#30 Passive income idea – By Team X

इस डिजिटल वल्ड में लोग आजकल ज्यादा व्यस्त रहने लगे हैं, जिसे देखो वह अपने काम में व्यस्त है और एक फ्रीडम लाइफ चाहता है, जहां आप अपने अनुसार काम कर सकें और नई नई जगहों की यात्रा कर सकें ।

यदि आप अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं या स्टूडेंट लाइफ से ही ख़ुद को फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट बनाना चाहते हैं, इसके लिए आपको पैसिव इनकम एक ऐसा स्रोत है जो आपको आज़ादी देगा इस बिजी लाइफ़ से और प्रदान करेगा एक स्वतंत्रता, आनन्द से भरपूर जीवन ।

 आज हम आपको ऐसा ही जबरदस्त पैसिव इनकम का तरीका बताएंगे जहां आप नियमित रूप से काम किए बिना लम्बे समय तक कमाई कर सकते हैं, चलिए बिना देरी के जानते हैं यह अद्भूत पैसिव इनकम का तरीका

डिजिटल प्लानर और जर्नल्स क्रिएट, सेल करना, आज के डिजिटल दौर से आप अच्छी तरह परिचित हैं किस तरह लोग तेज़ी से फिजिकल चीजों को छोड़ डिजिटल प्रोडक्ट्स का उपयोग कर रहे हैं, किताबें की जगह आजकल बहुत लोग ईबुक पढ़ते हैं, न्यूज़पेपर अब डिजिटल न्यूज़लेटर में परिवर्तित हो रहे हैं, इनके अलावा बहुत से नए डिजिटल प्रॉडक्ट मार्केट में आ रहे हैं जिन्हें लोग ऑनलाइन यूज़ करते हैं ।

ऐसे ही डिजिटल प्रॉडक्ट है डिजिटल प्लानर और जर्नल्स, जिनका लोग अपनी बिजी लाइफ़ में किसी विशेष कार्य को याद रखने, नियमित रूप से काम करने तथा अन्य डाइट, टास्क बनाने, अपॉइंटमेंट और रिमाइंडर सेट करने जैसे कई महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए उपयोग करते हैं ।

डिजिटल प्लानर एक तरह की डिजिटल डायरी और डिजिटल जर्नल्स एक डिजिटल नॉटबुक की तरह होती है, यह आम तौर पर PDF या अन्य डिजिटल फॉर्मेट में होते हैं जिन्हें लोग डाउनलोड करके अपने डिवाइस पर यूज़ करते हैं, इनमें कैलेंडर, नोट्स, टूडू लिस्ट, और अन्य उपयोगी टूल्स होते हैं जो लोगों को अपनी दैनिक, साप्ताहिक, मासिक या वार्षिक योजनाओं को सही क्रम में मैनेज करने में मदद करते हैं ।

डिजिटल प्लानर के प्रकार – डे प्लानर (यह दिन के सभी प्लान को घंटे के अनुसार पूरा करने के लिए बनाया जाता है), विकली प्लानर (यह हफ़्ते के सभी दिन को प्लान करने के बनाया जाता है), मंथली प्लानर (यह पूरे महीने के प्लान के लिए एक कैलेंडर के रुप डिजाइन किया जाता है), स्पेशलाइज्ड प्लानर (जो विशेष उद्देश्य के लिए बनाए जाते हैं जैसे फिटनेस प्लानर, बजट प्लानर, मेन्यू प्लानर आदि)

डिजिटल जर्नल्स के प्रकार – डेली जर्नल (यह पूरे दिन की एक्टिविटी नोट करने के लिए होता है), ग्रेटिट्यूड जर्नल (यह उन चीजों को नोट करने के लिए होता है जिनके आप एहसानमंद, आभारी हैं), ट्रैवल जर्नल (यह यात्रा के अनुभवों, स्थलों, और यादों को लिखने के लिए उपयोग होता हैं),  ड्रीम जर्नल (इसे लोग अपने सपने लिखने और उन्हें याद करने के लिए उपयोग करते हैं) अन्य बहुत से प्रकार हैं ।

इन्हें अलग अलग उद्देश से लोग अपने डिवाइस में यूज़ करते हैं और अपनी लाइफ़ को नियमित रुटीन से जीते हैं । आइए अब जानते हैं कैसे आप इन्हें बना सकते हैं –

डिजिटल प्लानर और जर्नल्स क्रिएट करने के लिए आपको टैबलेट या आइपैड और लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता होगी क्योंकि स्मार्टफोन पर अच्छे डिजाइन क्रिएट करना एक जटिल कार्य है जिसमें समय भी अधिक लगेगा । जानते हैं उन सभी पैरामीटर्स को जिनसे आप कुछ बेहतरीन बना सकते हैं –

Step 1

सबसे पहले आपको रिसर्च करना बहुत जरूरी है, अब तक आप यह समझ गए हैं कि यह क्या है और कैसे उपयोग किया जाता है लेकिन ऐसे डिजिटल प्रॉडक्ट क्रिएट करने के लिए इतना काफ़ी नहीं है, इसलिए मार्केट रिसर्च करें ।

इंटरनेट पर किस तरह के डिजिटल प्लानर्स और जर्नल्स अन्य लोग डिजाइन कर रहे हैं और ग्राहक कैसे डिजाइन पसंद कर रहे हैं, अलग अलग तरह के प्लानर्स और जर्नल्स के फीचर्स का अच्छी तरह अध्ययन करें ।

Step 2

डिजिटल प्लानर और जर्नल्स डिजाइन करने के लिए आपको कुछ ग्राफिक डिजाइन टूल्स और सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी ताकि आप कुछ आकर्षक और हाई क्वॉलिटी डिजाइन तैयार कर सकें ।

Best Platform to Create Digital Planners or Journals

Canva
Adobe InDesign
Todoist
Trello
ClickUp
Google Slides
PowerPoint
GoodNotes
Pencil Planner
Digital Planner
Keynote app

अलग अलग प्लेटफॉर्म पर जाकर प्लानर और जर्नल्स डिजाइन करें, कौन सा प्लेटफॉर्म आपके काम करने लिए सहज (आसान) है और डिजाइन के लिए कौन सा प्लेटफॉर्म अधिक विकल्प, टूल्स प्रदान करता है ।

Step 3

जब आपकी रिसर्च अच्छी तरह हो जाए, अब कुछ क्रिएटिव डिजाइन करने के लिए आइडिया लगाएं । चलिए आपकी शुरूआत को आसान और रोमांचक बनाएं, पहला डिजिटल प्लानर अपने लिए 90 Days Hard Challenge का डिजाइन करें ।

जिसमें आपको ख़ुद के लिए पहले एक Day Planner डिजाइन करना है जिसमें अपनी ख़ुद की सभी डेली एक्टिविटी लिखनी है जैसे सुबह उठने का समय, जॉगिंग, खाना, कितने घंटे डिजाइन क्रिएट करने में डेली देने हैं आदि । इसी रुटीन को 90 दिन फॉलो करने के लिए मंथली प्लानर डिजाइन करें ।

अब यह रुटीन आपको 90 दिनों तक फॉलो करना है, यदि आप वाकई एक फ्रीडम लाइफ चाहते हैं और अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं । प्रतिदिन आपको लगातार कम से कम 3 या 5 प्लानर्स डिजाइन करने हैं और अपनी स्किल को डेवलप करते रहना है ।

Step 4

डिजिटल प्लानर्स और जर्नल्स सेल करने के लिए अपने बेस्ट प्लानर्स और जर्नल्स को चुनें, इसके लिए आपके पास दो विकल्प हैं पहला – आप किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने डिजिटल प्लानर और जर्नल्स सेल करें, कुछ प्रचलित प्लेटफॉर्म की लिस्ट दूसरे विकल्प के नीचे दी गई है।

दूसरा – खुद की वेबसाइट बनाकर अपने डिजिटल प्रॉडक्ट सेल करें, इसके लिए आप Shopify या WordPress जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी वेबसाइट बना सकते हैं, यूट्यूब पर इससे संबंधित आपको काफ़ी वीडियो मिल जाएंगे ।

Platform for Sale Digital Planners or Journals

Etsy
Amazon KDP
Gumroad
Shopify
Creative Market
Payhip
Big Cartel
SendOwl
E-Junkie
Selz
Note : अपने डिजिटल प्रॉडक्ट का सही प्राइस तय करें, जो आपके इन्वेस्टमेंट, डिज़ाइन की जटिलता, मेहनत व खर्च को कवर कर दे साथ ही अन्य लोगों की प्राइसिंग को एनालाइज करें ।

Step 5

Marketing – आपके प्रॉडक्ट एकदम सेल होना शुरू नहीं पाएंगे बल्कि धीरे धीरे सेल बढ़ेगी, इसलिए आपको मार्केटिंग की आवश्यकता होगी । अपने उत्पाद को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का लाभ उठाएं, Instagram, Facebook, Pinterest आदि का यूज़ करके कुछ बेहतर डिजिटल प्लानर और जर्नल्स पब्लिश कर सकते हैं और खरीदने के लिंक प्रदान कर सकते हैं ।

इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट पर ब्लॉग लिखकर डिजिटल प्लानर और जर्नल्स के बारे लोगों को जागरूक कर सकते हैं, यूट्यूब पर वीडियो बनाकर लोगों को सीखा सकते हैं, अपने टार्गेट कस्टमर को ईमेल न्यूज़लेटर भेज सकते हैं या Paid Ads की तरफ़ भी जा सकते हैं ।

Customer Support – यदि आप कुछ यूनीक और नया डिज़ाइन क्रिएट करते हैं तो इसके लिए यूजर्स को यूज़र गाइडलाइन और इंस्ट्रक्शन देने की आवश्यकता होगी ताकि वह आसानी से इनका यूज़ कर पाए ।

अपने यूजर्स के फीडबैक, सुझाव और समस्याओं को सीरियसली लें और अपनी डिजाइंस, स्किल सुधार लाएं उनकी समस्या का समाधान करें ।

यदि आप उपरोक्त स्टेप को फॉलो करते हैं, एक सफ़ल बिज़नेस के ऑनर बन सकते हैं और अपनी टीम बना सकते हैं जिन्हें आप सिखाकर डिजिटल प्लानर और जर्नल्स तैयार करा सकते हैं इनके अलावा अन्य डिजिटल प्रॉडक्ट्स भी बनाकर सेल कर सकते हैं । जो कभी ख़राब नहीं होते और नियमित रूप से आपको पैसिव इनकम होती रहेगी ।

Also Read 👇

How to Earn Money By Design Digital Planners/Journals? Roadmap

यह पैसिव इनकम आइडिया रोमांचक, ट्रेंडिंग और कॉस्टली हो सकता है लेकिन आने वाले समय में इसका फ्यूचर ब्राइट होने वाला है क्योंकि हर व्यक्ति धीरे धीरे डिजिटल प्रॉडक्ट की तरफ़ जा रहा है ।

आपको अपने लक्ष्य से नहीं भटकना है यदि आप निरंतर एक निश पर काम करेंगे तो उसके एक्सपर्ट बन जाएंगे, अपने फील्ड के क्रिएटर्स से जुड़ें और उनकी कम्युनिटी में शामिल हो, फील्ड के मार्केट से अपडेट रहें । Best of luck 👍

Leave a comment