#12 Passive income idea – By Team X

आजकल आप एक ऐसा तरीका खोज रहे हैं जिससे आप पैसिव इनकम जेनरेट कर सकें और हर इंसान चाहता है कि वह एक ऐसा काम करे जिसे करने के पश्चात् उसे पैसिव इनकम प्राप्त हो और वह अपने जीवन को अपने अनुसार व्यतीत करे ।

बिल्कुल ऐसा हो सकता है और दुनियां के बहुत सारे लोग कर भी रहें हैं और आज हम भी आपकों एक ऐसा बेहतरीन पैसिव इनकम का तरीक़ा बताने वाले हैं जिसे जानकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी और आपका मन मोहित हो जाएगा तो चलिए जानते हैं उस अद्भुत तरीक़े के बारे में जो आपकों फाइनेंशियली स्वतंत्रता प्रदान करेगा ।

2023 की रिपोर्ट के अनुसार इस मार्किट का साइज़ 36 बिलियन डॉलर से अधिक था, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 2032 तक इस मार्किट का साइज़ 217 बिलियन डॉलर से अधिक हो जाएगा इस मार्किट का ग्रोथ रेट 22% से अधिक है ।

आज आप डिजिटल आर्ट और एनएफटी बिज़नेस के बारे जानेंगे जो कि बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग और दमदार बिज़नेस है इस बिज़नेस को करके आप इनक्रेडिबल इनकम जेनरेट कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं इस शानदार बिज़नेस को जो आपकी जर्नी को बेहद खूबसूरत और आकर्षक बना देगा ।

डिजिटल आर्ट वह कला है जिसे कंप्यूटर या डिजिटल टूल्स की मदद से बनाया जाता है, Adobe Photoshop, Illustrator, या GIMP के द्वारा बनाते हैं । डिजिटल आर्ट में चित्र, पेंटिंग, एनीमेशन, और ग्राफिक्स होते हैं ।

NFT एक डिजिटल प्रॉपर्टी है जो एक ब्लॉकचेन पर रजिस्टर होती है और यह अद्वितीय होती है । इसे किसी डिजिटल वस्तु, जैसे कि कला, संगीत, वीडियो, या किसी अन्य डिजिटल फाइल का स्वामित्व प्रमाण पत्र (ownership certificate) कहा जाता है । NFT (Non fungible token) का मतलब है कि वह वस्तु अद्वितीय है और उसकी नकल नहीं की जा सकती ।

चलिए जानते हैं डिजिटल आर्ट तथा एनएफटी को किस प्रकार बनाया जाता है और कैसे बेचते हैं – एक आर्टिस्ट ग्राफिक डिजाइन सॉफ्टवेयर का उपयोग करके डिजिटल आर्ट बनाता है । यह आर्ट कंप्यूटर पर फाइल के रूप में सेव किया जाता है ।

आर्टिस्ट एक ब्लॉकचेन (एथेरियम) और एक डिजिटल वॉलेट (MetaMask) का इस्तेमाल करता है । NFT मार्केटप्लेस (OpenSea या Rarible) पर, कलाकार अपनी डिजिटल आर्ट की फाइल अपलोड करता है । इसके बाद, वह फाइल एक NFT के रूप में मिंट की जाती है, जिसका मतलब है कि वह ब्लॉकचेन पर रजिस्टर हो चुकी है और उसे एक अद्वितीय पहचान मिलती है ।

आर्टिस्ट NFT को एक कीमत पर बेच सकता है या उसे नीलामी पर लगा सकता है । खरीदार डिजिटल वॉलेट के माध्यम से भुगतान करता है और NFT का मालिक बन जाता है ।

उदाहरण – मान लीजिए आपने एक सुंदर डिजिटल आर्ट बनाई है अब, आप चाहते हैं कि यह आर्ट इंटरनेट पर बिक सके और आप चाहते हैं कि इस डिजिटल आर्ट का केवल एक ही व्यक्ति मालिक हो ।

Made By Ai (Ideogram)

  1. आपने अपने कंप्यूटर पर एक डिजिटल आर्ट बनाई जैसे आप उपरोक्त इमेज में देख रहें हैं और उसे सेव किया ।
  2. अब आप इस चित्र को NFT मार्केटप्लेस पर अपलोड करते हैं, जो इसे ब्लॉकचेन पर रजिस्टर कर देता है । अब यह NFT हो गया, जो अद्वितीय है ।
  3. अब, आप इस NFT को मार्केटप्लेस पर बेच सकते हैं । जिसे भी यह NFT खरीदना है, वह आपको पेमेंट करेगा और वह व्यक्ति इस चित्र का नया मालिक बन जाएगा ।

इस प्रकार, आप डिजिटल आर्ट और NFT का उपयोग करके, अपनी कला को सुरक्षित और अनूठे तरीके से बेच सकते हैं ।

Digital Art को ही NFT का रुप दिया जाता है, एनएफटी के द्वारा इस डिजिटल आर्ट का सिर्फ़ एक मालिक बन जाता है । डिजिटल आर्ट तथा NFT के बीच मुख्य अंतर निम्न हैं ।

Digital ArtNFT
डिजिटल आर्ट कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर डिजिटल टूल्स (Adobe Photoshop, Illustrator, Procreate, GIMP) की सहायता से बनाई जाती है । इस कला में आर्ट, पेंटिंग, एनीमेशन, ग्राफिक्स आदि एलिमेंट्स होते हैं ।NFT एक डिजिटल टोकन है जो ब्लॉकचेन पर रजिस्टर होता है और किसी विशेष डिजिटल वस्तु का अद्वितीय ओनरशिप सर्टिफिकेट होता है अर्थात् एनएफटी का मतलब यह है कि यह डिजिटल आर्ट को एक विषेश व्यक्ती की प्रॉपर्टी बना देती है अब उसे कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकता ।
डिजिटल आर्ट की फाइलें (जैसे PNG, JPEG) आसानी से कॉपी और शेयर की जा सकती हैं । इसका कोई यूनिक ऑनरशिप सर्टिफिकेट नहीं होता है ।NFT का ऑनर अद्वितीय होता है और इसे ब्लॉकचेन पर सत्यापित किया जाता है । एक NFT केवल एक ही मालिक के पास हो सकता है ।
डिजिटल आर्ट का उपयोग वेब डिज़ाइन, सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, एनीमेशन, वीडियो गेम आदि में होता है ।NFT का उपयोग डिजिटल कला, संगीत, वीडियो, इन-गेम आइटम्स, वर्चुअल रियल एस्टेट, और अन्य डिजिटल प्रॉपर्टीज के यूनिक ऑनर्स को दर्शाने के लिए किया जाता है ।

ब्लॉकचेन एक डिजिटल रिकॉर्ड बुक है जो सभी लेन-देन को सिक्योर और ट्रांसपेरेंसी के साथ रिकॉर्ड करती है । यह एक चेन में जुड़े हुए कई ब्लॉकों (ब्लॉक) का समूह होता है ।

उदाहरण – बच्चों का एक ग्रुप कंचे खेल रहा है और वे सभी लेन-देन का रिकॉर्ड रखना चाहते हैं कि किसने किसको कितने कंचे दिए ।

ब्लॉकचेन के चरण

  • लेन-देन का रिकॉर्ड : एक बच्चा (राहुल) दूसरे बच्चे (रोनित) को 5 मार्बल्स देता है । यह लेन-देन एक कागज पर लिखा जाता है ।
  • ब्लॉक बनाना : जब कागज भर जाता है (कई लेन-देन हो जाते हैं), तो इस कागज को एक ब्लॉक माना जाता है ।
  • ब्लॉक जोड़ना :कागज (ब्लॉक) को एक फाइल में रखा जाता है और इस फाइल का प्रत्येक नया पन्ना (ब्लॉक) पिछले पन्ने से जुड़ा होता है । इस प्रकार एक चेन बनती है।
  • वितरित (Distributed) : हर बच्चे के पास इस फाइल की एक कॉपी होती है । कोई भी बच्चा इस फाइल में बदलाव नहीं कर सकता, केवल नए पन्ने (ब्लॉक) जोड़ सकता है ।
डिजिटल आर्ट से पैसे कमाने के अनेक तरीके हैं, चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं -

Method 1

आप किसी कस्टमर के लिए या कम्पनी के लिए कस्टम आर्टवर्क बना सकते हैं । अपनी कला को सोशल मीडिया पर प्रदर्शित करें और कमीशन के लिए ऑर्डर लें । वेबसाइट्स जैसे DeviantArt, ArtStation, या Fiverr पर अपनी सर्विस प्रदान करें ।

जब आप फ्रीलांस प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से एक्टिव रहेगें और अपना काम शोकेस करेगें तो आपकों ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएंगे और आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
Method 2 

अपनी डिजिटल आर्ट को प्रोडक्ट्स (जैसे टी-शर्ट, कप, पोस्टर) पर प्रिंट करके बेच सकते हैं । इस तरीक़े को प्रिंट ऑन डिमांड कहते हैं इसे शुरू करने के लिए आपकों वेबसाइट्स जैसे Redbubble, Society6, या Teespring पर अपनी आर्टवर्क अपलोड करनी होगी ।
Method  3 

डिजिटल आर्ट सिखाने के लिए ऑनलाइन क्लासेस या ट्यूटोरियल्स बना सकते हैं अपनी क्लासेज को आप यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं जहां से आप गूगल एड के द्वारा पैसे कमाएंगे या किसी पेड प्लेटफॉर्म पर अपलोड करिए जैसे कोरसेरा, Udemy आदि । इन प्लेटफॉर्म पर आप सब्सक्रिप्शन के द्वारा पैसे कमा सकते हैं या अपने कोर्स को फिक्स्ड प्राइज पर बेचें ।
Method 4

अपनी डिजिटल आर्ट को NFT में बदलें और इसे NFT मार्केटप्लेस पर बेचें । MetaMask जैसे वॉलेट का उपयोग करें, OpenSea, Rarible, Foundation जैसे प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाएं ।

और अपनी आर्ट को अपलोड करें और उसे NFT के रूप में मिंट करें । अपनी NFT को मार्केटप्लेस पर लिस्ट करें और नीलामी या फिक्स प्राइस पर बेचें ।

इस तरीके को फ़ॉलो करके आप अपनी डिजिटल आर्ट को एनएफटी के रुप मे बेच सकते हैं ।
Method 5

NFT बेचते समय रॉयल्टी सेट करें, ताकि हर बार जब आपकी NFT बेची जाए, तो आपको परसेंटेज मिले । NFT मिंटिंग के समय, प्लेटफॉर्म की सेटिंग्स में रॉयल्टी परसेंटेज सेट करें ।
Method 6

एक थीम या श्रृंखला पर आधारित कई NFT बनाएं और उन्हें एक कलेक्शन के रूप में बेचें । एक विशेष थीम पर डिजिटल आर्ट का एक सेट बनाएं और इसे एक कलेक्शन के रूप में मिंट करें ।

उदाहरण

डिजिटल आर्ट का उदाहरण - आपने एक सुंदर डिजिटल पेंटिंग बनाई है । आप इसे Redbubble पर अपलोड करते हैं, जहाँ लोग इसे टी-शर्ट, पोस्टर, या अन्य उत्पादों पर प्रिंट करके खरीद सकते हैं। हर बिक्री पर, आपको एक कमीशन मिलता है।

NFT का उदाहरण - आपने एक अनोखी डिजिटल पेंटिंग बनाई है। आप इसे OpenSea पर अपलोड करते हैं और NFT के रूप में मिंट करते हैं। कोई व्यक्ति इसे खरीदता है, और आपको इसके लिए भुगतान मिलता है। इसके अलावा, यदि वह व्यक्ति इसे बाद में किसी और को बेचता है, तो आपको हर बिक्री पर रॉयल्टी मिलती है।

#Suggestion अपनी कला को प्रोमोट करने के लिए Instagram, Twitter, और Facebook का उपयोग करें । अन्य कलाकारों और NFT समुदायों के साथ नेटवर्किंग करें ताकि आपकी कला को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें । अपनी प्रोफाइल और पोर्टफोलियो को नियमित रूप से अपडेट करें ताकि आपके फॉलोवर्स आपकी नई रचनाओं से जुड़े रहें ।

यह एक नवीनतम बिज़नेस है और ट्रेंडिंग भी है यदि आप सही स्ट्रेटजी के साथ काम को शुरू करेगें तो बहुत जल्द सफ़ल हो जाएंगे । इस जानकारी को आप अपने उन परिचितों को शेयर कर सकते हैं जो ऐसे बिज़नेस में रुचि रखते हैं ।

Leave a comment