आज के लेख में हम आपको एक ऐसे कमाई के तरीके के बारे में बारे बताएंगे जिससे आप एक दिन के 100 डॉलर या इससे भी अधिक पैसे कमा सकते हैं । वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के और घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाकर आप आसानी अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर सकते हैं, बिना किसी परेशानी के ।
इस जैनुईन प्लेटफ़ार्म पर कोई भी काम करके पैसे कमा सकता है चाहे आप कोई स्टूडेन्ट हैं या फिर पार्ट टाइम, फ़ुल टाइम जॉब करते हैं, यदि आप यहां दिए गए स्टेप को फॉलो करते हैं । चलिए जानते हैं क्लिकबैंक क्या है? और आप इसके जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं –
- Clickbank क्या है? (what is Clickbank?)
- Clickbank कैसे काम करता है?
- Clickbank पर अकाउंट कैसे बनाएं? Step By Step Guide
- Clickbank से पैसे कैसे कमाएं ?
- Clickbank क्या है? 100$ कमाएं रोजाना Full Roadmap
- Clickbank से कमाए गए पैसे कैसे प्राप्त करें? clickbank withdraw method
- Click Bank High Earning Tip
- अंतिम शब्द (Conclusion)
Clickbank क्या है? (what is Clickbank?)
क्लिकबैंक एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, और एफ़िलिएट मार्केटप्लेस है जो आपको अपने प्रॉडक्टस को ऑनलाइन सेल करने और प्रॉडक्टस को एफ़िलिएट करके कमीशन अर्जित करने का अवसर प्रदान करता है । इन प्रोडक्ट की लिस्ट में फ़िजिकल प्रोडक्ट से लेकर, ई-बुक्स, सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन कोर्स जैसे बहुत से डिजिटल प्रॉडक्टस शामिल हैं ।
Clickbank कम्पनी की स्थापना 1998 में हुई थी, यह संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है । क्लिकबैंक प्रॉडक्ट बनाने वाले निर्माताओं को अपने डिजिटल प्रॉडक्टस को बेचने के लिए एक प्लेटफ़ार्म और मार्केटप्लेस के रूप में काम करता है और प्रमोट करने के लिए एफ़िलिएट मार्केटर के रूप में लोगों को इन प्रॉडक्टस को प्रमोट करने के लिए हर एक सेल पर कमीशन कमाने का अवसर प्रदान करता है । clickbank कम्पनी के साथ कई बड़ी कम्पनियां मिलकर काम करती हैं जो लोगों के प्रॉडक्टस को प्रमोट करने में मदद करती हैं । क्लिकबैंक कोई छोटी कम्पनी नहीं है, यह USA की बहुत फ़ेमस एफ़िलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में से एक है ।
Clickbank कैसे काम करता है?
यहां बताया गया है कि क्लिकबैंक कैसे काम करता है :
- जो व्यक्ति या कंपनियां डिजिटल प्रॉडक्टस बनाती हैं, जैसे ई-बुक्स, वीडियो कोर्स, सॉफ्टवेयर या सदस्यता साइट, जिन्हें वे बेचना चाहते हैं। Clickbank की मदद से वे अपने प्रॉडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं । प्रॉडक्ट सेल करने के लिए ClickBank पर आपको एक सेलर अकाउंट बनाना होता है जिसे “vendor account” से दिखाया जाता है और अपने प्रॉडक्टस को ClickBank की मार्केटिंग में लिस्ट करते हैं ।
- क्लिकबैंक एफिलिएट मार्केटर्स को भी आकर्षित करता है जिनके पास अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चैनल हैं । क्लिकबैंक पर आपको बहुत सारे प्रॉडक्टस की लिस्ट मिलती है, आप किसी भी कैटेग्री के प्रॉडक्टस को प्रमोट कर सकते हैं। इन प्रॉडक्टस को प्रमोट करने के लिए आपको एक खास एफ़िलिएट लिंक Clickbank आपको बनाकर देता है जिसे आप लोगों को शेयर करते हैं । इन लिंक में आपकी एफ़िलिएट आईडी होती है, जो क्लिकबैंक को एफ़िलिएट द्वारा की गई बिक्री को ट्रैक करने में मदद करती है ।
- यहाँ पर आप कई मार्केटिंग मैथड का यूज करके प्रॉडक्टस को प्रमोट कर सकते हैं, जैसे रिव्यू लिखना, ब्लॉग पोस्ट बनाना, एड्स चलाना या ईमेल मार्केटिंग का यूज करना आदि ।
- जब कोई ग्राहक किसी एफ़िलिएट के लिंक पर क्लिक करता है और प्रॉडक्ट खरीदता है, तो क्लिकबैंक बिक्री को ट्रैक करता है और उस सेल का कमीशन आपके क्लिकबैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है ।
- क्लिक बैंक पर आप अपने खुद के प्रॉडक्टस को ऑनलाइन सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं । इसके लिए यहां पर आपको यहाँ पर अपना सेलर (वैन्डर) अकाउंट बनाना होता है और क्लिकबैंक की गाइडलाइन के मुताबिक कुछ रुल, चार्ज देना होगा ।
इस प्रकार क्लिकबैंक सेलर और एफ़िलिएट मार्केटर्स दोनों के लिए पेमेन्ट प्रोसेस को संभालता है। सेलर रिवेन्यू का अपना हिस्सा प्राप्त करते हैं, जबकि एफ़िलिएट मार्केटर सहमत शर्तों के आधार पर अपना कमीशन प्राप्त करते हैं।
Clickbank पर अकाउंट कैसे बनाएं? Step By Step Guide
Click पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस आसान है लेकिन यहाँ पर आपको अकाउंट बनाने के लिए दो ओपशन दिए गए हैं – 1. Vendor, 2. Affiliate
अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप को फ़ोलो करें –
- सबसे पहले Clickbank.Com वेबसाइट पर जाएं ।
- साइट पर जाने के बाद “Start Here” पर क्लिक करें, यदि आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां से पढ़ सकते हैं ।
- इसके बाद आपको यहाँ कुछ प्रश्न दिखाई देंगे आप चाहे तो इनका उत्तर दे सकते हैं, अन्यथा “skip this quick start guide” के ऑपशन पर क्लिक करें ।
- अब नए पेज पर Sign up और login का ऑपशन दिखाई देगा ।
- यहाँ पर country, first name, last name, phone number, Email, strong password डालकर “continue to term & condition” पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद बैक आकर “join Clickbank” पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको no thanks continue to sign up पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद Download suppression list and accept पर क्लिक करें ।
- अब Clickbank वेबसाइट के पेज पर आपको complete my profile के ऑपशन पर क्लिक करके अपनी प्रोफ़ाइल को पूरा करना होगा जैसे – फ़ुल ऐड्रस, रिकवरी ईमेल, Payee name(अपना नाम), promote product as an affiliate आदि फ़िल करके Save पर क्लिक करें ।
- Clickbank वेबसाइट पर account के ऑपशन पर जाएं और Create a Nickname पर क्लिक करे, account type में Affiliate(promote product) सिलेक्ट करके अपना निक नेम बनाएं, Sign up पर क्लिक करें ।
- यह निकनेम आपके अकाउंट की यूजर आईडी, यूजरनेम होता है ।
इस तरह आप पूरी तरह सही से अपना अकाउंट बना सकते हैं ।
Clickbank से पैसे कैसे कमाएं ?
जब आप इस Clickbank पर अपना निक नेम बना लेते हैं, इसके बाद आपको अपने निकनेम पर क्लिक करना है l नए पेज पर आपको अपनी ईमेल आई डी वेरिफ़ाई करनी होगी । अब आपको ऊपर के ऑपशन में Marketplace के ऑपशन पर क्लिक करना है ।
इसके बाद आपके सामने कई केटेग्री दिखाई देंगी – health, mobile, cooking, sport, travel आदि । इनमें से किसी भी केटेग्री को ऑपन करें Promote पर क्लिक करके Create Hoplink द्वारा अपना लिंक प्राप्त करें और इसे कॉपी करके लोगों को शेयर करें । जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक से कोई प्रॉडक्ट खरीदेगा तो उस सेल पर कमीशन कमाएंगे । इस तरह आप लोगों को प्रॉडक्टस के एफ़िलिएट लिंक को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं ।
Clickbank क्या है? 100$ कमाएं रोजाना Full Roadmap
क्लिकबैंक एक हाई कमीशन देने वाले एफ़िलिएट प्रोग्राम में से एक है । यहाँ पर आप एक प्रॉडक्ट को सेल करके 500$ तक कमा सकते हैं, क्योंकि यहाँ पर बहुत सारे प्रॉडक्टस अवैलेबल हैं जो आपको हाई एफ़िलिएट रेट प्रदान करते हैं । ClickBank से अच्छे पैसे कमाने के लिए आप इस स्ट्रेट्जी का पालन कर सकते हैं :
- Sign up As a affiliate – सबसे पहले क्लिकबैंक वेबसाइट (Clickbank.com) पर जाएं और एफ़िलिएट के रूप में साइन अप करें। इसमें जोइन होना फ़्री है, और साइन अप करने के लिए आपको कुछ बुनियादी जानकारी, डिटेल्स देनी होगी ।
- एक Niche चुनें – प्रॉडक्टस को प्रमोट करने के लिए एक निश चुनें, जिसे आप प्रमोट करना चाहते हैं । यह हैल्थ और फिटनेस से लेकर पर्सनल डेवलप कोर्स, डिजिटल मार्केटिंग या कुकिंग कुछ भी हो सकता है । ऐसा विषय चुनें जिसमें आपको नॉलेज या रुचि हो या फ़िर जिस कैटेग्री का आपका चैनल या ब्लॉग हो क्योंकि इससे आपके द्वारा प्रमोट किए गए प्रॉडक्टस को लोगों खरीदने में दिलचस्पी होगी ।
- एफ़िलिएट करने के लिए प्रॉडक्ट सर्च करें – क्लिकबैंक मार्केट को ब्राउज़ करें और अपने चुने हुए प्लेटफ़ॉर्म, निश (niche) के मुताबिक प्रॉडक्टस को सर्च करें जैसे हैल्थ, फ़िटनेस, कपड़े, होम ग्रोसरी, टोय आदि । ग्रेविटी स्कोर पर ध्यान दें, जो किसी प्रॉडक्ट के फ़ेमस और सेल होने के बारे में बताता है । हाई ग्रेविटी स्कोर का मतलब आम तौर पर ज्यादा कम्पटीशन होता है लेकिन संभावित रूप से अधिक बिक्री भी होती है ।
- प्रॉडक्ट की क्वालिटी को एनालाइज़ करें – किसी प्रॉडक्ट को प्रमोट करने से पहले, यह देखें कि जो लोग उस प्रॉडक्ट को खरीद रहे हैं, वे उसके बारे में क्या रिव्यू दे रहे हैं । उन प्रॉडक्टस की तलाश करें जिनमें हाई क्वालिटी वाले बिक्री पेज, अच्छा कमीशन और पॉजिटिव कस्टूमर्स रिव्यू हों ।
- एफ़िलिएट लिंक बनाएं – एक बार जब आप एक प्रॉडक्ट को चुन लेते हैं, तो क्लिकबैंक द्वारा अपना एफ़िलिएट लिंक बनाएं । इस लिंक में आपकी एफ़िलिएट आईडी होती है, जो आपके द्वारा उत्पन्न बिक्री, कमीशन को ट्रैक करती है ।
- अब प्रॉडक्टस को प्रमोट करें – मार्केटिंग स्ट्रेटजी का यूज करके प्रॉडक्टस को प्रमोट करना शुरू करें । अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म के जरिए प्रॉडक्ट को प्रमोट करें जैसे फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, वाहट्सएप आदि या अपने टेलीग्राम चैनल, ब्लॉग, यूट्यूब चैनल के जरिए अपने एफ़िलिएट लिंक को शेयर करें । डिजिटल मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, कंटेन्ट मार्केटिंग आदि के माध्यम से भी क्लिकबैंक के प्रॉडक्टस, कोर्स, सर्विस को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं या Google, फ़ेसबुक या YouTube जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर पेड एड्स चलाकर हाई कमीशन प्राप्त कर सकते हैं ।
- एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाएँ – अपने इंट्रेस्ट के मुताबिक किसी निश पर एक वेबसाइट या ब्लॉग, यूट्यूब चैनल बनाएँ और प्रॉडक्टस को प्रमोट करने के लिए अच्छा कंटेन्ट बनाएँ । प्रॉडक्ट रिव्यू, इन्फ़ोर्मेटिव आर्टिकल लिखें, और एफ़िलिएट लिंक सहित अच्छे से अपने ऑडियन्स को बेहतर कंटेन्ट प्रोवाइड करें ।
- सोशल मीडिया मार्केटिंग – बेहतर कंटेन्ट बनाने और प्रॉडक्टस को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब का उपयोग करें। अपनी पोस्ट, वीडियो या डिसक्रिप्शन में अपने एफ़िलिएट लिंक शेयर करें और सोशल मीडिया मार्केटिंग से प्रॉडक्टस को प्रमोट करके पैसे कमाएं ।
- अपनी कमाई को ट्रैक करें – अपने एफिलिएट मार्केटिंग में अपनी मेहनत की निगरानी करें और अपने कैम्पेन के प्रदर्शन को ट्रैक करें । क्लिकबैंक रिपोर्टिंग टूल प्रदान करता है जो आपको क्लिक, कन्वर्जियन और कमाए गए कमीशन की संख्या दिखाता है। अपने कमीशन को देखे कहाँ से और किस तरीके से अच्छा कमीशन मिल रहा है और उस प्लेटफ़ॉर्म पर फ़ोकस करें ।
- अपने प्रमोट किए गए प्रॉडक्टस को लगातार एनालाइज़ करें । पहचानें कि आपके ऑडियन्स के लिए सबसे अच्छा क्या काम करता है और कैसे प्रॉडक्टस ज्यादा खरीद रहे हैं, इसके मुताबिक अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी को बेहतर करें । धीरे धीरे आप यहाँ से अच्छे पैसे कमाना सीख जाएंगे ।
इस तरह आप सभी स्टेप फ़ोलो करके और यह स्ट्रेटजी अपनाकर $100 से भी अधिक पैसे कमा सकते हैं l लेकिन यह आपके ऊपर भी डिपैन्ड करता है कि आप कैसी मेहनत करते हैं?, क्लिकबैंक या किसी एफ़िलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के साथ पैसे कमाने के लिए समय, मेहनत और लगातार प्रमोट करने की आवश्यकता होती है। भरोसेमंद ऑडियन्स का बनाना, वैल्यु कंटेन्ट प्रोवाइड करना, और हाई क्वालिटी वाले प्रॉडक्टस का सिलेक्ट करने से आपको क्लिकबैंक से पैसे कमाने की संभावना बढ़ाने में मदद मिल सकती है ।
Read Also 👇
- Timebucks से दो घंटे काम करके कमाए हजारों रुपए – Review By Team X
- Professional Tea shop कैसे शुरू करें – Unique Tips
Clickbank से कमाए गए पैसे कैसे प्राप्त करें? clickbank withdraw method
क्लिकबैंक से कमाए गए पैसे निकालने के लिए लिए यहां पर आपको दो ऑपशन मिलते हैं 1. Check, 2. Direct deposit अगर आपके पास अपना बैंक अकाउंट है तो आपके Direct deposit पेमेन्ट मैथड का यूज करना बेहतर रहेगा l चलिए जानते हैं पैसे निकालने के लिए आपको क्या करना होगा –
- सबसे पहले आपको अपने यूजरनेम पर क्लिक करके अपने अकाउंट के डैशबोर्ड पेज पर आना होगा ।
- यहाँ पर आपको Account Settings का ऑपशन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स को चैक करके सही डिटेल्स भरे ।
- अब Payment information पर Edit के ऑपशन पर क्लिक करें और अपने बैंक अकाउंट में पैसे प्राप्त करने के लिए Direct deposit पर क्लिक करें ।
- इसके बाद अपनी कंट्री सिलैक्ट करें और अपनी बैंक का नाम, शाखा(bank city), अकाउंट नम्बर, IFSC कोड और अकाउंट टाइप आदि डिटेल्स भरे ।
- Payment threshold में आप वह राशि सिलैक्ट कर सकते हैं जो आप हफ़्ते में प्राप्त करना चाहते हैं जैसे $10 डॉलर, $25, $ 100 आदि ।
- सभी डिटेल्स सही से भर जाने के बाद आपको save changes के बटन पर क्लिक करें ।
इस तरह आपके बैंक डिटेल्स यहाँ पर भर जाने के बाद, हर हफ़्ते क्लिकबैंक से कमाए पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जाएंगे । जितने भी डॉलर आप यहाँ सिलेक्ट करते हैं, उतना कमीशन कमाते ही वह आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है । इस प्रकार आप यहाँ से पैसे कमाकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर सकते हैं ।
Click Bank High Earning Tip
अगर आप Click bank से एफ़िलिएट मार्केटिंग करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एफ़िलिएट चैनल या ग्रुप की आवश्यकता होगी, जहाँ आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदने वाले लोगों हो ।अर्थात् फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म पर ग्रुप या चैनल द्वारा शॉपिंग करने वाले लोगों को जमा करना होगा ।
जितने ज्यादा लोगों को आप इकट्ठा करते हैं या जितने अधिक आपके पास फ़ोलोवर्स होंगे, उतना ही अधिक आपकी कमाई बढ़ने की सम्भावना है और फ़िर आप प्रतिदिन 100 डॉलर से भी अधिक कमाने में सफ़ल होंगे ।
Part-Time Earning ways
- Rewarding Ways वेबसाइट से पैसे कमाएं $10 per day – Review By Team X
- Honeygain ऐप से डाटा शेयर करके पैसे कमाएं – Review By Team X
- Ysense से कमाएं लाखों रुपए महीना – Review By Team X
अंतिम शब्द (Conclusion)
इस लेख में आपने जाना कैसे आप ClickBank द्वारा एफ़िलिएट मार्केटिंग करके लाखों रुपए कमा सकते हैं, यह एक दिन में नहीं होगा लेकिन जब धीरे धीरे एफिलिएट मार्केटिंग के क्षेत्र में अपने एफर्ट्स लगाएंगे तो आपकी इनकम की कोई सीमा नहीं होगी ।
दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट जरूर करें, आपको उचित रूप से जवाब दिया जाएगा ।
क्या क्लिकबैंक को फ़्री में जोइन कर सकते है?
हां, एक Vendor या Affiliate के रूप में क्लिकबैंक को आप फ़्री में जोइन कर सकते हैं । लेकिन प्रॉडक्टस, सर्विस सेल करके वाले (vebdors) को यहाँ प्रत्येक प्रॉडक्ट के लिए चार्ज लिया जा सकता है ।
मैं क्लिकबैंक पर Affiliate Marketer कैसे बन सकता हूँ?
एक Affiliate marketer बनने के लिए, बस एक फ़्री क्लिकबैंक “एफ़िलिएट” अकाउंट के लिए साइन अप करें । इसके बाद, आप मार्केट को ब्राउज़ कर सकते हैं और ट्रेंडिग प्रॉडक्टस को सिलेक्ट करके उनके affiliate लिंक बनाकर प्रॉडक्टस को प्रमोट करना शुरू कर सकते हैं ।
मैं एक Affiliate के रूप में कितना कमीशन कमा सकता हूँ?
वैन्डर और क्लिकबैंक के आधार पर कमीशन रेट अलग-अलग हो सकता है, कुछ प्रॉडक्टस पर कम और कुछ पर ज्यादा भी हो सकता है । वैसे कमीशन प्रतिशत आमतौर पर 1% से 75% या अधिक तक होता है ।
कुछ विक्रेता (वैन्डर) सदस्यता-आधारित प्रॉडक्टस के लिए आवर्ती कमीशन भी प्रदान करते हैं। यानी के जब कोई आपके लिंक से क्लिकबैंक से समान खरीदता है, इसके बाद वह जब भी क्लिकबैंक से समान खरीदेगा चाहे आपका लिंक यूज करे या न करे । इसका कमीशन आपको मिलता रहेगा । लेकिन यह ऑफ़र कुछ सेलर(वैन्डर) ही देते हैं ।
क्लिकबैंक के प्रॉडक्टस कैसे प्रमोट करें?
क्लिकबैंक के प्रॉडक्टस को प्रमोट करने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का यूज कर सकते हैं । जैसे वेबसाइट या ब्लॉग, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके, एड्स चलाकर, ईमेल मार्केटिंग, वाहट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम चैनल आदि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से प्रॉडक्टस को प्रमोट कर सकते हैं ।