भारत के अंदर किसी इंडस्ट्री या क्षेत्र में जॉब करने वाले कर्मचारियों में किए गए सर्वेक्षण द्वारा यह पता चला है कि 60 प्रतिशत लोग अपनी जॉब से नाखुश हैं । हर व्यक्ति काम और तनाव से भरे एन्वायरमेंट से छुटकारा पाकर फ्रीडम लाइफ चाहता है और अपने सपनों को पूरा करना चाहता है, यह संभव हो सकता है पैसिव इनकम स्रोत द्वारा
हम लेकर आए हैं EarningX द्वारा संचालित पैसिव इनकम सीरीज जहां आपको बताएं जाते ऐसे पैसिव इनकम आइडिया ताकि आप एक बार करके या बहुत कम करके लंबे समय तक पैसा कमा सकें । चलिए जानते हैं इस अदभुत पैसिव इनकम आइडिया के बारे में –
Passive income idea
आज का पैसिव इनकम आइडिया है म्यूजिक और साउंड इफैक्ट क्रिएट करके सेल करना, आज के दौर में बड़ी संख्या में लोग ऑडियो और वीडियो कंटेंट को पसंद करते हैं । यूट्यूब से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फिल्म इंडस्ट्री तक कंटेंट बनाने के लिए क्रिएटर्स को हर एक्सप्रेशन व्यक्त करने के लिए अलग अलग तरह के म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स की आवश्यकता होती है ।
इसलिए फिल्म निर्माता, टीवी शो, एनिमेशन, वीडियो गेम्स आदि इंडस्ट्री प्रत्येक फिल्म, शो के लिए अलग अलग तरह के म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स खरीदते हैं । यदि आपको म्यूजिक पसंद है तो यह पैसिव इनकम आइडिया अपनाकर फ्रीडम लाइफ का आनंद ले सकते है ।
स्टैटिस्टा के अनुसार, म्यूजिक इंडस्ट्री का मार्केट साइज़ 2022 में $11.45 बिलियन डॉलर था जो लगातार बढ़ रहा है और साल 2027 तक $19.24 बिलियन डॉलर होने की संभावना है । भारत में प्रतिवर्ष 12 हजार करोड़ रेवेन्यू म्यूजिक द्वारा उत्पन्न होती है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में बहुत स्काॅप है, चलिए म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स बनाना सीखते हैं ।
Music or Sound Effects कैसे क्रिएट करें ?
म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स क्रिएट करना एक स्किल बेस्ड कला है जिसे कोई भी सीख सकता है लेकिन म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स क्रिएट करने के लिए टेक्निकल स्किल और क्रिएटिविटी की आवश्यकता होगी । चलिए समझते हैं स्टेप बाई स्टेप
Step 1
सबसे पहले आपको यह समझाना होगा म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स में क्या अंतर है, म्यूजिक के अंतर्गत अलग अलग इमोशन, फीलिंग के म्यूजिक आते हैं जैसे हैप्पीनेस, एंगर हॉरर, फियर, सरप्राइज, लव आदि म्यूजिक । साउंड इफैक्ट्स के अंतर्गत कई तरह की अलग अलग आवाज़ शमिल हैं जैसे गन साउंड इफैक्ट्स, फायर साउंड, दरवाज़े व विंडो साउंड इफैक्ट्स, व्हीकल साउंड इफैक्ट्स, मौसम के साउंड इफैक्ट्स, कार्टून और अन्य साउंड इफैक्ट्स ।
म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स क्रिएट करने के लिए कई प्रकार के अलग अलग उपकरण और सॉफ्टवेयर, टूल्स होते हैं जिनसे कई प्रकार के म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स क्रिएट और कस्टमाइज किए जाते हैं ।
Step 2
म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स क्रिएट करने वाले के लिए आपको कई प्रकार के आवश्यक उपकरण की आवश्यकता होगी इनकी लिस्ट यहां दी गई है । इसके अलावा एक स्टूडियो जहां आप म्यूजिक या साउंड इफैक्ट्स क्रिएट करेंगे, “प्रॉप्स और साउंड टॉयज” जिनसे कई प्रकार के ओरिजनल साउंड क्रिएट किए जाते हैं । Freesound जैसी साउंड इफैक्ट लाइब्रेरी एक्सप्लॉर करके खुद की लाइब्रेरी क्रिएट करें ।
Music Equipment List |
---|
Powerful Computer (16GB Ram, 512GB SSD, 1GB graphic card) |
Digital Audio Workstation (GarageBand, FL Studio, Ableton Live, Logic Pro Etc.) |
MIDI keyboard or controller keyboard |
Microphone |
Soundcard or Audio interface |
Headphones |
Studio monitors |
Optional Equipment |
External Hard Drive |
Pop Filter |
Midi drum pad |
Instrument cables |
Acoustic treatment (Auralex Acoustics, primcoustic) |
Instrument VST plugins (iZotope RX, Soundtoys, FabFilter, Reverb Etc.) |
Note : अपने बजट के अनुसार अच्छे उपकरण खरीदें क्योंकि साउंड क्वालिटी बहुत मायने रखती है ।
Free Sound Making Software - Waveform Free, AmpliTube Custom Shop, Cakewalk, SyndtSphere, Apple GarageBand
Step 3
अब आपको म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स क्रिएट करना सीखना है इसके आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से सीख सकते हैं । ऑनलाइन सीखने के लिए आप कोर्सेरा, यूडेमी, लिंकडिन लर्निंग और यूट्यूब (pro Audio files) जैसे प्लेटफॉर्म द्वारा साउंड डिजाइन सीख सकते हैं, यदि ऑफलाइन सीखना चाहते हैं तो अपने नज़दीकी इंस्टीट्यूट से सीख सकते हैं ।
इसके बाद म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स क्रिएट करने का अभ्यास (प्रैक्टिस) शुरू कीजिए और अपने अंदर के म्यूजिक को बाहर लाए म्यूजिक उपकरण पर एक्सपेरिमेंट करें और नया यूनीक क्रिएट करें । माइक्रोफोन की सहायता से रिकॉर्डिंग करके जायज़ा ले, अच्छे से एडिटिंग करके ट्रैक्स बैलेंस, फ्रीक्वेंसी एडजस्ट और अपनी कमियों को दूर करें और नई टेक्नोलॉजी और टूल्स से अपडेट रहें ।
टार्गेट कस्टमर को पहचानें कि आप किसके लिए साउंड या म्यूजिक क्रिएट कर रहे हैं जैसे फिल्म इंडस्ट्री, टीवी शो, वीडियो गेम्स, एनिमेशन (कार्टून), ऑडियोबुक और पॉडकास्ट, कंटेंट क्रिएटर्स आदि ।
इन सभी स्टेप को फॉलो करके आप म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स क्रिएट कर सकते हैं, लगातार प्रैक्टिस करते रहें और बेहतर म्यूजिक, साउंड इफैक्ट्स रिकॉर्ड करके कलेक्शन/पोर्टफ़ोलियो बनाएं ।
म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स सेल करके पैसे कमाएं
अब बारी है आपके द्वारा क्रिएट किए गए बेहतरीन म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स को सेल करने करने की, जिससे आप पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं । वर्तमान में इंटरनेट पर कई तरीके हैं जहां आप अपने म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स सेल करके पैसे कमा सकते हैं –
- DistroKid, TuneCore, या CD Baby जैसे डिस्टीब्यूटर का यूज़ करके अपने म्यूजिक को Spotify, Apple music, Tidal स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके स्ट्रीम के बेस पर रॉयल्टी अर्न कर सकते हैं ।
- ऑनलाइन मार्केटप्लेस द्वारा कमाई, Bandcamp.com यह प्लेटफॉर्म म्यूजिक क्रिएटर्स और ऑडियंस को जोड़ता है, डायरेक्ट अपने फैन्स को म्यूजिक सेल करने, मर्चेंडाइज़ ऑफर करने का अवसर प्रदान करता है । SoundCloud.com पर आप अपने ट्रैक्स को मोनिटाइज कर सकते हैं ।
- AudioJungle, Pond5, Shutterstock प्लेटफॉर्म द्वारा आप अपने म्यूजिक और ऑडियो ट्रैक्स को कंटेंट क्रिएटर्स, फिल्ममेकर और एडवर्टाइजर को सेल कर सकते हैं । Epidemic Sound, Artlist प्लेटफॉर्म आपके म्यूजिक ऑडियो ट्रैक्स को अपने लाइब्रेरी में शमिल करने के लिए भुगतान करते हैं ।
- वर्डप्रेस के साथ वूकॉमर्स, शॉपिफ़ाई जैसी प्लेटफॉर्म का यूज़ करके अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट बनाएं और डायरेक्ट अपने म्यूजिक और साउंड इफैक्ट्स सेल करके पैसे कमाएं ।
- अपने स्किल और अनुभव के आधार पर ऑनलाइन कॉर्स बनाकर यूडेमी, कोर्सेरा, ग्रेट लर्निंग जैसे प्लेटफॉर्म पर सेल करके पैसे कमा सकते हैं ।
- अपने म्यूजिक को यूट्यूब पर अपलोड करके एडसेंस से कमाई कर सकते हैं और आपके म्यूजिक को यूज़ करने वाले दूसरे वीडियो से कमाई करने के लिए कंटेंट आईडी का यूज़ कर सकते हैं ।
- Music licensing द्वारा फिल्ममेकर, ओटीटी प्लेटफॉर्म, यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स से सीधे संपर्क करके lyrics सेल करके, कस्टमाइज म्यूजिक देकर पैसे कमा सकते हैं और अपने म्यूजिक प्लेसमेंट से हाई इनकम जनरेट कर सकते हैं ।
- Epidemic Sound, Premium beats, Soundstrip, musicvine, beatstarts जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने म्यूजिक को लिस्ट करें, यहां बहुत सी कंट्री के लोग म्यूजिक खरीदते हैं ।
कुल मिलाकर म्यूजिक इंडस्ट्री बहुत बड़ी है, म्यूजिक खरीदने और बेचने वाले इंटरनेट पर बहुत से प्लेटफॉर्म हैं जहां आप अपने म्यूजिक लिस्ट कर सकते हैं, इन प्लेटफॉर्म पर लोग आपके म्यूजिक खरीदते हैं जिससे आपको इनकम होती रहेगी ।
Note : यदि आप लंबे समय के लिए म्यूजिक या साउंड इफैक्ट्स क्रिएट करके पैसा कमाना चाहते हैं इसके लिए आपको हाई क्वॉलिटी म्यूजिक बनाना होगा । इसलिए पहले अपनी स्किल पर काम करें और सोशल मीडिया द्वारा अपने म्यूजिक का प्रचार करें, म्यूजिशियन, प्रोड्यूसर, ग्राहकों से कनेक्शन बनाए ।
Read Also 👇
How To Make Money From Music & Sound effects? Roadmap
⚡ म्यूजिक में छात्रों के लिए करियर स्कॉप ⚡
यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आप साउंड डिजाइन में अपना करियर बना सकते हैं इसके लिए आपके पास तीन विकल्प हैं पहला – 12th (with Science) पास करके B.tech और M.tech साउंड इंजीनियरिंग से कर सकते हैं, दूसरा – 12th (with any stream) पास करके B.A. और M.A. साउंड डिजाइन से कर सकते हैं, तीसरा – 10th के बाद साउंड इंजीनियरिंग में डिलोमा कर सकते हैं । इसमें निम्न करियर ऑपोरचुनिटी शमिल हैं लाइव साउंड इंजीनियर, मिक्सिंग इंजीनियर, म्यूजिक प्रोड्यूसर, साउंड डिज़ाइनर या रिकॉर्डिंग इंजीनियर बनकर आप प्रति वर्ष लाखों का पैकेज प्राप्त कर सकते हैं ।
महत्त्वपूर्ण शब्द
यदि आप आने वाले समय में बिना काम किए पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आज सही दिशा में मेहनत करने की आवश्यकता है । आपकी मेहनत, क्रिएटिव स्किल और निरंतरता आपको सफ़लता हासिल कराएगी । इस क्षेत्र में सीखने और आनंद लेने के लिए बहुत कुछ है, हालांकि इसमें आपको कुछ पैसा इन्वेस्ट करना होगा ।