क्या आप किसी ऐसी बेहतरीन जगह पर घूमना चाहेंगे जहां खूबसूरत हरियाली और नीली झीलें, खुला आसमान हो जो आपको तन मन को पूरी तरह आनंद से भर दें । भारत में घूमने के लिए बहुत सी जगह हैं जिन्हें एक्सप्लोर करना आप ज़रूर पसंद करेंगे ।
इसके लिए आपको एक ऐसे इनकम स्रोत की आवश्यकता होगी जो आपको दुनियां की नई नई जगहों पर घूमने के लिए और छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी इनकम के साथ स्वतंत्रता प्रदान करे ।
इस पैसिव इनकम सीरीज में आप जानेंगे टीम एक्स द्वारा पैसा कमाने के अद्भूत पैसिव आइडिया, जिन पर काम करके आप पैसिव इनकम उत्पन्न कर सकते हैं, चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं…
Passive income idea
आज का अद्भुत पैसिव इनकम आइडिया है – आवश्यक पावर उपकरण/टूल्स रेंट पर देना, आज के दौर में पहले के मुक़ाबले, हमारे जीवन में बहुत बदलाव आए हैं जिन कामों को कई लोग मिलकर काफ़ी दिनों में पूरा कर पाते थे आज मशीनों, पवार टूल्स/उपकरण द्वारा कम समय में आसानी से काम हो जाते हैं ।
इस बिज़नेस की महत्त्वपूर्ण बात यह है कि आज के समय में अक्सर लोगों कुछ भारी पावर उपकरण की आवश्यकता होती है लेकिन वह एक आवश्यकता के लिए कोई भारी महंगा उपकरण नहीं ख़रीद सकते, इसलिए वह इन्हें रेंट पर लेकर अपना काम पूरा करने के पश्चात् उसे वापस लौटा देते हैं ।
भारत के अन्दर बहुत से राज्यों और शहरों में कई हार्ड वेयर स्टोर उपलब्ध हैं जो ग्राहकों को बड़े पावर उपकरण किराए पर प्रदान करते हैं, एक बार इन्वेस्टमेंट करके लंबे समय तक कमाई करते रहते हैं । यदि आपके पास भी कुछ एक्स्ट्रा पूंजी है, इसे आप निवेश करके अच्छी इनकम जनरेट करना वाला बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, आइए समझते हैं कैसे ?
पावर टूल्स रेंट पर देकर शुरू करें, पैसिव इनकम
यदि आप किसी तालाब की गहराई जानें उसमें डुबकी लगाते है बड़ी समस्या में पड़ सकते हैं क्योंकि आप नहीं जानते इसके नीचे कौन से खतरनाक जीव छिपे हों, इसलिए किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसके संबंधित सभी आवश्यक मापदंड को जान लेना बहुत महत्त्वपूर्ण है ताकि आप समस्याओं दूर करते हुए, बिज़नेस में जल्दी सफ़लता प्राप्त कर सकें । चलिए जानते हैं इस सफर में आपको क्या? कैसे? करना होगा और किन चुनौतियों का सामना करना होगा –
Step 1
सबसे पहले आपका काम है रिसर्च करना, ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में आपको पावर टूल्स से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है, आपके एरिया में कितने ऐसे स्टोर हैं जो रेंट पर पावर टूल्स प्रदान करते हैं?, वह कौन से पावर टूल्स रेंट पर दे रहे हैं?, किन जगहों पर कोई ऐसी शॉप या स्टोर स्थापित नहीं है? और क्या वहां के लोग ऐसे पावर टूल्स रेंट पर ले सकते हैं या नहीं? अन्य महत्त्वपूर्ण सवालों पर रिसर्च करें ।
इससे आपको मार्केट कंप्टीशन, सर्विस के बारे में जानकारी मिलेगी और आप एक ऐसी जगह तलाश कर सकते हैं जहां ऐसे पावर इक्विपमेंट की डिमांड है, यदि आपके पास में कोई ऐसी शॉप या स्टोर है उनसे मिलकर आप जानकारी ले सकते हैं ।
Step 2
अपना पावर टूल्स रेंट स्टोर शूरू करने के लिए आपको परफेक्ट लॉकेशन पर अच्छी जगह तलाश करनी है, जहां ऐसे पावर इक्विपमेंट्स और टूल्स की डिमांड हो यह किसी कंस्ट्रक्शन एरिया के पास या हार्डवेयर मार्केट में या इसके नज़दीक की जगह हो सकती है ।
यदि आपको जगह तलाश करने में समय व्यर्थ नहीं करना, ऐसे में आप किसी प्रॉपर्टी डीलर से सम्पर्क करके अपनी आवश्यकता अनुसार एक अच्छी जगह ख़रीद सकते हैं । लेकिन ध्यान रहे यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना बड़ा व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं यह हार्डवेयर शॉप/स्टोर से लेकर एक कंपनी भी हो सकती है ।
इसलिए अपनी आवश्यकतानुसार जगह खरीदकर इसे आर्कषक इंटीरियर डिजाइन दे जहां टूल्स रखने के लिए पर्याप्त जगह हो जिन्हें देखकर ग्राहक आकर्षित हों ।
Step 3
Power Tools/Equipment – अब बारी है कुछ उपयोगी पावर इक्विपमेंट्स/टूल्स खरीदने की, यह बिज़नेस इंडस्ट्री काफ़ी बड़ी है यह जरूरी नहीं है कि आप कुछ बड़े स्तर पर ही करें, अपने एरिया की डिमांड के अनुसार कुछ आवश्यक उपकरण से शुरुआत कर सकते हैं और धीरे धीरे मार्केट डिमांड को समझकर इसे बढ़ा सकते हैं ।
आज के समय में लोग लैपटॉप, कैमरा, DIY जैसे उपकरण भी रेंट पर लेते हैं, कुछ ऐसे टूल्स में पैसा निवेश करें जिनकी लोगों को अक्सर जरूरत होती है लेकिन महंगे होने के कारण लोग इन्हें रेंट पर लेना पसंद करते हों । यहां आपके लिए पावर टूल्स की लिस्ट है –
- Grinder Machine
- Hammer Machine
- Concrete Mixer Machine
- Concrete Breaker Machine’s
- Circular Saw
- Reciprocating Saw
- Core Drill, Rock Drills Machine
- Generator
- Chainsaw
- Jigsaw
- Impact Wrench
- Forklift (Small & Big)
- Post Puller
- Electric Screwdriver
- Hydraulic power packs
- Concrete saw
- Pneumatic tampers
- Pneumatic pumps
- Post and ground rod drivers
- Concrete scabblers and needle scalers
- Orbital Sander / Random Orbital Sander
इसी तरह आप भी कुछ उपयोगी और जरूरी पावर टूल्स/इक्विपमेंट की लिस्ट तैयार कर सकते हैं और ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से क्वॉलिटी टूल्स खरीदें जो लंबे समय तक चलें ।
Step 4
License – यदि आप इसे बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, इसके लिए आपको आवश्यक लाइसेंस और परमिट लेने की आवश्यकता होगी, इसे कंपनी के रुप में स्थापित करें Sole Proprietorship, Privet Limited, Limited Liability Company आदि, Trade License, GST Registration, Udyam License और Shop & Establishment License लेने की आवश्यकता होगी, निम्न स्तर के लिए आप शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट लाइसेंस, जीएसटी रजिस्ट्रेशन और उद्यम लाइसेंस ले सकते हैं ।
यह सभी लाइसेंस आपके स्थानीय क्षेत्र नियम और क़ानून के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं इसलिए आप किसी बिज़नेस लॉयर या कंसलटेंट से सलाह ले सकते हैं । कुछ महंगे उपकरण के लिए आप बीमा करा सकते हैं
Booking Contract – किसी भी ग्राहक को रेंट पर कोई उपकरण देने से पहले अपने नियम और शर्तें बनाएं जिसमें किराए की समय अवधि, प्राइस, और नुकसान, हादसे की स्थिति में जिम्मेदारी का विवरण लिखा हो, किराए पर देने से पहले एक सुरक्षा डिपॉजिट, डिलीवरी और पिकअप से संबंधित जानकारी हो । इससे आप काफ़ी समस्याओं को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं ।
Step 5
Pricing – यह पावर इक्विपमेंट्स और टूल्स रेंट पर देने के लिए आपको एक उचित प्राइस तय करना होगा, इसके लिए अन्य उद्दमी, यह व्यवसाय करने वाले लोगों से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या अपने अनुसार एक सही प्राइस तय कर सकते हैं जैसे – टूल्स के प्रकार, प्राइस का चौथाई भाग, प्रति घंटा, दिन, एक सप्ताह या महीना आदि ।
Marketing – आज के समय में मार्केटिंग बहुत आवश्यक है किसी भी चीज़ के लिए लोग आजकल पहले इंटरनेट पर सर्च करते हैं, Business website, Google My Business, Justdial जैसे मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपनाएं और ख़ुद की ऑनलाइन उपस्थिति बनाएं । Quikr, Rentomojo, Equipment Rentals India पर अपने पावर इक्विपमेंट्स/टूल्स को लिस्ट कर सकते हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बिज़नेस अकाउंट बनाएं और अपने उपयोगी पावर टूल्स/इक्विपमेंट से संबंधित कंटेंट बनाकर लोगों के साथ शेयर करें ।
इस तरह आप सभी उपरोक्त स्टेप को पूरा करके अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं जिससे कुछ सालों में आप नियमित पैसिव इनकम अर्जित कर सकेंगे । आपकी इन्वेस्टमेंट को कवर होने में काफ़ी समय भी लग सकता है, यह आपकी लॉकेशन पर भी निर्भर करता है ।
Business Plan – सभी पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए अपना बिज़नेस प्लान तैयार करें क्या, कैसे और कब करेंगे ?
- मार्केट रिसर्च (डिमांड, कंप्टीशन, सर्विस)
- अच्छी लोकेशन पर जगह
- इन्वेंटरी कार्य
- पावर टूल्स/इक्विपमेंट
- आवश्यक लाइसेंस व बीमा
- सही प्राइस तय करें
- रेंट कॉन्ट्रेक्ट तैयार करें
- मार्केटिंग द्वारा ग्राहक आकर्षित करें
- समय समय पर मेंटेनेंस (रिपेयरिंग)
- शून्य स्तर से लागत 20 से 30 लाख (जगह, इन्वेंटरी, लाइसेंस, पावर टूल्स)
बिज़नेस में आने वाली चुनौतियां
#1. कुछ ग्राहक आपके उपकरण का अच्छा ख्याल नहीं रखते, समय पर वापसी में देरी कर सकते हैं और उपकरण का नुक़सान कर सकते हैं । |
#2. समय और मौसम के साथ आपकी इनकम में उतार चढ़ाव आ सकते हैं, कभी कम तो कभी ज्यादा । |
#3. नियमित रूप से ग्राहकों को बनाएं रखना मुश्किल हो सकता है क्योंकि अक्सर ग्राहक कम प्राइस के लिए दूसरे स्टोर पर जा सकते हैं । |
#4. आपके उपकरण सही से कार्य कर रहे हो इसके लिए समय समय पर मेंटेनेस और रिपेयरिंग की आवश्यकता होगी । |
#5. बड़े और खतरनाक उपकरण रेंट पर देने के लिए आपको पहले ग्राहक से जानकारी लेनी होगी कहीं वह कोई गैर कानूनी कार्य में या अपराध करने के लिए तो उपकरण नहीं ले रहा । |
#6. सभी कानूनी और सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के लिए एक व्यवसाय संबंधी कानूनी सलाहकार की मदद लेने की आवश्यकता होगी । |
#7. बड़े स्तर पर यह बिज़नेस शुरू करने के लिए एक बड़ी पूंजी की आवश्यकता होगी ताकि आप कुछ बड़े उपकरण ख़रीद सकें जैसे – Bulldozer, Crane, Trailers, Motor Grader आदि । |
Read Also 👇
- Tent House Business कैसे शुरू करें – सम्पूर्ण जानकारी
- इन 10 Digital Skills से लाखों रुपए महीना कमाएं
महत्त्वपूर्ण शब्द
पावर टूल्स/इक्विपमेंट रेंट व्यवसाय पैसिव इनकम का एक अच्छा स्रोत है जिसमें एक बार निवेश करने के पश्चात् लो-इन्वेस्टमेंट पर हाई-रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं लेकिन सच्चाई यही है कि पहले आपको मार्केट कंप्टीशन और डिमांड को समझने और ग्राहकों से अच्छे सम्बन्ध बनाने में मेहनत करनी होगी, कुछ समय बाद आप अच्छी इनकम जनरेट करने में सफल होंगे ।