आज के समय में हर इंसान पैसे के लिए मेहनत कर रहा है और इस पैसा कमाने के जुनून में वह अपना जीवन दूसरे व्यक्ति या मालिक के अनुसार व्यतीत करना शुरू कर देते हैं और यहां वह अपनी स्वतंत्रता खो देते हैं । हालंकि हर व्यक्ति ऐसा नहीं करना चाहता, कुछ परिस्थितियाँ उन्हें मजबूर करती हैं ।
यदि आप चाहे तो अपनी स्वतंत्रता पा सकते हैं और वह लोग भी जो ऑनलाइन से संबन्धित किसी न किसी कौशल में रुचि रखते हैं । आपकी इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए पेश है “टीम एक्स द्वारा संचालित पैसिव इनकम आइडिया सीरीज”, जहां आपको ऐसे आइडिया बताएं जाते हैं जो आपको स्वतंत्र होकर आनंद के साथ बांहे फैलाकर जीवन जीने का अवसर प्रदान करते हैं ।
आज हम आपके लिए एक ऐसा जबरदस्त पैसिव इनकम आइडिया लेकर आएं हैं जिसे जानकर आपके चैहरे पर मुस्कान आ जाएगी और दिल बाग बाग हो जाएगा, चलिए जानते हैं इस अद्भुत आइडिया को ।
Passive income idea
आज का हमारा पेसिव आइडिया एक्सक्लूसिव कंटेंट क्रिएट और सेल करना है, जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में बड़ी संख्या में लोग कंटेंट कंज्यूम कर रहे हैं, बच्चों से लेकर बड़े उम्र के व्यक्ति अपना ज्यादा समय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ख़ुद एंटरटेन करने में व्यतीत करते हैं ।
इसलिए बहुत लोग एक्सक्लूसिव कंटेंट का आनन्द लेना पसंद करते हैं, जिसके लिए वह विशेष प्लेटफॉर्म पर जाकर मेंबरशिप और सब्सक्रिप्शन प्लान बाय करते हैं । एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट ऑफर करने वाले प्लेटफॉर्म प्रति माह करोड़ों रुपए से अधिक आय उत्पन्न करते हैं और कुछ प्रतिशत या निश्चित फीस क्रिएटर्स अर्जित करते हैं ।
यहां पर हम जानेंगे कैसे आप भी अपनी स्किल, नॉलेज और एक्सपीरियंस के दम पर एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट क्रिएट और सेल करके पैसिव इनकम अर्जित कर सकते हैं अर्थात् आपको एक निश्चित समय तक करने के बाद निरंतर काम किए बिना कमाई होती रहेगी ।
Exclusive Content क्या है – एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट एक ऐसा विशेष और यूनीक कॉन्टेंट होता है जो केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध होता है जिन्होंने इसे खरीदने के लिए भुगतान करते हैं । यह कई अलग अलग फॉर्मेट में हो सकता है, जैसे वीडियो, लाइव स्ट्रीमिंग, या रिकॉर्डेड वेबिनार, ईबुक, ऑनलाइन कॉर्स, आर्टवर्क या डिजिटल प्रॉडक्ट्स आदि । चलिए जानते हैं कैसे आप अपने ऊंचे और महंगे सपने पूरे कर सकते हैं –
Exclusive Content बनाएं और सेल करें
एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट क्रिएट तथा सेल करके पैसिव इनकम अर्जित करने के लिए आपको हाई क्वॉलिटी स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर आवश्यक उपकरण, धैर्य और कंसिस्टेंसी के साथ मेहनत की आवश्यकता होगी, सबसे महत्त्वपूर्ण यहां दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा
Step 1
सबसे पहले अपने अन्दर के हुनर को पहचानें कि आपको किस तरह के कार्य, स्किल में रुचि है या किस क्षेत्र में ज्ञान और अनुभव है । यह नीचे दी गई निश में से कुछ भी हो सकता है जिसके बारे में आपको अच्छी नॉलेज या एक्सपीरियंस हो इससे आपको कॉन्टेंट क्रिएशन में लाभ मिलेगा ।
- हेल्थ
- फिटनेस
- एजुकेशन
- कुकिंग
- फाइनेंस
- एंटरटेनमेंट
- स्टार्टअप बिज़नेस
- शेयर बाजार
- ऑफलाइन बिज़नेस
- वीडियो एडिटिंग
- डिजिटल मार्केटिंग
- ग्राफिक डिजाइन
- ऑनलाइन बिज़नेस
यदि किसी विशेष निश में दिलचस्पी नहीं है अच्छी तरह विचार करके एक निश चुनें जिससे संबंधित आप एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट क्रिएट करेंगे ।
Step 2
Content Creation – जिस निश का आपने चयन किया है उसके बारे में इंटरनेट पर रिसर्च करना शूरू कीजिए, आप किस तरह का एक्सक्लूसिव और हाई क्वालिटी कंटेंट लोगों को दे सकते हैं ।
उदाहरण के लिए आपने एंटरटेनमेंट निश को चुना, अब आपको रिसर्च करके यह पता लगाना है कि एंटरटेनमेंट से संबन्धित लोगों क्या पसंद करते हैं इसमें बहुत सी निश आती है जैसे कॉमेडी, डॉक्यूमेंट्री, ड्रामा, एक्शन, बायोग्राफी आदि किस तरह आप उनका मनोरंजन कर सकते हैं अन्य लोग किस प्रकार का कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं ।
अच्छी तरह रिसर्च करके ऐसा “यूनीक” और “हाई क्वालिटी” कंटेंट बनाएं जो आपकी ऑडियंस के लिए मूल्यवान हो और उन्हें आकर्षित करे ।
कंटेंट फॉर्मेट – आपका कंटेंट किस फॉर्मेट में होगा इस पर विचार करें, यह वीडियो, ई-बुक, ऑडियो, आर्टिकल, ऑनलाइन कोर्स, वेबिनार इत्यादि हो सकता है ।
Step 3
Choose A Platform – अपने कंटेंट को सेल करने के लिए सही प्लेटफॉर्म चुनें, जो आपके कंटेंट फॉर्मेट के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करे । चलिए जानते हैं कुछ विशेष प्लेटफॉर्म के बारे में –
Patreon – यह एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है जो सब्सक्रिप्शन पर आधारित है यहाँ आप अपने फैंस को कई प्रकार के फॉर्मेट में कंटेंट उपलब्ध करा सकते हैं और प्रतिमाह मल्टीपल टियर सब्सक्रिप्शन लेवल्स द्वारा भुगतान प्राप्त करते हैं । यहां आपको 5% से 12% तक का कमीशन देना होगा, पेमेंट प्रोसेसिंग फीस अलग से ।
OnlyFans – यह प्लेटफॉर्म विशेष रूप से फ़ोटो और वीडियो कंटेंट के लिए फेमस है जो आपको पेड सब्सक्रिप्शन और पे-पर-व्यू कंटेंट, सीधे फैंस से जुड़ने के लिए मैसेजिंग, टिपिंग फंक्शनालिटी जैसे फीचर्स प्रदान करता है । एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट के लिए आप सब्सक्राइबर्स से सीधे फीस चार्ज कर सकते हैं और 20% कमीशन प्लेटफॉर्म चार्ज लेगा ।
Substack – यदि आप एक राइटर हैं यह प्लेटफॉर्म आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है जहां आपको ईमेल न्यूज़लेटर की सुविधा, पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल, यूजर फ्रेंडली इंटरफेस आदि कई फीचर्स मिलते हैं जिनसे आप कमाई कर सकते हैं । यहां 10% प्लेटफॉर्म कमीशन लेगा और पेमेंट प्रोसेसिंग फीस अलग से ।
Teachable – यदि आप किसी प्रकार का ऑनलाइन कॉर्स बनाते हैं यह प्लेटफॉर्म एक अच्छा विकल्प हो सकता है जहाँ कस्टम कोर्स क्रिएशन, बिल्ट-इन पेमेंट प्रोसेसिंग, एनालिटिक्स और रिपोर्टिंग टूल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं और शिक्षक और प्रशिक्षक अपने कोर्स सेल कर सकते हैं । प्लान के आधार पर फीस और कमीशन अलग-अलग हो सकता है ।
Kajabi – यह एक ऑल-इन-वन प्लेटफार्म है जहाँ आप कोर्स, वेबसाइट, और मार्केटिंग ऑटोमेशन सेट कर सकते हैं । वेबसाइट और लैंडिंग पेज क्रिएशन, कोर्स और मेंबरशिप साइट्स, ईमेल मार्केटिंग और ऑटोमेशन जैसे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं । मंथली सब्सक्रिप्शन मॉडल, प्लान के आधार पर कीमतें अलग-अलग होती हैं ।
Gumroad – यह डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचने के लिए एक सरल और प्रभावी प्लेटफार्म हैं जहां डिजिटल डाउनलोड्स, सब्सक्रिप्शन, और मेंबरशिप, पेमेंट प्रोसेसिंग और होस्टिंग, एनालिटिक्स और प्रमोशनल टूल्स जैसे बेहतरीन फीचर्स का लाभ ले सकते हैं । कमीशन और फीस 8.5% + $0.30 प्रति ट्रांजैक्शन
Podia – यदि आप कोर्स, मेंबरशिप और डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचना चाहते हैं तो यह उपयोगकर्ता के अनुकूल प्लेटफार्म है । जहां आपको कोर्स और डिजिटल डाउनलोड, मेंबरशिप साइट्स, ईमेल मार्केटिंग टूल्स आदि फीचर्स मिलेंगे । यहां कमीशन मंथली सब्सक्रिप्शन मॉडल के अनुसार देना है और कोई ट्रांजैक्शन फीस नहीं ।
Thinkific – यह ऑनलाइन कोर्स बनाने और बेचने के लिए एक पॉपुलर प्लेटफार्म है, जहां आपको कस्टम कोर्स क्रिएशन, बिल्ट-इन पेमेंट प्रोसेसिंग, मार्केटिंग और सेल्स टूल्स आदि कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं । इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर मासिक सब्सक्रिप्शन मॉडल और फ्री प्लान भी उपलब्ध है ।
Youtube – यदि आप वीडियो कंटेंट बनाते हैं तो यूट्यूब आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है जहां शुरूआत में कुछ फ्री कंटेंट पब्लिश करके अपने चैनल को मोनिटाइज करके और जॉइन बटन द्वारा एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट से कमाई कर सकते हैं ।
Website – यदि आप अपने प्लेटफार्म पर पूरा कंट्रोल चाहते हैं तो WordPress जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके सीधे अपनी वेबसाइट से बेच सकते हैं और यह एक ऐसा विकल्प है जो आपकी अथॉरिटी, आपकी पहचान और आपकों लोकप्रिय करने में सबसे ज्यादा मदद करेगी ।
इस प्रकार आप उपरोक्त प्लेटफॉर्म के फीचर्स यूज़ करके अपने एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट को सेल कर सकते हैं और सब्सक्रिप्शन मॉडल, वन-टाइम पेमेंट और टियर लेवल्स के तौर पर प्राइस सेट करके पैसा कमा सकते हैं ।
Step 4
मार्केटिंग और प्रमोशन – अपने एक्सक्लूसिव कॉन्टेंट का प्रमोशन करने के लिए प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध मार्केटिंग टूल्स और विभिन्न मार्केटिंग उपायों का उपयोग कर सकते हैं, जैसे वेबसाइट के SEO, सोशल मीडिया पोस्टिंग, गूगल एडवर्ड्स, ईमेल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, और समर्थक वेबसाइट्स पर विज्ञापन देना । इसके अलावा अन्य क्रिएटर्स के साथ कोलैबोरेट और क्रॉस प्रमोशन कर सकते हैं ।
उपरोक्त बताएं स्टेप को फॉलो करके आप न केवल अपने कंटेंट से पैसे कमा सकते हैं बल्कि अपने फैंस और सब्सक्राइबर्स के साथ एक मजबूत और लॉयल कम्युनिटी भी बना सकते हैं ।
Read Also 👇
How to Make Money From Exclusive Content? Roadmap
Helpful Tips For Success
- कंसिस्टेंसी के साथ (नियमित रूप से) कंटेंट अपलोड करें ताकि आपके सब्सक्राइबर्स को नया कंटेंट मिलता रहे ।
- क्वालिटी ओवर क्वांटिटी अर्थात् कंटेंट की गुणवत्ता (क्वॉलिटी) पर ध्यान दें, न कि मात्रा पर, कंटेंट चाहे काम क्रिएट करें लेकिन वह हाई क्वॉलिटी हो जो ऑडियंस को वेल्युएब्ल लगे ।
- अपनी कंटेंट की परफॉर्मेंस ट्रैक करें और ऑडियंस डेटा के आधार पर स्ट्रेटजी में बदलाव करें किस प्रकार का कंटेंट लोग पसन्द कर रहे हैं ।
- अपनी ऑडियंस से नियमित रूप से फीडबैक लें और उनके सुझावों को अपने कंटेंट में शामिल करने पर विचार करें ।
- अपने कंटेंट को इंटरएक्टिव बनाएं, जैसे Q&A सेशंस, लाइव स्ट्रीम्स, आदि शामिल करें और लॉयल सब्सक्राइबर के लिए विशेष ऑफर और डिस्काउंट प्रदान करें ।
आख़िरी शब्द
यहां आपको सफ़लता प्राप्त तभी होगी जब आपके कंटेंट में दम होगा, छोटी से कमियों पर ध्यान दें और उन्हें दूर करें । जब आप लगातार काम करेंगे तो आपकी स्किल मज़बूत होगी और एक बार बड़ी ऑडियंस को कैप्चर करके किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर भी अपनी बड़ी कम्युनिटी बिल्ड कर सकते हैं ।
यह सब संभव होगा आज मेहनत करने से, फिर आप नियमित रूप से काम किए बिना सोते सोते पैसा कमाएंगे । सीखिए, मेहनत करिए और अनुभव प्राप्त करें, ख़ुद को एक फील्ड का मास्टर बना लीजिए ।