#7 Passive income idea – By Team X

आज के समय में बहुत सारे लोग पैसिव इनकम कमाने के तरीकों को ढूंढते रहते हैं जिससे कि वे बिना काम करें सोते सोते पैसा कमाएं और ऐसा ही होता है आपकों इसमें बहुत कम काम में अधिक पैसा मिलता है और लगातार मिलता रहता है ।

हैलो दोस्तों, स्वागत है आपका EarningX की पैसिव इनकम सीरीज की 7th पोस्ट में, आज आप एक नया पैसिव इनकम आइडिया जानेंगे जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं इस अद्भुत तरीक़े को जो आपकों सोते हुए भी पैसे देगा ।

Photo selling बिज़नेस अर्थात् आपकों अपने द्वारा क्लिक की गई इमेजेस को सेल करना होगा यह एक ऐसा कार्य है जिसमें आपकों पैसिव इनकम प्राप्त होगी आप एक बार काम करेंगें और पैसे बार बार आएंगे तो चलिए जानते हैं इस बिज़नेस को विस्तार से –

फोटोज़ बेचने का बिज़नेस, उन तस्वीरों को बनाने और बेचने का कार्य है जिन्हें विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जा सकता है, जैसे एडवरटाइजमेंट, मार्केटिंग, एडिटिंग उपयोग आदि । इन तस्वीरों को आमतौर पर स्टॉक फोटो एजेंसियों के माध्यम से लाइसेंस किया जाता है, असल में इन तस्वीरों को कंपनियां, स्टार्टअप्स तथा फिल्ममेकर्स इत्यादि लोग खरीदते हैं ।

यह बिज़नेस निम्न पैरामीटर्स पर निर्भर करता है ।

फोटो बनाना या प्राप्त करना : फोटोग्राफर या ग्राफिक डिजाइनर उच्च-गुणवत्ता (हाई क्वालिटी) वाली तस्वीरें बनाते हैं । ये तस्वीरें विभिन्न विषयों को कवर कर सकती हैं, जैसे लैंडस्केप, लोग, तकनीक, भोजन, रनिंग आदि अर्थात् मान लीजिए किसी कंपनी को एक ऐसी इमेज चाहिएं जिसमें एक औरत अपने बच्चे को गोदी में लेकर, सर पर मटका रखे हुए पानी भर कर ला रही है अब आप को इस इमेज को रियल में क्लिक करना होगा या एडिटिंग से एक ऐसी इमेज बनानी होगी या एआई के इस्तेमाल से बनानी होगी ।
स्टॉक फोटो वेबसाइटों पर अपलोड करना : फोटोग्राफर अपनी तस्वीरें Shutterstock, Adobe Stock, Getty Images, या समान प्लेटफ़ॉर्म जैसी स्टॉक फोटो एजेंसियों पर अपलोड कर सकते हैं । प्रत्येक तस्वीर को रिलेवेंट कीवर्ड के साथ टैग किया जाता है ताकि खरीदारों द्वारा इसे आसानी से खोजा जा सके ।

शुरू में आपकों ऐसी वेबसाईट्स (प्लेटफॉर्म) पर अपनी इमेजेस अपलोड करनी हैं जिन पर कंपटीशन कम हो क्योंकि यदि आप शुरू में ही हाई कंपटीशन वेबसाइट्स की ओर जाएंगे तो सफ़लता प्राप्त करने में अधिक समय लगेगा ।
लाइसेंसिंग : जब कोई ग्राहक एक फोटो खरीदता है, तो वे उस फोटो को विशिष्ट तरीकों से उपयोग करने का लाइसेंस खरीदते हैं जो स्टॉक फोटो एजेंसी द्वारा प्रदान किया जाता है । विभिन्न प्रकार के लाइसेंस होते हैं, जैसे रॉयल्टी-फ्री (एक बार का शुल्क) या राइट्स-मैनेज्ड (उपयोग के आधार पर शुल्क) ।
कमाई : फोटोग्राफर को उनकी तस्वीर बेचे या डाउनलोड होने पर कमीशन मिलता है । कमीशन संरचना एजेंसियों के बीच भिन्न होती है, कुछ बिक्री मूल्य का प्रतिशत देती हैं और कुछ प्रति डाउनलोड एक निश्चित शुल्क देती हैं । अर्थात् आपकों प्रत्येक डाउनलोड पर पैसे मिलते हैं जो कि एक प्रकार की पैसिव इनकम है ।

फोटोज़ सेलिंग बिज़नेस के अनेक फायदे हैं यदि आप इस बिज़नेस को करेगें तो आपकों निम्न फ़ायदे प्राप्त होगें ।

  • पैसिव इनकम : एक बार तस्वीरें अपलोड करने के बाद, वे बिना अतिरिक्त प्रयास के समय के साथ आय उत्पन्न करती रहती हैं ।
  • ग्लोबल रीच : स्टॉक फोटो वेबसाइटों का वैश्विक ग्राहक आधार होता है, जो आपके इमेजेस के लिए संभावित बाजार को बढ़ाता है ।
  • विस्तारशीलता (बड़ा करना) : व्यवसाय को लगातार अधिक तस्वीरें जोड़कर विस्तारित किया जा सकता है ।

अधिकतर सभी बिजनेसको शुरू करने से लेकर सफ़ल होने तक बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इसी प्रकार इस बिज़नेस में भी कुछ चुनौतियां सामने आएंगी जैसे

  • कंपटीशन : बाजार संतृप्त है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है । अर्थात् कंपटीशन बहुत अधिक एक दिन में, एक हफ्ते में या एक महीने में सफ़लता नहीं मिलेंगी बल्कि आपकों लगातार हार्ड+स्मार्ट वर्क करना होगा उसके बाद ही सकारात्मक परिणाम आएंगे ।
  • क्वालिटी : स्टॉक फोटो एजेंसियों के पास कड़े क्वालिटी मानक होते हैं और वे उन तस्वीरों को अस्वीकार कर सकती हैं जो उनके मानदंडों को पूरा नहीं करती हैं । अर्थात् आपकी इमेज की क्वालिटी हाई होनी चाहिए और आपकी इमेज यूनिक होनी चाहिए अन्यथा आपकी इमेज रिजेक्ट कर दी जाएगी ।
  • मार्केटिंग : प्रभावी टैगिंग और मार्किट ट्रेंड्स की समझ यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि आपकी तस्वीरें पाई जाएं (आसानी से ग्राहकों को मिल जाएं) और वो उन्हें खरीदी लें ।

फोटो सेलिंग बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको शुरू में कुछ निवेश करना होगा क्योंकि अगर आप अपने बिज़नेस के लिए खर्च करेगें इससे आपके काम की क्वालिटी बढ़ेगी और आपकों बेहतर परिणाम मिलेंगे इसलिए आपकों सही चीजों पर निवेश करना चाहिए तथा फ़ोटो सेलिंग बिज़नेस शुरु करने के लिए आपकों निम्न चरणों को फ़ॉलो करना होगा ।

  1. फोटोग्राफी उपकरण : अच्छी कैमरा उपकरण और संपादन सॉफ्टवेयर में निवेश करें जैसे Adobe Photoshop. कुछ लोगों का सवाल रहता है कि क्या वह स्मार्टफोन से फोटोज़ क्लिक करके बेच सकते है तो आप स्मार्टफोन से फोटोज़ क्लिक कर सकते हैं लेकिन आपके स्मार्टफोन का कैमेरा हाई क्वालिटी का होना चाहिए जैसे आईफोन का होता है या सैमसंग S23 इत्यादि ।
  2. पोर्टफोलियो : उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों का विविध पोर्टफोलियो बनाएं, जिससे की आपकी इमेजेस को क्लाइंट देख सकें इसके अलावा आप इंस्टाग्राम अकाउंट ज़रूर बनाएं और वहां पर अपनी तस्वीरें शेयर करें ।
  3. प्लेटफ़ॉर्म : स्टॉक फोटो प्लेटफार्मों की रिसर्च करें और चयन करें जिस पर आपकों अपनी फोटोज़ बेचनी हैं शुरू में ऐसे ही प्लेटफॉर्म को चुनें जहां पर कंपटीशन कम हो जैसे – portfoliobox, thephotostockk आदि ।
  4. बल्कि सबसे उचित और लाभदायक तरीका है स्वयं की वेबसाइट पर फोटोज़ बेचना, इसके लिए आपकों वर्डप्रेस जैसे प्लेटफॉर्म से स्वयं की एक ई कॉमर्स वेबसाइट स्थापित करनी होगी और वहां अपनी फोटोज़ बेचनी होंगी ।
  5. SEO : कीवर्ड ऑप्टिमाइजेशन को समझें ताकि संभावित खरीदार आपकी तस्वीरों को आसानी से खोज सकें, यह एक ऑर्गेनिक तरीका है जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट पर ग्राहकों को ला सकते हैं ।
  6. कंसिस्टेंसी : अपने पोर्टफोलियो को ताज़ा और रिलेवेंट बनाए रखने के लिए नियमित रूप से नई इमेजेस अपलोड करें ।
Famous photo selling websites
Shutter stock
Getty images
Alamy
Unsplash
Freepik
Adobe stock
istock
Depositphotos

स्टॉक फोटो बेचने का बिज़नेस आपकी फोटोग्राफी स्किल को मोनेटाइज करने का एक लाभदायक तरीका है, जबकि एक मुख्यतः पैसिव इनकम स्ट्रीम का आनंद लिया जा सकता है।

इस पूरे बिज़नेस को अच्छे से समझें और रिसर्च करें और मार्किट में इस प्रकार प्रवेश करें कि आपकों सफ़लता मिलने के शत प्रतिशत चांस रहें । इसके अतिरिक्त लगातार मेहनत करते रहिए बहुत जल्द सकारात्मक परिणाम अर्जित होगें ।

Leave a comment