आज के समय में ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें पैसे की आवश्यकता न हो, लोग अपने आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पैसा कमाते रहते हैं । अब आप यह बताएं क्या आप पैसा कमाने के लिए हमेशा मेहनत करते रहना पसन्द करेंगे या एक ऐसा काम करना पसन्द करेंगे जिससे आपको नियमित इनकम होती रहे ।
बिल्कुल ऐसा संभव है बहुत लोग बिना काम किए या बहुत कम करके पैसा कमाने के लिए पैसिव इनकम को चुनते हैं । आज हम आपके लिए एक ऐसा ही अद्भूत पैसिव इनकम का तरीका लेकर आएं हैं जिसे जानकर आपके चहरे पर मुस्कान आ जाएंगी और अपने सपनों को साकार करने का हौसला मिलेगा । चलिए शुरू करते हैं आसान शब्दों में
अद्भूत पैसिव इनकम आइडिया
यह पैसिव इनकम आइडिया है डिजिटल स्क्रैपबुक किट बनाकर सेल करना, यानी आपको स्क्रैपबुक बनाने के लिए उपयोगी और आकर्षक एलिमेंट्स वाली डिजिटल स्क्रैपबुकिंग किट बनानी है और इसे ऑनलाइन सेल करना । आइए समझते हैं यह क्या है ?
स्क्रैपबुक वह बुक है जिसमें हम अपनी प्यारी यादों को सजाने के लिए अपने पसंदीदा फिल्म अभिनेता, फ्रेंड्स, कार्टून या फैमिली मेंबर्स की फ़ोटो अन्य चित्र किसी न्यूज़पेपर या बुक से काट कर चिपकाते हैं, आपने भी बचपन कोई स्क्रैपबुक बनाई होगी लेकिन आज के डिजिटल दौर में डिजिटल स्क्रैपबुक का चलन है जिसे बनाने के लिए लोग स्क्रैपबुकिंग किट खरीदते हैं ।
डिजिटल स्क्रैपबुकिंग किट में अंदर बहुत सारे अलग अलग तरह के डिजिटल कंटेंट होते हैं जैसे बैकग्राउंड पेपर, टेम्पलेट्स, स्टिकर्स और क्लिपआर्ट्स, फ्रेम्स, अल्फाबेट्स और वर्ड्स आदि डेकोरेटिव एलिमेंट । ये सुन्दर रंगों में होते हैं जिन्हें डिजिटल फाइल्स के रुप में डाउनलोड करके कोई भी अपने अनुसार एडिट कर सकता है ।
आज के समय में ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर सबसे ज्यादा सेल होने वाले डिजिटल प्रॉडक्ट्स हैं जिन्हें लोग अलग अलग उद्देश्य और आवश्यकताओं के लिए खरीदते हैं । आने वाले समय में डिजिटल प्रॉडक्ट का मार्केट साइज़ देखकर आप भी चौंक जाएंगे, $3864 मिलियन यूएस डॉलर यह आंकड़ा है 2028 तक का जो शायद इससे ऊपर भी जा सकता है । चलिए जानते हैं कैसे आप यह बिजनेस शूरू कर सकते हैं
डिजिटल स्क्रैपबुकिंग किट कैसे बनाएं ?
डिजिटल स्क्रैपबुकिंग किट एक डिजिटल प्रॉडक्ट है इन्हें डिजाइन करना एक क्रिएटिव और मजेदार प्रक्रिया है । इसे बनाने के लिए आपको आवश्यक उपकरण और सॉफ्टवेयर (टूल्स) साथ में कुछ ग्राफिक डिजाइन कौशल की आवश्यकता होगी ताकि आप कुछ शानदार डिजिटल प्रॉडक्ट डिज़ाइन कर सकते हैं । आइए समझते हैं सभी पैरामीटर्स स्टेप बाय स्टेप
Step 1
सबसे पहले आपको मार्केट रिसर्च करने की आवश्यकता होगी, इससे आपको मार्केट में उपलब्ध अन्य किट्स से इंस्प्रेशन और अनुभव मिलेगा डिजिटल स्क्रैपबुकिंग किट किस तरह की होती हैं और अन्य डिजाइनर्स क्या ऑफर कर रहे हैं । आप किस तरह अपनी किट डिजाइन करने के लिए कोई नया, यूनीक और डिफरेंट आइडिया सोच सकते है ।
इसके लिए आपको गूगल पर जाकर Digital Scrapbooking Kits सर्च करना है और कई अलग अलग वेबसाइट पर जाकर रिसर्च करनी है और Shopping कैटेगरी में जाकर अलग अलग तरह की किट्स में उपलब्ध डिजाइन, थीम, फॉन्ट, टेम्पलेट और अन्य एलिमेंट्स को अच्छे से एक्सप्लोर करें । यदि आप चाहें किसी आकर्षक दिखने वाली डिजिटल स्क्रैपबुकिंग किट्स को पर्चेस कर सकते हैं और उसमें दिए गए डिजिटल कंटेंट से आइडिया ले सकते हैं ।
Step 2
डिजिटल स्क्रैपबुकिंग किट्स बनाने के लिए आपको कुछ उपयोगी उपकरण तथा सॉफ्टवेयर (टूल्स) चाहिए जिनसे आप कुछ अच्छे डिजिटल कंटेंट डिजाइन कर सकें । जैसे वहां आपके पास तीन विकल्प हैं –
- अच्छी रैम और प्रॉसेसर का लैपटॉप या कंप्यूटर जिसमें आप एडोब फोटशॉप, एडोब इलस्ट्रेटर, कोरलड्रॉ, एफ़िनिटी डिज़ाइनर इत्यादि सॉफ्टवेयर का अच्छे से उपयोग कर सकें ।
- एप्पल या सैमसंग जैसे ब्रांड की ग्राफिक टैबलेट और इसके साथ डिजिटल पेंसिल, जिसके उपयोग से आप किसी भी तरह आकर्षक और बेहतर डिजाइन तैयार कर सकते हैं ।
- यदि आपके पास स्मार्टफ़ोन है तो यह उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए जिससे आपको डिजाइन बनाने में किसी बड़ी मुश्किल का सामना न करना पड़े ।
अब जानते हैं आप स्क्रैपबुकिंग किट्स डिजाइन करने के लिए किन आवश्यक सॉफ्टवेयर और ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यह ध्यान रखें एक अच्छा सॉफ्टवेयर या ऐप का चयन करने के लिए आपको इनका अभ्यास करना होगा जो आपको यूज़ करने में आसान लगे उसका चयन कर सकते हैं ।
Digital Scrapbooking Kits Maker’s
Software | Apps |
---|---|
Adobe Photoshop | Mininote |
Adobe illustrator | Canva App |
Canva (premium version) | Invitations Card Maker & Design |
Procreate (iPad) | Poster Maker, Flyer Maker |
GIMP | Desygner: Graphic Design Maker |
CorelDraw | MyMemoriesSuit.com |
Affinity Designer | PosterMyWall.com |
Inkscape | Mixbook.com |
Step 3
अब आपको अपनी डिजिटल स्क्रैपबुकिंग किट्स डिजाइन करनी है, इसके लिए आइडिया लगाएं कि किस प्रकार के डिजिटल कंटेंट लोग उपयोग करना पसंद करेंगे । अलग अलग विषयों और उद्देश के लिए डिजिटल टेम्पलेट, बैकग्राउंड पेपर, स्टिकर्स, क्लिपआर्ट्स, फ्रेम्स आदि डेकोरेटिव एलिमेंट डिजाइन करें ।
जो भी उपकरण और सॉफ्टवेयर या ऐप आपके पास उपलब्ध हैं उनका उपयोग कीजिए कुछ क्रिएटिव, यूनीक आइडिया सोचकर स्केच करें और अच्छे डिजिटल कंटेंट डिजाइन करने का प्रयास करें ताकि आपके बनाए गए डिजाइंस में एक यूनिकनेस झलके । फाइनल टच देकर इन्हें हाई रिजॉल्यूशन में सेव करें जैसे JPEG, PDF, PNG इत्यादि ।
कुछ बेहतर एलिमेंट चुनकर डिजिटल स्क्रैपबुकिंग किट तैयार करें और इसकी थीम अलग से डिज़ाइन करें जो किसी विशेष अवसर, मौसम, या भावना पर आधारित हो, इससे आपके ग्राहक आकर्षित होकर इसे खरीदेंगे ।
शुरूआती समय से शायद आपको थोड़ी कठिनाई आए लेकिन धीरे धीरे आप सीखेंगे और निरंतर प्रयास करने से आपकी स्किल मज़बूत होगी जो आपके काम को जल्दी और आसान बना देगी । बस आवश्यकता है तो सीखने की, कुछ वीडियो ट्यूटोरियल से सीखें और कुछ अपनी क्रिएटिविटी दिखाए ।
Note : यह विशेष रूप से ध्यान रखें कि आपके डिज़ाइन्स यूनीक और ऑरिजनल होने चाहिए, किसी अन्य क्रिएटर के डिज़ाइन्स की कॉपी न हों ।
डिजिटल स्क्रैपबुकिंग किट कहां सेल करें ?
डिजिटल स्क्रैपबुकिंग किट्स सेल करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं
Method 1
इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस हैं जो आपको कई प्रकार के डिजिटल प्रॉडक्ट्स सेल करने की आज्ञा देते हैं । आपको इन प्लेटफॉर्म पर जाकर अपना ऑनलाइन स्टोर क्रिएट करना है और इसके बाद अपने डिजिटल प्रॉडक्ट्स वहां लिस्ट कर सकते हैं प्राइस के साथ ।
आपके स्टोर का नाम अच्छा और कैची होना चाहिए और डिजिटल स्क्रैपबुकिंग किट्स का प्राइस एफोर्डेबल होना चाहिए जो ग्राहकों के लिए महंगा न हो, मेहनत और कॉस्ट की पूर्ति करते हुए आपको प्रॉफिट दे ।
- Etsy
- Shopify
- The Hungry JPEG
- Amazon KDP
- Redbubble
- Zazzle
- Envato Element
- ThemeForest
- Gumroad
- Creative Market
Note : आज के समय में डिजिटल मार्केटप्लेस पर काफी कंपीटिशन है, इसलिए आपको अपने प्रोडक्ट्स को यूनिक और उच्च गुणवत्ता का बनाने का प्रयास करना होगा । इन प्लेटफॉर्म पर अलग अलग सुविधाएं और पॉलिसी हो सकती हैं ।
Method 2
आप अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट बनाकर अपने डिजिटल प्रॉडक्ट्स सेल कर सकते हैं, इसके लिए आप किसी फ्रीलाइंस प्लेटफॉर्म पर जाकर वेब डेवलपर से वेबसाइट बनवा सकते हैं या ख़ुद से वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं । वर्डप्रेस से संबंधित आपको यूट्यूब पर बहुत से ट्यूटोरियल्स मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से WooCommerce (WordPress) वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं ।
इसके अलावा कुछ शानदार डिजिटल आर्ट्स बनाकर आप NFT मार्केटप्लेस (OpenSea या Rarible) पर सेल कर सकते हैं, जिसे भी यह NFT खरीदना है, वह आपको डिजिटल करेंसी में पेमेंट करेगा और वह व्यक्ति इस चित्र का नया मालिक बन जाएगा ।
मार्केटिंग – अपने डिजिटल प्रॉडक्ट्स सेल करने के लिए आपको मार्केटिंग करने की आवश्यकता होगी क्योंकि जो दिखता है वो बिकता है । इसलिए डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपनाएं – SEO, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग आदि ।
सोशल मीडिया पर अपने बिजनेस अकाउंट क्रिएट करें और एक आकर्षक इंस्टाग्राम या फेसबुक पेज बनाकर यहां कुछ बेहतर डिजिटल कंटेंट, एलिमेंट्स, स्पेशल ऑफर शेयर कर सकते हैं और खरीदने के लिए अपनी वेबसाइट या ऑनलाईन स्टोर का लिंक प्रदान कर सकते हैं ।
अपनी वेबसाइट पर ब्लॉग लिखकर डिजिटल स्क्रैपबुकिंग किट्स के बारे लोगों को जागरूक कर सकते हैं और स्क्रैपबुकिंग से संबंधित टिप्स और ट्रिक्स शेयर कर सकते हैं, यूट्यूब पर वीडियो बनाकर लोगों को सीखा सकते हैं, अपने टार्गेट कस्टमर को अपने नए प्रोडक्ट्स, स्पेशल ऑफर से रिलेटिड ईमेल न्यूज़लेटर भेज सकते हैं ।
इसके अलावा आप किसी इनफ्लूएंसर से पेड प्रमोशन करा सकते हैं या गूगल एड्स, मेटा प्लेटफॉर्म की मदद से Paid Ads कैंपेन चला सकते हैं । इस तरह डिजिटल प्रॉडक्ट्स सेल होते रहेंगे और आपके पास पैसिव इनकम आती रहेगी, इन फ्यूचर आप सब्सक्रिप्शन मॉडल या प्रिंट ऑन डिमांड की तरफ़ भी जा सकते हैं और अपने बिज़नेस को ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं ।
Read Also 👇
How to Earn Money By Making Digital Scrapbooking Kits? Full Roadmap
ज़रूरी शब्द
डिजिटल प्रोडक्ट्स बनाकर सेल करना एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस है और फ्यूचर में यह काफ़ी ऊंची ग्रोथ पर पहुंचने की संभावना है । यदि आज आप मेहनत करके कुछ अच्छे डिजिटल प्रॉडक्ट बनाना सीख जाते हैं और मार्केट में अपनी पहचान बनाते हैं तो आने वाले समय में आप सोते सोते भी पैसा कमा रहे होंगे ।