आज के दौर में पैसा हमारे जीवन में एक महत्त्वपूर्ण क़िरदार निभाता है, चाहे आप अपने सपनों को साकार करने के लिए चाहते हो या आपके जीवन में महत्त्व रखने वाले किसी अन्य व्यक्ति के लिए । आज अगर किसी जगह एक चमकती हुई नई कार आकर रुके और उसमें एक व्यक्ति निकले जिसने अच्छा सूट पहना हो ।
आप ही बताइए उस व्यक्ति का अन्य लोगों पर कितना प्रभाव पड़ता है, लोग सम्मान और इज्ज़त से पेश आते हैं यही आजकल दुनिया का रिवाज़ बन गया है । यदि आप भी स्वतंत्र जीवन चाहते हैं और अपने सपने साकार करना चाहते हैं तो शुरू कीजिए पैसिव इनकम ।
पैसा कमाने का ऐसा जबरदस्त तरीका जहां आपको एक निश्चित समय तक करने के पश्चात् बिना नियमित रूप से काम किए कमाई होती रहेगी । इस पैसिव इनकम सीरीज में आज हम आपके लिए ऐसा लाजवाब आइडिया लाए हैं जो आपके मन को मोहित कर देगा और फ्रीडम लाइफ जीने का अवसर प्रदान करेगा, चलिए जानते हैं –
Fantastic Passive income idea
मोनेटाइजिंग ईमेल न्यूज़लेटर, यदि आप स्मार्टफोन यूज़र हैं तो ईमेल से अवश्य परिचित होंगे जिससे आप प्ले स्टोर, यूट्यूब या अन्य वेबसाइट, ऐप पर अकाउंट बनाते हैं । इन कार्यों के अलावा ईमेल को बहुत से बिज़नेस कार्यों, मार्केटिंग सहित अन्य कई कार्य के लिए उपयोग किया जाता है ।
ईमेल न्यूज़लेटर भी इनमें से एक है, यह एक तरह का इंफॉर्मेशन लेटर या डिजिटल मैगज़ीन होती है, जिसे ईमेल के जरिए सब्सक्राइबर को भेजा जाता है । इसमें ताजा समाचार, इंफॉर्मेशन, उपयोगी आर्टिकल, विशेष प्रमोशन, डिस्काउंट और ऑफ़र, अपकमिंग इवेंट, वेबिनार आदि से संबंधित उपयोगी कॉन्टेंट होता है ।
यह ईमेल न्यूज़लेटर डायरेक्ट भेजे गए व्यक्ति को पहुंचते हैं और इन्हें पढ़ने वाले लोगों की रुचि के अनुसार अनुकूल किया जा सकता है । डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में ईमेल मार्केटिंग एक बेहतर मार्केटिंग चैनल है जिसका आज अधिक लोग उपयोग करते हैं क्योंकि यह बहुत किफायती है और इसे स्केल करना भी आसान है । 2022 में इसका मार्केट साइज़ $7 बिलियन डॉलर था और 2030 तक लगभग 34 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है । चलिए जानते यह कैसे काम करता है
Email Newsletters कार्य कैसे करते है ?
ईमेल न्यूज़लेटर को एक व्यक्ति द्वारा किसी विशेष उद्देश या निश पर लिखा जाता है जिसे ईमेल के माध्यम से अन्य लोगों को भेजा जाता है जो इन्हें पढ़ते हैं यह कुछ न्यूजपेपर के समान है, जो इस प्रकार काम करता है –
- ईमेल न्यूज़लेटर लिखने वाला व्यक्ति पहले एक साइन अप फॉर्म तैयार करता है जहां लोग ईमेल द्वारा साइन अप करके न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब करते हैं ।
- अब राइटर के पास सब्सक्राइबर की ईमेल है इनकी वह लिस्ट बनाता है ।
- इसके बाद राइटर कुछ वेल्युएब कॉन्टेंट क्रिएट करता है जो न्यूज़, फन फैक्ट, प्रमोशन या मार्केटिंग, बिज़नेस इन्फोर्मेशन इत्यादि से संबन्धित हो सकता है ।
- ईमेल मार्केटिंग टूल्स की मदद से अपना वेल्युएबल कॉन्टेंट सब्स्क्राइबर तक पहुंचाते हैं ।
- इसके बाद आप आसानी एनालाइज कर सकते हैं कितने लोगों ने ईमेल खोला, पढ़ा, और क्लिक किया ।
- उदाहरण – Scoop, bizbuzz, Learnlink Ledger सहित कई प्रचलित न्यूजलेटर डेली रिपोर्ट, बिजनेस न्यूज़, एजुकेशन, मार्केटिंग से संबन्धित ईमेल न्यूज़लेटर हैं ।
ईमेल न्यूज़लेटर लोगों से इंगेज बढ़ने और उन्हें जोड़े रखने के लिए वेल्यूएबल कंटेंट प्रदान का बहुत इफैक्टिव तरीका है । चलिए जानते हैं कैसे यह आपके सपने साकार करने में मदद करेगा ।
Email Newsletters कैसे बनाएं ?
ईमेल न्यूज़लेटर बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन के अलावा कुछ कार्य के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता हो सकती है, आइए समझते हैं स्टेप बाई स्टेप
Step 1
ईमेल न्यूज़लेटर बनाने के लिए पहले आपको यह क्लियर करना होगा कि आप किस उद्देश्य न्यूज़लेटर क्रिएट करना चाहते हैं जैसे ब्रांड अवेयरनेस, वेबसाइट ट्रैफिक बढ़ाना, या प्रॉडक्ट्स की सेल्स बढ़ाना ।
इसके अलावा आप एक पार्टिकुलर निश या टॉपिक पर न्यूज़लेटर बना सकते हैं जिसमें आपकी रुचि (इंट्रस्ट) हो और लोग उसे पसंद करते हों । साथ ही आपकी ईमेल प्रोफेशनल होनी चाहिए जिसमें ज्यादा नंबर्स न हो, जैसे – Name.surname@gmail.com
Step 2
ईमेल न्यूज़लेटर सेंड करने के लिए एक बेहतर न्यूज़लेटर प्लेटफॉर्म चुनें, यह कुछ लोकप्रिय प्लेटफॉर्म की लिस्ट दी गई है –
ये प्लेटफॉर्म आपको कई तरह की सर्विस, टूल्स प्रदान करते हैं और इनके आधार पर पेड प्लान ऑफर करते हैं । एक अच्छा प्लेटफॉर्म चुनने के लिए आप कई प्लेटफॉर्म पर जाकर सर्विस, टूल्स, फ्री ट्रॉयल या पेड प्लान के बारे रिसर्च कर सकते हैं या फ्री ट्रॉयल से शुरू करके पेड की तरफ़ जा सकते हैं ।
Step 3
Email list – जिस भी प्लेटफॉर्म को आप चुनते वहां अपना अकाउंट सेटअप करें, यहां पर आपको प्लेटफॉर्म के डोमेन नेम से वेबसाइट बना सकते हैं या ख़ुद से वेबसाइट बनाकर इसे प्लेटफॉर्म से जोड़ सकते हैं ।
इस वेबसाइट पर साइन अप फॉर्म जोड़ें और सोशल मीडिया पर प्रमोट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें और आप ईमेल लिस्ट बना सकें ।
Step 4
Create Content – कंटेंट क्रिएट करने के लिए अच्छी तरह रिसर्च करें कि आप किस प्रकार का कंटेंट लोगों प्रदान करेंगे । आकर्षक और हाई क्वॉलिटी कंटेंट क्रिएट करें, जो रीडर्स के लिए यूजफुल और इंट्रेस्टिंग हो उन्हें पढ़कर उनको मज़ा आए ।
ईमेल न्यूज़लेटर के लिए यूज़र फ्रैंडली टेम्पलेट का उपयोग करें बहुत प्लेटफॉर्म आपको कुछ फ्री टेम्पलेट प्रदान करते हैं ।
इसके अलावा आप Canva जैसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके पहले से डिजाइन टेम्पलेट को अपने अनुसार डिजाइन कर सकते हैं ।
Proof-reading – जब आप न्यूज़लेटर लिखकर तैयार कर दें, अब एक इसे ख़ुद से पढ़कर टेस्ट करें, क्या आपके सब्सक्राइबर्स इसे पसंद करते हैं और स्पेलिंग मिस्टेक व अन्य गलतियों को दूर करें ।
निरंतर यह प्रयास करें कैसे आप अधिक क्रिएटिव, यूनीक और बेहतर क्वॉलिटी न्यूज़लेटर लिख सकते हैं ।
Step 5
एक स्ट्रेटजी बनाकर आपको कुछ बेहतर न्यूज़लेटर लिखकर तैयार करना और इन्हें एक फिक्स टाइम पर प्रतिदिन एक या दो दिनों में एक या हफ्ते में एक न्यूज़लेटर अपने सब्सक्राइबर को ईमेल भेजें । शुरू में सभी लोगों के लिए इसे फ्री रखें और बाद में इसे कई तरीके से मोनेटाइज कर सकते हैं ।
Analyze the results – अपने न्यूज़लेटर की प्रफोमेंस को ट्रैक करें और ओपन रेट (कितने लोगों ने ईमेल खोला), क्लिक-थ्रू रेट (कितने लोगों ने लिंक पर क्लिक किया), बाउंस रेट (कितने ईमेल डिलीवर नहीं हुए) आदि रिपोर्ट देखें ।
अपने सब्सक्राइबर के फीडबैक, सुझाव को सीरियसली लें और आगे उनके लिए बेहतर कंटेंट लिखने के लिए अपनी रेटिंग स्किल को डेवलप करते रहें ।
इस तरह यहां दिए गए स्टेप को फॉलो करके आकर्षक ईमेल न्यूज़लेटर लिखकर लोगों को अपने सब्सक्राइबर या रीडर्स बना सकते हैं । अब जानते कैसे आप अपने ईमेल न्यूज़लेटर को मोनेटाइज कर सकते हैं –
Monetize Your Email Newsletters
ईमेल न्यूज़लेटर को मोनेटाइज करके आप कई तरीके से पैसिव इनकम अर्जित कर सकते हैं जैसे –
Paid Subscription Modal – जब आपके पास न्यूजलेटर पढ़ने वालों की अधिक हो जाए तो अपने प्रिय रीडरर्स को आकर्षक मासिक या वार्षिक पेड सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर कर सकते हैं ताकि वे प्रीमियम और हाई क्वॉलिटी ईमेल न्यूज़लेटर पढ़कर आनन्द ले सकें, साथ में कुछ वेल्युएबल सर्विस प्रदान करें जो आपके पेड में शमिल हों ।
Sponsorships and Advertisements – जब आपके पास पर्याप्त मात्रा में रीडर्स होंगे तो कई कंपनी और ब्रांड्स, स्पॉन्सरशिप या एडवरटाइजमेंट के लिए आपसे संपर्क कर सकते हैं या आप ख़ुद ऐसे कंपनियों और ब्रांड्स का पता लगाएं और उनसे डील कर सकते हैं ।
Affiliate Marketing – यदि आपका न्यूज़लेटर किसी ऐसे विषय से संबंधित है जिसमें किसी तरह के प्रॉडक्ट या सर्विस के बारे में जानकारी देते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा अच्छी इनकम अर्जित कर सकते हैं । कई प्रकार के प्रॉडक्ट्स को “एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफॉर्म“ द्वारा अपने यूनीक लिंक से ग्राहकों के शॉपिंग करने पर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं ।
E-book & Course – अपने स्किल, ज्ञान और अनुभव के आधार पर ईबुक लिखकर सेल कर सकते हैं या ऑनलाइन कोर्स बनाकर सेल कर सकते हैं,जो आपकी ऑडियंस को वेल्युएबल स्किल सीखने में मदद करेगा । Amazon Kindle, instamojo और Udemy, Teachable जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन ईबुक, डिजिटल प्रॉडक्ट व कॉर्स सेल कर सकते हैं ।
Survey & Data collection – कई ब्रांड्स, कंपनियां, ऑर्गनाइजेशन अपने बिज़नेस के लिए लोगों के रियल वेल्युएबल डेटा की तलाश में रहती हैं इसके लिए वे आपसे संपर्क कर सकते हैं या खुद ऐसे ब्रांड्स और कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं जो आपके डेटा में रुचि रखते हों । अपने न्यूजलेटर में उनके सर्वेक्षण का प्रदान करके भुगतान ले सकते हैं ।
Promotion Small influencers – यदि आपके पास बड़ी संख्या में रीडर हैं, छोटे इनफ्लूएंसर्स को प्रमोशन के लिए एप्रोच कर सकते हैं जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूबर्स आदि, इनफ्लूएंसर से डील कर सकते हैं ।
इस प्रकार उपरोक्त तरीकों का उपयोग करके आप न्यूज़लेटर से पैसिव इनकम अर्जित कर सकते हैं, अब सभी जानकारी आपने प्राप्त कर ली है, इंटरनेट पर आपको फ्री न्यूज़लेटर टेम्पलेट और फ्री प्लेटफॉम या फ्री प्लान भी मिल जाएगा बस आवश्यकता है तो क्वॉलिटी न्यूज़लेटर बनाने के लिए मेहनत करने की ।
Read Also: Digital Products क्या होते हैं इनसे पैसे कैसे कमाएं ?
How to Earn Money From Email Newsletter? Roadmap
आखिरी शब्द
आज के समय में सरकारी नौकरी पाने की तुलना में आप ऑनलाइन किसी स्किल को सीखकर कम उम्र से ही जल्दी पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं लेकिन शर्त यह है आपको दोनों फील्ड में आपको हार्डवर्क और स्मार्टवर्क करने की आवश्यकता होगी और धैर्य को साथ लेना ना भूलें ।