#33 Passive income idea – By Team X

आज के दौर में हर व्यक्ति जल्दी सफ़ल होकर पैसा कमाना चाहता है और अपने जीवन के रचनात्मक और सुंदर सपनों को पूरा करना चाहता है, अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो कम उम्र से ही खुद को फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट बना सकते हैं ।

एक नौकरी पाने से कम समय में आप ऑनलाइन क्षेत्र में मेहनत करके जल्दी सफ़लता प्राप्त कर सकते हैं, आज हम ऑनलाइन अर्निंग से सम्बंधित एक ऐसा तरीका लेकर आएं हैं जहां आपको एक बार काम करने के पश्चात् पैसिव इनकम होती रहेगी ।

इस पैसिव इनकम सीरीज में आज आप एक ऐसा ही अद्भूत आइडिया जानेंगे, चलिए जानते हैं आसान शब्दों में

Passive income idea

यह पैसिव इनकम आइडिया है – Plugins or Add-ons डेवलप और सेल करना, यदि आपकी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में दिलचस्पी है इसमें आपको काफ़ी आनंद आएगा । आइए समझते हैं यह प्लगइन, एडॉन्स क्या है

Plugins और add-ons छोटे सॉफ्टवेयर होते हैं जो किसी मैन सॉफ्टवेयर में बहुत से एडिशनल फीचर्स और फंक्शनलिटी को एनहैंस करने के लिए एड किए जाते हैं । उदाहरण के लिए, वेबसाइट में नई फंक्शनलिटी और फीचर्स के लिए आप वर्डप्रेस प्लगइंस का उपयोग करते हैं जैसे कि SEO optimization, security features, WooCommerce, Jetpack आदि ।

Add-ons, प्लगइन के जैसे ही होते हैं, लेकिन ये अक्सर एप्लिकेशन के साथ जुड़े होते है जैसे ब्राउजर एडॉन्स – एड ब्लॉकर, ग्रामर्ली – स्पेलिंग और ग्रामर चैक के लिए, मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स एडॉन्स – थीम्स, प्राइवेसी टूल्स आदि एडिशनल फंक्शनलिटी ।

गूगल पर लगभग 60 करोड़ से ज्यादा ब्लॉग हैं और 92% कॉन्टेंट मार्केटर्स ब्लॉग पोस्ट के द्वारा अपनी सर्विस या प्रॉडक्ट को प्रमोट करते हैं, इन सभी को अपनी वेबसाइट सेटअप करने के लिए कई प्रकार के अलग अलग प्लगइंस की आवश्यकता होती है ।

इन महत्वपूर्ण प्लगइन और एडॉन्स का मार्केट साइज़ करोड़ों मिलियन डॉलर में हैं जिन्हें अक्सर लोग बेहतर फंक्शनलिटी और फीचर्स ऑनलाइन खरीदते रहते हैं । चलिए जानते हैं कैसे आप भी बना सकते हैं –

Plugins or Add-ons कैसे बनाएं ?

प्लगइन और एडॉन्स बनाने के लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर और कुछ टेक्निकल स्किल की आवश्यकता होगी, बाकी सारा प्रॉसेस जानेंगे स्टेप बाई स्टेप

Step 1

सबसे पहले आपको एक आइडिया सोचना होगा कि आप किस तरह का और कैसी फंक्शनलिटी और फीचर्स प्रोवाइड करने वाला प्लगइन बनाना चाहते हैं । पर्सनल एक्सपीरियंस से या रिसर्च करके पता लगाएं कि लोगों को किस तरह के फीचर्स की जरूरत है, किन प्लेटफॉर्म के लिए प्लगइन बनाएंगे WordPress, Chrome, Minecraft, Firefox आदि और javascript, python, theotown किस कॉडिंग लैंग्वेज में डेवलप कर सकते हैं कैसे आप कुछ यूजफुल फंक्शनलिटी और फीचर्स वाले प्लगइन और एडॉन्स डेवलप कर सकते हैं ।

Market Research - अपने आइडिया को वेलिडेट करने के लिए मार्केट रिसर्च करिए, अपने कंपटीटर्स को पहचानें और अन्य डेवलपर को एक्सप्लोर करें वो क्या ऑफर कर रहे हैं । ऐसी प्रॉब्लम को चुनें जिनका आप प्लगइन बनाकर सॉल्यूशन प्रोवाइड कर सकते हैं ।

Step 2

Plugin या add-on डेवलप करने की तैयारी शुरू करें, यदि आपको कोडिंग की नॉलेज है तो आप ख़ुद से इसे डेवलप कर सकते हैं या किसी डेवलपर को हायर कर सकते हैं । यह ध्यान रखें कि आपका कोड “क्लीन” और “सिक्यॉर” हो । 

आवश्यक सॉफ्टवेयर और टूल्स इंस्टॉल करें जैसे वर्डप्रेस प्लगइन के लिए PHP और MySQL की जरूरत होगी । अब कोड लिखना शुरू करें एक बेसिक वर्डप्रेस प्लगइन के लिए एक PHP फाइल तैयार करें और इसमें प्लगइन कोड लिखें ।

यदि आपको कोडिंग नहीं आती तो आप ऑनलाइन आसानी से सीख सकते हैं, Udemy कोरसेरा जैसे प्लेटफॉर्म पर आपको प्लगइन और एडॉन्स से संबंधित उपयोगी कंटेंट मिल जाएगा और यूट्यूब पर भी आपको हिंदी में वर्डप्रेस प्लगइन डेवलप करने से रिलेटिड काफ़ी कंटेंट मिल जाएगा ।

इसके अलावा Plugins या add-ons बनाने के लिए इंटरनेट पर कई प्लेटफॉर्म और Ai टूल्स उपलब्ध हैं जो प्लगइन और एडॉन्स बनाने के प्रॉसेस को काफ़ी आसान कर देते हैं । यहाँ हम आपको कुछ उपयोगी प्लेटफॉर्म और टूल्स की जानकारी देंगे -
Local by Flywheel
WordPress Plugin Boilerplate
Chrome Developer Tools
Extension Boilerplate
Firefox Developer Edition
WebExtensions API
Shopify App CLI
Shopify Polaris
Joomla Component Creator
Joomla Development Tools (JDT)
Magento DevDocs
Magento CLI
Minecraft Forge
IntelliJ IDEA / Eclipse
Yeoman Generator for VS Code Extensions
Visual Studio Code API
अन्य – builder.io, powr.io, popupmaker.com

आप Ai की भी मदद ले सकते हैं जो आपको कई तरह की लैंग्वेज में कोडिंग करने में हेल्प करेंगे । जैसे Tabnine, Snyk, Q Developer, Codeium, Codiga, chatgpt आदि । आपको यहां प्रॉम्प्ट सही देने होंगे, जिस भी प्रकार का आप प्लगइन बना रहे हैं उसके अनुसार ।

Step 3

जब आपका प्लगइन बनकर तैयार हो जाए, अब इसे कई कंडीशन में अच्छी तरह टेस्ट करें क्या यह आपके डिज़ाइन किए गए विचार के अनुसार काम करता है या नहीं । अलग अलग सिनेरियोस इसे टेस्ट करें और यदि बग हो तो उसे फिक्स करें ।

Documentation and Support – जो प्लगइन या एडॉन आपने बनाया है उसके लिए प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन (गाइड) तैयार करें । यूज़र की किसी भी सहायता के लिए तैयार रहें ।

Step 4

अब आपको प्लगइन सेल करना है इसके लिए आपके पास दो विकल्प हैं पहला – इन्हें ख़ुद की वेबसाइट पर सेल करें, दूसरा – WordPress.org, Shopify App Store जैसे मार्केटप्लेस का यूज करके सेल कर सकते हैं । 

Marketing – आपके द्वारा बनाए गए प्लगइन और एडॉन्स एकदम सेल नहीं हो पाएंगे इसलिए आपको मार्केटिंग करके लोगों को जागरूक करना होगा ताकि वो आपके बेहतरीन फंक्शनलिटिज, फीचर्स के प्लगइन खरीदें । सोशल मीडिया, ब्लॉग, और ईमेल मार्केटिंग या पेड प्रमोशन के जरिए प्रचार करें ताकि आप अपने टारगेट कस्टमर्स तक पहुंच सकें ।

Updates and Maintenance – अपने प्लगइन और एडॉन्स को सॉफ्टवेयर के साथ कंपेटिबल बनाए रखने के लिए आपको समय-समय पर इन्हें अपडेट करते रहने की आवश्यकता होगी । प्लगइन यूजर्स के फीडबैक पर आवश्यक रूप से ध्यान दें और कमियों को दूर करते रहें ।

Income Source & Platform

पहले जानते इनकम सोर्स के बारे में जिनसे आपको पैसिव इनकम होगी –

One-time Sales – Plugins or add-ons को अलग अलग प्लेटफॉर्म पर आप एक फिक्स प्राइस पर सेल कर सकते हैं, जब कोई प्लगइन खरीदेगा तो आपको  इनकम होगी ।

Subscription Model – यदि आप चाहें तो इसे Monthly या Yearly सब्सक्रिप्शन मॉडल के आधार पर सेल कर सकते हैं। यह आपको निरंतर पैसिव इनकम देने के लिए एक अच्छा तरीका है।

Freemium Model – आप प्लगइन को फ्री वर्जन में ऑफर कर सकते हैं और एडवांस फीचर्स के लिए पेड वर्जन प्रोवाइड कर सकते हैं । इससे ज्यादा यूजर्स आकर्षित होंगे जिनमें से कुछ प्रतिशत लोग इसे पेड वर्जन में अवश्य अपगार्ड कर सकते हैं ।

Affiliate Marketing – किसी वेबसाइट या ब्लॉगर्स के साथ एफिलिएट पार्टनरशिप बना सकते हैं जो आपके प्लगिन्स को प्रमोट करेंगे और आपको उन्हें सेल में से कुछ प्रतिशत कमीशन देना होगा ।

अब जानते हैं उन प्लेटफॉर्म के बारे में जहां आप अपने प्लगिंस और एडॉन्स सेल कर सकते हैं –

  • WordPress.org
  • CodeCanyon (Envato Market)
  • Chrome Web Store
  • Mozilla Add-ons
  • Shopify App Store
  • Joomla Extensions Directory
  • Magento Marketplace
  • CurseForge
  • Visual Studio Code Marketplace
  • Gumroad
  • WooCommerce
Note - कुछ प्लेटफॉर्म आपसे लिस्टिंग फीस ले सकते हैं, फ्री वर्जन ऑफर करके प्रीमियम फीचर्स के लिए upsell कर सकते हैं या in-app purchases के जरिए अच्छी इनकम अर्जित कर सकते हैं ।

Read Also 👇

How to Earn Money By Develop Plugin/Add-ons? Roadmap

Earn money by making plugin or addon

महत्त्वपूर्ण शब्द

इंटरनेट पर आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तारीके मिल जाएंगे जिनसे बहुत लोग पैसा कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं बस शर्त यह है कि आपको हार्डवर्क और स्मार्टवर्क करना होगा । यदि आपका भाग्य अच्छा है तो जल्दी सफ़लता प्राप्त कर सकते हैं ।

Leave a comment