आज के समय में लोग पैसा कमाने के लिए ऐसा विकल्प तलाश कर रहे हैं जहां वे स्वतंत्र होकर अपने जीवन का आनंद ले सकें और बिना ज्यादा मेहनत किए आराम से पैसिव इनकम अर्जित कर पाएं । हर व्यक्ति एक निश्चित उम्र तक ही मेहनत कर सकता है और उसके बाद की लाइफ आनंद से जीने के लिए आपको पैसिव इनकम की आवश्यकता होगी ।
टीम एक्स आपकी खिदमत में पेश करती है एक ऐसा लाइफ सिक्यॉर पैसिव इनकम आइडिया, जो आपके जीवन में सफलता की रोशनी, चहरे पर मुस्कान और मन को मोहित कर देगा और फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट बनाएगा, चलिए शुरू करते हैं यह अद्भुत जर्नी
Passive income idea
आज का अद्भूत पैसिव इनकम आइडिया है कार रेंटिंग सर्विस बिज़नेस, आज के दौर में लोग कार रेंटिंग सर्विस को बहुत पसन्द कर रहे हैं, क्योंकि इससे उनकी यात्रा सुखद और आनन्दपूर्वक होती है, छुट्टी पर जाना हो, शादी में या किसी अन्य खास मौके पर, या कोई बिज़नेस ट्रिप हो इनके लिए अक्सर लोग कार रेंटिंग सर्विस का उपयोग करते हैं ।
एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लगभग 7.5 प्रतिशत लोगों के पास ही कार है और 55 प्रतिशत से अधिक लोगों के पास टूव्हीलर हैं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लगातार कार मालिकों की संख्या बढ़ने के बावजूद अभी भी कितने लोगों के पास कार नहीं है ।
इतना ही नहीं भारत में कार रेंटल इंडस्ट्री का मार्केट साइज़ $3 बिलियन डॉलर की ऊंचाई को छूने वाला है और भारत में आज Avis, Hertz, Zoomcar, Dollar, Drivezy अन्य कई कार रेंटल कंपनियां हैं जो अच्छी इनकम जनरेट कर रही हैं अर्थात् कार रेंटिंग बिजनेस द्वारा प्रॉफिट कमाया जा सकता है । आइए समझते हैं यह बिज़नेस कैसे शुरू किया जा सकता है ।
Car Renting बिज़नेस कैसे शुरू करें ?
कार रेंटिंग सर्विस एक ऐसा फैसिलिटी है जिसकी की तरफ़ ग्राहक तेज़ी से आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि हर व्यक्ति अपने महंगी कार में घूमने के सपनों को पूरा करना चाहता है और अपने फैमिली के साथ वेकेशन, वेडिंग, रिसेप्शन या अन्य यात्रा के लिए लोग कार को पहली पसन्द के रुप में चुनते हैं । चलिए जानते हैं इस बिज़नेस को शुरू करने का प्रॉसेस स्टेप बाय स्टेप –
Step 1
कार रेंटिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए पहले आपको मार्केट रिसर्च करने की आवश्यकता होगी ताकि आप इस इंडस्ट्री को अच्छी तरह एकप्लोर कर पाएं, मार्केट में क्या चल रहा है और कंप्टीशन कितना है, अन्य कंपनी ग्राहकों को क्या सर्विस ऑफर कर रही हैं और ग्राहक किस में दिलचस्पी दिखा रहें हैं आदि कारकों को ध्यान रखते हुए सर्वे करना है ।
यदि आप किसी विकसित शहर या उसके नज़दीक हैं जहां लोग आना जाना करते हैं तो यह आपके लिए बोनस बेनेफिट होगा, इंटरनेट की मदद से आपको अपने एरिया में कार रेंटल सर्विस प्रोवाइडर पर रिसर्च करनी है “Car Renting Service near me” एरिया के कितने सर्विस प्रोवाइडर हैं और क्या ऑफर कर रहे हैं, वहां के लोगों की प्रॉब्लम और नेचर को समझें आप ग्राहकों को उनसे बेहतर क्या सर्विस प्रदान कर सकते हैं ।
Step 2
कार रेंटिंग सर्विस सेंटर के लिए अच्छी लॉकेशन का चयन करें क्योंकि यहां आपको ग्राहकों से डील करने के लिए एक अच्छा ऑफिस और कार के लिए पार्किंग स्पेस की आवश्यकता होगी, यह दोनों एक जगह भी बना सकते हैं या अलग अलग भी जैसी आपकी इच्छा हो । लॉकेशन ऐसी होनी चाहिए जहां लोग आकर्षित हों और कार रेंट सर्विस की डिमांड हो ।
Cars – इस बिज़नेस में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं इसलिए आपके पास कुछ अच्छी कंडिशन की कारों का कलेक्शन होना चाहिए, यदि पहले से आपके पास दो या तीन कार हैं तो इनसे शुरुआत कर सकते हैं अन्यथा आप नई या सेकेंड हैंड कार ख़रीद सकते हैं ।
नई कार में आपको EMI का विकल्प भी मिल जाएगा और सेकेंड हैंड कार आपको चीप प्राइस में मिल जाएंगी, गूगल, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर बहुत से डीलर्स ऑनलाइन उपलब्ध हैं जो सेकेंड हैंड कार सेल करते हैं ।
अपने बजट के अनुसार आप कुछ अच्छी लक्जरी या साधारण फैमिली ट्रिप कार खरीद सकते हैं इसके लिए इंटरनेट की मदद ले सकते हैं कौन सी कार आपके व्यवसाय के लिए उपयोगी हो सकती हैं । यहां आप कुछ कार ब्रांड्स और उनके मॉडल के बारे में जान सकते हैं ।
Best Car Brands For Rental Service
- Maruti Suzuki (Alto, Wagon R, Swift, Desire, Brezza, Ertiga)
- Hyundai (i20, Venue, Creta, Accent, Veloster)
- Tata (Nexon, Punch, Tigor, Altroz)
- Mahindra (Scorpio, Thar, SUV, XUV)
- Ford (Ecosport, Aspire, Freestyle, Figo)
- Toyota (Glanza, Urban Cruiser Taisor, Rumion)
Note : कार रेंटल सर्विस शुरू करने के लिए आपको बहुत सी कार की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप अपने बजट और एरिया की डिमांड के अनुसार 2 या 3 कार से यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं ।
Step 3
Car Rental Service – कार रेंटल सर्विस कई प्रकार से लोग प्रदान करते हैं और आपको इनमें से तय करना होगा आप किस तरह की कार रेंटल सर्विस प्रदान करना चाहते हैं । मुख्य रूप से आप शॉर्ट-टर्म रेंटल, लॉन्ग-टर्म रेंटल, सेल्फ ड्राइव और चौफ़र ड्राइव रेंटल सर्विस प्रदान कर सकते हैं या अन्य कंपनियां कौन सी सर्विस प्रदान कर रही है पता लगाएं ।
शॉर्ट टर्म रेंटल सर्विस द्वारा आप ग्राहकों को कुछ घंटों या दिनों के लिए कार रेंट पर दे सकते हैं जैसे कि यात्रा के लिए, शादी या अन्य किसी विशेष अवसर ।
लॉन्ग-टर्म रेंटल सर्विस द्वारा आप कंपनियों और कॉर्पोरेट ग्राहकों के साथ लंबे समय के लिए डील कर सकते हैं और नियमित पैसिव इनकम अर्जित कर सकते हैं ।
सेल्फ ड्राइव (बिना ड्राइवर के) आप ग्राहक को एक निश्चित समय के लिए कार रेंट पर दे सकते हैं जैसे Business travel, Private tour, Corporate meeting, Film shooting आदि । सेल्फ ड्राइव रेंटल सर्विस पैसिव इनकम के लिए बेहतर विकल्प है जिसमें आपको अच्छा प्रॉफिट मिलेगा ।
चौफ़र ड्राइव (ड्राइवर के साथ) आप Pick & Drop Service, On Demand Cab अन्य सर्विस प्रदान कर सकते हैं । लेकिन ध्यान रखें कि ड्राइवर आपके पास अच्छा होना चाहिए जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस और कार चलाने का अनुभव हो ।
लाइसेंसिंग – यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको आवश्यक लाइसेंस लेने की आवश्यकता होगी, इसके लिए आपकी कंपनी (व्यवसाय नाम) होना चाहिए जैसे Proprietorship company बना सकते हैं या Private limited या limited liability । इसके साथ आपको Trade license, Shop & Establishment license, Udyam Registration लेना होगा । ट्रेड लाइसेंस आप अपने म्युनिसिपालिटी एरिया से ले सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे यह आपके राज्य के अनुसार अलग हो सकते हैं इसलिए किसी पेशेवर वकील या कॉसल्टेंट की सलाह लें ।
Step 4
प्राइसिंग – अपनी कार रेंटल सर्विस का शुभारंभ करने के लिए एक उचित प्राइस तय करें जिससे आपको भी प्रॉफिट मिले और ग्राहकों के लिए अफोर्डेबल हो, यह घंटे, दिन या कॉन्ट्रेक्ट बेस्ड रेंट हो सकता है । इसके लिए अपने कंप्टीटर्स और अन्य कार रेंटल सर्विस के प्राइस को परखें और एक सही प्राइस तय करें । जिस भी ग्राहक को आप कार रेंट पर देते हैं एक कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर दें जिसमें महत्त्वपूर्ण नियम एवं शर्तें लिखीं हों ।
बिजनेस प्लान – अब तक आपने बहुत ही महत्त्वपूर्ण पैरामीटर्स को ध्यान से पढ़ा है और यहां आपको तैयारी करनी है कि आप किस तरह यह बिज़नेस शूरू करेंगे । अब सभी पैरामीटर्स को ध्यान में रखते हुए बिज़नेस प्लान तैयार करें क्या, कैसे और कब करेंगे ।
- अच्छी कंडीशन की कारें (सभी दस्तावेज़ के साथ)
- कार रेंटल सर्विस (शॉर्ट-टर्म या लॉन्ग-टर्म रेंटल, सेल्फ-ड्राइव, चौफ़र ड्राइव)
- परफेक्ट लॉकेशन पर पर्याप्त जगह (ऑफिस और पार्किंग के लिए)
- मैनपावर (ड्राइवर, स्टाफ आवश्यकतानुसार)
- आवश्यक लाइसेंस तथा कार इंश्योरेंस
- समय समय पर मेंटेनेंस और वाहनों की सर्विस
- शून्य स्तर से इन्वेस्टमेंट (10 से 20 लाख Approx.)
Step 5
अब बारी है अपनी कार रेंटल सर्विस का लोगों में प्रचार करने की ताकि आप जल्दी अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर सकें । इसके लिए आकर्षक प्रिंट बैनर्स और पैंपलेट छपाकर अन्य स्थानीय विज्ञापन की मदद से ग्राहकों को आकर्षित करें या अपने पास के एरिया में कोई इवेंट आयोजित करके लोगों को जागरुक कर सकते हैं ।
आज के डिजिटल दौर में ऑनलाइन उपस्थिति बनाना बहुत आवश्यक है, इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने बिजनेस एकाउंट्स और बिज़नेस प्रोफ़ाइल बनाएं, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Facebook Marketplace, Google My Business, Justdial, online Ads, instagram page, YouTube Channel, Business website) अन्य डिजिटल मार्केटिंग चैनल का उपयोग करके ऑनलाइन लोगों में अपनी सर्विस का प्रचार कर सकते हैं । इसके अलावा आप कुछ यूनीक मार्केटिंग आइडिया लगाकर अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर सकें ।
इस तरह आप कार रेंटल सर्विस शुरू करके कर सकते हैं और कुछ समय बिज़नेस कंटिन्यू करने के पश्चात् आप नियमित रूप से पैसिव इनकम अर्जित कर सकते हैं । लेकिन यह भी ध्यान रखें बिज़नेस में कुछ उतार चढ़ाव और चुनौतियां का भी सामना करना होगा ।
बिज़नेस में आने वाली चुनौतियाँ
#1. मार्केट कंप्टीशन को भेदना और ग्राहकों को अपनी सर्विस से संतुष्ट तथा जोड़े रखना आपके लिए चुनौतीपूर्ण कार्य होगा । |
#2. कारों की खरीद, बीमा, और लाइसेंसिंग इत्यादि बिज़नेस खर्च के लिए बड़ी पूँजी निवेश करना आसान नहीं होगा । |
#3. समय समय पर कारों की देखभाल, मेंटेनेंस और सर्विसिंग को मैनेज करना एक जटिल कार्य हो सकता है । |
#4. ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रदान करना में आपको समय और पैसा दोनों खर्च करने की आवश्यकता होगी । |
#5. सभी ग्राहकों पर भरोसा नहीं किया जा सकता इसलिए कारों का नुक़सान पहुंचने या चोरी होने का खतरा बना रहता है, ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम और GPS ट्रैकिंग जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करना होगा । |
#6. सभी कानूनी और सुरक्षा मानकों, लाइसेंस का पालन करने के लिए एक कानूनी सलाहकार की मदद लेने की आवश्यकता होगी। |
How To Earn Money By Starting Car Rental Business? Full Roadmap
Read Also 👇
- 500+ Niche Ideas – 2024 में शुरू करें अपना Dream Blog
- Offline Business: Food Van बिज़नेस कैसे शुरू करें – Step By Step Guide
महत्त्वपूर्ण शब्द
कार रेंटिंग बिज़नेस शुरू करना पैसिव इनकम अर्जित करने के लिए एक शानदार विकल्प है क्योंकि आने वाले समय में इसमें वृद्धि होगी और इलेक्ट्रिक वाहन द्वारा आप कम लागत में लंबे समय तक प्रॉफिट कमा सकते हैं । यदि आप EMI पर कार लेकर यह बिज़नेस शुरू करते हैं, अच्छा प्रॉफिट आने में समय लगेगा और खुद की इन्वेस्टमेंट से आपको जल्दी प्रॉफिट मिलना शुरू होगा लेकिन इसके लिए आपको शुरुआती एक या दो साल मेहनत करके बिज़नेस चलाना होगा ।