाने के लिए डिजाइनिंग, Settings को सही ढंग से मैनेज करना होगा जैसे Play button, Background, Level theme आदि इन सब लोगो, कलर, ऑपशन को चैंज कर सकते हैं । यह आसान नहीं होगा, काफ़ी समय भी लग सकता है, आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखानी होगी जिससे गेम ज्यादा लोगों को पसंद आए ।

अब आपको अपने गेम का नाम रखना होगा और यहां से आप गेम्स आइकन को सही से मैनेज कर सकते हैं, अब बस आपको Create के ऑपशन पर क्लिक करना है । इसके बाद आप डैशबोर्ड पेज पर अपने बनाए गेम को देख सकते हैं, डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं लेकिन इस पैसे कमाने के लिए आपको इसमें एड्स लगाकर प्ले स्टोर पर अपलोड करना होगा । जिसके लिए प्ले स्टोर आपसे कुछ fee चार्ज करेगा ।

Step 4

अगर आप चाहे तो Quickappninja की मदद से पूरी तरह से गेम बनाकर मोनिटाइज़ करके पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए प्रोसेस आसान है सब पहले Quickappninja पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर, Create a game पर क्लिक करे और कैसा गेम बनाना चाहते हैं? इसके हिसाब से गेम टाइप की टेम्पलैट को यूज करें । अपनी कंटेन्ट लैंग्वेज English सिलेक्ट करें, इसके बाद आप यही से पूरी तरह से गेम बनाकर मोनिटाइज़ कर सकते हैं ।

यहाँ पर आपको गेम की सभी सेटिंग मिल जाएंगी जैसे Game design, content, sound, icon, settings, monetization और यहां आपको गेम की क्वालिटी भी दिखाई देती है कि आप कैसा गेम बनाया है, यही पर Learn more के ऑपशन पर क्लिक करके आप अच्छा गेम बनाने के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । किन गलतियों से आपका गेम डिलीट हो सकता है और किस तरह से आप एक अच्छा गेम बना सकते हैं ।

Last Step

आप एक गेम बनाकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है कि आप ऐसे ही गेम बना सकते हो । क्योंकि आपकों गेम्स बनाते समय रिसर्च पर अधिक ध्यान देना है कि किस प्रकार के गेम्स का ट्रेंड अधिक है ।

गेम के डिजाइन तथा लेवल बनाने में आपकों समय देना है प्लेस्टोर पर दूसरे गेम्स को ऑब्लजर्व करके अपने गेम्स को उनसे बेहतर बनाना है ताकि लोगों को पसंद आए । गेम बनाने से पहले इंटर्नेट पर रिसर्च करें और जानकारी प्राप्त करें किस तरह आइडिया लगाकर आप गेम तैयार कर सकते हैं जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके गेम डाउलोड करें ।

अगर आपको कही भी प्रोब्लम आए तो आप यूट्यूब पर ट्यूटोरियल, लाइव वीडियो देख सकते हैं । गेम बनाने में मेहनत के साथ प्ले स्टोर पर अपलोड करने और गेम की मार्केटिंग करने में पैसा इन्वेस्ट करना पड़ सकता है ।

यह सबसे महत्त्वपूर्ण है क्योंकि जब तक आप अपने गेम्स की मार्केटिंग नहीं कराएंगे तो लोगों को कैसे पता चलेगा कि आपने कोई गेम बनाया है तो आपकों अपने गेम को प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करना है यदि आप पैसे खर्च कर सकते हैं तो छोटे मोटे influencers से अपने गेम को प्रमोट कराएं ।

यदि पैसे नहीं हैं तो आपके पास इंटर्नेट की स्पोर्ट है जिससे सब फ़्री में सीख सकते हैं और अपने गेम को पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं l एक बार जब आपका गेम फ़ेमस हो जाएगा फ़िर आराम से बैठकर पैसा कमाएंगे, इसके लिए आपको मार्केटिंग करने की आवश्यकता होगी ।

Read Also 👇

महत्त्वपूर्ण शब्द (जरूर पढ़ें)

इस लेख में बताएं गए सभी जानकारी और स्टेप को फ़ॉलो करके आप अच्छे गेम्स बना सकते हैं बस अपने आप पर भरोसा रखे और मेहनत से गेम बनाए? लोगों से अपने गेम के बारे राय ले क्या आपका गेम अच्छा है? और इसमें क्या सुधार करना चाहिए? एक बार अच्छा गेम बनाकर आप उससे बैठे पैसे कमा सकते हैं ।

आशा करते हैं कि आपको गेम बनाकर पैसे कमाने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी l दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछिए हम आपको आवश्यक रूप से जवाब दिया जाएगा ।

ऑनलाइन गेम किन तरीके से बना सकते हैं?

ऑनलाइन गेम बनाने के लिए आप Quickappninja जैसे गेम मेकर प्लेटफ़ार्म की मदद ले सकते हैं और प्रोफ़ेशनल गेम बनाने के लिए डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कोडिंग आदि सीखकर गेम डेवलपर बनकर अच्छे गेम्स बना सकते हैं । इसके अलावा आप गेम के Source code खरीदकर भी खुद का गेम बना सकते हैं इसके लिए आपको codecanyon जैसी वेबसाइट से गेम ऐप्लिकेशन के कोड खरीदकर, सेटिंग्स करके गेम, ऐप्स बना सकते हैं ।

ऑनलाइन गेम कैसे बनाएं?

ऑनलाइन गेम बनाने के लिए आप इस लेख में बताएं गए सभी जानकारी और स्टेप को फ़ॉलो करके गेम बना सकते हैं । यह आपके ऊपर निर्भर है कि आप कैसा गेम बनाना चाहते हैं ।

प्ले स्टोर पर Game, App अपलोड करने कितना पैसा देना होगा?

प्ले स्टोर पर अपने किसी भी गेम या ऐप अपलोड करने के लिए आपको $25 USD डॉलर देने होते हैं यानी के लगभग 2 हजार रुपए । यह आपको सिर्फ एक बार पे करना होगा ।

1 thought on “Games बनाकर पैसे कैसे कमाएं – Step By Step Guide”

Leave a comment