#32 Passive income idea – By Team X

आज के दौर में हर इंसान मेहनत कर रहा है और नए नए तरीक़े ख़ोज रहा है जिससे वह एक ऐसा इनकम स्रोत बना सके कि घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकें, कम मेहनत में अधिक पैसे कमा सके बल्कि पैसिव इनकम बना सके ।

ऐसे ही कमाई करने के जबरदस्त आइडियाज आपको मिलेंगे earningX की इस पैसिव इनकम सीरीज  में, ताकि आप फ्रीडम लाइफ का आनन्द ले सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें ।

आज आप जानेंगे पैसिव इनकम का एक जबरदस्त तरीका जो जल्द ही आपकी परेशानियों को दूर करने में मदद करेगा तो चलिए जानते हैं

यह पैसिव इनकम आइडिया है क्लाउड स्टोरेज सॉल्यूशन प्रदान करना, इस डिजिटल दौर में क्लाउड स्टोरेज से तो आप परिचित होंगे, इसे अक्सर एडीशनल स्टोरेज के रुप में इस्तेमाल किया जाता है जब आपकी कंप्यूटर या मोबाईल की रियल स्टोरेज भर जाती है या किसी महत्त्वपूर्ण बड़ी फाइल सेव/बैकअप के लिए स्टोर करना होता है ।

Cloud storage, क्लाउड कम्प्यूटिंग की एक सर्विस है । जिसमें आप अपनी फोटो, वीडियो, बड़ी फाइलें और महत्त्वपूर्ण डेटा इंटरनेट पर स्टोर करते हैं, वो भी बिना किसी कंप्यूटर या किसी फिजिकल डिवाइस में स्टोर करे । अर्थात् इस डेटा को आप इंटरनेट कनेक्शन के जरिए किसी भी समय, कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं ।

क्लाउड स्टोरेज की सबसे ख़ास बात यह है कि इसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार घटा या बढ़ा सकते हैं और आपके डिवाइस की स्टोरेज फ्री रहती क्योंकि आपका डेटा गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एमेजॉन जैसी कंपनियों के सर्वर पर स्टोर होता है जो इसे सुरक्षित रखने के लिए एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स यूज़ करते हैं ।

आज के डिजिटल दौर में पर्सनल यूज़ से लेकर हर बिज़नेस को क्लाउड स्टोरेज की आवश्यकता है ताकि उनका डेटा सुरक्षित रहे, कई डिवाइस पर डेटा एक्सेस किया जा सके और हार्ड ड्राइव या किसी फिजिकल स्टोरेज की आवश्यकता न हो आदि । चलिए जानते हैं यह कैसे काम करता है –

क्लाउड स्टोरेज एक फिजिकल स्टोरेज के समान ही कार्य करता है लेकिन इसमें फिजिकल स्टोरेज में डेटा सेव करने के मुकाबले में बहुत सारे बेनिफिट्स मिलते हैं इसलिए लोग क्लाउड स्टोरेज को पसंद करते हैं ।

उदहारण से समझते हैं, स्मार्टफोन में गूगल ड्राइव एप्लिकेशन में आपको एक जीमेल अकाउंट पर 15GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है जहां आप अपनी ज़रूरी डॉक्युमेंट, फाइलें अपने कंप्यूटर, मोबाइल, या टैबलेट से इस क्लाउड स्टोरेज सेवा पर अपलोड करते हैं ।

आपकी यह फाइलें Google जैसी बड़ी कंपनियों के सर्वर्स पर स्टोर होती हैं । इसके बाद आप किसी भी डिवाइस पर अपने अकाउंट में लॉगिन करके इन फाइलों को कहीं से भी एक्सेस, शेयर या डाउनलोड कर सकते हैं ।

बड़ी कंपनियां, बिज़नेस और पर्सनल यूज़ के लिए बहुत अधिक डेटा को स्टोर करने के लिए क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर्स से बड़ी क्लाउड स्टोरेज खरीदते हैं, साल 2023 में ग्लोबल क्लाउड स्टोरेज मार्केट का साइज़ 8.69 बिलियन डॉलर था जो प्रति वर्ष बढ़ रहा है मतलब प्रॉफिट मार्जिन अच्छा है । चलिए जानते हैं कैसे आप क्लाउड स्टोरेज सॉल्यूशन प्रदान कर सकते हैं

क्लाउड स्टोरेज सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए इंटरनेट पर कई तरीके हैं जिनसे आप अच्छी आय उत्पन्न कर सकते हैं, चलिए जानते हैं वन बाई वन

Method 1 

रिसेलिंग क्लाउड स्टोरेज – आपको किसी बड़ी कंपनी (जैसे Amazon, Google, या Microsoft आदि) की क्लाउड स्टोरेज सर्विस को रीसेल कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको किसी क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर के रीसेलर प्रोग्राम को साइन अप करना होगा और ख़ुद की वेबसाइट बनाकर कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए प्रमोशनल कंटेंट बनाना होगा ताकि कस्टमर्स आपके द्वारा क्लाउड स्टोरेज पर्चेस करें । नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए और सेल बढ़ाने के लिए आपको मार्केटिंग स्ट्रेटेजी सेटअप करने की आवश्यकता होगी ।

इस तरह आप अपने ग्राहकों को इन सर्विस को अपने ब्रांड नेम से सेल कर सकते हैं । इसमें आपको अपना इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप करने की ज़रूरत नहीं होती इसलिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती ।

जब आपके पास बड़ा ग्राहक बेस बन जाएगा, तो आप उनके द्वारा हर महीने की जाने वाली पेमेंट्स से पैसिव इनकम कमा सकते हैं ।

Cloud Storage Service Provider Platform List

Dropbox
Google Drive or Google Cloud
Sync
Mega
OneDrive
IBM Cloud
AWS Storage Gateway
IDrive
pCloud
Oracle
Method 2 

एफिलिएट मार्केटिंग – एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी अन्य क्लाउड स्टोरेज सर्विस प्रोवाइडर का प्रचार करते हैं और जब कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक के जरिए क्लाउड स्टोरेज सर्विस को सब्सक्राइब/पर्चेस करता है, तो आपको हर सेल पर कमीशन मिलता है ।

इसके लिए आपको एक ब्लॉग, वेबसाइट, या यूट्यूब चैनल बनाने की आवश्यकता होगी और क्लाउड स्टोरेज सेवाओं के बारे में वेल्युएबल कंटेंट पोस्ट करना होगा, इसमें अपना एफिलिएट लिंक प्रदान कर सकते हैं ।

जितने बड़ी ऑडियंस को आप कैप्चर करते हैं उनमें से कुछ प्रतिशत आपके लिंक से क्लाउड स्टोरेज सर्विस अवश्य खरीदेंगे है और इस प्रकार लोग आपके कंटेंट के जरिए क्लाउड सर्विस खरीदते रहेंगे और आपको पैसिव इनकम होती रहेगी ।
Method 3

क्लाउड स्टोरेज सर्विस प्रोवाइडर – यदि आप ख़ुद की क्लाउड स्टोरेज सर्विस से अधिक पैसा बनाना चाहते हैं तो आप एक क्लाउड स्टोरेज सेवा शुरू कर सकते हैं जहाँ पर्सनल और बिज़नेस यूजर्स को स्टोरेज स्पेस किराए पर दे सकते हैं ।

इसके लिए आपको शुरुआत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर (जैसे सर्वर और डेटा सेंटर, अच्छी नेटवर्क कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी मेजर्स) सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट (यूजर फ्रेंडली इंटरफेस, फाइल मैनेजमेंट, शेयरिंग और सिक्योरिटी फीचर्स) में पैसा इन्वेस्ट करने की आवश्यकता होगी ।

ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अच्छी मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस प्रदान करने की आवश्यकता होगी । इसके बाद आप आपको सब्सक्रिप्शन फी या स्पेस के लिए की जाने वाली पेमेंट्स से इनकम होती रहेगी ।
Method 4 

क्लाउड स्टोरेज ऐप्स या सॉफ़्टवेयर – यह कमाई एक शानदार विकल्प है यदि आपके पास कोडिंग या ऐप डेवलपमेंट जैसे स्किल की नॉलेज है तो आप एक ऐसा ऐप या सॉफ़्टवेयर बना सकते हैं जो क्लाउड स्टोरेज को मैनेज करने में मदद करता हो या किसी विशेष समस्या का समाधान करता हो ।

एक बेहतर ऐप या सॉफ़्टवेयर डेवलप करके, उसे ऐप स्टोर या खुद की वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते हैं और इसे सेल करके या सब्सक्रिप्शन मॉडल लांच करके हर महीने पैसिव इनकम उत्पन्न कर सकते हैं ।
Method 5

डिजिटल प्रोडक्ट्स – यदि आपको डिजिटल प्रॉडक्ट्स का ज्ञान है तो आप क्लाउड स्टोरेज के उपयोग को आसान बनाने के लिए टेम्पलेट्स, गाइड्स, या ईबुक्स बना सकते हैं ।

इसके लिए आपको कुछ वेल्युएबल और हाई क्वॉलिटी डिजिटल प्रोडक्ट्स तैयार करने होंगे इसके बाद आप इन्हें किसी डिजिटल मार्केटप्लेस (Etsy, Shopify, Gumroad) पर सेल करने के लिए लिस्ट कर सकते हैं या अपनी वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं ।

इस तरह आपके डिजिटल प्रॉडक्ट लोग खरीदेंगे और आपको पैसिव इनकम मिलती है ।
Method 6

क्लाउड स्टोरेज कंसल्टिंग – यदि आप क्लाउड स्टोरेज सर्विस यूज़ करने में एक्सपर्ट हैं तो आप ऐसे व्यवसायों को क्लाउड स्टोरेज सेटअप और मैनेजमेंट में मदद कर सकते हैं जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है या वे इसे मैनेज नहीं कर सकते हैं ।

इसके लिए आप अपने कस्टमर्स को क्लाउड में डेटा माइग्रेट करना, बैकअप प्लान सेटअप करना और सिक्योरिटी इंप्लीमेंट करना आदि क्लाउड स्टोरेज संबंधी समस्याओं को हल करने में सहायता कर सकते हैं । इन सेवाओं को प्रदान करने के लिए कंसल्टिंग फीस चार्ज कर सकते हैं ।

इसके अलावा आप क्लाउड स्टोरेज और डेटा मैनेजमेंट से रिलेटिड ऑनलाइन कॉर्स या ट्यूटोरियल्स बना सकते हैं Udemy, Coursera, Teachable जैसे प्लेटफॉर्म पर सेल करके अच्छी इनकम अर्जित कर सकते हैं ।

Read Also 👉 Cyber Security क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं

यहां बताएं गए सभी अर्निंग मैथड लेजिट हैं जिनसे आपको कुछ समय काम करने के पश्चात् पैसिव इनकम होगी लेकिन इसके लिए आपको मेहनत करनी होगी, इंटरनेट पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी और Ai टूल्स का उपयोग करके आप बहुत से काम आसानी से कर सकते हैं ।

Leave a comment