#65 Passive income idea – By Team X

आज के समय में हर व्यक्ति एक ऐसा आय स्रोत बनाना चाहता है जिससे उसे अतिरिक्त आय उत्पन्न हो या नियमित रूप से काम न करते हुए या बहुत कम करने पर निष्क्रिय आय उत्पन्न हो । वह स्वतंत्र होकर नई नई जगहों पर जाकर अपने जीवन का आनंद ले सकें और अपने सपनों को साकार कर सके ।

अधिकतर लोगों ऐसे जीवन की कल्पना करते हैं जिनमें कुछ प्रतिशत लोग इसे हकीकत में बदलने के लिए सफ़र शुरू करते हैं और इनमें से भी कुछ लोग ही अपने इस सफ़र में सफ़लता प्राप्त करते हैं क्योंकि हर व्यक्ति बड़ी सफलता प्राप्त करना चाहता है लेकिन हर व्यक्ति बड़ी सफ़लता के लिए मेहनत नहीं करना चाहता ।

यहां आप जानेंगे पैसिव इनकम अर्जित करने का आश्चर्यजनक आइडिया, जो आपके मन को मोहित, चेहरे पर मुस्कान लाएगा और भविष्य को उज्ज्वल की दिशा में ले आएगा । चलिए जानते हैं आसान शब्दों में …

इस पैसिव इनकम सीरीज में आज का पैसिव इनकम आइडिया है – रिक्रिएशनल व्हीकल रेंट पर देना, आज के डिजिटल दौर में लोग एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं जिससे उनके काम कम समय में आसानी से हो जाते हैं ।

क्या आप जानते हैं रिक्रिएशनल व्हीकल लोगों में तेज़ी से प्रचलित हो रहा है और अब भारत में लोग ऐसे व्हीकल को काफ़ी पसंद कर रहे हैं । ये ऐसे व्हीकल हैं जिन्हें किसी विशेष उद्देश्य (रहने के लिए दुबारा तैयार किया जाता है, इनमें विशेष रूप से रहने के लिए जगह और कुछ आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होती हैं । फूड ट्रक, मोटरहोम, ट्रेलर और कैम्पर, रिक्रिएशनल व्हीकल का उदाहरण हैं ।

भारत में टूरिस्ट, वेकेशन, व्यवसाय या अन्य उद्देश्य के लिए रिक्रिएशनल व्हीकल का लोग अधिक उपयोग कर रहे हैं । कई मैन्युफेक्चर कंपनियां, एजेंसी ऐसे रिक्रिएशनल व्हीकल (R.V.) बनाकर सेल करके अच्छा लाभ कमा रही हैं । आइए जानते हैं कैसे आप पैसिव इनकम शुरु कर सकते हैं?

Rent out recreational vehicle

रिक्रिएशनल व्हीकल, पैसिव इनकम अर्जित करने के लिए एक सरल और प्रभावी प्रक्रिया है, लेकिन इसके लिए आपको सही रणनीति बनाकर सभी कार्य का प्रबंधन करने की आवश्यकता होगी, चलिए कुछ आसान स्टेप से इसे समझते हैं –

Step 1

सबसे पहले आपको रिक्रिएशन व्हीकल के बारे में अच्छी तरह रिसर्च करने की आवश्यकता होगी अर्थात् आपको इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी । लोगों में किस तरह के रिक्रिएशन व्हीकल प्रचलित हैं? और कैसे व्हीकल का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है?, आपके एरिया में किस तरह के रिक्रिएशन व्हीकल की मांग है?, वहां लोग किस प्रकार के व्हीकल रेंट पर लेना चाहेंगे? और अन्य जो भी सवाल आपके मन में आए उसके बारे में जानकारी प्राप्त करें और विचार करें ।

जब आपको कोई उचित आइडिया आए जिसमें वाकई लाभ होने की संभावना दिखाए दे, इस पर काम शुरू कर सकते हैं ।

Step 2

Types of Recreational Vehicle – रिक्रिएशन व्हीकल के कई प्रकार हैं जिनमें तीन प्रमुख तौर पर लोगों में प्रचलित हैं, मोटरहोम (ऐसे व्हीकल जिनमें घर जैसी सुविधा होती हैं), ट्रेलर (ये ऐसे व्हीकल हैं जिन्हें अन्य व्हीकल के जरिए टो (tow) किया जाता है), पिकअप कैंपर (ऐसे वाहन जिनमें सफ़र के दौरान आराम करने के पर्याप्त जगह होती है)

इसके अलावा कुछ लोग किसी विशेष उद्देश्य के लिए अपने अनुसार भी रिक्रिएशनल व्हीकल तैयार कराते हैं जैसे चलते फिरते फास्ट फूड ट्रक या हॉकर व्हीकल ।

यहां आपको अपने एरिया की मांग के अनुसार सही साइज और फीचर्स वाला रिक्रिएशनल व्हीकल चुनना है जिसके ग्राहक अधिक हों, जैसे – लॉन्ग रोड ट्रिप्स (टूल ट्रैवल), फैमिली वेकेशंस, या शॉर्ट वीकेंड गेटवेज के लिए या छुट्टियां मनाने के लिए लोग अक्सर ऐसे व्हीकल रेंट पर लेते हैं ताकि उनका सफर आरामदायक और सुविधाजनक हो ।

Step 3

अब आपको एक रिक्रिएशनल व्हीकल चाहिए, इसके लिए आपके पास दो विकल्प हैं – पहला विकल्प कि आप एक रिक्रिएशनल व्हीकल खरीदे, दूसरा विकल्प है कि आप ख़ुद से अपने अनुसार व्हीकल डिजाइन कराएं ।

Buy Recreational Vehicle – यदि आप रिक्रिएशनल व्हीकल खरीदते हैं तो इसमें आपको कई विकल्प मिलते हैं अर्थात् आप अपने बजट के मुताबिक़ छोटे या बड़े रिक्रिएशनल व्हीकल खरीद सकते हैं जैसे क्लास ए, क्लास बी या क्लास सी मोटरहॉम्स, पॉपअप कैम्पर, ट्रक कैम्पर आदि ।

ऐसे व्हीकल खरीदने के लिए आप IndiaMART, Justdial, Wanderlust Campervan, Motorhome Adventures जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सहायता ले सकते हैं या सीधे किसी मैन्युफैक्चर कंपनी से सम्पर्क कर सकते हैं जहां आपको कुछ अतिरिक्त ग्राहक सुविधा भी मिल सकती है । सही व्हीकल चुनकर अपने अनुसार आप डील कर सकते हैं ।

Make Your Own Vehicle – यदि आप ख़ुद का व्हीकल तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक अच्छी कंडीशन के व्हीकल, अन्य आवश्यक उपकरण सुविधा और किसी अच्छे मैकेनिक, डिजाइनर की आवश्यकता होगी, जो आपके अनुसार किसी व्हीकल अच्छी तरह रिक्रिएट करके सुंदर बना सके ।

Step 4

License & insurance – जब आप एक रिक्रिएशनल व्हीकल खरीद लेते हैं, इसके बाद आपको RV का सही तरीके से इन्श्योरेंस कराना होगा और इसे किराये पर देने के लिए आपको सही लाइसेंस की आवश्यकता होगी, इसके लिए आप किसी पेशेवर वकील की सहायता ले सकते हैं ।

Rent – अपना वाहन रेंट पर देने से पहले आपको एक उचित किराया तय करना होगा जो ग्राहकों को आकर्षित करें । इसके लिए आपको अपने क्षेत्र, RV के आकार और सुविधाओं के आधार पर किराया तय कीजिए । ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Caravan India, Motorhome Adventures ऐसे प्लेटफॉर्म जहां आप रिक्रिएशनल व्हीकल रेंट पर दे सकते हैं और खरीद भी सकते हैं या इंडियामार्ट, जस्टडायल जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सहायता ले सकते हैं ।

Step 5

Deal with Customer – जब आपको व्हीकल किराए पर लेने के लिए कोई ग्राहक मिले, उससे डील करें, सभी नियम और शर्तें को समझाएं, किराएदार के आवश्यक डॉक्यूमेंट की जांच करें । एक कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर किराएदार को अपना व्हीकल किराए पर दें ताकि बाद में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े ।

इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप को समझकर अपने अनुसार उचित स्ट्रेटजी बनाकर यह बिज़नेस शूरू कर सकते हैं । चलिए अब कुछ चुनौती के बारे में जानते जो आपको यहां आ सकती हैं ।

  • अपने बजट और आवश्यकताओं को समझते हुए एक सही रिक्रिएशनल व्हीकल खरीदना मुश्किल हो सकता है ।
  • रिक्रिएशनल व्हीकल खरीदने या ख़ुद से तैयार कराने में 30 से 50 लाख बड़ी पूंजी की आवश्यकता होगी जो आपके बजट में गहरा प्रभाव ला सकता है ।
  • एक सही किराएदार मिलने की सम्भावना कम हो सकती है जो आपके व्हीकल का सही तरीके से उपयोग करें, समय पर किराया दे और व्हीकल को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाए ।
  • अगर किसी कारण से किराएदार रेंट एग्रीमेंट की अवधि पूरी होने से पहले ही व्हीकल वापस करता है इससे आपकी आय पर गहरा प्रभावित हो सकती है ।
  • यदि किराएदार आपके व्हीकल से एक्सीडेंट या कोई दुर्घटना कर देता है, ऐसे में आपके लिए और आपके व्हीकल के लिए बड़ी समस्या बन सकती है ।
  • RV की समय समय पर रिपेयरिंग, सर्विसिंग, सफाई, और मेंटेनेंस की आवश्यकता होगी जिसमें आपको कुछ खर्चा करना होगा ।
  • RV का बिज़नेस छुट्टियों और गर्मियों के मौसम में अधिक चलता है, सर्दियों में मांग कम हो सकती है । 100% ROI प्राप्त करने में आपको कुछ वर्षों का समय लग सकता है ।

Read Also 👇

यदि आप अपनी अतिरिक्त पूंजी निवेश करके पैसिव इनकम अर्जित करना चाहते हैं, रिक्रिएशनल व्हीकल में निवेश करना एक प्रभावी विकल्प हो सकता है, लेकिन इसमें आपको सही स्ट्रेटजी बनाकर शुरुआत करने की आवश्यकता होगी और धैर्य रखना होगा क्योंकि आपकी इन्वेस्टमेंट का रिटर्न मिलने में दो या तीन साल लग सकते हैं इसके पश्चात् आप पैसिव इनकम का आंनद ले सकेंगे ।

Leave a comment