#31 Passive income idea – By Team X

आज के दौर में अक्सर लोग अपनी आवश्यकताएं पूरी करने के लिए जॉब या बिज़नेस को पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग एक ऐसा काम पसंद करते हैं जिसे करने के पश्चात् वह सोते सोते पैसे कमाएं या बहुत कम काम करना पड़े और अधिक पैसे कमाएं ।

दुनियां की नई नई जगहों पर सैर कर सकें और स्वतंत्रता के साथ अपने जीवन को व्यतीत कर सकें क्योंकि पैसिव इनकम आपको फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट बनाती है ताकि आप अपने अनुसार जीवन का आनंद ले सकें ।

आज के लेख में आप एक ऐसे ही ऑनलाइन काम के बारे में जानेंगे जिसे करने के पश्चात् आप उससे अच्छी इनकम प्राप्त करोगे, स्वागत है आपका EarningX की पैसिव इनकम सीरीज में जहां आप को एक अद्भुत पैसिव इनकम आइडिया बताया जाएगा –

आज का अद्भूत पैसिव इनकम आइडिया है ऑनलाइन क्विज़ बनाना और सेल करना, हर व्यक्ति अपने रुचि के अनुसार क्विज़ को लेकर काफ़ी रोमांच और मनोरंजन का अनुभव करते हैं, कुछ लोगों को क्विज़ खेलना बहुत पसंद होता है जो तार्किक ज्ञान, जनरल नॉलेज, खेल, इतिहास, मनोविज्ञान, बिज़नेस, साइकोलॉजी आदि विषय से संबंधित होती हैं ।

आजकल ऑनलाइन क्विज़ काफ़ी चर्चित विषय है, जिसमें लोग भाग लेकर इंटरनेट के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर देकर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं । लेकिन आज इन क्विज़ के माध्यम से लोग छात्रों की समझ को परखने, परीक्षा की तैयारी के लिए, कई कंपनियां अपने कर्मचारियों के कौशल जांचने के लिए, नॉलेज टेस्ट करने के लिए आदि उद्देश्यों से ऑनलाइन क्विज़ का उपयोग करते हैं ।

विशेष कंप्टीशन और एग्जाम के लिए स्टूडेंट ऑनलाइन क्विज़ अधिक प्रेफर करते हैं जिससे वह कभी भी कहीं भी आसानी से तैयारी कर सकते हैं, चलिए जानते हैं कैसे आप ऑनलाइन क्विज़ द्वारा आय उत्पन्न कर सकते हैं –

ऑनलाइन क्विज़ बनाने के लिए आपके पास किसी विशेष क्षेत्र या विषय से संबंधित उपयोगी ज्ञान होना आवश्यक है ताकि आप बड़ी ऑडियंस को आकर्षित कर सकें। यदि आपको किसी विशेष क्षेत्र या विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है तो भी आप यह दिए गए मार्गदर्शन को फॉलो करके आसानी से क्विज़ बना सकते हैं, आइए समझते हैं स्टेप बाई स्टेप

Step 1

सबसे पहले एक विषय (निश) चुनें, जिससे संबंधित आप क्विज़ बनाना चाहते हैं । यह विषय किसी भी चीज़ पर हो सकता है, जैसे सामान्य ज्ञान, विज्ञान, इतिहास, खेल आदि जिसमें आपको रुचि और अच्छी नॉलेज हो । यहां हम आपके लिए कुछ खास निश आइडिया लेकर आएं हैं ताकि आप आसानी से एक विषय चुनकर क्विज़ बना सकें ।

Niche Ideas for Making Online Quiz

Education niche ideasHobbies and interests niche ideas
Mathematics – Algebra, Geometry, CalculusTravel – World’s famous tourist destinations, culture, and food
Science – Physics, Chemistry, Biology, Environmental Science etc.Books and Literature – Famous authors, books, literary eras
History – countries, and historical eventsCooking – Different cuisines, cooking techniques, and recipes
Geography – countries, capitals, rivers, mountains etc.Gardening – About plants, flowers, and gardening techniques
Language & Grammar – grammar and vocabulary of English, Hindi, or other languagesHealth and fitness niche ideas
Professional skills niche ideasExercise and Fitness – Various exercises, yogasanas, fitness tips
Project Management – PMP, Agile, Scrum etc.Nutrition – diet, vitamins, minerals, healthy food
Digital Marketing – SEO, SEM, Social Media Marketing, Content MarketingMental Health – Stress Management, Meditation, Mental Health Tips
Coding and Programming – Various programming languages like Python, Java, C++Technology niche ideas
Graphic Designing – Photoshop, Illustrator, UI/UX DesignCyber Security – Internet Security, Hacking, Data Security
Entertainment niche ideasCloud Computing – Quiz based on AWS, Azure, Google Cloud
General Knowledge Quizzes on various topicsLifestyle & Fashion Related Quiz
Famous movies, TV shows, actors, and charactersBusiness and Economics niche ideas
Music – Bands, Artists, Albums, Song LyricsCompetition Exam related Important Quiz
Note : एक ऐसा विषय चुनें जिसमें आप माहिर हों और लोग भी रुचि रखते हों ।

Step 2

Online Quiz बनाने के लिए आपको कुछ प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होगी जहां आप आसानी से कई विषय पर क्विज़ बना सकें । आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जो आपको अलग अलग फॉर्मेट, डिज़ाइन में क्विज़ बनाने के लिए उपयोगी टूल्स प्रदान करते हैं ।

  • Google Forms (Easy, Free)
  • Typeform (Professional Forms)
  • Quizlet (Create & Share many Quizzes)
  • *ProProfs Quiz Maker (Make Various Quizzes)
  • Kahoot! (Make live & Challenge Quizzes)

Step 3

रिसर्च – जिस भी निश को आप चुनें, उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करें और पता लगाएं लोग किस तरह के क्विज़ खेलना पसंद करते हैं और अन्य लोग किस प्रकार की क्विज़ बना रहें हैं । आप किस तरह उनसे बेहतर क्विज़ बना सकते हैं और अधिक लोगों को कैसे आकर्षित कर सकते हैं ।

मार्केट ट्रेंड्स के अनुसार कुछ ऐसे विषय पर क्विज़ आयोजित करें जो अधिक लोगों को आकर्षित करे, यह मनोरंजन और ज्ञानवर्धक क्विज़ हो सकती है ।

अपने विषय से संबन्धित अलग अलग प्रकार महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को चुनें और इन्हें नॉटपेड या गूगल डॉक्स की मदद से लिखकर एक जगह जमा करें, यदि आप किसी बुक से प्रश्न चुनते हैं तो किसी “image to text” सॉफ्टवेयर/ऐप की सहायता ले सकते हैं ।

2nd Option – यदि आपको किसी विषय में थोड़ी कम नॉलेज है तो गूगल पर उससे संबंधित उत्तर सहित क्विज़ सर्च कर सकते हैं जैसे “GK Hindi Quiz With Answer” और अब इन प्रश्नों को चुनकर किसी डॉक्युमेंट फाइल में सेव कर लीजिए ।

Step 4

ऑनलाइन क्विज़ तैयार करें – जब आपके पास कई विषय से संबंधित क्विज़ बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में  प्रश्नोत्तर हो, क्विज़ बनाना शुरू करें । उपरोक्त बताएं गए प्लेटफॉर्म की मदद से आप अलग अलग तरह की क्विज़ बना सकते हैं जैसे MCQ, True/False, Short Ans. Type, Descriptive जो लोगों के लिए दिलचस्प और चैलेंजिंग हो ।

इसके लिए आपको डिजाइनिंग पर विशेष ध्यान देना होगा, आकर्षक टेंपलेट का उपयोग करें और टाइम लिमिट, पासिंग स्कोर, रिजल्ट अन्य सेटिंग सेट करें और मज़ेदार क्विज़ बनाएं ।

टेस्ट – जब आपकी क्विज़ बनकर तैयार हो, इसे अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स द्वारा टेस्ट करें । उनके सुझाव और प्रतिक्रिया लें और कमियों को दूर करें ।

Step 5

आपके द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन क्विज़ को सेल करें – वर्तमान में कई प्लेटफॉर्म आपको ऑनलाइन क्विज़ सेल करके पैसे कमाने की अनुमति देते हैं, ProProfs, Flexiquiz, Ruzuku, Classmarker अच्छे प्लेटफॉर्म हैं जो क्विज़ बनाने और सेल करने की सुविधा प्रदान करता है ।

प्लेटफॉर्म जाकर अपनी क्विज़ अपलोड करके प्राइसिंग (per user fee/subscription model) और पेमेंट गेटवे (Paypal, Credit card, Stripe) सेट करें ।

इसके अलावा आप अपने Quizzes को कॉर्स के रुप में कई प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके अर्निंग कर सकते हैं जैसे Teachable, Udemy, Thinkific, Kajabi आदि ।

2nd Option – यदि आप चाहे तो ख़ुद की WordPress वेबसाइट बना सकते हैं और बड़ी ऑडियंस को कैप्चर करके अच्छी आय उत्पन्न कर सकते हैं । इसके लिए GoDaddy या Hostinger से डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदें और अपनी क्विज़ वर्डप्रेस वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं ।

LearnDash, HD Quiz और Thrive वर्डप्रेस प्लगइन इंस्टाल करके आप किसी भी तरह की क्विज़ बनाकर अपलोड कर सकते हैं । गूगल एडसेंस अप्रूवल लेकर एड्स से अर्निंग कर सकते हैं और क्विज़ स्कोर डाउनलोड करने, प्रीमियम क्विज़ के लिए पेड सर्विस प्रदान कर सकते हैं, जिससे आपको पैसिव इनकम होती रहेगी ।

Read Also 👇

यदि आप चाहे तो अन्य इंफ्लूएंसर्स, ईकोमर्स या ड्रॉपशिपर को उनके ग्राहकों/ऑडियंस से नियमित सम्बन्ध बनाए रखने के लिए Customer Quiz बनाने का ऑफर दे सकते हैं और इसके लिए उनसे भुगतान प्राप्त कर सकते हैं ।

जिसमें उनके ग्राहकों की समस्याओं और सुविधा से संबन्धित प्रश्नोत्तर शामिल होंगे । बहुत सी कंपनियाँ अपने प्रॉडक्ट्स और सर्विस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए क्विज़ का उपयोग करती हैं ।

Online Marketing – हर प्रॉडक्ट और सर्विस के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मार्केटिंग बहुत आवश्यक है इसलिए आपको Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn सोशल मीडिया पर प्रचार करना होगा, अपने क्विज़ के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिखकर वेबसाइट पर पब्लिश करें ।

क्विज़ रिजल्ट डाउनलोड करने के उनसे ईमेल प्राप्त करें और ईमेल मार्केटिंग द्वारा अपने लोगों में प्रचार करें या पेड विज्ञापन का उपयोग कर सकते हैं ।

Customer Engagement – अपनी ऑडियंस को बढ़ाने के लिए live chat, Comments, Share Your Quiz Score जैसे यूजफुल एलीमेंट का उपयोग करें । यूजर्स के सुझावों के आधार पर अपने क्विज़ में सुधार करते रहें ।

ऑनलाइन क्विज़ पैसिव इनकम का एक रोमांचक आइडिया है यदि आपको इसमें दिलचस्पी है और अच्छी नॉलेज आपके पास है । इससे आपकी स्किल और नॉलेज दोनों में सुधार होगा, जब आपके पास बड़ी ऑडियंस होगी तो कई तरीके से आप कमाई कर पाएंगे । शर्त यह आपको लगातार कम से कम 90 दिनों तक मेहनत करनी होगी Best Of Luck 👍

Leave a comment