क्या आजकल आप एक ऐसा तरीका खोज रहे हैं जिससे पैसिव इनकम जेनरेट कर सकें?, हर इंसान चाहता है कि वह एक ऐसा काम करें जिसे करने के पश्चात् उसे पैसिव इनकम प्राप्त हो और वह अपने जीवन को अपने अनुसार व्यतीत करें ।
बिल्कुल ऐसा हो सकता है और दुनियां के बहुत सारे लोग कर भी रहें हैं और आज हम भी आपकों एक ऐसा बेहतरीन पैसिव इनकम का तरीक़ा बताने वाले हैं जिसे जानकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और आपका मन मोहित हो जाएगा तो चलिए जानते हैं उस अद्भुत तरीक़े के बारे में जो आपकों फाइनेंशियली स्वतंत्रता प्रदान करेगा ।
Passive income idea
यह पैसिव इनकम आइडिया है सबक्रिप्शन बेस्ड न्यूज़ साइट क्रिएट करना, आजकल न्यूज़ साइट का मार्केट में काफ़ी ट्रेंड हैं, सब्सक्रिप्शन बेस्ड न्यूज़ साइट्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है । कई बड़ी न्यूज़ साइट सालाना अरबों डॉलर अर्जित करती हैं और कुछ छोटी न्यूज़ भी लाखों डॉलर अर्जित करती हैं ।
द न्यू यॉर्क टाइम्स, द वॉल स्ट्रीट जर्नल, द वॉशिंगटन पोस्ट और द हिंदू सहित कई सब्सक्रिप्शन बेस्ड सफ़ल साइट का उदाहरण हैं जो निष्क्रीय आय अर्जित कर रही हैं ।
सब्सक्रिप्शन बेस्ड न्यूज़ साइट ऐसी वेबसाइट है जहाँ यूज़र्स प्रीमियम कंटेंट (एक्सक्लूसिव न्यूज़, आर्टिकल्स) एक्सेस करने के लिए मेंबरशिप या सब्सक्रिप्शन लेते हैं क्योंकि जब यूज़र्स को एक ख़ास अद्वितीय कंटेंट मिलता है तो वह उसके लिए अवश्य भुगतान करते हैं ।
यहां आप जानेंगे इस बिज़नेस से जुड़े सभी पैरामीटर्स के बारे में, कैसे आप इससे पैसिव इनकम अर्जित कर सकते हैं ।
Subscription Based News साइट कैसे शुरू करें ?
किसी न्यूज़ साइट बनाकर उसे रन करना कोई मामूली बात यह आपके एक जटिल कार्य हो सकता है, ख़ासतौर से जब आपके पास ब्लॉगिंग से संबन्धित ज्ञान न हो या आप फ्रेशर हों लेकिन नामुमकिन भी नहीं है । चलिए जानते हैं इसके लिए आपको किन आवश्यक स्टेप को फॉलो करना होगा
Step 1
सबसे पहले आपको यह तय करने आवश्यकता होगी कि आप किस तरह की न्यूज़ साइट बनाना चाहते हैं अर्थात् जो राजनीति से जुड़े मुद्दों की खबरों पर आधारित हो या बिज़नेस, खेल, मनोरंजन और टेक्नोलॉजी आदि से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण ज्ञान और खबरों पर आधारित होगी ।
यह बहुत आवश्यक है क्योंकि गूगल पर बहुत सारी बड़ी और छोटी न्यूज़ साइट हैं जिनकी डोमेन ऑथोरिटी बनी हुई है और उनसे आगे निकलना आसान नहीं होगा । इसलिए यदि आप एक विषय को चुनकर उस पर कार्य करते हैं तो आपकी साइट उस विषय की अन्य साइट के समान गूगल पर रैंक कर सकती है ।
अपनी रुचि और ज्ञान के मुताबिक़ आप यह तय कर सकते हैं कि आपकी न्यूज़ साइट किस प्रकार की खबरें कवर करेगी और सबसे महत्त्वपूर्ण अपनी ऑडियंस को पहचानें, जिन लोगों को आप न्यूज़ देना चाहते हैं अर्थात् आपकी साइट पर सब्सक्रिप्शन सर्विस किन लोगों के लिए होगी स्टूडेंट्स, युवा, वयस्क या बिज़नेसमैन आदि ।
Subscription Based News Site Niche Ideas PDF
Step 2
मार्केट रिसर्च – अपनी निश के अनुसार कंटेंट तैयार करने के लिए मार्केट रिसर्च करने पर समय दें और गूगल पर सब्सक्रिप्शन बेस्ड न्यूज़ साइट को अच्छे से एक्सप्लोर करें, उनके आर्टिकल्स पढ़े, लिखने का तरीका समझें और सब्सक्रिप्शन सर्विस को अच्छे से परखें इसमें अन्य साइटें किस तरह का कंटेंट प्रदान करती हैं ।
वेबसाइट के यूज़र इंटरफेस और यूज़र एक्सपीरियंस को ध्यान दें, आपके निश से संबंधित न्यूज़ साइट यूज़र इंटरफेस और यूज़र एक्सपीरियंस कैसा है अर्थात् उनकी साइट का डिजाइन, स्ट्रक्चर, थीम, पेज, फॉन्ट आदि कैसा है ।
Step 3
कंटेंट प्लानिंग – अब आपको अपनी साइट पर कुछ धमाकेदार कंटेंट प्रदान करने की तैयारी करनी है जिसके लिए लोग आपकी सब्सक्रिप्शन सर्विस को पर्चेस करेंगे । एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड साइट पर कंटेंट बहुत मायने रखता है इसलिए आपको आकर्षक और उपयोगी आर्टिकल्स, विशेष रिपोर्ट, इंटरव्यू और वायरल वीडियो से जुड़ी न्यूज़ लिखनी होंगी ।
यदि आपको आर्टिकल्स लिखना नहीं आता तो आप कंटेंट राइटिंग सीख सकते हैं और अगर आपको आर्टिकल लिखने की कम नॉलेज है तो आप नियमित कुछ आर्टिकल्स लिखकर अपनी स्किल को मजबूत कर सकते हैं । न्यूज़ साइट पर अक्सर छोटे आर्टिकल्स होते हैं जो लाइव अपडेट और हाल ही में हुए घटनाओं से संबंधित जानकारी देते हैं और कुछ बड़े भी होते हैं जो विशेष रिपोर्ट, केस स्टडी गहन रिपोर्ट्स, एनालिसिस, और एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल्स होते हैं जो मुफ्त साइट्स पर नहीं मिलते ।
यह बात अवश्य ध्यान रखें न्यूज़ साइट पर प्रतिदिन आपको 10 या 5 क्वॉलिटी आर्टिकल लिखने होंगे यदि आप कर पाते हैं तो ठीक अन्यथा आप कंटेंट राइटर्स को हायर कर सकते हैं या अपने कुछ दोस्तों की मदद ले सकते हैं जिनमें कुछ लाइव न्यूज़ और कुछ प्रीमियम कंटेंट पर आर्टिकल लिखें क्योंकि जितनी भी बड़ी न्यूज़ साइट हैं इनके पास टीम होती है जो हाल ही में हुए हर एक घटना, हादसे पर आर्टिकल लिखकर पोस्ट करते हैं ।
Step 4
अपनी वेबसाइट बनाएं – न्यूज़ साइट बनाने के लिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग पर्चेस करनी होगी, डोमेन नेम आपकी साइट का नाम होगा जैसे SecondNews.in और होस्टिंग से आपकी साइट गूगल पर रहेगी । इसके लिए आप GoDaddy, Hostinger जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और अपने अनुसार आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं अन्यथा आप किसी अन्य प्लेटफॉर्म को चुन सकते हैं ।
इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट डिजाइन करनी है, अबाउट अस, कॉन्टेक्ट अस, प्राइवेसी पॉलिसी, वेबसाइट होम पेज, न्यूज़ कैटेगरी, फॉन्ट, थीम और आवश्यक प्लगइन आदि को मैनेज करना होगा और एक यूज़र-फ्रेंडली वेबसाइट डिजाइन करें । यदि आप चाहें तो किसी वेब डेवलपर से वेबसाइट बनवा सकते हैं ।
सब्सक्रिप्शन मॉडल सेटअप – जिस तरह की आप सब्सक्रिप्शन सर्विस लोगों प्रदान करना चाहते हैं उसे प्लान करें जैसे - मंथली, क्वार्टरली, एनुअल प्लान्स । एक सिस्टम सेटअप करें जिससे केवल सब्सक्राइबर्स ही प्रीमियम कंटेंट को एक्सेस कर सकें ।
यूजर्स को भुगतान करने के लिए प्रचलित पेमेंट गेटवे को अपनी साइट पर इंटीग्रेट करें जैसे PayPal, Stripe, UPI आदि ताकि यूजर्स आसानी से भुगतान कर सकें ।
Step 5
अब आपकी वेबसाइट डिजाइन होकर कंटेंट पब्लिश करने के लिए तैयार है, यहां पर आपको यह तय करना है कि अपनी साइट पर आप किस समय अंतराल में कितनी पोस्ट पब्लिश करेंगे जैसे हर दो या तीन घंटे में एक या दो पोस्ट । अपने अनुसार एक शेड्यूल तैयार करें किस समय और कितनी आपकी लाइव न्यूज़ पोस्ट पब्लिश होंगी और कब प्रीमियम पोस्ट पब्लिश होंगी । एक स्ट्रैटजी बनाकर काम करने से ही आप सफ़लता प्राप्त कर सकते हैं ।
यह सब कार्य ब्लॉगिंग का एक एहम हिस्सा लेकिन इसके आलावा भी कई महत्त्वपूर्ण कार्य हैं जिन्हें आपको आवश्यक रुप से करना होगा अन्यथा आप अंधेरे में निशाना लगा रहे होंगे और पैसा …Read more
इस तरह आप एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड न्यूज़ साइट शुरू कर सकते हैं, ध्यान रखें यह कोई छोटा काम नहीं एक ऑनलाइन बिज़नेस जो यदि सफ़ल होता है तो आपको सोते सोते पैसिव इनकम अर्जित करने का जरिया बन सकता है ।
How to Earn Money From News Site? Roadmap
Important Facts & Challenge’s
नई वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको मार्केटिंग और प्रमोशन करने की आवश्यकता होगी, इसलिए सोशल मीडिया का लाभ उठाएं Facebook, Twitter, Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर अपनी न्यूज़ साइट को प्रमोट करें और ईमेल मार्केटिंग जैसे अन्य डिजिटल मार्केटिंग चैनल का उपयोग करें । |
अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन्स (जैसे Google, Yahoo, Microsoft) में रैंक करने के लिए SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) का उपयोग करें । |
अपने यूज़र्स के साथ इंटरैक्ट करें और उनके फीडबैक को सीरियसली लें और कमेंट सेक्शन, पोल्स, और सर्वे का यूज़ करें ताकि आप अपनी ऑडियंस के बारे में अधिक जान सकें । |
टियर पर आधारित सब्सक्रिप्शन मॉडल तैयार करें जैसे – बेसिक टियर (मुफ्त कंटेंट, सीमित एक्सेस), स्टेंडर्ड टियर (नियमित न्यूज़ आर्टिकल्स, एड-फ्री एक्सपीरियंस), प्रीमियम टियर (एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स, विशेष इंटरव्यू, और अतिरिक्त सेवाएँ) |
यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कुछ कंटेंट फ्री रखें और प्रीमियम कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन ऑफर करें या यूज़र्स को एक निश्चित संख्या में मुफ्त आर्टिकल्स पढ़ने का एक्सेस दे सकते हैं और उसके बाद उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना होगा । |
फ्री न्यूज़ साइट्स के मुकाबले में सब्सक्रिप्शन बेस्ड साइट्स पर अत्यधिक कंप्टीशन है इसलिए इसमें सफ़ल होने के लिए आपको अधिक समय देने की आवश्यकता होगी । |
नियमित क्वॉलिटी कंटेंट की बनाना और युजर्स को जोड़े रखना आसान नहीं है इसलिए इसे बेहतर बनाने पर निरंतर कार्य करें और इंडस्ट्री के एक्सपर्ट से सलाह लें । |
सभी कंटेंट को कॉपीराइट कानून के तहत सुरक्षित रखना और किसी अन्य साइट से कंटेंट कॉपी करना आपके ब्लॉग की रैंकिंग पर प्रभाव डाल सकता है और सफ़र को खत्म कर सकता है । |
आपके द्वारा लिखी जाने वाली सभी न्यूज़ और आर्टिकल्स की सच्चाई को अच्छी तरह वेरिफाई करें क्या यह अफ़वाह है या झूठ क्योंकि इससे आपकी साइट के विश्वास पर प्रभाव होगा । इसी तरह की अन्य चुनौतियां आपके सामने आ सकती हैं । |
Read Also 👇
आख़िरी शब्द
यह एक वाकई प्रॉफिटेबल पैसिव इनकम आइडिया है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी और धैर्य रखना होगा और कुछ पैसा भी इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होगी । जब आपकी फेमस होगी तो आप कई तरीके से पैसिव इनकम अर्जित कर सकेंगे बस आवश्यकता है तो आज हार्डवर्क और स्मार्टवर्क करने की ।