आज के समय में आप बड़ी संख्या में लोगों को कामों में व्यस्त देखते हैं जिनमें सभी लोग इससे संतुष्ट नहीं हैं, ख़ासकर वह जो मेहनत कर रहे हैं या उन्होंने किसी व्यवसाय में पैसा निवेश किया है क्योंकि आपके बहुत सारा पैसा हो और अपने लिए समय ना निकाल पाएं यह कैसी सफ़लता हुई ।
असल सफ़लता वह है जिसमें आपको काम करने में आनंद आए और अपने जीवन को आनंद लेकर अपने मुताबिक़ व्यतीत कर सकें, नई नई जगहों को एक्सप्लोर कर पाएं और नियमित रूप से काम किए बिना आप निष्क्रिय आय कमा सकें ।
आज आपके पास कठिन परिश्रम और पैसा निवेश करने की क्षमता है जिसका उपयोग करके आप पैसिव इनकम सोर्स बना सकते हैं और आने वाले समय के लिए ख़ुद को फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट बना सकते हैं । यहां आप जानेंगे ऐसे जबरदस्त पैसिव इनकम आइडिया, चलिए जानते हैं आसान शब्दों में ।
Passive income idea
आज का जबरदस्त पैसिव इनकम आइडिया है फ्रेंचाइज़ में निवेश करना, भारत तेज़ी विकसित होने वाले देशों में से एक है जहां कई बड़े ब्रांड्स, कंपनियां और व्यवसाय उभर रहे हैं और फ्रेंचाइज बिज़नेस मॉडल द्वारा अपने ग्राहकों तथा शाखाओं का विस्तार कर रहे हैं ।
भारत में प्रतिवर्ष कई कंपनियां, व्यवसाय शुरू होते हैं जिनमें से कुछ लोग स्वयं की लागत और मेहनत से व्यवसाय शुरू करते हैं और कुछ फ्रेंचाइज द्वारा बिज़नेस शुरू करते हैं जहां उन्हें मार्केट में बना हुआ ग्राहक बेस मिलता है ।
फ्रेंचाइज एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है जिससे आप किसी ब्रांड के कुछ स्वामित्व खरीदकर या उनकी सेवाओं का लाभ उठा कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और उनके ब्रांड नेम, बड़े ग्राहक बेस द्वारा अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं ।
एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, भारत के अन्दर वर्तमान में 4 हज़ार 6 सौ से अधिक फ्रैंचाइज़र द्वारा 200,000 स्टोर संचालित हैं और यह आंकड़ा प्रतिवर्ष बढ़ रहा है क्योंकि फ्रैंचाइज़ी एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है जिससे व्यवसाय, कंपनियां की शाखाओं को सरल तरीके से अन्य स्थानों तक पहुंचा सकती हैं ।
आइए समझते हैं फ्रेंचाइज से जुड़े आवश्यक पैरामीटर्स, कैसे आप इसमें निवेश करके पैसिव इनकम उत्पन्न कर सकते हैं ।
Franchise में निवेश करके शुरू करें पैसिव इनकम
किसी भी फ्रेंचाइज में निवेश करके पैसिव इनकम अर्जित करना संभव नहीं हो सकता ख़ासतौर से नए उद्यमियों के लिए जिन्हें फ्रेंचाइज बिज़नेस के बारे में ज्ञान और अनुभव न हो । फ्रेंचाइज बिजनेस कई मॉडल पर कार्य करता है जिसमें फ्रेंचाइजर, फ्रेंचाइजी को सप्लाई किए गए प्रॉडक्ट्स बेचने, ब्रांड नेम और ट्रेडमार्क यूज़ करने, प्रॉडक्ट्स मैन्युफ़ैक्चर करने और मार्केट में बेचने का अधिकार नियम और शर्तें के साथ दिया जाता है, इसलिए फ्रेंचाइज बिज़नेस को समझने के लिए आप यहां क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं …Read more
फ्रेंचाइज में निवेश करके पैसिव इनकम अर्जित करना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए आपको प्रभावी बिज़नेस स्ट्रेटजी अपनाने के साथ मेहनत करने की आवश्यकता होगी, चलिए शुरू करते हैं यह अद्भुत सफ़र –
Step 1
सबसे पहले आपको मार्केट रिसर्च करने की आवश्यकता होगी क्योंकि पैसिव इनकम अर्जित करने के लिए आपको एक सही फ्रेंचाइज का चयन करना होगा जो आपको अपने सही फ्रेंचाइज मॉडल के अंतर्गत अच्छे अधिकार प्रदान करे ।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रिसर्च करिए और यह पता लगाएं मार्केट में क्या चल रहा है?, किस फ्रेंचाइज बिज़नेस में कितना कंप्टीशन है?, आपके एरिया में किन ब्रांड्स, कंपनी की फ्रेंचाइज हैं?, किन जगहों पर उपलब्ध हैं? और आप किस ब्रांड या कंपनी की फ्रेंचाइज लेना चाहते हैं आदि महत्त्वपूर्ण कारकों पर अच्छी तरह रिसर्च करनी है ।
आपको कुछ ऐसे ब्रांड या कंपनी की फ्रेंचाइज लेनी होगी जो पहले से ही सफल हो और मार्केट डिमांड भी अच्छी हो, भारत में कुछ ऐसे फ्रेंचाइज हैं जिनकी मार्केट में अच्छी डिमांड और बड़ा ग्राहक बेस है –
- फूड और बेवरेज फ्रेंचाइज़ (Domino’s Pizza, Subway, KFC)
- एजुकेशन और ट्यूशन सेंटर फ्रेंचाइज़ (Kidzee, NIIT, Aloha Learning)
- फिटनेस और हेल्थ फ्रेंचाइज़ (Talwalkars Gym, Anytime Fitness)
- रिटेल फ्रेंचाइज़ (V-Mart, Raymond)
- ऑटोमोबाइल सर्विस फ्रेंचाइज़ (CarzSpa, MRF Tyres & Service Centre)
- होम सर्विस फ्रेंचाइज़ (Dr. Fixit Waterproofing, Urban Company (UrbanClap)
Step 2
उपरोक्त दिए गए फ्रेंचाइज प्रकार पर रिसर्च कीजिए और अपने रुचि, स्किल और फाइनेंशियल क्षमता के मुताबिक़ कुछ डिमांडेबल और प्रचलित कंपनी या ब्रांड की लिस्ट बनाएं । अब आपको इनसे फ्रेंचाइज लेने के लिए संपर्क करना है ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा या अन्य किसी प्लेटफॉर्म द्वारा ।
अलग अलग Franchise से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कीजिए, आपको किस प्रकार की सुविधाएं और कौन से अधिकार प्रदान किए जाएंगे, क्या आपको ट्रेनिंग, मार्केटिंग, और संचालन के लिए मदद मिलेगी, नियमित कितनी रॉयल्टी या फीस देनी होगी और सेटअप लागत अन्य प्रारंभिक खर्च में कितने निवेश की आवश्यकता होगी आदि ।
Note : अपने बजट के अनुसार एक सही Franchise का चयन करें क्योंकि सभी ब्रांड, कंपनी फ्रेंचाइज की लागत, रॉयल्टी फीस अलग अलग हो सकती है, कुछ कम प्राइस की तो कुछ अधिक ।
Step 3
सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् आपको फ्रेंचाइजर द्वारा फ्रेंचाइजी के रुप में आवश्यक कानूनी दस्तावेज़ प्राप्त करने हैं और नियम और शर्तों को स्वीकार करते हुए, फ्रेंचाइज बिज़नेस शुरू करना है ।
इसके के लिए आपको इन्वेंटरी कार्य में निवेश करने की आवश्यकता होगी, शॉप या स्टोर के लिए पर्याप्त जगह, एक अच्छी लॉकेशन पर जहां आप अपने ख़ास ग्राहकों को आकर्षित कर पाएं और अच्छी इनकम जनरेट कर सकें ।
Step 4
शुभारंभ – इन्वेंटरी सम्बन्धी कार्य पूरा करके आप अपनी फ्रेंचाइजी का शुभारंभ कर सकते हैं और फ्रेंचाइजर द्वारा संचालित नियमों का उल्लंघन करने बचे क्योंकि इससे आप किसी कानूनी कार्रवाई में फस सकते हैं ।
कुछ फ्रेंचाइजर आपको फ्रेंचाइजी ट्रेनिंग दे सकते हैं जिसमें वह आपको प्रॉडक्ट खरीदने और सेल करने, सर्विस प्रदान करने की स्ट्रेटजी और उचित प्राइस भी तय करके कंपनी या ब्रांड आपको देते हैं ।
लेकिन सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण है कि आप प्रॉफिट कितना अर्न कर सकते हैं और यह कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे फ्रेंचाइज़ी की रॉयल्टी या फीस, प्रॉडक्ट या सर्विस पर आपको कितना कमीशन या प्रॉफिट मिलेगा, कार्य करने वाले स्टाफ, मेंटेनेंस और स्थानीय स्तर पर मार्केटिंग अन्य खर्च ।
इस तरह आप फ्रेंचाइज बिज़नेस शुरू करने के लिए उपरोक्त सभी स्टेप प्रदान की गई जानकारी का लाभ उठा सकते हैं और इसकी शुरुआत करने के लिए बिज़नेस प्लान तैयार कर सकते हैं, कुछ इस तरह –
Business Plan – आप किस तरह फ्रेंचाइज बिज़नेस शूरू करेंगे ताकि पैसिव इनकम अर्जित कर सकें, सभी पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए बिज़नेस प्लान तैयार करें क्या, कैसे और कब करेंगे ?
- मार्केट रिसर्च करें
- एक प्रॉफिटेबल फ्रेंचाइज चुनें
- फ्रेंचाइज़र से संपर्क करें
- सही फ्रेंचाइज लें (बजट के अनुसार)
- कानूनी दस्तावेज़ प्राप्त करें
- अच्छी लॉकेशन पर जगह
- इन्वेंटरी कार्य पूरा करें
- मैनपावर (स्टाफ, मैनेजर या ऑपरेटर)
- रॉयल्टी (फीस)
- समय समय पर मेंटेनेंस
- शून्य स्तर से इन्वेस्टमेंट (10 से 20 लाख Approx.)
इस तरह स्ट्रेटजी बनाकर फ्रेंचाइज़ बिज़नेस शुरू किया जा सकता हैं और पैसिव इनकम अर्जित करने के लिए पहले आपको कुछ साल बिज़नेस संचालित करना होगा साथ में कुछ चुनौतियां का भी सामना करना होगा ।
Challenges
#1. किसी अच्छे ब्रांड या कंपनी की फ्रेंचाइज लेने के लिए एक बड़ी इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी, जो एक बड़ी चुनौती हो सकती है जैसे फ्रेंचाइज़ फीस, सेटअप लागत और अन्य प्रारंभिक खर्च । |
#2. यहां आपको फ्रेंचाइजर द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना होगा अर्थात् आप स्वतंत्रता से कोई बड़ा फ़ैसला नहीं ले सकते जो फ्रेंचाइजर के प्रॉडक्ट या सर्विस से संबंधित हो । |
#3. नियमित रूप से रॉयल्टी या अन्य फीस देना आपकी कुल इनकम पर प्रभाव डाल सकता है । |
#4. अगर फ्रेंचाइजर का नाम बदनाम या कंपनी का नुक़सान, प्रॉडक्ट बैन होते हैं तो इसका प्रभाव आप पर भी पड़ेगा । |
#5. एक फ्रेंचाइजी को चलाने के लिए आपको स्टाफ और मैनेजर की आवश्यकता होगी और अच्छे स्टाफ ढूंढना, काम सीखना और बनाए रखना एक जटिल कार्य हो सकता है । |
#6. फ्रेंचाइजर की आज्ञा के बिना अपनी मर्ज़ी से आप फ्रेंचाइज सिस्टम में कुछ नया नहीं कर सकते हैं । |
#7. हर बिज़नेस की मार्केट और ग्राहक अलग अलग हो सकते हैं, इसलिए अपने फ्रैंचाइज बिज़नेस मॉडल के अनुसार एक सही स्थान का चयन करना होगा । |
Read Also 👇
- T Shirt Printing Business कैसे शुरू करें – Supreme Roadmap
- Drop Servicing क्या है 2024 में इस बिज़नेस को कैसे शुरू करें [Step By Step Guide]
महत्त्वपूर्ण शब्द
फ्रैंचाइज में निवेश करके पैसिव इनकम अर्जित करना एक अच्छा जटिल कार्य हो सकता है लेकिन अगर आप अच्छी तरह स्ट्रेटजी बनाकर हार्डवर्क और स्मार्टवर्क करते हैं तो कुछ समय पश्चात् अपने लक्ष्य में बड़ी सफ़लता प्राप्त कर सकते हैं ।