हर व्यक्ति आज पैसे के लिए जॉब या अन्य बिज़नेस में मेहनत कर रहा है लेकिन कुछ समय पश्चात् उसे पता चलता है कि वह ऐसे जाल में फंस गया है जहां वह अपने लिए भी वक्त नहीं निकाल पा रहा ।
यदि आप अपने अनुसार आनंद से भरपूर जीवन चाहते हैं तो पैसिव इनकम एक ऐसा विकल्प है जो आपको फाइनेंसियली फ्रीडम आज़ादी दे सकता है । अर्थात् बिना सक्रिय रूप से काम किए नियमित रूप से आय अर्जित कर सकते हैं ।
आज हम आपके लिए एक ऐसा पैसिव इनकम आइडिया लेकर आएं हैं जिससे आप जीवन का वह सुख और आज़ादी पा सकते हैं जो आपको किसी जॉब या अन्य काम करते हुए नहीं मिल पाएगा । चलिए जानते हैं इस गज़ब आइडिया के बारे में ।
Passive income idea
Membership site, आज के समय में मेम्बरशिप साइट बहुत प्रचलन हैं और प्रतिदिन यह बिज़नेस उन्नति कर रहा है क्योंकि हर व्यक्ति कुछ ख़ास और स्पेशल प्रॉडक्ट, सर्विस तथा कंटेंट चाहता है । 88 प्रतिशत से अधिक लोग अपनी मेम्बर्शिप साइट द्वारा $200K+ वार्षिक आय अर्जित कर रहे हैं, इसमें आम तौर पर बिज़नेस, आंतरप्रेन्योर और एजुकेशन से संबन्धित मेम्बरशिप साइट शामिल हैं ।
मेम्बरशिप साइट, ऐसी वेबसाइट होती हैं जो यूज़र्स को प्रीमियम सर्विस, कंटेंट, प्रॉडक्ट, फेसिलिटी आदि एक्सेस करने के लिए मेम्बरशिप प्रदान करती है, जिससे यूज़र उनके प्रीमियम और एक्सक्लूसिव फोरम या अन्य विशेष सर्विस का लाभ ले सकते हैं ।
चलिए कुछ मेम्बरशिप वेबसाइट के उदाहरण से समझते हैं – Coursera, Udemy ऐसी साइट हैं जो एजुकेशन से संबन्धित कॉर्स के लिए युजर्स को मेम्बरशिप प्रदान करते हैं, इनकी नेट वर्थ $1 बिलियन डॉलर से अधिक है । इसके अलावा बहुत सी वेबसाइट हैं जो कई प्रकार की प्रीमियम सर्विस प्रदान करती हैं और इनके मालिक पैसिव इनकम अर्जित कर रहे हैं ।
मेम्बरशिप वेबसाइट कार्य प्रक्रिया
मेम्बरशिप वेबसाइट अलग अलग निश पर लोग बनाते हैं जैसे बिजनेस, एजुकेशन, फ्रीलांसिंग, स्टार्टअप बिज़नेस, कंसल्टेशन आदि जहां लोग प्रीमियम कंटेंट, सर्विस की तलाश में आते हैं और मेंबरशिप लेते हैं ।
मेंबरशिप साइट द्वारा स्पेशल सर्विस प्रदान करके पैसा कमाने के कई विकल्प हैं –
- सब्सक्रिप्शन फीस, यह सबसे सामान्य तरीका है कि आप अपने सदस्यों से मासिक, तिमाही, या वार्षिक शुल्क वसूल करें जिससे आपको नियमित आय उत्पन्न होती है।
- प्रीमियम कंटेंट, आप हाई क्वालिटी और वेल्युएबल कंटेंट जैसे विशेष लेख, कोर्स, ईबुक, वेबिनार आदि सिर्फ मेंबर्स के लिए उपलब्ध करा सकते हैं और लोग इस प्रीमियम कंटेंट को प्राप्त करने के लिए मेंबरशिप (सदस्यता) लेंगे ।
- एक खास क्लब या कम्युनिटी प्लेटफॉर्म जहां सदस्य एक-दूसरे से बातचीत कर सकें, सुझाव दे सकें, और अनुभव साझा कर सकें । इस तरह के प्लेटफार्मों में कम्युनिटी स्पोर्ट बहुत महत्वपूर्ण होता है ।
- ऑनलाइन कोर्सेज, अपनी विशेषज्ञता (एक्सपर्टीज) के आधार पर विभिन्न विषयों पर कोर्स बना सकते हैं और उन्हें अपने सदस्यों को प्रदान कर सकते हैं ।
- एक्सक्लूसिव डिस्काउंट और ऑफर्स, अपने सदस्यों को उत्पादों या सेवाओं पर विशेष छूट और ऑफर प्रदान कर सकते हैं। इससे सदस्यता लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा।
- लिमिटेड एक्सेस, अपनी वेबसाइट के कुछ भागों, सर्विस को मुफ्त में या एक निश्चित समय के लिए प्रदान कर सकते हैं, जबकि अधिक गहन और विस्तृत जानकारी के लिए मेंबरशिप ऑफर कर सकते हैं ।
चलिए अब जानते कैसे आप मेम्बरशिप वेबसाइट बनाकर अपनी बिजी लाइफ़ को आज़ादी में बदल सकते हैं ।
Membership site कैसे बनाएं ?
Step 1
Membership Site बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक निश का चयन करना अत्यन्त आवश्यक है जैसे Business, Education, Skill Development, Hobby, Programming, Personal Development, Hosting provider company, Fitness, Graphic Design, Art & Creativity, Freelancing, Entertainment, Startup Business, Share Market, Consultation आदि ट्रेडिंग और एवरग्रीन निश हैं ।
जिस क्षेत्र में आपको अनुभव या नॉलेज, रुचि हो उससे सम्बंधित निश का चयन करें इससे आपको काम करने में भी आनंद आएगा ।
Step 2
जिस निश का आपने चयन किया है उसके बारे में इंटरनेट पर रिसर्च करना शूरू कीजिए, आप किस तरह का प्रीमियम और हाई क्वालिटी कंटेंट या सर्विस लोगों को दे सकते हैं ।
उदाहरण के लिए आपने फ्रीलांसिंग निश को चुना, अब आपको रिसर्च करके यह पता लगाना है कि फ्रीलांसिंग से संबन्धित लोगों क्या समस्याएं हैं और किस तरह आप उन्हें अपने प्रीमियम सर्विस या कंटेंट देकर दूर कर सकते हैं ।
फ्रीलांसिंग के लिए बेहतर स्किल कौन सी है जिससे जल्दी सफ़लता पा सकते हैं या फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म से पैसा कमाने का रोडमैप कौन सी डिजिटल स्किल चुनें, क्लाइंट किस तरह आकर्षित करें डील किस तरह करें, अपने कम्पटीटर्स से आगे कैसे निकले आदि तथ्यों पर विचार करें ।
अच्छी तरह रिसर्च कीजिए और ऐसा जबरदस्त वेल्युएबल कंटेंट क्रिएट करिए जिसमें वाकई लोगों को प्रीमियम क्वॉलिटी नज़र आए और उसे लेने के लिए उत्सुक हो । जैसे आर्टिकल, वीडियो, कॉर्स, वेबिनार आदि “प्रीमियम कंटेंट” और कुछ “फ्री कंटेंट” जिससे नए विजिटर्स मेंबरशिप लेने के लिए आकर्षित हों ।
Step 3
अपनी मेंबरशिप वेबसाइट बनाने के लिए वेबसाइट बिल्डिंग प्लेटफॉर्म चुनाव करें, जैसे वर्डप्रेस, मेंबरप्रेस, काजाबी, टीचेबल आदि लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म हैं जिनकी मदद से आप वेबसाइट क्रिएट एंड मैनेज कर सकते हैं ।
अपनी साइट के लिए एक यूनिक “डोमेन नेम” (जैसे www.yoursite.com) रजिस्टर करें और वेब होस्टिंग खरीदें जो आपकी साइट को ऑनलाइन रखने में मदद करेगी । वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने में लगभग 4 हज़ार का खर्चा आएगा ।
अब वेबसाइट डिजाइन करें, एक प्रोफेशनल और यूजर-फ्रेंडली थीम चुनें और साइट के लिए एक आकर्षक लोगो और ब्रांडिंग तैयार करें । यदि आप वर्डप्रेस का उपयोग कर रहे हैं तो यहां बहुत सारी फ्री और पेड थीम उपलब्ध हैं ।
Step 4
अब आपको एक दमदार मेंबरशिप प्लान तैयार करना चाहिए, अपनी टार्गेट ऑडियंस को समझें और उनके बजट, आवश्यकता के आधार पर मेंबरशिप प्लान ऑफर करें । जैसे 1 month, 3 month, 6 month, yearly आदि ।
भुगतान प्राप्त करने के लिए पेमेंट गेटवे सेटअप करें जैसे Paypal, Stripe, UPI आदि जिससे सुरक्षित रूप से भुगतान प्राप्त कर सकें या आप मेंबरशिप मैनेजमेंट टूल का उपयोग कर सकते हैं, यदि आप वर्डप्रेस यूज़ करते हैं तो MemberPress या अन्य प्लगइन का उपयोग करके पेमेंट कलेक्ट और कंटेंट को प्रोटेक्ट कर सकते हैं ।
अगर आप कॉर्स ऑफर करते हैं तो किसी अच्छे LMS (लार्निंग मेनेजमेंट सिस्टम) का यूज़ कीजिए जैसे LearnDash या Teachable
इस पर अच्छी तरह विचार करें कि आप किस तरह की मेम्बरशिप प्लान ऑफर करेंगे और उसकी कीमत क्या होगी ।
Step 5
असल काम शुरू होता है अब, अपनी वेबसाइट पर कुछ फ्री कंटेंट पब्लिश करना शुरू करें जैसे आर्टिकल्स या अन्य कंटेट, जिससे आपकी वेबसाइट की गूगल पर ऑथोरिटी बनेगी, जिस भी फॉर्मेट में आपने कंटेंट क्रिएट किया है उसे एक स्ट्रेटजी बनाकर पब्लिश करना शुरू करें । उदाहरण के लिए, आप एक ग्राफिक डिजाइनर हैं तो कुछ क्वॉलिटी इमेज़, लोगो, टेम्पलेट आदि ऑडियंस को फ्री में प्रोवाइड कराएं और अपने हाई क्वॉलिटी कंटेंट या सर्विस के बारे में बताएं उन्हें अपने प्रीमियम कंटेंट या सर्विस की तरफ़ आर्कषित करें
Step 6
अपनी मेंबरशिप साइट का प्रमोशन (प्रचार) करें ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी वेबसाइट के बारे में जानें और सदस्यता लेने के लिए टार्गेट ऑडियंस आकर्षित हो । डिजिटल मार्केटिंग चैनल का उपयोग करें जैसे सोशल मीडिया मार्केटिंग, SEO, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग आदि ।
इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एकाउंट बनाकर कुछ फ्री कंटेंट पब्लिश करें और अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करें । ईमेल मार्केटिंग द्वारा अपने टार्गेट कस्टमर को मेंबरशिप प्लान व प्रीमियम कंटेंट, एक्सक्लूसिव और डिस्काउंट ऑफर, स्पेशल फेस्टिवल ऑफर से संबन्धित ईमेल भेजें ।
अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में अच्छी रैंक दिलाने के लिए SEO (Search Engine Optimization) तकनीकों का उपयोग करें । इसके अलावा आप पेड एड्स (विज्ञापन) द्वारा जल्दी टार्गेट ऑडियंस को कैप्चर कर सकते हैं जैसे फैसबुक एड्स, गूगल एड्स या किसी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर द्वारा ।
Last Step
उपर्युक्त स्टेप बताएं गए स्टेप को फॉलो करें और धैर्य रखें, धीरे धीरे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शूरू होगा इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को मॉनिटर करना अत्यन्त आवश्यक है ताकि किसी तरह का एरर या बग न आए, यूज़र आसानी से प्रीमियम सेवा का आनंद ले सके ।
इसके अलावा आपको अपने कंटेंट, बिजनेस सर्विस के बारे में मेंबर्स से फीडबैक अवश्य लें ताकि उनके सुझाव और आवश्यकता के अनुसार अपने कंटेंट या सर्विस को अधिक बेहतर बना सके । समय-समय पर नया और फ्रेश कंटेंट साइट पर एड करते रहें ताकि लोगों का इंट्रेस्ट बरक़रार रहे ।
इन सभी स्टेप को नियमित रूप से फॉलो करके आप कुछ समय पश्चात् स्वतंत्र होकर आनंद के साथ पैसिव इनकम अर्जित कर रहे होंगे, लेकिन यह एक दम, कुछ दिनों या हफ्तों में नहीं होगा इसके लिए आपको नियमित रूप से प्रतिदिन कुछ घंटे मेहनत करते रहने की आवश्यकता होगी, अपनी स्किल, माइडसेट को क्रिएट बनाना है ।
Read Also 👇
How to Earn Money From A Membership Website? Roadmap
महत्त्वपूर्ण शब्द
लंबे समय की सफ़लता पाने में आप तभी कामयाब हो सकते हैं जब तन, मन, धन से उसके लिए परिश्रम करें और ऑनलाइन फील्ड में जल्द सफ़लता पाने के लिए आपको हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करना होगा ।