Professional Tea shop कैसे शुरू करें – Unique Tips

आज के समय में मार्केट में चाय का बिजनेस काफ़ी तेजी से फ़ैल रहा है, जिससे मार्केट में चाय के बिजनेस को लेकर काफ़ी कम्पटीशन बढ़ गया हैं l लोग एक दूसरे की कमाई से प्रेरित होकर, बिना सोचे समझे चाय का बिजनेस शुरू कर रहे हैं लेकिन जब उन्हें सच्चाई पता चलती है, वह बिजनेस बंद कर देते हैं l

आजकल हर इंसान जल्दी और आसानी से बिना मेहनत किए बहुत सारा पैसा कमाना चाहता है, सभी लोगों की इतनी अच्छी किस्मत नहीं होती l अगर आप पैसा लगाकर बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त करें, ताकि आपका लॉस न हो l सही लोगों से सुझाव लें क्योंकि अक्सर लोग जो खुद कुछ नहीं कर सकते, वे दूसरों को भी आगे नहीं बढ़ने नहीं देते और अपनी छोटी सोच की वजह से अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा नहीं कर पाते l

यहाँ पर हम आपको बताएंगे कैसे आप चाय का बिजनेस शुरू करके अच्छा पैसा कमाना सकते हैं, चलिए जानते हैं आसान शब्दों में –

चाय का बिजनेस

हमारे देश में लोगों को चाय पीने का बहुत शौकीन है और कुछ लोग चाय के इतने शौकीन है कि उन्हें कुछ समय बाद या एक विशेष समय पर चाय पीने की आदत होती है l बदलते जमाने के साथ लोगों ने चाय पीना नहीं छोड़ा लेकिन पहले समय की चाय की दुकान अब सिर्फ चाय की दुकान नहीं रही l

आज के समय में चाय की दुकान एक स्टार्टअप बिजनेस के रूप में नया बिजनेस विकल्प बन चुका है और लोग चाय का बिजनेस करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं l आपने “चाय सुट्टा बार” “चायोस” या “MBA चायवाला” का नाम सुना होगा, एमबीए चायवाला नाम से प्रसिद्ध प्रफ़ुल बिल्लोर नाम के एक युवा नौजवान ने एक चाय की दुकान को स्टार्टअप बिजनेस के रुप में फ़ेमस कर दिया l

चाय का बिजनेस कोई छोटी चीज नहीं है आप इंटर्नेट पर सर्च करके देख सकते हैं कैसे लोग चाय की शॉप, टी स्टोल, टी कैफ़े चलाकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं l इस बिजनेस में आपको 70% से 50% का प्रोफ़िट मिल जाता है लेकिन अगर आप भी अपनी चाय की दुकान या कैफ़े शुरू करके पैसे कमाना चाहते हैं तो लागत के अलावा मेहनत के साथ स्मार्ट वर्क भी करना होगा l

चाय की शॉप शुरू करने के लिए कितने पैसों की आवश्यकता होगी ?

बिजनेस चाय का हो या फ़िर किसी और चीज का, किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए पहले कुछ पैसों की इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है क्योंकि ऑफ़लाइन बिजनेस में पैसे से पैसा कमाया जाता है l जितने पैसे आप एक बार अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए इन्वेस्ट करते हैं, आगे चलकर आपको उससे प्रोफ़िट मिलता रहता है l

चाय की शॉप शुरू करने के लिए आने वाली लागत आपके ऊपर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं अर्थात् एक प्रोफ़ेशनल टी शॉप, कैफ़े शुरू करना चाहते हैं या साधारण चाय की शॉप, टी स्टॉल शुरू करना चाहते हैं l

अगर आप एक प्रोफ़ेशनल टी शॉप या टी कैफ़े शुरू करना चाहते हैं, इसे लगभग 1 से 2 लाख रुपए की लागत से शुरू कर सकते हैं l इतने बजट में आप एक अच्छी प्रोफ़ेशनल चाय की दुकान, टी कैफ़े की शुरूआत कर सकते हैं l यदि आप किसी चौराहे या नुक्कड़ पर चाय की शॉप या टी स्टॉल शुरू करना चाहते हैं तो इसे लगभग 50 हजार रुपए की लागत से शुरू कर सकते हैं l बाकी आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी बड़ी शॉप या कैफ़े शुरू करना चाहते हैं, अगर आप चाहे ज्यादा पैसा लगाकर भी शुरू कर सकते हैं और अपने बजट के अनुसार मैनेज कर सकते हैं l

चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी ?

किसी भी ऑफ़लाइन बिजनेस को शुरू करने के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण और आवश्यक चीजों को खरीदने के लिए पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है l ऐसे ही चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कई चीजों की आवश्यकता होगी जैसे –

  1. चाय बनाने के लिए बर्तन – चाय बनाने के लिए आपको सबसे पहले बर्तन की जरुरत होगी l जैसे – गैस स्टोव, एलपीजी सिलेंडर, केतली, टी सर्विन्ग ट्रे, दूध, शुगर, सर्विन्ग ग्लास, ग्लास होल्डर आदि चीजों की आवश्यकता होगी l
  2. चाय बनाने का समान – चाय बनाने के लिए आपको चाय के समान की जरुरत होगी जैसे – चायपत्ती, चीनी, दूध, अदरक, शक्कर, इलाइची, चाय मसाला आदि कई चीजों की आवश्यकता होगी l इसके अलावा कई तरह चाय बनाने के लिए पुदीना, ग्रीन टी, ब्लैक टी, टी पाउडर मसाला आदि चीजों की आवश्यकता होगी l
  3. कस्टूमर के बैठने के लिए फ़र्नीचर – जब कस्टूमर आपकी शॉप पर आए तो उसके बैठने के लिए अच्छी टेबल, चेयर, स्टूल या बैंच आदि पर्याप्त फ़र्नीचर होना चाहिए, ताकि कस्टूमर को अच्छी सर्विस मिले l
  4. नेट बैंकिंग – आज के डिजिटल दौर में भारत के लोग पैसों का लेन देन ऑनलाइन कर रहे हैं, इसलिए आपके पास ऑनलाइन पैसे लेने के लिए यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, एटीएम आदि विकल्प होने चाहिए ताकि ग्राहक को भुगतान करने में आसानी हो l
  5. एक अच्छी जगह – चाय का बिजनेस करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप किसी परफ़ेक्ट लोकेशन पर अच्छी जगह तलाश करके अपनी शॉप ओपन करें (जैसे शहर में, मैन मार्केट में, ऑफ़िस कॉम्प्लेक्स के पास आदि) जहाँ आपको टार्गेट कस्टूमर मिलें l आप जगह किराए पर भी ले सकते हैं या अपनी खरीद सकते हैं l

आजकल ये सभी चीजों फ़ैशनेबल और डिजाइन में आ रही हैं अगर आप प्रोफ़ेशनल टी शॉप, कैफ़े स्टार्ट कर रहे हैं तो आप इन्हें अच्छे फ़ैशनेबल डिजाइन में खरीद सकते हैं l इससे आपके शॉप को अच्छा ओथेन्टिक लुक मिलेगा जो आपके कस्टूमर्स अच्छा फ़ील कराएगा क्योंकि आज के जमाने की यूथ कुछ नया और यूनीक को पसंद करती है l चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको इन सभी चीजों की आवश्यकता होगी l अब आप इन सभी समान की एक पूरी लिस्ट बनाकर तैयार कर लीजिए l इसके अलावा जिन चीजों की आपको आवश्यकता लगती हो उन्हें आप अपने समान की लिस्ट में एड कर सकते हैं l

चाय शॉप के लिए समान कहाँ से खरीदे ?

चाय की शॉप शुरू करने के लिए आप सबसे पहले समान की लिस्ट बनाकर तैयार कर लें, इस लिस्ट में से जो समान आपके पास पहले से मौजूद है उसे लिस्ट से हटा सकते हैं l अब आपको यह सभी समान खरीदने के लिए शॉपिंग करनी होगी l आप किसी बड़ी होलसेल या थोक की दुकान, सूपर मार्केट से यह समान खरीद सकते हैं l समान खरीदते समय यह ध्यान रखें कि जो समान खराब हो जाता है, उसे Expire date देखकर और जरूरत के अनुसार ही खरीदे l

चाय बनाने के लिए महत्वपूर्ण चीज है दूध l चाय बनाने के लिए आपको क्वालिटी का अच्छा दूध इस्तेमाल करें l क्योंकि मार्केट में बिकने वाले दूध को सही नहीं होता क्योंकि अक्सर ये Expire date से पहले ही खराब हो जाते हैं l इसलिए अच्छा दूध लेने के लिए आप किसी डेयरी वाले सम्पर्क कर सकते हैं या अगर आपके आप पास में ही अच्छा दूध मिल जाए तो आप वहां से भी ले सकते हैं l

जितना अच्छा दूध आप इस्तेमाल करेंगे, उतना ही ज्यादा अच्छी चाय बनेगी और जब लोगों को आपकी चाय पसंद आएगी तो वह दुबारा भी आपकी शॉप आएंगे l इससे लोगों में आपकी एक अच्छी पहचान बनेगी जो आपको और आपकी शॉप दोनों फ़ेमस बना सकते हैं l

समान की शॉपिंग करने के लिए कभी कभी नई दुकान, मार्केट भी ट्राई करें और चीजों के रेट मालूम करें और जहाँ सस्ता और अच्छा समान मिले वहां से समान खरीदें l क्योंकि अक्सर लोग पैसे बचाने के चक्कर में सस्ता समान खरीद लेते हैं और वह बेकार निकल जाता है l इसलिए आप अच्छे से चैक करके सही क्वालिटी का समान ही खरीदें l

Professional Tea shop कैसे शुरू करें – Unique Tips

जब आपके पास चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए सारी चीजें मौजूद है, अब आप बिजनेस शुरू करने के योग्य हैं l आप बिजनेस शुरू कर रहे हैं यह बात सभी लोगों को न बताएं क्योंकि कुछ लोग दूसरों को आगे बढ़ने देना नहीं चाहते l चलिए जानते हैं कि आपको बिजनेस शुरू करने के लिए क्या करना होगा? और कैसे करना होगा? ताकि आप अपनी टी शॉप से स्टार्टअप तक का सफ़र तय कर सकें l

Step 1

सबसे पहले आपको अच्छी चाय बनाना सीखना होगा, क्योंकि इस बिजनेस की नींव आपकी चाय बनाने की कला और स्वाद ही है l अच्छी चाय बनाने के लिए आप इंटर्नेट से मदद ले सकते हैं या अपने घर के किसी सदस्य की मदद ले सकते हैं l वैसे इंटर्नेट के माध्यम से आप अच्छी चाय कैसे बनाएं, अच्छी चाय बनाने के नुस्खे, टिप्स के बारे में भी जान सकते हैं l

चाय बनाने की प्रैक्टिस करें और हर तरह की अच्छी स्पेशल चाय बनाना सीखें l जैसे मसाला चाय, मलाई चाय, लेमन टी, हनी जिन्जर टी, केसर चाय, तंदूरी चाय आदि l अगर आपके पास चाय की अलग अलग वैरायटी होगी तो लोग जरुर टेस्ट करेंगे और जो वैरायटी लोगों को पसंद आ गई तो वे खुद दूसरे लोगों में आपकी तारीफ़ करेंगी l यही माउथ मार्केटिंग सबसे बड़ी पब्लिसिटी होती है जो आपको फ़ेमस कर सकती है l

Step 2

Image Source : FreePik

अब आपको अपनी शॉप शुरू करने के लिए कदम उठाना है और शुरुआत करनी है, चाहे आप बड़ी टी शॉप, कैफ़े या छोटे टी स्टॉल से ही शुरुआत करें l क्योंकि कोई भी बिजनेस शुरूआत से ही बड़ा नहीं होता बल्कि उसका मालिक मेहनत करके अपने बिजनेस के लिए सोच समझकर सही कदम उठाता है और धीरे धीरे एक बड़े बिजनेस के मालिक बन जाते हैं l

अपनी शॉप ऑपन करने के लिए आपको एक अच्छा नाम रखना होगा क्योंकि यह नाम ही आपके बिजनेस को ब्रांड बन सकता है और लोगों में आपकी पहचान बनेगा l इसलिए कोई अच्छा नाम सोचकर रखें जो लोगों में आपकी एक प्रोफ़ेशनल और यूनीक पहचान बनाए l यहाँ हम आपको कुछ नाम का उदाहरण दे रहे हैं जैसे –

  • Rahul Tea Point
  • Sharma Tea Shop
  • Your Tea Break
  • Indian Tea Point
  • Tea Capital Cafe
  • Radhe Krishna Tea Cafe
  • Hindustani Chaay Point
  • Tea dose Cafe
  • Sharma’s Tea cafe
  • Gupta Tea & Coffee
  • Gopala Tea Professionals

इन नाम की तरह आप भी कोई अच्छा आई कैची नाम सोचकर रख सकते हैं और अपनी शॉप के नाम का एक अच्छा प्रोफ़ेशनल साइन बोर्ड बनवाएँ l

Step 3

चाय शॉप, कैफ़े की शुरुआत करने के बाद आपको अपनी चाय का रेट(मूल्य) तय करना होगा तभी तो आप चाय बेचकर पैसा कमाएंगे l इसलिए अपनी शॉप के मुताबिक उचित रेट रखें, इसके बारे में रिसर्च करें और अपने आस पास के टी शॉप, कैफ़े से रेट मालूम करें l चाय का रेट अपनी चाय की वैरायटी के अनुसार अलग अलग भी रख सकते हैं, अच्छी क्वालिटी चाय लोगों को सर्व करें और अपने कस्टूमर को अच्छी सर्विस दें l  इस तरह से आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और जितना बड़ा आपका कैफ़े या शॉप हो उसके मुताबिक स्टाफ़ रख सकते हैं l धीरे धीरे अपने बिजनेस को बड़ा कर सकते हैं l

Step 4

अब तक आपने जाना कि कैसे आप शुरूआत कर सकते हैं अब हम आपको बताएंगे कैसे आप दुकान से स्टार्टअप तक का सफ़र तय करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं l अपने बिजनेस को फ़ैलाने के लिए इंटर्नेट की हैल्प ले और अपने बिजनेस को ऑनलाइन गूगल माई बिजनेस पर शॉप नाम, लोकेशन आदि डिटेल्स भरकर रजिस्टर करें l

ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर अपने ऑफ़िशियल बिजनेस अकाउंट बनाएं l फ़ेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज बनाएं, यूट्यूब चैनल बनाएं जहाँ आप अपने बिजनेस के फ़ोटो, वीडियोज शेयर कर सकते हैं और अपने कस्टूमर्स से फ़ीडबैक ले सकते हैं l

अपने कैफ़े या शॉप के नाम से डोमेन रजिस्टर करें ताकि आप अपनी प्रोफ़ेशनल बिजनेस वेबसाइट बना सकें l इन ऑनलाइन फ़ील्डस और प्लेटफ़ॉर्म की मदद से आप जल्दी अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं और इंटर्नेट के माध्यम से पूरी दुनिया में फ़ैला सकते हैं l

Step 5

आज के समय में किसी भी बिजनेस को ग्रो करने के लिए इंटर्नेट और ऑनलाइन मार्केटिंग स्ट्रेटजी के यूज करना बहुत महत्त्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आज के डिजिटल दौर में सभी लोग ऑनलाइन ज्यादा एक्टिव रहते हैं l इसलिए अपने बिजनेस को एक ब्रांड के रूप में बनाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग स्ट्रेटजीस का यूज करें l

अपने कस्टूमर्स को अच्छी सर्विस दें क्योंकि जो भी व्यक्ति आपकी शॉप पर आएगा वह सभी चीजों को देखता है स्टाफ़ का बिहेवियर, चाय का टेस्ट और रेट, आपकी शॉप की यूनीक और खास चीजें आदि l जब कोई कस्टूमर अपने आप लोगों में आपकी तारीफ़ करता है वह आपके बिजनेस को ग्रो करने में बूस्ट की तरह काम करती है l

Last Step

जब आपका बिजनेस अच्छे से ग्रो होना शुरू हो जाए और लोगों में आपकी अच्छी पहचान बन जाए, अब आप अपनी स्पेशल सर्विस को शुरू करके इसे बड़ा स्टार्टअप बिजनेस बना सकते हैं l अपने ब्रांड नेम के प्रॉडक्टस बनाएँ और अपनी फ़्रैंचाइज़ी सर्विस सेल करें l

फ्रैंचाइज़ी के द्वारा आप लोगों को अपना बिजनेस नेम, प्रॉडक्टस, कंपनी का नाम, लोगो(logo) और ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने या अपने प्रोडक्ट्स को मार्किट में बेचने के लिए कानूनी तौर पर अनुमति देने के लिए लोगों से शुल्क(fee) ले सकते हैं l जिससे लोग आपकी फ़्रैंचाइज़ी लेकर आपके नाम, लोगो का यूज करके अपना बिजनेस कर सकते हैं l इसके लिए आप अपने नियम और शर्तें लागू कर सकते हैं और अपनी फ़्रैंचाइज़ी देने के लिए फ़ीस आप खुद तय कर सकते हैं l  

लोगों को अपनी फ़्रैंचाइज़ी प्रोवाइड करके आप लाखों कमा सकते हैं l लेकिन यह ध्यान रखें कि फ़्रैंचाइज़ी सेल करने से पहले इसके बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त करना बहुत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि फ़्रैंचाइज़ी कई प्रकार की होती है जैसे Business Format Franchise, Product Distribution Franchise, Product Manufacturing Franchise इनके अलग अलग फ़ायदे हैं l अपनी फ़्रैंचाइज़ी देने के लिए आप अपने मुताबिक रुल्स और पॉलिसी बनाकर सर्विस प्रोवाइड करा सकते हैं l

इस तरह आप इन स्टेप को फ़ॉलो करके अपने चाय के बिजनेस को शुरू करके दुकान से स्टार्टअप तक का सफ़र तय कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं l बाकी सब आपके ऊपर निर्भर करता है कि किस तरह अपने बिजनेस को चलाते हैं और कैसी मेहनत करते हैं l यह आप भी जानते हैं कि एक दिन में कुछ नहीं होगा आपको इसमें समय लगेगा क्योंकि एक बिजनेस या कम्पनी को बड़ा बनने में वक्त लगता है l

Read Also : Ysense से कमाएं लाखों रुपए महीना – Review By Team X

अपने बिजनेस को ग्रो कैसे करें ?

किसी भी बिजनेस को ग्रो करने के लिए आपको बिजनेस को सही स्ट्रेटजी बनाकर चलाना, अपनी कमियों को दूर करना और अपनी सर्विस को बेहतर बनाना बहुत आवश्यक होता है, तभी आप अपने कस्टूमर्स बेस को बढ़ा सकते हैं l चलिए जानते कैसे आप अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं –

Improve Your Business Facilities – किसी बिजनेस को ग्रो करने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण होता है बिजनेस इम्प्रूवमेंट l बिजनेस चलता है कस्टूमर्स के आने से और जब तक आप कस्टूमर्स के लिए बेहतर फ़ैसिलिटी नहीं रखेंगे तब तक आप ग्रो नहीं कर पाएंगे l इसलिए अपने कस्टूमर्स को अच्छी सर्विस और फ़ैसिलिटी दें l जैसे – वॉशरूम फ़ैसिलिटी,  अच्छी डेकोरेशन, कलर और बेसिक हाइजीन आपके बिजनेस को बूस्ट देगा क्योंकि हर कोई स्टैन्डर्ड मैन्टेन करना पसंद करता है l

Networking – आपके बिजनेस को ग्रो करने में Networking का बहुत महत्व है l जितने ज्यादा कस्टूमर्स आपके टी कैफ़े या शॉप को विजिट करेंगे उतना ही ज्यादा आपका बिजनेस ग्रो होगा l आपका कस्टूमर नेटवर्क ही आपका नेट वर्थ है l

Investors – जो लोग आपके बिजनेस में इन्ट्रेस्ट रखते हैं उन्हे आप इन्वेस्टर के रूप में अपने बिजनेस से जोड़ सकते हैं या फ़्रैंचाइज़ी देकर रोयलटी कमा सकते हैं l किसी भी इन्वेस्टर को अपने बिजनेस में इन्वोल्व करने के लिए आप पहले एग्रीमेंट जरूर तैयार कर लें ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो l इस तरह अपने बिजनेस को ग्रो करके पैसा कमा सकते हैं l

Sole proprietor & Business Partnership – अगर आपने बिजनेस को ग्रो करना चाहते हैं तो आप किसी व्यक्ति को अपना बिजनेस पार्टनर बना सकते हैं l जो आपके बिजनेस में इन्वेस्टमेंट करे और अपने आइडिया आपके साथ शेयर करे यानी के आपके बिजनेस के इम्प्रूवमेंट, इन्वेस्टमेंट और प्रोफ़िट आदि चीजों में आपके बराबर का हिस्सेदार होगा l

इसके लिए आप अपने बिजनेस को Sole proprietor या Business Partnership के लिए फ़ोर्म कर सकते हैं l अगर कोई आपके बिजनेस में इन्वोल्व होना चाहता है तो limited liability partnership और private limited company के तौर पर बिजनेस रजिस्टर कर सकते हैं l यह सेंट्रल गवर्मेंट के रजिस्टर्ड ऑफ़ कम्पनीज मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेशन अफ़ेयर्स के अंडर ये रजिस्ट्रेशन किया जाता है l

Insurance – किसी बिजनेस के लिए insurance कराना बहुत हैल्पफ़ुल होता माना कि इससे बिजनेस को ग्रो नहीं किया जा सकता लेकिन किसी भी हादसे या बिजनेस लोस में यह आपके बिजनेस को ग्रो करने में मदद करता है l इसलिए अपनी टी शॉप का insurance जरूर करायें l

Costumer feedback – अपनी कस्टूमर्स से चाय और अपनी सर्विस के बारे में फ़ीड्बैक ले, अगर अच्छे फ़ीडबैक मिले तो समझिए आपका बिजनेस सही चल रहा है और सुधार करने आवश्यकता हो तो सुधार करें l इसके अलावा अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए चाय के अलावा कुछ और चीज़ें भी ट्राई करें क्या पता वही आपके बिजनेस को ग्रो करने का जरिया बन जाएं l

इस लेख में बताई गए स्टेप को फ़ॉलो करके आप अपने चाय के बिजनेस को शुरू करके स्टार्टअप बिजनेस बनाकर ग्रो करके हजारों से करोड़ो तक की कमाई का सफ़र तय कर सकते हैं l सब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कैसी मेहनत करते हैं, किसी के कुछ भी कहने से खुद को डिमोटिवेट न करें l अगर आप सब्र के साथ अपने बिजनेस में जमे रहेंगे तो आप जरूर सफ़ल होंगे l

अगर आप वाकई अपना बिजनेस करके कुछ बनना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको बस कंसिसटेंसी के साथ मेहनत से अपने बिजनेस पर लगातार काम करना होगा l क्योंकि बिजनेस आपको परखता है कि सच में आप कुछ बनना चाहते हैं या नहीं l अगर आप आज मेहनत करते हैं तो इसका फ़ल आपको आगे जरूर मिलेगा l

महत्त्वपूर्ण शब्द (जरूर पढ़ें)

दोस्तों इस लेख में आपने जाना कैसे आप चाय की दुकान शुरू करके स्टार्टअप तक का सफ़र तय करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं l बस अपने आप पर भरोसा रखे और जल्दबाज़ी में कोई गलत कदम नहीं उठाना है, धीरे धीरे आपका बिजनेस ग्रो होगा और आप एक स्टार्टअप बिजनेस के मालिक बन सकते हैं l

आशा करते हैं कि आपको चाय की दुकान का बिजनेस करके पैसे कमाने से संबंधित यह जानकारी पसंद आई होगी l दोस्तों लेख पसंद आया हो तो कमेंट् करके जरुर बताएं, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । यदि इससे संबंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट में जरूर पूछिए हम आपको अवश्य जवाब देगें ।

क्या चाय शॉप शुरू करने के लिए किसी लाइसेंस की आवश्यकता होगी?

हाँ, चाय शॉप शुरू करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होगी, अगर आप छोटा टी स्टोल चलाते हैं तो आप नगर निगम या म्युनसिपल ऑफ़िस से लाइसेंस ले सकते हैं l अगर आप बड़ा कैफ़े चलाते हैं तो FSSAI लाइसेंस और fire safety license ले सकते हैं l इसके लिए आपको फोटो, ईमेल आईडी, फोन नंबर, वॉटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि चीजों की आवश्यकता होगी l FSSAI लाइसेंस के लिए आप ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं, इसके बारे में अधिक जानकारी आप इंटर्नेट से प्राप्त कर सकते हैं l

टी शॉप शुरू करने के लिए अच्छी जगह कैसे तलाश करें?

टी शॉप शुरू करने के लिए आपको परफ़ेक्ट लोकेशन पर अच्छी जगह तलाश करनी होगी, इसके लिए आप इंटर्नेट से मदद ले सकते हैं या अपने आस पास के इलाके में ऐसी जगह तलाश करें जहाँ आपको टार्गेट कस्टमर मिलें, कस्टमर के लिए एक सुंदर और आकर्षक माहौल हो, पैदल यातायात वाले क्षेत्र, जैसे हॉस्पिटल, कम्पनी, सरकारी दफ़्तर, स्टेशन, बस स्टॉप आदि l
साथ ही कस्टूमर कम्फ़र्ट का भी ध्यान रखें आपकी शॉप में अच्छा स्पेस होना चाहिए और सुंदर जगह पर होनी चाहिए l अगर आप अपनी खुद की शॉप बनाना चाहते हैं तो सही दाम में जगह को कानूनी तौर से अपने नाम पर खरीदें ताकि बाद में कोई परेशानी न हो l यदि किराए पर दुकान लेते हैं तो उचित दाम में किराया तय करके कानूनी तौर पर पेपर वर्क करके ले सकते हैं l

अपनी टी शॉप के ग्राहकों और बिक्री को कैसे बढ़ाए?

आपके चाय शॉप के ग्राहकों और बिक्री को बढ़ाने के लिए हमने लेख में महत्त्वपूर्ण टिप्स और तरीके बताएं हैं जिनसे आप अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं और अपने ग्राहकों को अपनी शॉप से जोड़ सकते हैं l इसके अलावा अपने बिजनेस को ग्रो करके अच्छा पैसा सकते हैं l

Leave a comment