#36 Passive income idea – By Team X

आज के समय में हर इंसान कामयाब होना चाहता है और इसके लिए दिन रात कठिन परिश्रम करता है, एक अच्छी सैलरी वाली जॉब प्राप्त करके या एक कोई बिज़नेस, कंपनी बनाकर ख़ुद को कामयाब समझते हैं जहां उन्हें बहुत सारे काम संभालने होते हैं और अच्छी इनकम होती है ।

जरा सोचिए क्या सिर्फ़ ज्यादा पैसा कमाना आपकी कामयाबी है, असल कामयाबी तो वो जहां आप खुद के मालिक होते हुए बिना काम किए या बहुत काम करके पैसा कमा पाएं और आज़ाद होकर अपने जीवन का आनंद ले सकें और अपने अनौखे, रोचक सपनों को साकार कर सकें ।

ऐसा संभव है पैसिव इनकम द्वारा बहुत लोग आजकल पैसिव इनकम अर्जित कर रहे हैं, आज हम आपको ऐसा ही बेहतरीन पैसिव इनकम आइडिया लेकर आएं जो आपके मन को मोहित कर देगा, चलिए जानते हैं इस रोमांचक आइडिया के बारे में

Passive income idea

आज का पैसिव इनकम आइडिया है, प्राइवेट फोरम एक्सेस सेल करना यानी के एक ऐसा ऑनलाइन मंच (फोरम) बनाना जिसमें सिर्फ़ वही मेंबर्स शामिल हो सकते हैं जो इसका एक्सेस पर्चेस करते हैं ।

फोरम किसी निश पर आधारित एक ऐसा ऑनलाइन मंच होता है जहां अलग अलग विषयों पर चर्चा करते हैं और लोगों के साथ पोस्ट, रिप्लाई के माध्यम से जानकारी साझा करते हैं तथा संवाद करते हैं । इसे कई कैटेगरी में बांटा जा सकता है जैसे एजुकेशन, हैल्थ, इंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी आदि और इन पर चर्चा करने के थ्रेड्स का उपयोग होता है जिसमें लोग सवाल, संदेश या अन्य जानकारी पोस्ट करते हैं और फोरम मेंबर्स इन पोस्ट पर अपना विचार रखते हैं ।

उदाहरण – आज समय में Reddit, Quora, Discord, Stack Overflow जैसे बहुत से फोरम प्लेटफॉर्म हैं जहां फोरम मेंबर्स अलग अलग विषयों पर चर्चा करते हैं तथा विशेष जानकारी और सलाह साझा व प्राप्त करते हैं । आइए समझते हैं यह कैसे कार्य करता है

Forum कैसे काम करता है ?

ऑनलाइन फोरम मुख्य रूप से चार तत्वों (एलिमेंट्स) पर आधारित होते हैं कैटेगरी, थ्रेड्स, पोस्ट और रिप्लाई, इंटरनेट पर फोरम अलग अलग उद्देश्य तथा विषयों पर बने होते हैं जिनमें कुछ पब्लिकली फ्री होते हैं तो कुछ पेड मेंबरशिप मॉडल पर आधारित होते हैं इनमें से कुछ बेसिक प्लान फ्री में उपलब्ध कराते हैं ।

इन फोरम पर कई कैटेगरी बनी होती हैं जैसे यदि एक फ़ोरम पर्सनल फाइनेंस पर आधारित है तो उसमें “इन्वेस्टमेंट”, “बजटिंग”, “टैक्स प्लानिंग” आदि कैटेगरी बनाई जा सकती हैं ।

इसके बाद इन कैटेगरी में चर्चा का टॉपिक होते हैं जैसे “म्यूचुअल फंड्स में निवेश”, “मासिक बजट कैसे बनाएं”, “टैक्स बचत के उपाय” आदि । अब इन टॉपिक पर लोग अपने ज्ञान और अनुभव के अनुसार एक दूसरे के साथ जानकारी साझा करते हैं ।

इसी प्रकार प्राइवेट फोरम पर लोग विशेषज्ञों द्वारा उपयोगी जानकारी लेने के लिए, अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बनाने तथा प्रॉडक्ट सर्विस प्रमोट करने अन्य उद्देश्य से आते हैं और इसके लिए यह मेंबरशिप प्लान पर्चेस करते हैं । चलिए अब जानते हैं कैसे आप फ़ोरम बना सकते हैं

Online Private Forum कैसे शुरू करें ?

ऑनलाइन प्राइवेट फोरम बनाने के लिए अच्छा स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन, लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता होगी क्योंकि फ़ोरम बनाने के लिए आपको फ़ोरम सॉफ्टवेयर का चयन करना होगा या खुद की फ़ोरम वेबसाइट बनानी होगी, आइए समझते हैं सभी पैरामीटर्स को वन बाय वन

Step 1

सबसे पहले आपको एक आइडिया सोचना होगा कि आप किस विषय पर और किन लोगों (दर्शकों) के लिए फोरम बनाना चाहते हैं अपने टार्गेट को क्लियर करें ।

अपनी रुचि (इंट्रस्ट), ज्ञान और अनुभव के अनुसार एक अच्छा विषय (निश) चुनें, साथ अपनी ऑडियंस को चुनें आप किन छात्रों के लिए या प्रोफेशनल्स के लिए फोरम बनाना चाहते हैं । जो आपके फ़ोरम पर आकर्षित हों और मेंबरशिप प्लान पर्चेस कर सकें ।

Forum Niche ideas

Education
Health
Travel
Business
Personal Finance
Online Business
Auto
Stock
Tech
Consumer Matters

Step 2

Forum बनाने के लिए एक प्लेटफॉर्म चुनें जो आपको ऑनलाइन फोरम बनाने की अनुमति देता हो, इंटरनेट पर ऐसे कई लोकप्रिय सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं । नीचे दी गई लिस्ट से आप अपने अनुसार एक आसान यूज़र इंटरफेस सॉफ्टवेयर चुन सकते हैं –

Forum Platforms List

  • Reddit
  • vBulletin
  • *phpBB
  • Discourse
  • *Simple Machines Forum (SMF)
  • Mighty Networks
  • Invision Community
  • Muut
  • *Flarum
  • Vanilla Forums
  • Zoho Connect
  • *MyBB
  • NodeBB
Note: उपरोक्त लिस्ट द्वारा आप हिंदी सहित कई अन्य भाषा में फ़ोरम बना सकते हैं और अपने अनुसार कस्टमाइजेशन कर सकते हैं । * युक्त प्लेटफॉर्म फ्री और ओपन-सोर्स फोरम सॉफ्टवेयर हैं ।

2nd Option – यदि आप चाहे तो ख़ुद की आसान वर्डप्रेस फ़ोरम वेबसाइट बना सकते हैं, इसके लिए आपको GoDaddy, Hostinger जैसे प्लेटफॉर्म से डोमेन और होस्टिंग खरीदने की आवश्यकता होगी । इसके बाद अपनी वर्दप्रेस वेबसाइट पर किसी फ़ोरम प्लगइन को इंस्टॉल करके लेआउट, थीम और अन्य सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं । फ़ोरम वेबसाइट को अच्छे से डिज़ाइन करें, इससे संबंधित आपको यूट्यूब पर भी काफ़ी उपयोगी जानकारी वाली विडियोज मिल जाएंगी ।

WordPress Plugin For Online Forum

bbPress
BuddyBoss
ForumEngine
BuddyPress
wpForo Forum
Simple:Press Forum

Step 3

यदि आप सॉफ्टवेयर द्वारा फ़ोरम बना रहें हैं तो इसके लिए आपको फोरम को होस्ट करने के लिए एक वेब होस्टिंग सर्विस और अपने फोरम के लिए एक आकर्षक डोमेन नेम चयन करना होगा । इसके बाद उपरोक्त लिस्ट में से चुनें अपने सॉफ्टवेयर को होस्टिंग सर्विस पर इंस्टॉल करें और फोरम का लेआउट, थीम और अन्य सेटिंग्स को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं ।

Content – यदि आप एक ऐसा प्राइवेट फ़ोरम बना रहें हैं जो मेंबरशिप मॉडल पर आधारित होगा तो इसके लिए आपको कंटेंट भी हाई क्वॉलिटी और आकर्षक पोस्ट करना होगा जो यूजर्स के लिए उपयोगी और मूल्यवान (यूजफुल एंड वैल्यूएबल) हो ।

Moderate – अपने फ़ोरम को स्पैम और अभद्रता से बचाने के लिए मॉडरेशन सिस्टम स्थापित करना होगा ताकि आपका मंच (फोरम) सुरक्षित और अच्छा बना रहे ।

Step 4

अब अपने फ़ोरम के लिए मेंबरशिप मॉडल तैयार करें, इसे आप फ्री और पेड मेंबरशिप में विभाजित कर सकते हैं । फ्री मेंबरशिप में बेसिक एक्सेस प्रदान कर सकते हैं और पेड मेंबरशिप विशेष सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं ।

Pricing – मेंबरशिप मॉडल के कई अलग अलग प्लान्स ऑफ़र करें और प्राइस तय करें, जैसे – Monthly, Quarterly or Annual सब्सक्रिप्शन ।

Payment Getaway – अपने मंच पर पेपाल, स्ट्राइप, या अन्य पेमेंट गेटवे को इंटीग्रेट करें ताकि आपके मेंबर्स आसानी से भुगतान कर सकें ।

Step 5

मार्केटिंग और प्रमोशन – अपने मंच का प्रमोशन करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग चैनल तथा रणनीति का उपयोग करें, जैसे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, ब्लॉग राइटिंग, और अन्य वेबसाइट्स और ब्लॉग्स पर बैनर और विज्ञापन लगाना ।

अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में अच्छी रैंक दिलाने के लिए SEO (Search Engine Optimization) तकनीकों का उपयोग करें । सोशल मीडिया पर अपने फोरम का प्रचार अवश्य करें ताकि आप बड़ी ऑडियंस को कैप्चर कर सकें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफेशनल अकाउंट बनाएं और अपने फोरम से संबंधित उपयोगी कंटेंट पोस्ट करें और अपनी फ़ोरम वेबसाइट का प्रमोशन करें ।

ईमेल मार्केटिंग द्वारा अपने टार्गेट कस्टमर को मेंबरशिप प्लान व प्रीमियम कंटेंट, एक्सक्लूसिव और डिस्काउंट ऑफर, स्पेशल फेस्टिवल ऑफर से संबन्धित ईमेल भेजें । इसके अलावा आप पेड विज्ञापन की तरफ भी जा सकते हैं जो कम समय में टार्गेट ऑडियंस को कैप्चर करने में मदद करेगा, जैसे फैसबुक एड्स, गूगल एड्स या किसी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर द्वारा ।

Last Step

अपने फोरम वेबसाइट को नियमित रुप से ट्रैक करें और मेंबर्स के फीडबैक, सुझाव द्वारा सर्विस में सुधार करें । समय समय पर अपनी सर्विसेज को अपडेट करते रहें और नई फैसिलिटी और सर्विस एड करने पर अवश्य विचार करें ।

उपरोक्त सभी स्टेप को फॉलो करके आप एक प्राइवेट फोरम बनाकर बड़ी कम्युनिटी का बिल्ड कर सकते हैं और नियमित सब्सक्रिप्शन से पैसिव इनकम उत्पन्न कर सकते है ।

Read Also 👇

Challenges

  • आपकी फ़ोरम वेबसाइट एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसमें तकनीकी समस्याएँ आ सकती हैं जैसे सर्वर डाउनटाइम, सॉफ़्टवेयर बग्स, और सिक्योरिटी इशू आदि । इसलिए बेहतर फोरम सॉफ़्टवेयर चुनें, नियमित बैकअप और सॉफ़्टवेयर अपडेट्स करते रहें
  • फोरम को लोकप्रिय बनाना, नए सदस्यों को आकर्षित करना और मौजूदा मेंबर्स की सक्रियता बनाए रखना आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, इसलिए प्रभावी मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपनाएं और पोल्स, इवेंट्स आयोजित करें ।
  • शुरुआत में हाई क्वॉलिटी कंटेंट पोस्ट करने में समय लगेगा और स्पैम, अभद्र भाषा, और अनुचित सामग्री से निपटना एक जटिल कार्य हो सकता है, इसलिए नियम और गाइडलाइन जारी करें और एक मॉडरेशन टीम बनाएं या ऑटोमेटेड स्पैम फ़िल्टरिंग टूल्स का यूज़ कर सकते हैं ।
  • सही प्राइस का मेंबरशिप मॉडल तैयार करना और मेंबर्स को विभिन्न प्लान्स की ओर आकर्षित करना जटिल कार्य हो सकता है इसलिए अपने कॉम्टिटर्स को एनालाइज करें और ऑडियंस के एक्सपेंड्स पावर को पहचानें, अलग अलग प्लांस पर आकर्षक सर्विस प्रदान करें और फीडबैक सुझाव द्वारा मेंबरशिप मॉडल को अपडेट करने पर विचार करिए ।
  • मेंबर्स की पर्सनल इंफॉर्मेशन, डेटा सिक्योर करना, हैकिंग और डेटा चोरी की घटनाओं से निपटना आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
  • फोरम रन करते हुए फाइनेंस मैनेजमेंट और पेमेंट गेटवे फीस, चार्जेज को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है इसलिए अपने बजट को मैनेज करें ।

आखिरी शब्द

एक फ़ोरम वेबसाइट का निर्माण करना पैसिव इनकम का एक बेहतरीन स्रोत है जिससे आपको नियमित रूप से इनकम होती रहेगी लेकिन इसके लिए पहले आपको धैर्य के साथ कंसिस्टेंसी से 90 दिनों का टारगेट बनाकर काम करना होगा, इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा और इस क्षेत्र, इनकम की सच्चाई को अच्छी तरह समझ पाएंगे ।

एकदम आपकी इनकम शूरू नहीं होगी, धीरे धीरे आप सीखेंगे आपकी स्किल इंप्रूव होगी और स्ट्रेटजी द्वारा काम करने के पश्चात् आपको बिना अधिक काम किए पैसिव इनकम होती रहेगी ।

Leave a comment