2Captcha क्या है पैसे कैसे कमाएं – Review By Team X

Hello दोस्तों, स्वागत है आपका earningx में, आशा करते हैं कि आप सभी अच्छे होगें । आज के लेख में आप 2 कैप्चा वेबसाइट के बारे में जानने वाले हैं क्या इससे पैसे कमा सकते हैं और कितने, क्या यह लेजिट वेबसाइट है चलिए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब और इन जैसे और भी सवालों के जवाब चलिए जानते हैं 2Captcha क्या है पैसे कैसे कमाएं – Review By Team X

2 Captcha वेबसाइट को Altweb Group ऑन तथा ऑपरेट करता है यह दुबई में स्थित एक कंपनी है । जिसके मालिक Nikolay Khivrin हैं इनका जन्म रूस के मॉस्को शहर में 18 अप्रैल 1986 को हुआ था इनका एजुकेशन बैकग्राउंड इंजीनियरिंग से है, निकोलय खिवरिन दुबई में ही रहते हैं ।

Altweb Group तथा Altweb Capital इस डेवलेपमेंट वेबसाइट के अलावा 28 से अधिक डेवलेपमेंट प्रॉजेक्ट्स को मैनेज करता है चलिए अब अपनें विषय पर वापस आते हैं और जानेंगे कि 2Captcha वेबसाइट क्या है कैसे काम करती है और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं 👇

2 Captcha क्या है ?

यह एक अर्निंग वेबसाइट है इस वेबसाइट के द्वारा आप कैप्चा भरकर पैसे कमा सकते हैं । इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपकों 2Captcha पर जाकर आपकों Sign in करना है साइन इन करने के लिए आप अपने किसी भी गूगल अकाउंट से कंटिन्यू कर सकते है साइन इन करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आते हैं पहला I’m a worker दूसरा I’m a customer आपकों I’m a worker वाले विकल्प पर क्लिक करना है ।

उपरोक्त इमेज में आप देख सकते हैं इस प्रकार आपका डैशबोर्ड खुलेगा यहां पर आपकों Balance, Affiliate Program, Payment Request आदि सभी जानकारी दी गईं हैं इसी पेज पर आप जब नीचे स्क्रॉल करेगें तो आपकों अन्य जानकारी भी प्राप्त हो जाएंगी ।

इसके बाद आपकों अब काम शुरू करना करना है अर्थात् आपकों स्टार्ट वर्क बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है जब आप इसे क्लिक करके आगे बढ़ेंगे तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर आपकों कैप्चा भरने के लिए दिए जाएंगे ।

2 Captcha से पैसे कैसे कमाएं ?

एक कैप्चा भरने के लिए आपकों 35 सेकंड्स दिए जाते हैं और मुझे उम्मीद है कि आप इसे मात्र सात सेकंड में ही भर देंगे । एक लेवल में 16 कैप्चा भरने होते हैं ।

यदि आप एक लेवल पूरा कर देते हैं तो इसके बाद आपकों दूसरा लेवल दिया जाता है और पहले लेवल का कुछ पेआउट भी दिया जाता है ये अमाउंट कुछ सेंट्स ही होता है । इस प्रकार यह वेबसाइट काम करती है और आपकों पैसे (डॉलर्स) देती है ।

2 Captcha वेबसाइट से कितने डॉलर कमा सकते हैं ?

यह सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला प्रशन है क्योंकि हर व्यक्ती जानना चाहता हैं कि जिस काम को वह शुरु करने वाला है वह उससे प्रतिदिन या प्रति महीना कितने रुपए तक कमा सकता है और यह जानना ज़रूरी भी है ।

2 कैप्चा वेबसाइट 1000 कैप्चा भरने पर लगभग एक डॉलर देती है अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप एक हज़ार कैप्चा कितनी समय सीमा के भीतर भर देगें ।

मान लीजिए आपने एक हज़ार कैप्चा तीन या चार घण्टे में भर दिए तो आप को लगभग एक डॉलर प्राप्त होगा और यदि आप इस काम के प्रति प्रेमी है और इसमें आप एक्सपर्ट भी हैं तो आप जल्दी भर सकतें हैं और इस लिमिट को पार करके आप प्रतिदिन दो हज़ार कैप्चा भर सकतें हैं और प्रतिदिन दो डॉलर (168 रुपए) अर्न कर सकते हैं ।

लेकिन अगर आप चार पांच घंटे मेहनत करते हैं तो क्या आपके लिए यह अमाउंट काफी है शायद नहीं तो चलिए इससे पैसे कमाने के और तरीकों के बारे में जानते हैं ।

2 Captcha वेबसाइट से डॉलर कमाने के अन्य प्रकार क्या हैं ?

2 कैप्चा वेबसाईट ज्यादा अर्निंग मैथड्स प्रोवाइड नहीं करती है लेकिन इसका दूसरा अर्निंग मैथड जो काफी लोकप्रिय है वो है इसका एफीलिएट प्रोग्राम – इसके द्वारा बहुत अधिक पैसे कमाएं जा सकतें हैं ।

आपने उपरोक्त इमेज में Affiliate Program बटन देखा है । यदि आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपकों एक लिंक और आपकी एफीलिएट आईडी 🆔 प्रोवाइड की जाती है । यदि आप इस लिंक को शेयर करते हैं तो आपके लिंक द्वारा 2 कैप्चा वेबसाइट पर जो यूज़र आएंगे उनकी इनकम का 10% कमीशन आपकों मिलेगा ।

इस प्रकार आप इस वेबसाइट से अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इस लिंक को आप अपने दोस्तों या उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जो इस प्रकार के काम करना चाहते हैं ।

लिंक शेयर करने के लिए आप यूट्यूब चैनल बनाकर यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में शेयर कर सकते है या इस वेबसाइट पर एक डेडीकेटेड पोस्ट या रील बनाकर फेसबुक तथा इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं ।

2 Captcha वेबसाइट के फ़ायदे (Pros) और नुक्सान (Cons)

Pros 👍 

🔵 इस वेबसाइट का इंटरफेस बहुत सिंपल है जिससे कि इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है ।
🔵 यहां पर आपकों कैप्चा भरने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है ।
🔵 यह वेबसाइट स्पैम या वायरस की समस्या से ग्रस्त नहीं है ।
🔵 यहां पर आपकों रियल मनी दी जाती है ।
🔵 यह वेबसाईट एफीलिएट प्रोग्राम भी प्रदान करती है जो कि आपकी इनकम बूस्ट करने के लिए बेहतर है ।

Cons 👎

🔴 यहां पर इनकम बहुत कम है ।
🔴 भारत में पेमेंट लेने के लिए थोड़ी मुश्किल का सामना करना होगा क्योंकि यहां पर UPi या डायरेक्ट बैंक में पेमेंट प्राप्त नहीं कर सकते हैं ।
🔴 पैसे कमाने के तरीके बहुत कम है और कैप्चा भरने की भी एक सीमा है ।

इस वेबसाइट से पेमेंट कैसे प्राप्त करें ?

हां, यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण प्रशन है क्योंकि जब तक आप इस बात से परिचित नहीं है कि इस वेबसाइट का पेआउट मैथड क्या है तब तक आप संदेह में रहेगें ।

चलिए जानते हैं कि 2 कैप्चा किन किन मैथडस से पेआउट करती है यह वेबसाइट webmoney, Perfect money, Advcash, uphold.com, Payeer, Airtm आदि से पेमेंट प्रदान करती है ।

आप 2 captcha से UPI तथा डायरेक्ट बैंक में पेमेंट नहीं प्राप्त कर सकते हैं लेकिन Payeer या अन्य उपरोक्त पेमेंट मैथड इंडिया में काम करते हैं तो आप उपरोक्त पेमेंट मैथड से अपनी पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं ।

Our Opinion

आपकों इस वेबसाइट से सम्बन्धित लगभग सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी है और आप स्वयं भी इस बात का अंदाजा लगा चुके होंगे कि यह वेबसाइट आपके लिए सही है या नहीं ।

इस वेबसाइट के प्रति हमारी राय यह है – यदि आप इस प्रकार का काम प्रतिदिन तीन या चार घंटे बिना किसी इरिटेशन के कर सकते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते अन्यथा यहां पर आप परेशान हो जाएंगे क्योंकि इस वेबसाइट से आपकों बहुत कम इनकम होगी जिससे आप संतुष्ट नहीं होगें क्योंकि आपकों अपना समय अधिक मात्रा में इन्वेस्ट करना होगा जिसके बदले आपकों बहूत कम मनी प्राप्त होगी ।

यदि आप ऑनलाइन में रूचि रखते हैं तो इसके अलावा आप हमारे होम पेज को विजिट करें जहां पर आपकों ऑनलाइन बिजनेस, अर्निंग वेबसाइट, अर्निग ऐप्स तथा ऑनलाइन पैसा कमाने के यूनिक तरीके के बारे में जानकारी मिलेगी ।

निष्कर्स

यहां पर आपकों 2कैप्चा वेबसाइट से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है यदि इस वेबसाइट से सम्बन्धित आपका कोई प्रशन है तो अवश्य पूछें आपको जवाब दिया जाएगा ।

और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे आप अपने दोस्तों तथा परिचितों के साथ शेयर कर सकते हैं ।

Leave a comment