हर व्यक्ति आज के समय में आपना कारोबार करना पसन्द कर रहा है ताकि स्वतंत्र रूप से मेहनत करके पैसा कमा सके, ख़ुद को और अपने परिवार को समय दे पाए एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें ।
यहां आज आप पैसा कमाने का एक ऐसा अद्भुत आइडिया जानेंगे जो आपके जीवन में खुशियों की बहार लाएगा, अपने जीवन को आनंद लेकर अपने मुताबिक़ व्यतीत करने में सहायता करेगा, फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट (स्वयं का मालिक) बनाएगा और नियमित रूप से काम किए बिना पैसा कमाने का अवसर प्रदान करेगा । चलिए जानते हैं आसान शब्दों में …
अद्भूत पैसिव इनकम आइडिया
टीम एक्स पेश करती है आज का जबरदस्त पैसिव इनकम आइडिया – एटीएम बिज़नेस, आज के डिजिटल दौर से वाकिफ हैं भारत तेज़ी से डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग की ओर बढ़ रहा है, जहां कई बड़ी कंपनियां, व्यवसाय और बैंक उभर रहे हैं और अपने ग्राहकों तथा शाखाओं का विस्तार कर रहे हैं ।
भारत में सरकारी और प्राइवेट बैंक संख्या कुल आबादी के लिए पर्याप्त नहीं है और सरकारी बैंकों में अक्सर लोग लंबी लाइन या भीड़ में खड़े रहते हैं, अपने ग्राहकों की समस्या को दूर करने के लिए एटीएम का उपयोग किया जा रहा है और कई अलग अलग क्षेत्रों पर बैंक अपने एटीएम स्थापित कर रहे हैं, जिनमें अब यूपीआई की सुविधा भी दी जा रही है ।
जिन भी शहरों या अन्य जगहों पर आपने एटीएम लगे देखें हैं, जिन्हें बैंक द्वारा स्थापित किया जाता है, लेकिन क्या आप जानतें हैं इसके लिए बैंक लोगों को फ्रेंचाइज सर्विस ऑफर करता है और उनकी अच्छी लॉकेशन की जगहों पर अपने एटीएम स्थापित करता है, इसके बदले लोगों को पैसिव इनकम अर्जित करने का अवसर प्रदान करते हैं । आइए समझते हैं कैसे आप भी एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर पैसिव इनकम उत्पन्न कर सकते हैं ।
ATM Franchise में निवेश करके कमाएं पैसिव इनकम
यदि आप बिना अधिक लागत निवेश किए पैसिव इनकम अर्जित करने वाला बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, एटीएम फ्रेंचाइजी आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है, जहां मेहनत की आवश्यकता नहीं होगी ।
इसके लिए आपको एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवश्यक योग्यताओं को पूरा करना होगा और एटीएम फ्रेंचाइजी लेनी होगी इसके बाद आपकी जगह पर एटीएम मशीन स्थापित कर दी जाएगी और आप पैसिव इनकम अर्जित कर सकेंगे ।
लेकिन यह सब इतना आसान नहीं है, ”डॉन्ट जज ए बुक बाय इट्स कवर” अर्थात् किसी भी चीज़ के एक पहलू को देखकर हम उसके बारे में सही गलत का फ़ैसला नहीं ले सकते । इसलिए यहां हम आपको इस बिज़नेस से जुड़े सभी आवश्यक पैरामीटर्स के बारे में जानकारी देंगे है, चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप –
Step 1
सबसे पहले आपका काम है अपने बिज़नेस के क्षेत्र में अच्छी तरह रिसर्च करना, पता लगाएं आपके एरिया में कितने एटीएम स्थापित हैं?, एटीएम से संबंधित कितनी घटनाएं हैं?, किस एरिया में कौन सी जगहों पर एटीएम की आवश्यकता हो सकती है? और किस जगह पर ATM स्थापित करना लाभदायक हो सकता है?
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रिसर्च करिए और जिस एरिया, जगह को आप एटीएम लगाने के लिए चुनें, वहां के लोगों के स्वभाव (नेचर) को समझें क्या वे नियमित एटीएम का उपयोग करते हैं? या वहां अन्य लोग आकर एटीएम उपयोग कर सकते हैं या नहीं ? और प्रतिदिन औसतन कितने ट्रांजेक्शन हो सकते हैं? आदि महत्त्वपूर्ण कारकों पर अच्छी तरह रिसर्च करें ।
Step 2
एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए कुछ योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य है अन्यथा आप एटीएम फ्रेंचाइजी का लाभ नहीं उठा सकते । एटीएम लगाने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होगा -
- 100 मीटर के दायरे में कोई एटीएम न हो
- जगह 50-80 वर्ग फीट (एटीएम केबिन के लिए)
- 1 KW बिजली कनेक्शन
- 24 घंटे बिजली की सुविधा
- एक मज़बूत इमारत (कंक्रीट की छत, मज़बूत दीवार युक्त)
- वर्तमान पता और पहचान का प्रमाण, ज़मीन के पेपर, GST नंबर इत्यादि डॉक्यूमेंट
यदि आप किसी सोसायटी में, पार्क के सामने या किसी ऐसी जगह एटीएम लगाना चाहते हैं जहां लोग ऑब्जेक्शन उठा सकते हो, ऐसे में आपको “एनओसी” लेने की आवश्यकता हो सकती है । अगर आपकी ज़मीन पर कानूनी कार्रवाई चल रही है या रेंट की प्रॉपर्टी है ऐसे में बैंक आपकी ज़मीन पर एटीएम नहीं लगा सकते हैं ।
Step 3
ATM Franchise - उपरोक्त मापदंड पूरा करने के पश्चात् आप किसी बैंक की एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के योग्य हैं, अब आप SBI, HDFC, ICICI अन्य जिस भी स्पेसिफिक बैंक का एटीएम लगाना चाहते हैं उस बैंक के रीजनल ऑफिस जाकर मैनेजर से सम्पर्क कर सकते हैं और एटीएम लगाने का प्रॉसेस जान सकते हैं ।
बैंक की रिक्वायरमेंट पूरी होने पर, आपको बैंक द्वारा कुछ आवश्यक फॉर्म भरने होंगे, इसके बाद एटीएम लगा दिया जाएगा । आमतौर बैंक फ्रेंचाइजी देकर एटीएम लगा सकते हैं या आपकी ज़मीन को रेंट पर लेकर एटीएम लगा सकते हैं ।
2nd Option - भारत में कुछ लोकप्रिय नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टीट्यूट उपलब्ध हैं जो कई बैंक से कॉन्ट्रेक्ट करते हैं और अलग अलग जगहों पर एटीएम लगाने के लिए फ्रेंचाइजी ऑफर करते हैं । यदि आप चाहें तो इनके जरिए फ्रेंचाइजी लेकर एटीएम लगवा सकते हैं, इसके लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फ्रेंचाइजी लेने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं ।
सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् नियम और शर्तों को स्वीकार करते हुए, आप बैंक द्वारा फ्रेंचाइजी लेने के कदम बढ़ा सकते हैं और आवश्यक कानूनी दस्तावेज़ प्राप्त कर सकते हैं ।
- Tata Indicash
- Muthoot ATM
- India1ATM
- Hitachi Money Spot ATM
Step 4
इन्वेस्टमेंट - इन्वेस्टमेंट - एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए बैंकों द्वारा आपसे अलग अलग फीस की जा सकती हैं, वैसे आमतौर पर एटीएम फ्रेंचाइजी लेने और संचालित करने के लिए लगभग 5 लाख की आवश्यकता होगी, जिसमें कुछ सिक्यॉरिटी जमा होगी (जो रिफंड होकर आपको मिल जाएगी) और बाकी वर्किंग कैपिटल में शामिल हो जाएगा (यह सुविधाएं आपके एटीएम के बैंक पर निर्भर करती है) ।
प्रॉफिट - एटीएम फ्रेंचाइजी के रुप में आप हर कैश ट्रांजेक्शन पर अधिकतम ₹15 रुपए और नॉन कैश ट्रांजेक्शन पर अधिकतम ₹5 रुपए अर्न कर सकते हैं, अब यदि आपके एटीएम से प्रतिदिन 100 ट्रांजेक्शन होते हैं तो आप दिन के 1200 रुपए और महीने के 36000 रुपए हुए । यहां आपकी कमाई ट्रांजेक्शन पर निर्भर करती है जितने अधिक ट्रांजेक्शन होंगे उतनी आपकी इनकम होगी । इस तरह 33 से 50 प्रतिशत प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं । जिसमें एटीएम संचालित करने की ज़िम्मेदारी आपको उठानी पड़ेगी जैसे 24 घंटे बिजली की सुविधा, मेंटेनेंस और साफ़ सफ़ाई आदि ।
यदि आप एटीएम लगाने के लिए बैंक को ज़मीन रेंट पर देते हैं तो प्रति माह एक निश्चित रकम प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें एटीएम संचालित करने की ज़िम्मेदारी बैंक की होगी और 24 घंटे बिजली की सुविधा की ज़िम्मेदारी आपको उठानी पड़ेगी ।
इसके अलावा आपकी कमाई कई कारकों पर निर्भर करेगी, जैसे एक अच्छी लॉकेशन जहां बड़ी मात्रा में एटीएम यूजर हों, बैंक द्वारा आपको कितना कमीशन या प्रॉफिट मिलेगा, इलेक्ट्रिसिटी बिल, मेंटेनेंस और स्थानीय स्तर पर मार्केटिंग अन्य खर्च ।
इस तरह आप उपरोक्त सभी स्टेप द्वारा दी गई जानकारी का लाभ उठाकर इस बिज़नेस शुरू करके पैसिव इनकम अर्जित कर सकते हैं । इसकी शुरुआत करने के लिए स्ट्रेटजी बनाकर बिज़नेस प्लान तैयार कर सकते हैं, कुछ इस तरह –
Business Plan – सभी पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए अपना बिज़नेस प्लान तैयार करें क्या, कैसे और कब करेंगे ?
- मार्केट रिसर्च करें (डिमांड, कंप्टीशन, प्रॉफिट)
- अच्छी लॉकेशन पर जगह (जहां बड़ी संख्या में एटीएम यूज़र हों)
- एक प्रॉफिटेबल और फेमस एटीएम फ्रेंचाइजर चुनें
- संपर्क करें और सही एटीएम फ्रेंचाइज लें (बजट के अनुसार)
- बैंक द्वारा एटीएम फ्रेंचाइजी के कानूनी दस्तावेज़ प्राप्त करें
- इन्वेंटरी कार्य पूरा करें (एटीएम केबिन बनाने के लिए)
- समय समय पर मेंटेनेंस और सफ़ाई
- शून्य स्तर से इन्वेस्टमेंट (10 लाख Approx.)
चुनौतियां (आपके बिज़नेस की हमसफर)
#1. किसी अच्छी लॉकेशन को तलाश करना एक चुनौती कार्य हो सकता है, अक्सर अच्छी लॉकेशन पर आपको पहले ही अन्य लोगों के एटीएम लगे हो सकते हैं । |
#2. यहां आपको एटीएम के बैंक द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना होगा अर्थात् एटीएम संचालित नियमों का उल्लंघन करने बचे क्योंकि इससे आप किसी कानूनी कार्रवाई में फस सकते हैं । |
#3. एटीएम मशीन में समय समय पर मेंटेनेंस और रिपेयरिंग की आवश्यकता हो सकती है, यदि आप इसका खर्च उठाते हैं इससे आपकी कुल इनकम पर प्रभाव पड़ सकता है । |
#4. यदि कैश रीप्लेनिशमेंट की ज़िम्मेदारी आपकी है, समय पर कैश रीप्लेनिशमेंट उपलब्ध कराना मुश्किल काम हो सकता है । |
#5. यदि आपके एटीएम पर कम ट्रांजेक्शन होते हैं इससे आपकी इनकम पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि आपको एक बार इन्वेस्टमेंट करने के पश्चात् लम्बे समय के लिए पैसिव इनकम होती रहेगी । |
Read Also 👇
- रियल इस्टेट में पैसा निवेश करें 10X Your Income
- Hamster Kombat से पैसे कमाएं ?, Real or Fake – सम्पूर्ण जानकारी
महत्त्वपूर्ण शब्द
एटीएम फ्रैंचाइज में निवेश करके पैसिव इनकम अर्जित करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, अगर आप अच्छी तरह स्ट्रेटजी बनाकर इसे मैनेज करते हैं तो, यहां आपकी इन्वेस्टमेंट को कवर होने में कुछ साल लग सकते हैं और बाकी आपकी लॉकेशन पर निर्भर करता है प्रतिदिन कितने ट्रांजेक्शन होते हैं, इससे आप बिना मेहनत किए आराम से पैसिव इनकम अर्जित कर सकते हैं ।